LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business
other news
shivv32

Sawan 2023: सनातन धर्म में भगवान की पूजा में चढ़ाया प्रसाद अमृत के समान पवित्र माना जाता है, इस भोग को ग्रहण करने से मानव को साक्षात ईश्वर का आशीर्वाद मिलता है. आमतौर पर सभी देवी-देवताओं की पूजा में चढ़ाया प्रसाद बांटकर खाया जाता है. क्या आप जानते है कि शिवलिंग पर चढ़ा हुआ प्रसाद ग्रहण करने की मनाही होती है. सावन में अगर आप भी शिवलिंग की पूजा करते हैं तो जान लीजिए क्यों शिवलिंग पर चढ़ाया प्रसाद नहीं खाना चाहिए. क्यों नहीं खाते शिवलिंग पर चढ़ा प्रसाद ? शिव पुराण के अनुसार भगवान शिव के मुख से चण्डेश्वर नामक गण प्रकट हुआ था.चण्डेश्वर भूत-प्रेतों का प्रधान है. मान्यता है कि शिवलिंग पर चढ़ा हुआ प्रसाद चण्डेश्वर का होता है. यही वजह है कि शिवलिंग पर चढ़ा  हुआ प्रसाद ग्रहण करना भूत-प्रेतों का भोजन ग्रहण करने के समान माना जाता है. इस कारण शिवलिंग पर चढ़ाया प्रसाद नहीं खाना चाहिए . किस शिवलिंग पर चढ़ा प्रसाद खाना है वर्जित?धर्म ग्रंथों के अनुसार मिट्‌टी, पत्थर और चीनी मिट्‌टी से बने शिवलिंग पर अर्पित किया प्रसाद नहीं खाना चाहिए, ये चंडेश्वर का अंश होता है.सावन सोमवार पर जो लोग मिट्‌टी के पार्थिव शिवलिंग बनाकर पूजा करते हैं वह शिवलिंग पर चढ़ाया प्रसाद ग्रहण न करें, जल में प्रवाहित कर दें.ऐसे शिवलिंग पर चढ़ा प्रसाद खाने से खत्म हो जाते हैं.लेकिन धातु से बने शिवलिंग का प्रसाद खा सकते हैं, जैसे चांदी, तांबे, पीतल से बने शिवलिंग की पूजा में चढ़ाया प्रसाद शिव का अंश माना जाता है. शिव पुराण में कहा गया है कि भगवान शिव का प्रसाद असंख्य पापों का नाश करता है. भगवान को हमेशा सात्विक चीजों का ही भोग लगाना चाहिए.प्रसाद कभी भी जमीन में नहीं चढ़ाना चाहिए.इसे पीतल या चांदी आदि जैसे धातु के बने पात्रों में चढ़ाएं.पूजा पूर्ण होने के बाद प्रसाद को भगवान के पास से उठा लेना चाहिए और इसे श्रद्धापूर्वक सपरिवार ग्रहण करना चाहिए.

jhjy76

Gold Silver Rate: सोना और चांदी दोनों कीमती मेटल्स आज तेजी के साथ कारोबार कर रही हैं. इनके रेट कमोडिटी मार्केट में गिरावट पर हैं. देश के कमोडिटी बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोना और चांदी दोनों गिरावट के दायरे में हैं और लाल निशान पर कारोबार कर रही है. इस तरह आप चाहें तो पिछले ट्रेडिंग सेशन के मुकाबले आज सस्ती खरीदारी कर सकते हैं. एमसीएक्स पर सोने के दाममल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना आज 26 रुपये की गिरावट के साथ दिखाई दे रहा है. सोना 58880 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर कारोबार कर रहा है और नीचे में इसमें 58860 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट देखे गए थे. ऊपर के रेट देखें तो सोना 58955 रुपये तक जा पहुंचा था. सोने के ये दाम इसके अक्टूबर वायदा के लिए हैं. एमसीएक्स पर चांदी के दामएमसीएक्स पर चांदी के दाम देखें तो ये आज 150 रुपये से ज्यादा की गिरावट के साथ दिखाई दे रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी 156 रुपये या 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ बनी हुई है. चांदी आज 69820 रुपये प्रति किलो के रेट पर है. नीचे में देखें तो चमकीली मेटल चांदी के दाम 69755 रुपये प्रति किलो तक गए थे और ऊपर में ये 69924 रुपये प्रति किलो के रेट तक गई थी. चांदी के ये दाम सितंबर वायदा के लिए हैं. रिटेल सर्राफा बाजार में सोने के दामरिटेल सर्राफा बाजार में भी सोने के दाम घट गए हैं और ये पिछले ट्रेडिंग सेशन के मुकाबले सस्ता होकर मिल रहा है. दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता जैसे सभी शहरों में सोना किस रेट पर मिल रहा है- ये आप यहां जान सकते हैं.  

uric220

High Uric Acid: आज के समय में यूरिक एसिड की बीमारी आम हो गई है. खराब लाइफस्टाइल, खराब खान पान, पानी का कम सेवन और कैलोरी से भरपूर खाने का सेवन करने से शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ जाती है. दरअसल, यूरिक एसिड शरीर में एक गंदगी की तरह जमा हो जाता है. शरीर के खून में अगर यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ जाए तो उससे जोड़ों की दिक्कत, किडनी की बीमारी, दिल के दौरे जैसी खतरनाक बीमारियां भी हो सकती हैं. कई बार ऐसा भी होता है कि यूरिक एसिड शरीर में क्रिस्टल का रूप ले लेता है और धीरे धीरे जोड़ों के आसपास जमा होने लगता है. जिसके कारण जोड़ों में दर्द की समस्या होने लगती है. शरीर में हाई यूरिक एसिड के कारण  1. रात में ज्यादा खा लेना 2.खराब लाइफस्टाइल  3.पानी का कम सेवन  4. ठीक समय पर न खाना और न सोना 5.ज्यादा नॉन वेज खाना 6.स्ट्रेस हाइ यूरिक एसिड इन फूड्स का न करें सेवन  गोल्डन किशमिश किशमिश अंगूर से बनती है जिसमें प्यूरीन होता है. प्यूरीन के सेवन करने से गाउट (अर्थराइटिस) की समस्या और भी बढ़ सकती है और यह खून में यूरिक एसिड की मात्रा को भी बढ़ाता है. गाउट से पीड़ित लोगों को सूखे मेवों से पूरी तरह बचना चाहिए.  1. इमली का रस इमली के रस के और भी लाभ हैं, लेकिन गाउट से पीड़ित लोगों को इसे नहीं लेना चाहिए. फ्रक्टोज का ज्यादा होना यूरिक एसिड के लिए खराब है, जिसके परिणाम अच्छे नहीं होते हैं.  2.फलों में सेब और चीकू का सेवन सेब भी प्राकृतिक फ्रक्टोज का एक रूप है. सेब को बहुत अधिक खाना अर्थराइटिस की स्थिति को और भी खराब कर सकता है. चीकू भी एक फ्रक्टोज माना जाता है. इसलिए, यूरिक एसिड को कम करने के लिए चीकू से बचना चाहिए. 3.खजूर खजूर कम प्यूरीन वाला फल होता है, लेकिन इसमें फ्रक्टोज की मात्रा ज्यादा होती है. खजूर को खाना भी सही नहीं है क्योंकि वे आपके खून में फ्रक्टोज की मात्रा बढ़ा सकते हैं जो ...

nec44

Gold Price Today: भारतीय सर्राफा बाजारों में यदि आप सोना खरीदने की योजना बना रहे हैं तो कृपया देर न करें .आज सोने के दामों में  गिरावट देखने को मिली .   आपको बता दें कि आने वाले दिनों में सोने के मूल्य में काफी वृद्धि की संभावना है, इसलिए अगर आपने सोना खरीदने का मौका छोड़ दिया तो फिर आपको पछताना पड़ सकता है. कारोबारी सप्ताह के अंत में शुक्रवार की सुबह, 24 कैरेट सोने की मूल्य 58,910 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 22 कैरेट सोने का मूल्य 53,960 रुपये प्रति 10 ग्राम है.इसके साथ ही, सोने की मूल्य में 230 रुपये की कटौती हुई है. देश के महानगरों  में सोने का भाव  दिल्ली: 24 कैरेट सोने का मूल्य 59,820 रुपये और 22 कैरेट सोने का मूल्य 54,850 रुपये प्रति 10 ग्रामकोलकाता: 24 कैरेट सोने का मूल्य 59,670 रुपये और 22 कैरेट सोने का मूल्य 54,700 रुपये प्रति 10 ग्राममुंबई: 24 कैरेट सोने का मूल्य 59,670 रुपये और 22 कैरेट सोने का मूल्य 54,700 रुपये प्रति तोलाचेन्नई: 24 कैरेट सोने का मूल्य 57,800 रुपये और 22 कैरेट सोने का मूल्य 55,050 रुपये प्रति 10 ग्राम अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो कृपया पहले मूल्यों की जानकारी प्राप्त करें.सोने की कीमतों की जानकारी प्राप्त करने 8955664433 पर मिस्ड कॉल करें . कुछ  समय बाद, आपको एक एसएमएस के माध्यम से मूल्यों की जानकारी प्राप्त हो जाएगी. 

onion33

Onion Price Today: देश में बीते एक महीने से बारिश और  बाढ़ की वजह से लगातार टमाटर के दाम आसमान पर पहुंचे  लेकिन अब इसका असर  प्याज पर भी पड़ने लगा है. जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आम जनता बिना टमाटर के ही खाना बना रही है. और अब ऐसा लगता है कि बिना प्याज के भी बनाना पड़ेगा. टमाटर की कीमतों में हुई बेतहाशा बढ़ोतरी ने हर  किसी के घर का बजट बिगाड़ दिया है.  वहीं इस बीच ये खबर सामने आ रही है, कि टमाटर के साथ-साथ अब प्याज के दाम भी बढ़ सकते हैं. यानी की अब प्याज की कीमतों में भी बड़ोतरी होने  वाली है. जिसका सीधा असर आम लोगों पर पड़ने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि देश के ऊपरी राज्यों में काफी बारिश हो रही है. जिसके कारण फसलें काफी ज्यादा खराब हो रही है. ऐसे में आगे आने वाले दिनों में बाकियों सब्जियों के कीमतों में भी उछाल आ सकती है.  बारिश और बाढ़ के कारण सब्जी के दाम बढ़े हुए हैं. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश राजस्थान और महाराष्ट्र से होने वाली प्याज की सप्लाई अब धीरे-धीरे कम हो रही है. वर्तमान में मार्केट में प्याज 30 रुपये प्रति किलो मिल रहा है. ऐसे में हो सकता है कि आने वाले दिनों में 40-50 रुपये किलो प्याज मिले.  बाजार के जानकारों के मुताबिक, हर साल अगस्त-सितंबर के महीने में अक्‍सर प्‍याज के स्‍टॉक में गिरावट आती है और प्‍याज के दाम बढ़ जाते हैं. हालांकि,  अक्टूबर तक इन दामों में गिरावट आती है.&nb...

gg12

Gold Silver Rates: भारतीय सर्राफा बाजार में आज सोना और चांदी सस्ता हुआ है. सोने की कीमत 59 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. वहीं, चांदी का भाव 70 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 59247 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 70527 रुपये प्रति किलो है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, मंगलवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 59338 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज सुबह (बुधवार) 59247 रुपये पर आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी सस्ता हुआ है. आज क्या है सोने-चांदी की कीमत? आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम घटकर 59010 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 54270 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले (18 कैरेट) सोने के दाम 44435 पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड (14 कैरेट) आज सस्ता होकर 34660 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 70527 रुपये की हो गई है. रिटेल बाजार में सोना हुआ सस्तारिटेल बाजार में सोने के दाम में गिरावट देखी जा रही है और ये दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता जैसे शहरों में सस्ता हुआ है. जानें इन शहरों में सोना आज किस रेट पर मिल रहा है. दिल्लीः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 100 रुपये की गिरावट के साथ 60110 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.मुंबईः 24 कैरेट शुद्धता वाल...

petrol10

Petrol Diesel Rate: आज बुधवार को देश के कई शहरों में  तेल की कीमत कम और कुछ जगहों में कीमत बढ़ी. कच्चे तेल की बात करें तो लगातार बढ़ोतरी के बाद आज इसमें कुछ कमी देखी जा रही है. ब्रेंट क्रूड ऑयल (Brent Crude Oil) की कीमत में 0.15 फीसदी की मामूली गिरावट के बाद यह 86.04 डॉलर प्रति बैरल पर है. वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil) की कीमत में 0.19 फीसदी की कमी देखी जा रही है और यह 82.76 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है.  महानगरों में तेल की कीमत?चार महानगरों दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. वहीं चेन्नई में आज पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया है. यहां पेट्रोल 11 पैसे और डीजल 9 पैसे महंगा होकर 102.74 रुपये और 94.33 रुपये लीटर बिक रहा है. नई दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये लीटर मि...

epfo67 1

EPFO News: सरकार ने फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के लिए भविष्य निधि (PF) में जमा रकम पर मिलने वाले ब्याज को बढ़ाकर 8.15 फीसदी कर दिया है. इसके बाद से कर्मचारी भविष्य  निधि संगठ (EPFO) के सदस्य अपने खाते में ब्याज की राशि के जमा होने का इंतजार कर रहे हैं. इस बारे में एक सदस्य ने ट्वीट कर EPFO से पूछा कि आखिर कब तक हमारे खाते में ब्याज की राशि जमा की जाएगी. इसपर EPFO ने जवाब दिया और ब्याज जमा होने के स्टेटस के बारे में भी सदस्य को सूचित किया है.  कब जमा होगा ब्याजEPFO ने जवाब देते हुए लिखा कि फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के लिए खाते में ब्याज की राशि जमा करने का प्रोसेस चल रहा है. जल्द ही इसे क्रेडिट किया जाएगा. जब भी ब्याज का भुगतान किया जाएगा पूरा किया जाएगा. ब्याज का कोई भी नुकसान नहीं होगा. बता दें कि EPF खाते में ब्याज को मंथली  आधार पर ही कैलकुलेट किया जाता है. लेकिन इसे वित्तीय वर्ष के आखिरी में ही सदस्यों के खाते में जमा किया जाता है.   24 जुलाई को जारी सर्कुलर के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022-23 के लिए PF अकाउंट में जमा राशि पर ब्याज दर को 8.10% से 0.05% बढ़ाकर 8.15% कर दिया है. देश के साढ़े 6 करोड़ ईपीएफओ मेंबर्स के खाते में अगस्त 2023 तक ये पैसा पहुंचने लगेगे.   The process...

veg45

Inflation News: जुलाई  2023 से  घर पर शाकाहारी थाली तैयार करने की लागत 34 प्रतिशत बढ़ गई है, जबकि मांसाहारी थाली की लागत 13 प्रतिशत बढ़ गई है.एक रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई में घर पर शाकाहारी थाली पकाने की लागत 33.7 रुपये (जून लागत  26.3 रुपये) रही, जबकि मांसाहारी घरेलू भोजन की लागत 66.8 रुपये (जून लागत 60 रुपये) रही. शाकाहारी थाली में रोटी, सब्जियां (प्याज, टमाटर और आलू), चावल, दाल, दही और सलाद शामिल होता है. वहीं मांसाहारी थाली की बात करें तो  दाल की जगह चिकन होता है . जुलाई 2023 के लिए ब्रॉयलर की कीमतें अनुमानित हैं.  शाकाहारी भोजन की लागत की बात करें तो 34 प्रतिशत की वृद्धि में से 25 प्रतिशत की वृद्धि पिछले महीने टमाटर की कीमत में 233 प्रतिशत की वृद्धि को दी जा सकती है. टमाटर समेत इन खाद्य पदार्थों की बढ़ी कीमत जून में टमाटर की कीमत 33 रुपये प्रति किलोग्राम थी और जुलाई में बढ़कर 110 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. टमाटर के अलावा, जून की तुलना में पिछले महीने लागत पक्ष को गर्म करने वाली अन्य सामग्रियों में प्याज की कीमतें 16 प्रतिशत, आलू 9 प्रतिशत, मिर्च 69 प्रतिशत और जीरा 16 प्रतिशत बढ़ गईं. क्रिसिल ने कहा, थाली में इस्तेमाल होने वाली इन सामग्रियों की कम मात्रा को देखते हुए उनकी लागत में योगदान कुछ सब्जी फसलों की तुलना में कम रहता है. नॉन-वेज हुआ इतना महंगा रिपोर्ट में कहा गया है, मांसाहारी थाली की कीमत धीमी गति से बढ़ी, क्योंकि ब्रॉयलर की कीमत, जिसमें लागत का 50 प्रतिशत से अधिक शामिल है, जुलाई में महीने-दर-महीने 3-5 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. रिपोर्ट में कहा गया है, दोनों थालियों में इस्तेमाल किए गए वनस्पति तेल की कीमत में महीने-दर-महीने 2 प्रतिशत की गिरावट से दोनों थालियों की लागत में वृद्धि से कुछ राहत मिली.  ...

shiv432

Hariyali Teej 2023: शादी के बाद महिलाएं पति की लंबी उम्र, परिवार की खुशहाली और संतान प्राप्ति के लिए कई तरह के व्रत रखती हैं. इन्हीं में से एक है. हरियाली तीज व्रत, जिसमें सुहागिन स्त्रियां अपने सुहाग की सलामती , लम्बी उम्र और अच्छे स्वास्थ के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. हरियाली तीज के दिन महिलाएं व कन्याएं सजती-संवरती हैं और झूला झूलती है. आपको बता दें कि इस साल हरियाली तीज व्रत 19 अगस्त 2023 को है. ये व्रत जितना कठिन है उतना ही अधिक शुभ प्रभाव व्रती पर पड़ता है लेकिन अगर आप गर्भवती हैं तो हरियाली तीज व्रत में कुछ नियमों का पालन जरुर करें,ताकि आपका व्रत विधिवत पूरा हो सके.  गर्भवती महिलाएं कैसे करें हरियाली तीज व्रत  निर्जल व्रत की भूल न करें -  पौराणिक मान्यता है कि अगर एक बार हरियाली तीज व्रत रख लिया तो इसे छोड़ा नहीं जाता, लेकिन विशेष स्थितियों में परंपराएं भी व्रत के नियमों में बदलाव की इजाजत देती हैं. अगर आप प्रेग्नेंट हैं तो हरियाली तीज व्रत रखने से पहले डॉक्टर की सलाह जरुर लें. ऐसे समय में निर्जल व्रत भूलकर भी न रखें, ये बच्चे की सेहत पर बुर असर डालता है. व्रत में क्या खा सकती हैं - गर्भवती महिलाएं  हरियाली तीज पर फलाहार व्रत का संकल्प लें. व्रत के शुरू होने से समाप्त होने तक खूब सारा पानी पिएं, रसीले फल, दही खाएं. बॉडी को हाइड्रेट रखें. ताकी आपको किसी तरह की कोई कमजोरी न हो. व्रत में क्या न खाएं - प्रेग्नेंसी के दौरान गैस, एसिडिटी की समस्या बढ़ जाती है, ऐसे में व्रती महिलाएं इस दौरान चाय, कॉफी जैसे पेय पदार्थों का सेवन न करें. बच्चे के मूवमेंट पर ध्यान दें. कहीं कोई समस्या आए तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें. ऐसा काम हो सकता है खतरनाक - हरियाली तीज पर महिलाएं लोक गीत गाती हैं और झूले झूलती हैं लेकिन गर्भवती महिलाएं भूलकर भी इस दिन झूला न झलें. ये आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है, इसमें हाई ब्लड प्रेशर की समस्या आ सकती है. साथ ही घर से बाहर या फिर कहीं दूर आने-जाने से परहेज करें. गर्भवती दोपहर में करें ये काम - हरियाली तीज व्रत के दिन दोपहर में सोना वर्जित है, ऐसे में गर्भवती स्त्रियां व्रत वाले दिन आराम करने के लिए लेट जाएं और हरियाली तीज व्रत के गीत सुनें. इससे शिशु और आपको थकान भी नहीं होगी साथ ही पूजा में मन लीन रहेगा.  ...

gold21

 Gold Silver Rate: सोना और चांदी जैसी  कीमती धातुओं के दामों  में आज गिरावट देखने को मिली है. सोना करीब 0.2 फीसदी टूटकर कारोबार कर रहा है और चांदी में आधा फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार देखा गया . दरअसल सोने और चांदी में ये गिरावट ग्लोबल डिमांड पर असर आने के कारण बनी है. चेक करें आज देश में सोने और चांदी के दाम में क्या-क्या बदलाव देखा जा रहा है. सोने के ताजा रेट सोने के रेट में आज गिरावट देखने  को मिल रही  है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 115 रुपये या 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 59412 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. सोना आज 59391 रुपये तक नीचे गया था जबकि ऊपर में सोने के रेट 59550 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा पहुंचे थे. सोने के ये दाम इसके अक्टूबर 2023 वायदा के लिए हैं. चांदी के के ताजा रेट चांदी के रेट देखें तो इसमें सोने से ज्यादा गिरावट देखी जा रही है और ये एमसीएक्स पर 399 रुपये की गिरावट पर है. इसमें 0.55 फीसदी की गिरावट बनी हुई है और और ये इसके सितंबर वायदा के दाम हैं. चांदी के आज के रेट 72079 रुपये प्रति किलो तक पर थे. नीचे में चांदी के दाम 71985 रुपये प्रति किलो ...

kundali00

Sawan Somwar 2023: आज सावन महीने का पांचवा सोमवार है. ऐसे में धार्मिक दृष्टि से आज का दिन बेहद खास है, क्योंकि सावन का महीना शिव जी को अति प्रिय है. बता दें, आज 7 अगस्त 2023 को अधिकमास के सावन का पांचवा सोमवार है. यानी आज सावन के सोमवार का पांचवा व्रत रखा जाएगा.  मान्यता है कि सावन के सोमवार को व्रत रखना और  विधि-विधान से पूजना शुभ माना जाता है. अगर आप इस माह में शिव जी की विधिवत पूजा आराधना करते हैं तो भोलेनाथ प्रसन्न होकर भक्तों की सभी मनोकामना पूरी करते हैं, साथ ही कुंडली में चल रहे ग्रह-दोष भी दूर होते हैं. इसके साथ ही अगर किसी के कुंडली में कालसर्प दोष है तो उसके उपाय के लिए भी आज का दिन बेहद खास है. बता दें, ज्योतिष शास्त्र में कालसर्प दोष को खरतनाक माना गया है.कालसर्प दोष की वजह से व्यक्ति शारारिक और आर्थिक रूप से हमेशा परेशान रहता है. यह कोई एक या दो नहीं बल्कि 12 तरह के होते हैं. ऐसे में इन सभी का हर राशि के व्यक्ति पर अळग-अलग तरह से बुरा प्रभाव पड़ता है. अगर किसी की कुंडली में कालसर्प दोष हो तो उसके जीवन में परेशानियों का अंबार आ जाता है. बता दें, जब किसी के कुंडली में राहु और केतु एक साथ होते हैं और बाकी ग्रह इनके बीच आ जाते हैं तब कालसर्प दोष बनता है. 

hike45

DA Hike News: केंद्रीय कर्मचारियों को बहुत जल्‍द तोहफा मिलने वाला है. एक रिपोर्ट के मुताबिक,केंद्र सरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है. इसका मतलब है कि महंगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ाकर 45 फीसदी करने की उम्‍मीद है. माना जा रहा है कि यह बढ़ोतरी 1 करोड़ कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में इजाफा होना है. ऐसे में सभी को 45 फीसदी डीए या डीआर मिल सकता है.  केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता और महंगाई राहत हर महीने श्रम मंत्रालय के एक व‍िंग श्रम ब्यूरो की ओर से जारी किए जाने वाले डाटा के आधार पर तय किया जाता है. सरल भाषा में कहे तो श्रम ब्‍यूरो हर महीने का अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI-IW) का डाटा जारी करता है. इस आधार पर ही तय किया जाता है कि कर्मचारियों के डीए में कितनी बढ़ोतरी होगी.  डीए बढ़कर 45 फीसदी होने की उम्‍मीद मिली जानकारी के मुताबिक जून 2023 के लिए AICPI-IW 31 जुलाई को जारी किए गए थे. इसके तहत 4 फीसदी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की मांग ऑल इंडिया रेलवेमेन फेडरेशन की ओर से की जा रही है. फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि डीए में तीन फीसदी बढ़कर 45 फीसदी होने की संभावना है. श‍िव गोपाल मिश्रा ने आगे कहा कि व‍ित्त मंत्रालय का व्‍यय विभाग अपने राजस्‍व के साथ डीए में बढ़ोतरी का प्रस्‍ताव तैयार करेगा और प्रस्‍ताव को मंजूरी के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल के सामने रखेगा.  कब होगा एलान?अभी यह स्पष्ट नहीं है कि डीए में बढ़ोतरी का एलान कब किया जाएगा, लेकिन सरकार के घोषणा के बाद डीए या डीआर में बढ़ोतरी 1 जुलाई 2023 से प्रभावी होगी. मौजूदा समय में 1 करोड़ से ज्‍यादा केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनर्स हैं. उन्‍हें मौजूदा वेतन या पेंशन के 42 फीसदी की दर से डीए या डीआर दिया जा रहा है. आखिरी बार डीए में बढ़ोत...

op90

Job Alert:सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. कर्मचारी चयन आयोग ने स्टेनोग्राफर पद के लिए रिक्तियां जारी की हैं. उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर 23 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. कितनी मिलेगी सैलरी?चयन होने पर उम्मीदवार को 44 हजार 900 रुपये से 1 लाख 42 हजार 400 रुपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा. योग्यता क्या है?भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 12वीं पास होना चाहिए. चयन प्रक्रिया क्या है?भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. जो ऑनलाइन कंप्यूटर मोड पर आयोजित किया जाएगा. इसके बाद स्किल टेस्ट (डिटेक्शन एंड ट्रांसक्रिप्शन) देना होगा। अंतिम पोस्टिंग योग्यता के आधार पर दी जाएगी। हालांकि, अंतिम पोस्टिंग से पहले उम्मीदवारों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा. केवल योग्य उम्मीदवारों को ही पोस्टिंग मिलेगी. आयु सीमा क्या है?स्टेनोग्राफर सामान्य वर्ग के लिए अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए.वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी गई है. इनमें एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल की छूट दी गई है. जबकि ओबीसी उम्मीदवार को 3 साल की छूट मिलेगी. आवेदन शुल्कभर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) और पूर्व सैनिकों (ईएसएम) को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है.

gold567

Gold-Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में आज  सोना और चांदी सस्ता हुआ है. सोने की कीमत 59 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. वहीं, चांदी का भाव 72 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 59298 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 72037 रुपये है. मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 59310 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज सुबह  59298 रुपये पर आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी सस्ता हुआ है.   आज क्या है सोने-चांदी की कीमत?आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम घटकर 59061 रुपये पहुंच गए हैं वहीं, 916 (22 कैरेट)  प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 54317 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले (18 कैरेट) सोने के दाम 44474 पर आ गए हैं वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड (14 कैरेट) आज सस्ता होकर 34689 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 72037 रुपये की हो गई  मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भावibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibja...

hjvg78

Rajasthan news: राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है. चुनावी साल में राजस्थान सरकार ने पुलिस कांस्टेबल के तीन हजार 578 पदों पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए 12वीं पास उम्मीदवार 7 अगस्त से 27 अगस्त तक राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट recruitment2.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद 28 से 30 अगस्त तक अभ्यर्थी को आवेदन पत्र में गलती सुधारने का मौका दिया जाएगा. 3 हजार 578 पदराजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा में पुलिस कांस्टेबल के 3 हजार 578 पदों पर भर्ती की जाएगी.जिसके तहत राज्य भर में कांस्टेबल सामान्य, कांस्टेबल ड्राइवर, कांस्टेबल बैंड, कांस्टेबल घुड़सवार, कांस्टेबल डॉग और कांस्टेबल पुलिस टेलीकॉम के पद भरे जाएंगे. वेतनभर्ती में चयनित होने पर उम्मीदवार को प्रति माह 20,800 से 65,900 रुपये का भुगतान किया जाएगा. सबसे पहले शारीरिक होगाराजस्थान में कांस्टेबलों की भर्ती में पहली बार लिखित परीक्षा से पहले फिजिकल आयोजित किया जाएगा. फिजिकल के बाद लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. 15 बार फिजिकल क्लियर करने वाले अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा। इसके बाद दस्तावेजों के सत्यापन के बाद योग्यता के आधार पर पद दिया जाएगा. योग्यताराजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 3500 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए जावक पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.आरएसी और एमबीसी बटालियन (बैंड सहित) में कांस्टेबल के पदों के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास है.पुलिस टेलीकॉम कांस्टेबल के लिए फिजिक्स और मैथ्स के साथ साइंस में 12वीं पास होना जरूरी है.कांस्टेबल ड्राइवर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास पिछले वर्ष जारी किया गया ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए. भौतिकपुरुष अभ्यर्थियों के लिएलंबाई - 168 सेमीबिना फुलाए सीना न्यूनतम - 81 सेमी. 86 सेमीमहिला अभ्यर्थियों के लिएलंबाई 152 सेमीवजन 47.5 किलोग्राम से कम शुल्कराजस्थान पुलिस कांस्टेबल पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और दिव्यांगजनों को 400 रुपये शुल्क देना होगा. आयु सीमाराजस्थान पुलिस कांस्टेबल पदों के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष है. उम्मीदवारों की आयु की गणना 2024 के आधार पर की जाएगी. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंडों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी. इस तरह आप पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैंसबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.इसके बाद रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.व्यक्तिगत विवरण विवरण दर्ज करके सबमिट करें.लॉग इन करें और शुल्क जमा करें.इसके बाद पुलिस कांस्टेबल 2023 फॉर्म भरें.दस्तावेज़ अपलोड करें.- इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.

aug45

August 2023 Grah Gochar: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, अगस्त का महीना बेहद खास रहने वाला है. इस माह में कई बड़े-बड़े  ग्रह राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. महीने की शुरुआत में ही शुक्र 7 अगस्त को राशि परिवर्तन करेंगे, इसके बाद  17 अगस्त को  सूर्य, 18 अगस्त को मंगल और 24 अगस्त को बुध सिंह राशि में गोचर करेंगे. ज्योतिष विद्या  की मानें तो ग्रहों की ऐसी चाल अगस्त में पांच राशियों को बहुत ही शुभ परिणाम देने वाली है. आइए जानते हैं कि वो लकी राशियां कौन सी हैं.  1. मेष (Aries)अगस्त का महीना मेष राशि वालों के लिए ग्रहों के नजरिए से बेहद शुभ रहने वाला है. बिजनेस में लाभ होगा. दोस्तों का सहयोग प्राप्त होगा. दांपत्य के लिए ये महीना अच्छा बीतने वाला है.समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. कार्यों और योजनाओं में सफलता प्राप्त होगी.  2. मिथुन (Gemini)अगस्त का महीना मिथुन राशि वालों के लिए भी लाभप्रद रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में सभी सहकर्मियों और वरिष्ठ अधिकारों का साथ प्राप्त होगा. जो लोग कारोबार से जुड़े हुए हैं, उनको फायदा  होगा. सभी लक्ष्य समय से प्राप्त होंगे. इस दौरान की गई यात्रा आपके लिए फायदेमंद रहने वाली है . शिक्षा के लिए ग्रहों की ये चाल शुभ फल लेकर आएगी.  3. सिंह (leo)सिंह राशि वालों के लिए अगस्‍...

rudra56

Rudraksha Benefits: हिंदू धर्म में रुद्राक्ष को पवित्र माना गया है. रुद्राक्ष भगवान शिव को अति प्रिय है. माना जाता है कि जो लोग रुद्राक्ष धारण करते हैं, उन्हें  भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है और सारे संकटों से रक्षा होती है.रुद्राक्ष का संबंध भगवान शिव से होने के कारण यह हमारी आस्था और विश्वास का प्रतीक भी है. वहीं अल्टरनेटिव थेरेपी में भी इन दिनों रुद्राक्ष थेरेपी बहुत लोकप्रिय हो रही है. आइए जानते हैं कि रुद्राक्ष धारण करने के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और सावधानियां बरतनी चाहिए.  रुद्राक्ष की महिमारुद्राक्ष एक पेड़ के फल की गुठली है. रुद्राक्ष का औषधीय और आध्यात्मिक महत्व भी होता है. इसको धारण करने से जहां एक तरफ भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है और सारे संकटों से रक्षा होती है, वहीं अल्टरनेटिव थेरेपी में भी इन दिनों रुद्राक्ष थेरेपी बहुत लोकप्रिय हो रही है.  रुद्राक्ष पहनने की सावधानियां व नियम 1. रुद्राक्ष को लाल धागे या पीले धागे में पहनें कभी भी इसे काले रंग के धागे में नहीं पहनना चाहिए.इससे अशुभ प्रभाव पड़ता है.2.  रुद्राक्ष को पूर्णिमा, अमावस्या या  सोमवार को पहनना श्रेष्ठ माना जाता है. सावन के इस महीने में रुद्राक्ष किसी भी दिन पहना जा सकता है क्योंकि सावन का हर दिन शुभ माना जाता है. 3. रुद्राक्ष 1, 27, 54 और 108 की संख्या में धारण करना चाहिए. रुद्राक्ष धारण करने के बाद सात्विकता का पालन करना चाहिए. 4. रुद्राक्ष को धातु के साथ धारण करना और भी अच्छा  होता है. दूसरे की धारण की हुण रुद्राक्ष की माला धारण ना करें. साथ ही सोते समय भी रुद्राक्ष उतार देना चाहिए. 5. रुद्राक्ष को हमेशा साफ रखें। मनके के छिद्रों में धूल और गंदगी जम सकती है। जितनी बार हो सके इन्हें साफ करें.. अगर धागा गंदा या क्षतिग्रस्त हो जाता है, तो इसे बदल दें. सफाई के बाद रुद्राक्ष को गंगाजल से धो लें। यह इसकी पवित्रता बनाए रखने में मदद करता है. विशेष लाभ के लिए रुद्राक्षशीघ्र विवाह के लिए दो मुखी रुद्राक्ष या गौरी शंकर रुद्राक्ष पहनें. शिक्षा और एकाग्रता के लिए पांच मुखी रुद्राक्ष पहनें. शिक्षा और एकाग्रता के लिए पांच मुखी रुद्राक्ष पहनें. स्वास्थ्य और आयु के लिए एक मुखी या ग्यारह मुखी रुद्राक्ष पहनें. नौकरी में बाधाओं से बचने के लिए व्यसन छुड़ाने के लिए पांच मुखी रुद्राक्ष पहनें. भक्ति के लिए ग्यारह मुखी रुद्राक्ष पहनें. रुद्राक्ष घिसकर तिलक लगाने से तेज और सौंदर्य में वृद्धि होती है. तलवों में और मस्तक पर रुद्राक्ष का लेप लगाएं. ...

egg56

Egg Vs Milk: स्वस्थ रहने के लिए हमारे शरीर में प्रोटीन का रहनाबहुत  जरूरी है. प्रोटीन बहुत ही जरूरी पोषक तत्व है जो हमारे शरीर में नए सेल्स को बनाता है और डैमेज हुए सेल्स को रिपेयर करता है. इससे मांसपेशियों का विकास होता है. यह शरीर के निर्माण में अहम भूमिका निभाता है.कई बार सही खानपान ना मिलने के कारण या बीमारी के चलते  शरीर में प्रोटीन की कमी हो जाती है जिसकी वजह से थकान, कमजोरी महसूस होती है. यही वजह है कि डॉक्टर अक्सर प्रोटीन रिच फूड खाने की सलाह देते हैं. वैसे तो प्रोटीन के मामले में अंडे का नाम सबसे पहले आता है. वहीं कुछ डॉक्टर इसकी कमी को पूरा करने के लिए रोजाना दूध पीने की सलाह देते हैं. अब सवाल ये है कि अंडा या दूध दोनों में से प्रोटीन पाने का कौन सा बेहतर स्रोत है आइए जानते हैं इस बारे में... प्रोटीन लेने के लिए क्या बेहतर है ?प्रोटीन के लिहाज से देखें तो अंडे में दूध के मुकाबले ज्यादा प्रोटीन होता है.एक 50 ग्राम के अंडे में 6 ग्राम प्रोटीन होता है तो वहीं 100 ग्राम दूध में 3.4 ग्राम प्रोटीन होता है.यहां यह साफ हो जाता है कि अंडे में प्रोटीन की मात्रा ज्यादा होती है. ऐसे में अगर आपको प्रोटीन की कमी है तो आप रोजाना एक से दो अंडे अपने डाइट में शामिल कर सकते हैं. अगर आप डाइटिंग कर रहे हैं और साथ में आपको प्रोटीन भी चाहिए तो इसके लिए आप दूध का सेवन कर सकते हैं. लेकिन अगर आपको बॉडी बनानी है तो आप के लिए अंडा खाना ज्यादा फायदेमंद हो सकता है. वहीं अगर आप वेजिटेरियन है तो आप दूध के जरिए प्रोटीन की कमी को पूरा कर सकते हैं. अंडा या दूध: किसके कितने फायदेछोटा सा दिखने वाला अंडा कई सारे पोषक तत्वों से भरपूर होता है. एक अंडे में प्रोटीन, सैचुरेटेड फैट के साथ-साथ कुछ मिनरल्स, विटामिन्स, कैरोटीनॉयड और आयरन भी होता है. इनमें विटामिन डी, ई, के, बी6, कैल्शियम और जिंक की अच्छी मात्रा होती है. तो, वहीं दूध में हमारे शरीर के लिए जरूरी प्रोटीन, विटामिन डी, पोटेशियम, सेलेनियम, कैल्शियम और विटामिन K2 मौजूद होता है.अंडा हो या दूध दोनों ही अपनी जगह फायदेमंद है. बॉडी के न्यूट्रिशन के लिए आप अंडे और दूध दोनों का एक साथ सेवन भी  कर सकते हैं

silver445

Gold Silver Rate: सोने के दाम में आज गिरावट देखी जा रही है. हालांकि आज की चांदी लाइमलाइट में बनी हुई है क्योंकि आज चांदी  बेहद सस्ते दामों पर मिल रही है. सोने के दामों  से ज्यादा ध्यान चांदी की जबरदस्त गिरावट पर जा रहा है. जानिए आज चांदी आपको कितनी सस्ती मिल सकती है- चांदी के दाम मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर चांदी के दाम देखें तो इसके दामों में 625 रुपये की गिरावट देखी जा रही है और ये 0.86 फीसदी टूटकर कारोबार कर रही है. कल चांदी 72960 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी और आज ये 72335 रुपये प्रति किलो के रेट पर मिल रही है. चांदी के दाम आज नीचे में 72264 रुपये तक गिरे और ऊपर में 72749 रुपये प्रति किलो तक पहुंचे.  एमसीएक्स पर सोना किस रेट पर हैएमसीएक्स पर सोने के दाम 145 रुपये या 0.24 फीसदी की तेजी के साथ बने हुए हैं. आज सोने को कमोडिटी और रिटेल बाजार में एक जैसी गिरावट देखी जा रही है. एमसीएक्स पर सोना 145 रुपये की गिरावट के साथ है और रिटेल बाजार में सोना 150-170 रुपये की रेंज में गिरकर कारोबार कर रहा है. सोने के दाम आज 59326 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं जो कल 59471 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. सोना आज 59300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर नीचे तक गया था और ऊपर में 59439 रुपये तक गया था. सोने के ये दाम इसके अक्टूबर वायदा के लिए हैं. क्यों आ रही है सोने और चांदी में गिरावटआपकी जानकारी के लिए बता दें कि  सोना और चांदी इस समय गिरावट के दायरे में हैं क्योंकि इनके सामने डॉलर की कीमतों में तेजी देखी जा रही है. कीमती मेटल्स और डॉलर के बीच विरोधाभासी अंतर होता है और जब डॉलर के दाम चढ़ते हैं तो कीमती मेटल्स के दाम नीचे आते हैं. इसके चलते ही सोना और चांदी अपनी चमक खो रहे हैं.  ...