EPFO News: सरकार ने फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के लिए भविष्य निधि (PF) में जमा रकम पर मिलने वाले ब्याज को बढ़ाकर 8.15 फीसदी कर दिया है. इसके बाद से कर्मचारी भविष्य निधि संगठ (EPFO) के सदस्य अपने खाते में ब्याज की राशि के जमा होने का इंतजार कर रहे हैं. इस बारे में एक सदस्य ने ट्वीट कर EPFO से पूछा कि आखिर कब तक हमारे खाते में ब्याज की राशि जमा की जाएगी. इसपर EPFO ने जवाब दिया और ब्याज जमा होने के स्टेटस के बारे में भी सदस्य को सूचित किया है.
कब जमा होगा ब्याज
EPFO ने जवाब देते हुए लिखा कि फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के लिए खाते में ब्याज की राशि जमा करने का प्रोसेस चल रहा है. जल्द ही इसे क्रेडिट किया जाएगा. जब भी ब्याज का भुगतान किया जाएगा पूरा किया जाएगा. ब्याज का कोई भी नुकसान नहीं होगा. बता दें कि EPF खाते में ब्याज को मंथली आधार पर ही कैलकुलेट किया जाता है. लेकिन इसे वित्तीय वर्ष के आखिरी में ही सदस्यों के खाते में जमा किया जाता है.
24 जुलाई को जारी सर्कुलर के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022-23 के लिए PF अकाउंट में जमा राशि पर ब्याज दर को 8.10% से 0.05% बढ़ाकर 8.15% कर दिया है. देश के साढ़े 6 करोड़ ईपीएफओ मेंबर्स के खाते में अगस्त 2023 तक ये पैसा पहुंचने लगेगे.
The process is in pipeline and may be shown there very shortly. Whenever the interest will be credited, it will be accumulated and paid in full. There would be no loss of interest. Please maintain patience
— EPFO (@socialepfo) August 4, 2023
ऐसे होती है सैलरी से PF की कटौती
ईपीएफओ एक्ट पर नजर डालें तो किसी भी कर्मचारी के बेस-पे और डीए का 12 फीसदी हिस्सा PF अकाउंट में किया जाता है. इस पर संबंधित कंपनी भी कर्मचारी के पीएफ अकाउंट में इतना ही यानी 12 फीसदी जमा करती है. हालांकि, कंपनी की ओर से किए जाने वाले कॉन्ट्रीब्यूशन में से 3.67 फीसदी EPF खाते में जाता है, जबकि बाकी का बचा हुआ 8.33 फीसदी पैसा पेंशन स्कीम (Pension Scheme) में जाता है.
कितना होगा फायदा?
बता दें कि अगर आपके पीएफ अकाउंट में 31 मार्च 2023 कर कुल 10 लाख रुपये जमा हैं, तो फिर अब तक आपको 8.10 फीसदी की दर से ब्याज के रूप में 81,000 रुपये मिलते थे. वहीं अब जबकि सरकार ने PF Interest Rate को बढ़ाकर 8.15 फीसदी कर दिया है, तो फिर इस हिसाब से खाते में जमा 10 लाख पर आपको सीधे 500 रुपये का लाभ होगा.
Living India News is 24×7 satellite News channel with deep focus on the North Indian states of Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu Kashmir & Delhi. The channel has its head office in Chandigarh, India. Contact us: info@livingindianews.co.in
Healthy Diet Tips: मूली के साथ भूलकर भी न खाएं ये चीजें, सेहत पर पड़ सकता है बुरा असर
Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान में भूकंप, जम्मू-कश्मीर तक महसूस किए गए झटके
Methi ke Parathe: सर्दियों के मौसम में घर पर बनाएं लजीज और हेल्दी मेथी के पराठें, आज ही नोट कर लें आसान रेसिपी