LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, महंगाई भत्ते में हुई बढ़ोतरी !

hike45

DA Hike News: केंद्रीय कर्मचारियों को बहुत जल्‍द तोहफा मिलने वाला है. एक रिपोर्ट के मुताबिक,केंद्र सरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है. इसका मतलब है कि महंगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ाकर 45 फीसदी करने की उम्‍मीद है. माना जा रहा है कि यह बढ़ोतरी 1 करोड़ कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में इजाफा होना है. ऐसे में सभी को 45 फीसदी डीए या डीआर मिल सकता है. 

केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता और महंगाई राहत हर महीने श्रम मंत्रालय के एक व‍िंग श्रम ब्यूरो की ओर से जारी किए जाने वाले डाटा के आधार पर तय किया जाता है. सरल भाषा में कहे तो श्रम ब्‍यूरो हर महीने का अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI-IW) का डाटा जारी करता है. इस आधार पर ही तय किया जाता है कि कर्मचारियों के डीए में कितनी बढ़ोतरी होगी. 

डीए बढ़कर 45 फीसदी होने की उम्‍मीद 
मिली जानकारी के मुताबिक जून 2023 के लिए AICPI-IW 31 जुलाई को जारी किए गए थे. इसके तहत 4 फीसदी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की मांग ऑल इंडिया रेलवेमेन फेडरेशन की ओर से की जा रही है. फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि डीए में तीन फीसदी बढ़कर 45 फीसदी होने की संभावना है. श‍िव गोपाल मिश्रा ने आगे कहा कि व‍ित्त मंत्रालय का व्‍यय विभाग अपने राजस्‍व के साथ डीए में बढ़ोतरी का प्रस्‍ताव तैयार करेगा और प्रस्‍ताव को मंजूरी के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल के सामने रखेगा. 

कब होगा एलान?
अभी यह स्पष्ट नहीं है कि डीए में बढ़ोतरी का एलान कब किया जाएगा, लेकिन सरकार के घोषणा के बाद डीए या डीआर में बढ़ोतरी 1 जुलाई 2023 से प्रभावी होगी. मौजूदा समय में 1 करोड़ से ज्‍यादा केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनर्स हैं. उन्‍हें मौजूदा वेतन या पेंशन के 42 फीसदी की दर से डीए या डीआर दिया जा रहा है. आखिरी बार डीए में बढ़ोतरी 24 मार्च 2023 को की गई थी और यह एक जनवरी 2023 से प्रभावी है. उस दौरान केंद्र सरकार ने सभी के लिए डीए को 4  फीसदी बढ़ाकर 42 प्रतिशत कर दिया था. 

In The Market