LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business
top news
ght761178

Gold-Silver Price today: भारतीय सर्राफा बाजार में आज (23 अगस्त, 2024) सोने-चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिली है. हालांकि, सोने की कीमत 71 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार ही है. वहीं, चांदी का भाव 84 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold price today) 71325 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver price today) का भाव 84072 रुपये किलो है. India Bullion And Jewellers Association के मुताबिक, गुरुवार (22 अगस्त) की शाम को 24 कैरेट सोना (Gold Rate) 71599 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज, 23 अगस्त, 2024 की सुबह गिरावट के साथ 71325 रुपये तक आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना-चांदी दोनों ही सस्ते हुए हैं. मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव  (Gold silver price today) ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रवि...

ght7611

Petrol Diesel Price Today News: राष्ट्रीय तेल कंपनियों द्वारा 23 अगस्त, 2024 (शुक्रवार) को पेट्रोल की कीमतें अपडेट कर दी गई हैं. आपको बता दें कि लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई फेरबदल देखने को नहीं मिला है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. आइए जानते हैं, अलग-अलग इलाकों में क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट.(Petrol Diesel Price Today News) महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम: (Petrol Diesel Price Today News)दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर हैमुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.97 रुपये प्रति लीटर हैकोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.95 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 91.76 रुपये प्रति लीटर हैचेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.34 रुपये प्रति लीटर है SMS से ऐसे चेक करें अपने शहर में तेल का रेटबता दें कि राज्य स्तर पर पेट्रोल पर...

ght76

SEBI action against Anil Ambani: SEBI की ओर से 22 पन्नों का आदेश जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि अनिल अंबानी (Anil Ambani)  ने आरएचएफएल के प्रमुख प्रबंधकीय कर्मियों के साथ मिलकर आरएचएफएल से फंड निकालने के लिए एक धोखाधड़ी की योजना बनाई थी, जिसे उन्होंने अपने से जुड़ी संस्थाओं को लोन के रूप में छिपाकर रखा था.(SEBI action against Anil Ambani) मार्केट रेगुलेटरी SEBI की इस कार्रवाई के बाद अनिल अंबानी को 25 करोड़ का जुर्माना तो देना ही होगा, इसके साथ ही अनिल अंबानी 5 साल तक किसी भी लिस्टेड कंपनी या मार्केट रेगुलेटर के साथ नहीं जुड़ पाएंगे. अनिल अंबानी 5 सालों तक किसी भी मध्यस्थ में निदेशक या प्रमुख प्रबंधकीय कार्मिक (केएमपी) के रूप में सिक्योरिटी मार्केट से नहीं जुड़ पाएंगे. SEBI ने रिलायंस होम फाइनेंस को भी 6 महीने ...

fdw3411

Nepal Bus Accident Today:  नेपाल (Nepal road accident)से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. नेपाल के पोखरा से काठमांडू जा रही एक बस शुक्रवार को नदी में गिर गई।  इस हादसे में 40 से ज्यादा भारतीय लोग सवार थे. जिन में से 14 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 29 लोग सुर्क्षित है. (Nepal bud accident )  अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के कारण नदी भी उफान पर है. बस में 40 से ज्यादा लोग सवार थे, जिनमें से 29 लोगों को रेस्क्यू किया गया. अब भी कई लोग लापता हैं. नेपाल पुलिस ने बताया है कि यह हादसा तानाहुन जिले में हुआ है. (Nepal road accident)  जिला पुलिस कार्यालय तनहुँ के डीएसपी दीपकुमार राय...

bwvghw4422444

FASTag News: कई वाहन मालिक अक्सर अपने FASTag वॉलेट को रिचार्ज को लेकर परेशान रहते हैं. कई बार वह इससे रिचार्ज करना भूल जाते हैं जिस वजह से उन्हें दोगुना टोल चुकाना पड़ता है. लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा. क्योंकि अब देश का केंद्रीय बैंक यानी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने गुरुवार को ई-मेंडेट फ्रेमवर्क को मोडिफाइड करते हुए फास्टैग में ऑटो पूर्ति के लिए नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड यानी एनसीएमसी की मंजूरी दे दी है. अब जैसे ही FASTAG बैलेंस निर्धारित सीमा से कम होगा, ग्राहक के बैंक खाते से ऑटोमेटिक पैसा वॉलेट में आ जाएगा. यह भारतीय रिजर्व बैंक FASTag और NCMC को  ई-मेंडेट फ्रेमवर्क में शामिल करने से यह संभव हुआ है.  भारतीय रिजर्व बैंक ने गुरुवार को इन दोनों को ई-मेंडेट फ्रेमवर्क में शामिल करने की घोषणा की. इसका मतलब है कि अब FASTag और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड यूजर्स को इन दोनों पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स में बार-बार पैसे जमा करने की झंझट से छुटकारा मिल जाएगा. RBI ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि FASTAG और NCMC के तहत भुगतान के लिए कोई निश्चित समय नहीं है. भुगतान की आवश्यकता किसी भी समय हो सकती है, इसलिए पैसा बिना किसी विशिष्ट समय सीमा के खाते में जमा किया जाएगा. जब इन पेमेंट इंट्रूमेंट्स में बैलेंस तय लिमिट से कम हो जाएगा, तो ग्राहक के खाते से ऑटोमेटिक रूप से पैसे कटकर इन वॉलेट्स में जुड़ जाएंगे. इसके लिए यूजर को बार-बार मैन्युअली पैसा जोड़ने की ज़रूरत नहीं होगी. क्‍या है ई-मेंडेट फ्रेमवर्क (e-Mandate Framework)ई-मैंडेट ढांचे (e-Mandate Framework...

bwvghw4422

Chandigarh PGI news: 9 अगस्त की रात कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College rape case) में एक महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के विरोध में पंजाब में 11 दिनों से चली आ रही हड़ताल आज ख़त्म हो गई है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) के आश्वासन के बाद हड़ताल खत्म कर दी गई है. चर्चा के बाद डॉक्टर आज काम पर लौट आए हैं लेकिन उनकी हड़ताल जारी रहेगी.(Chandigarh PGI Doctors Called Off Strike) आज यानी शुक्रवार को पीजीआई चंडीगढ़ (PGI Chandigarh) में ओपीडी (OPD)और अन्य सुविधाएं आम दिनों की तरह बहाल ...

bwvghw44

Chandigarh Weather News: चंडीगढ़ में कई दिनों से हो रही उमस के बाद आज सुबह शहर में झमाझम बारिश शुरू हो गई. बता दें कि सुबह से ही शहर पर घने बादल छाए हुए है. ऐसे में एक बार फिर शहरवासियों को गर्मी से राहत मिली है. सुबह-सुबह हल्की बारिश के बाद से चंडीगढ़ का मौसम सुहावना हो गया है और तापमान में भी गिरावट देखी गई है.(Chandigarh weather update)  मौसम विभाग की चेतावनीबता दें कि मोसम विभाग द्वारा शहर में दो दिन बारिश का अनुमान जताया गया है ऐसे में आज और कल शहर में बारिश के आसार है. बता दें कि इस दौरान 23 और 24 अगस्त को शहर में बारिश के साथ तेज हवा का अनुमान जताया गया है. लेकिन अगर बारिश रुक रुक कर हुई तो लोगों को उमस का सामना करना पड़ेगा.(Chandigarh rain news) मौसम विभाग के अनुसार आज पूरे दिन चंडीगढ़ में तेज हवाएं चलने की संभावना है. पिछले दिनों तेज हवाओं के कारण शहर में कई पेड़ गिर गए थे. बाद में प्रशासन की तरफ से उन्हें हटाया गया था. तेज हवाएं चलने के कारण इनके गिरने की संभावना ज्यादा रहती है. वहीं चंडीगढ़ में मानसून की रफ्तार पीछले साल के मुकाबले बेहद ही धीमी नजर आ रही है. ऐसे में आज सुबह से हो रही बूंदाबादी के बाद लोगों को राहत तो मिली है, लेकिन लोग अभी भी शहर में तेज बारिश का इंतजार कर रहे है. ...

vbghty56

Punjab-Haryana weather Update: देश के अधिकांश राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी है. वहीं पंजाब (Punjab weather news) में मानसून की बारिश ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. बता दें कि इस दौरान प्रदेश के कई इलाकों में बारिश के साथ सुबह से ही हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई है.(Punjab-Haryana weather Update) वहीं इस बारिश (Rain update)  से प्रदेश के कई लोगों को इस गर्मी से राहत मिली है. आज सुबह पंजाब के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखी गई है. लेकिन प्रदेश में शुरू हुई बारिश के बाद लोगों को जरूर इससे राहत मिलने के आसार है. मौसम विभाग की मानें तो इस दौरान प्रदेश में इस हफ्ते ज्यादा बारिश के आसार नहीं है. लेकिन अगर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ तो लोगों को इससे राहत जरूर मिलेगी.वहीं इस दौरान लोग...

nmbnc342

मेष(Aries Horoscope)- रिश्तों के प्रति सकारात्मकता रहेंगे. पेशेवर मामलों जिम्मेदार0 बनेंगे.लंबी दूरी की यात्रा संभव है. स्वास्थ्य के प्रति सजग रहेंगे. पद प्रतिष्ठा पूर्ववत् रहेगी अनजानों से सावधानी रखेंगे. लेन देन में स्पष्टता दिखाएं. सहयोग की भावना रखेंगे. अनुशासन अपनाएंगे.देश-विदेश के कार्य बनेंगे. वृष(Taurus Horoscope)- महत्वपूर्ण कार्य गति पाएंगे। लाभ के मामले पक्ष में बने रहेंगे. स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का भाव बनाए रखेंगे. विभिन्न स्त्रोतों से आय बढ़ेगी.प्रबंधन प्रशासन के मामले बनेंगे महत्वपूर्ण मामलों को गति देंगे. तेजी बनाए रखने का प्रयास करेंगे. करियर व्यापार बेहतर बना रहेगा. प्रतिस्पर्धा का भाव बढ़ेगा. मिथुन(Gemini Horoscope)-  उन्नति की राह पर सहजता से बढ़ते रहेंगे. प्रबंधन प्रशासन के कार्यां में अच्छा प्रदर्शन बनाए रखेंगे। अवरोध स्वतः दूर होंगे. बजट पर ध्यान देंगे.योजना बनाकर खर्च करेंगे आर्थिक सौदेबाज में अपेक्षित सफल होंगे. कारोबारी उन्नति से उत्साहित रहेंगे क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन करेंगे कर्क(Cancer Horoscope)-  भाग्य के सहयोग लाभ बेहतर बना रहेगा. सभी क्षेत्रों में प्रभावपूर्ण प्रदर्शन करेंगे. मेलजोल बढ़ाने पर जोर देंगे. कामकाज की गति बढ़ाएंगे. विनम्रता का भाव बनाए रहेंगे. निसंकोच आगे बढ़ते रहे व्यक्तिगत प्रयासों को गति देंगे. विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर करेंगे. धार्मिक व मनोरंजक गतिविधियां बढ़ेंगी. सिंह(Leo Horoscope)- अप्रत्याशित मामलों पर अनुशासन से अंकुश रखेंगे. आवश्यक कार्यां की सूची बनाकर कार्य करें। योजनानुसार आगे बढ़ने की सोच रखे. समय साधारण है. स्वास्थ्य के प्रति सजग रहे जिम्मेदारियों को निभाएंगे. वाणी व्यवहार में सजग रहेंगे नीति नियमों पर भरोसा रखे. कन्या(Virgo Horoscope)-  साझा प्रयास पक्ष में बने रहेंगे। सौदों एवं अनुबंध...

zx2343

Shambhu Border News: शंभू बॉर्डर (Shambhu Border News) खोलने के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. आज पंजाब और हरियाणा सरकार ने किसानों के साथ बैठक की रिपोर्ट शीर्ष अदालत को सौंपी. सुप्रीम कोर्ट(Supreme court) ने बैठक जारी रखने का आदेश दिया. कोर्ट ने यह भी कहा कि वह अपनी ओर से एक वार्ताकार भी नियुक्त करेगा. ऐसे में दोनों समितियों के लिए चर्चा के मुद्दे सुझाए गए. अगली सुनवाई 2 सितंबर को होगी. फरवरी 2024 से बंद शंभू बॉर्डर को खोलने की समयसीमा एक बार फिर थोड़ा आगे बढ़ा दी गई है. सुप्रीम कोर्ट ने आज कहा कि बॉर्डर खोलने को लेकर अगली सुनवाई 2 सितंबर को होगी. आपको बता दें कि पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने नेशनल हाईवे-1 पर शंभू बॉर्डर को 24 जून तक खोलने का आदेश दिया था. इस आदेश को लेकर हरियाणा सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जिस पर गुरुवार को सुनवाई हुई.

uq26389

Punjab Holiday News: अगस्त का महीना लोगों के लिए किसी छुट्टी के महीना से कम नहीं है. इस महीने स्कूली बच्चों से लेकर ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारी की मौज है. इस महीने में एक और सरकारी छुट्टी घोषित की गई है. पंजाब में जन्‍माष्‍टमी के मौके पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है.(Punjab Holiday News) 25-26 अगस्त को स्कूल बंद (August holidays news) पंजाब सरकार ने सोमवार यानी 26 अगस्त को छुट्टी घोषित कर दी है. 25 अगस्त को रविवार होने के कारण सभी जगह छुट्टी रहेगी. जिसके चलते 25-26 अगस्त को पंजाब में स्कूल, कॉलेज, बैंक और ऑफिस बंद रहेंगे.(Holidays in august)  बता दें कि पंजाब सरकार ने 26 अगस्त को राजपत्रित अवकाश की घोषणा की है. कई स्कूलों, कॉलेजों और दफ्तरों में शनिवार को छुट्टी भी रहती है. ऐसे में वे लोग शनिवार, रविवार और सोमवार तक तीन छुट्...

cdnmyfew945111111111

Sidhu Moosewala new song: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन लोग आज भी सिद्धू को उनके कई हिट गीतों की वजह से याद करते हैं. सिद्धू के इस दुनिया से चले जाने के बाद भी उनके कई गाने रिलीज हो चुके हैं, जिन्हें लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है.(Sidhu Moosewala new song) दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala new song) का एक और गीत जल्द ही रिलीज होने वाला है. जो कि सिद्धू मूसेवाला के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. नए गीत की जानकारी सिद्धू मूसेवाला के इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा कर दी गई है.           View this post on Instagram           &n...

cdnmyfew945

Kolkata Doctor Rape-Murder Case Supreme Court Hearing: सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) में आज कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College, Kolkata) और अस्पताल में एक प्रशिक्षु डॉक्टर के बलात्कार और हत्या...

cdnmyfew9

Karnataka High court news: कर्नाटक हाई कोर्ट (Karnataka High court news) में एक मामले की सुनवाई के दौरान महिला ने अपने पति से गुजारा भत्ता के तौर पर एक ऐसी मांग की जिससे जज भी हैरान हो गई और उसने गुस्से में महिला को ही सुना दिया.(The Wife asks for Rs 6,16,300 per month as maintenance  Karnataka High Court News) दरहसल, पति-पत्नी के बीच तलाक का केस चल रहा है. ऐसे में महिला ने अपने पति से गुजारा भत्ता के तौर पर हर महीने 6 लाख 16 हजार 300 रुपये की मांग की. जिसॆ सुनकर जज भी हैरान हो गई. जज ने साफ कहा ...

vbr654

Punjab News: खन्ना के गांव एकोलाही में एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. महिला का शव पंखे से लटका हुआ मिला. उधर, ससुराल वाले इसे आत्महत्या बता रहे हैं तो वहीं मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है. (Punjab crime news) मायके वालों की मांग पर पुलिस ने तीन डॉक्टरों का बोर्ड बनाकर सिविल अस्पताल खन्ना में पोस्टमार्टम कराया. जिला फतेहगढ़ साहिब के थाना अमलोह के गांव माजरा मन्ना सिंह वाला निवासी गुरदीप सिंह ने बताया कि उसकी बहन रणजीत कौर की शादी करीब 3 साल पहले खन्ना के गांव एकोलाही के मंजीत सिंह के साथ हुई थी.(Punjab Latest news)  उसका जीजा मंजीत सिंह अक्सर उसकी बहन रणजीत कौर को परेशान करता था. वे घर में लड़ते रहते थे. इस कारण 4 दिन तक अपनी नानी के घर रहने के बाद रंजीत कौर 19 अगस्त को अपने ससुराल एकोलाही वापस चली गयी. 20 अगस्त को शाम को उसके जीजा ने उसे फोन कर बताया कि रंजीत कौर ने आत्महत्या कर ली है. जब वे इकोलाही पहुंचे तो देखा कि पीछे का दरवाजा खुला था. उसकी बहन के शरीर पर चोट के निशान थे. इससे उसे शक हुआ कि उसकी बहन की हत्या कर शव लटका दिया गया है. सदर थाने के एएसआई शमशेर सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद एसएचओ हरदीप सिंह भी मौके पर पहुंचे. फिलहाल पुलिस ने मृतक के भाई गुरदीप सिंह के बयानों के आधार पर आरोपी मंजीत सिंह निवासी एकोलाही के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. हत्या के आरोप के चलते महिला के परिजनों की मांग पर डॉक्टरों के बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की असली वजह भी सामने आ जाएगी. तथ्य बदले तो धाराएं जोड़ी जाएंगी.

gfh57511

Punjab news: पंजाब में 15 साल से अधिक पुराने निजी वाहनों और 8 साल से अधिक पुराने वाणिज्यिक वाहनों के मालिकों को अब राज्य की सड़कों पर वाहन चलाने के लिए ग्रीन टैक्स देना होगा. (Registration of vehicles in punjab) पंजाब सरकार ने प्रदूषण पर नियंत्रण के मकसद से राज्य में ग्रीन टैक्स लागू करने को मंजूरी दे दी है.(Punjab news) - अब दोपहिया वाहनों पर पेट्रोल पर 500 और डीजल पर 1000 रुपये ग्रीन टैक्स लगेगा- 1500 सीसी से कम के चार पहिया वाहनों पर पेट्रोल पर 3000 और डीजल पर 4000 रु.-1500 सीसी से ऊपर 4000 पेट्रोल और 6000 डीजल कमर्शियल वाहनों के लिए अलग कानून - मोटरसाइकिल पर सालाना 250 रुपये- मोटर कैब पर 300 रुपये प्रति वर्ष- हल्के वजन वाले वाहन 1500 रुपये प्रति वर्ष- मध्यम भार ढोने वाले वाहन 2000 रुपये प्रति वर्ष- भारी माल...

nmjk8654

मेष(Aries Horoscope)-  सावधानी से आगे बढ़ें. विरोधियों से सजग रहें. आर्थिक लेनदेन में स्पष्टता रखें. स्मार्ट डिले की नीति अपनाएंगे. उधार से बचें. तर्कशील रहें. अपनों की खुशी के लिए प्रयास बढ़ाएंगे. दूर देश के मामले सक्रिय रहेंगे. न्यायिक विषयो में ढिलाई से बचें. रिश्ते संवरेंगे. दान धर्म बढ़ेगा. दिखावे में रुचि बढ़ेगी. वृष(Taurus Horoscope)- महत्वपूर्ण कार्यां को तेजी से आगे बढ़ाएंगे. लाभ के अवसर बेहतर बने रहेंगे. लक्ष्यों को पूरा करने का प्रयास होगा. आर्थिक वाणिज्यिक अवसरों की अधिकता बनी रहेगी. कई स्त्रोतों से आय होगी. तर्कपूर्ण व्यवहार रखेंगे. उल्लेखनीय प्रयास बन सकते हैं. विस्तार योजनाएं आगे बढ़ेंगी. मिथुन(Gemini Horoscope)- कार्यक्षेत्र में इच्छित परिणामों से उत्साहित रहेंगे. करियर व्यवसाय उल्लेखनीय रहेगा. दीर्घकालिक योजनाओं को बल मिलेगा. विभिन्न मामले साधेंगे. सुख सौख्य बनाए रहेंगे.  प्रशासकीय प्रयास तेज होंगे. आर्थिक वाणि्िज्यक विषयों में रुचि बढ़ेगी. सहज संवाद एवं संकल्प बनाए रखेंगे.  कर्क(Cancer Horoscope)- भाग्य की मदद से हर क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन बना रहेगा. आस्था और विश्वास से उल्लेखनी प्रदर्शन करेंगे. व्यक्तित्व श्रेष्ठ बनाए रखेंगे. धर्म मनोरंजन में रुचि बनाए रखेंगे. लंबित कार्यां में तेजी लाएंगे.स्थितियां बेहतर बनी रहेंगी. लक्ष्य पर फोकस बढ़ाएं. लंबी दूरी की यात्रा की संभव है.  सिंह(Leo Horoscope)- निजी विषयों में संवेदनशील रहेंगे. आवश्यक कार्यां में स्मार्ट डिले की नीति अपनाएंगे. व्यक्तिगत मामलों में व्यस्तता बनी रहेगी. घर परिवार में शुभ कार्य बनेंगे. करीबियों का साथ विश्वास एवं सहयोग पाएंगे. नीति नियमों पर जोर बनाए रखेंगे.  आकस्मिकता बनी रहने की आशंका है. कन्या(Virgo Ho...

gfh575

Punjab News: पेरिस ओलंपिक (Paris olympics 2024)में बेहतरीन प्रदर्शन कर लौटे पंजाब के 19 खिलाड़ियों को रविवार को चंडीगढ़ में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान(CM Bhagwant mann) ने विशेष रूप से सम्मानित किया. कांस्य पदक जीतने वाली हॉकी टीम के आठ खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ रुपये दिए गए, जबकि ओलंपिक में भाग लेने वाले 11 खिलाड़ियों को 15-15 लाख रुपये दिए जा रहे हैं.(Punjab hockey players) आधिकारिक कार्यक्रम महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (MAGSIPA), सेक्टर-26, चंडीगढ़ में आयोजित किया गया.भगवंत मान ने कहा कि हॉकी खिलाड़ियों को ब्रांड एंबेसडर बनाया जाना चाहिए. इससे नशा छोड़ने का संदेश मिलेगा. हम ब्रांड एंबेसडर के संघर्ष की कहानियां जनता के सामने लाएंगे. सीएम मान ने कहा सोने की दुकान में आभूषण तो अच्छे लगते हैं लेकिन यह किस भट्टी से निकले हैं यह कोई नहीं जानता. एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए सीएम ने लिखा कि पेरिस ओल...

ht7t71111

Gold-Silver rate: सोने की कीमत (Gold-Silver rate) में कई दीनो से  बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला रह है, कभी बार तेज रफ्तार पकड़ते हुए किमते बडी , तो मोदी 3.0 के पहले बजट में Gold-Silver पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी में कटौती के ऐलान के बाद दाम भरभराकर टूटे. अगर बीते एक हफ्ते में सोने के दाम में आए बदलाव की बात करें, तो ये महंगा हुआ है और 71,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया है. हालांकि, सोना अपने ऑल टाइम हाई से अभी भी 4000 रुपये तक सस्ता है.(Gold-Silver rate Latest) हफ्तेभर में सोने का भाव चढ़ा है. शनिवार और रविवार को कमोडिटी मार्केट में क्लोजिंग रहने के चलते एमसीएक्स पर बीते 16 अगस्त के रेट देखें तो ये पहले गिरते हुए 70,279 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचा था, लेकिन कमोडिटी मार्केट में कारोबार क्लोज होते-होते इसमें अचानक उछाल देखने को मिला और ये 71,395 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचकर बंद हुआ था. बीते हफ्ते के पहले दिन Gold Rate 70,738 रुपये था, ऐसे में हफ्ते के पांच कारोबारी दिनों में 10 ग्राम सोने के भाव (Gold Rate Fall) में 657 रुपये का इजाफा दर्ज किया गया है. चांदी का क्या है हाल?  सोने की कीमत के साथ ही अगर चांदी क...