Amritsar International Airport News: पंजाब के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Amritsar International Airport News) के रनवे पर खड़े अमृतसर से दुबई जा रहे एयर इंडिया (Air India ) एक्सप्रेस के विमान में शनिवार रात हंगामा हो गया. (Ruckus at Amritsar airport)
दरअसल, फ्लाइट IX-191 को रात 12 बजे रद्द कर दिया गया था. इस फ्लाइट में यात्रियों ने करीब 6 घंटे तक टेक-ऑफ का इंतजार किया. ट्रेन रद्द होने की जानकारी मिलते ही यात्री आक्रोशित हो गये. एयरलाइंस की ओर से माफी के अलावा कोई प्रतिक्रिया नहीं आई.
एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या IX-191 शनिवार शाम करीब 7 बजे अमृतसर हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाली थी। यात्री समय पर एयरपोर्ट पहुंचे और चेक-इन भी किया. यात्रियों को करीब एक घंटे पहले शाम छह बजे के आसपास विमान में बैठाया गया, ताकि विमान समय पर उड़ान भर सके. लेकिन विमान ने उड़ान नहीं भरी तो मिलन कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि फ्लाइट में पानी देने वाला कोई नहीं था.
तीन घंटे बाद यात्रियों का धैर्य जवाब देने लगा. रात 9 बजे यात्रियों ने फ्लाइट के अंदर हंगामा शुरू कर दिया. लेकिन एयरलाइंस ने कहा कि फ्लाइट जल्द ही उड़ान भरने वाली है. इतना ही नहीं, समय पूरा होने के बाद फ्लाइट क्रू को भी बदल दिया गया। लेकिन यात्रियों को उचित जानकारी नहीं दी गयी.
यात्री तनवीर सिंह ने बताया कि फ्लाइट में करीब 184 यात्री सवार थे. फ्लाइट पूरी तरह बुक थी. रात 11 बजे सभी यात्री चिल्लाने लगे. फ्लाइट के यात्री स्टाफ पर सही जानकारी देने का दबाव बनाने लगे.
करीब 6 घंटे तक विमान में बैठे रहने के बाद जानकारी मिली कि आज फ्लाइट रद्द कर दी गई है. फ्लाइट क्यों रद्द की गई, इसकी जानकारी एयरलाइंस ने अभी तक साझा नहीं की है. इसके साथ ही यात्रियों ने एयरलाइंस पर गुस्सा जताया कि अगर फ्लाइट रद्द करनी थी तो उन्हें इतनी देर तक प्लेन में क्यों बिठाया गया.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live
Living India News is 24×7 satellite News channel with deep focus on the North Indian states of Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu Kashmir & Delhi. The channel has its head office in Chandigarh, India. Contact us: info@livingindianews.co.in
Chandigarh News: अज्ञात युवक का शव बरामद; नहीं हो पाई पहचान, जांच में जुटी चंडीगढ़ पुलिस
Miss Universe 2024 : 21 वर्षीय Victoria Kjaer ने अपने नाम किया मिस यूनिवर्स का खिताब
Punjab Accident News: कोहरे के कारण कपूरथला में मिनीबस की टक्कर में 3 की मौत, 2 घायल