LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Jabalpur Road Accident: जीप और बस की भीषण टक्कर , 6 लोगों की मौत

bvhyu5757878657

 Jabalpur Road Accident:  मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में सोमवार सुबह प्रयागराज से आ रही एक तेज रफ्तार जीप और बस की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.(6 people died in a horrific collision between a jeep and a bus news in hindi) 

जबलपुर के जिलाधिकारी दीपक सक्सेना ने बताया कि यह घटना खितौली थाना क्षेत्र के पहरेवा गांव के पास उस समय हुई जब कर्नाटक पंजीकरण संख्या वाली जीप उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से लौट रही थी.

उन्होंने बताया कि जीप चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद जीप पहले एक पेड़ से टकराई और फिर राजमार्ग के दूसरी ओर जाकर विपरीत दिशा से आ रही एक बस से टकरा गई.

उन्होंने बताया कि इस घटना में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए, जिन्हें सिहोरा कस्बे के एक चिकित्सा केन्द्र में प्रारंभिक उपचार के बाद जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

एक अधिकारी ने बताया कि बस कुछ देर के लिए रुकी रही, जिसके बाद चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया. बस का पता लगाने के प्रयास जारी हैं. दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

In The Market