LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Gold-silver price: आसमान छू रहा है सोने का भाव! हफ्ते में इतनी बदली सोने की कीमत, जानें गोल्ड-सिल्वर के लेटेस्ट रेट

ht7t71111

Gold-Silver rate: सोने की कीमत (Gold-Silver rate) में कई दीनो से  बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला रह है, कभी बार तेज रफ्तार पकड़ते हुए किमते बडी , तो मोदी 3.0 के पहले बजट में Gold-Silver पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी में कटौती के ऐलान के बाद दाम भरभराकर टूटे. 
अगर बीते एक हफ्ते में सोने के दाम में आए बदलाव की बात करें, तो ये महंगा हुआ है और 71,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया है. हालांकि, सोना अपने ऑल टाइम हाई से अभी भी 4000 रुपये तक सस्ता है.(Gold-Silver rate Latest)

हफ्तेभर में सोने का भाव चढ़ा है. शनिवार और रविवार को कमोडिटी मार्केट में क्लोजिंग रहने के चलते एमसीएक्स पर बीते 16 अगस्त के रेट देखें तो ये पहले गिरते हुए 70,279 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचा था, लेकिन कमोडिटी मार्केट में कारोबार क्लोज होते-होते इसमें अचानक उछाल देखने को मिला और ये 71,395 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचकर बंद हुआ था. बीते हफ्ते के पहले दिन Gold Rate 70,738 रुपये था, ऐसे में हफ्ते के पांच कारोबारी दिनों में 10 ग्राम सोने के भाव (Gold Rate Fall) में 657 रुपये का इजाफा दर्ज किया गया है.

चांदी का क्या है हाल?  
सोने की कीमत के साथ ही अगर चांदी के भाव (Silver Rate latest ) पर नजर डालें, तो हफ्ते भर में इसकी कीमत में जोरदार उछाल देखने को मिला है. 16 अगस्त को MCX पर चांदी का भाव 83,256 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया. जबकि बीते 12 अगस्त को ये 81,624 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी. मतलब चांदी के दाम में एक सप्ताह में 1632 रुपये प्रति किलो का उछाल आया है. महीनेभर पहले 18 जुलाई को चांदी की कीमत 91,772 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी, जिसकी तुलना में ये अभी भी काफी सस्ती बनी हुई है.

In The Market