LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

महिला ने तलाक के बाद रखी 6 लाख रुपये प्रति माह गुजारे भत्ते की मांग की मांग; जज हैरान, कहा...

cdnmyfew9

Karnataka High court news: कर्नाटक हाई कोर्ट (Karnataka High court news) में एक मामले की सुनवाई के दौरान महिला ने अपने पति से गुजारा भत्ता के तौर पर एक ऐसी मांग की जिससे जज भी हैरान हो गई और उसने गुस्से में महिला को ही सुना दिया.(The Wife asks for Rs 6,16,300 per month as maintenance  Karnataka High Court News)

दरहसल, पति-पत्नी के बीच तलाक का केस चल रहा है. ऐसे में महिला ने अपने पति से गुजारा भत्ता के तौर पर हर महीने 6 लाख 16 हजार 300 रुपये की मांग की. जिसॆ सुनकर जज भी हैरान हो गई. जज ने साफ कहा कि प्रति माह 6 लाख असहनीय है. क्या कोई इतनी राशि एक महीने में खर्च कर सकता है?

ऐसी मांग पर जज भड़क गईं. इस पर कर्नाटक हाई कोर्ट की जज ने कहा कि ऐसी मांग तो गैर-वाजिब है. यह शोषण है. फिर भी यदि इतना ही खर्च करने का शौक है तो वह खुद भी कमा सकती हैं.महिला के वकील की मांग सुनकर पति के वकील ने इस पर आपत्ति जताई. लोग वीडियो पर कमेंट कर जज की तारीफ कर रहे हैं. पत्नी के वकील ने कोर्ट में महिला के शौक की पूरी लिस्ट पेश की. सूची में महिला के घुटने के दर्द, मेकअप, ब्रांडेड कपड़े और जूते आदि का पूरा लेखा-जोखा था.

In The Market