Kapil Dev on Team India:1983 के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव ने हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों को खरी-खरी सुनाई है. कपिल देव ने पहले तो भारतीय खिलाड़ियों के आत्मविश्वास की जमकर तारीफ की. मगर इसके बाद ही यह भी कहा कि खिलाड़ी खुद को सर्वज्ञ मानते हैं. उन्हें किसी की सलाह लेने की जरूरत ही महसूस नहीं होती है. उन्होंने कहा, 'मैं यह तो नहीं जानता कि इसे किस तरह बेहतर तरीके से रखा जाए. मगर वो काफी आत्मविश्वासी हैं. मगर उन्हें लगता है कि जैसे- आपको किसी से कुछ पूछने की जरूरत ही नहीं है. जबकि मेरा मानना है कि एक अनुभवी व्यक्ति हमेशा आपकी मदद कर सकता है.' क्रिकेटर्स को लगता है कि उन्हें सबकुछ आता हैपूर्व कप्तान ने यह भी कहा कि पैसे के साथ अहंकार भी आता है. उन्होंने यह भी माना है कि कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिनका अहंकार उन्हें सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज से भी सलाह लेने से रोक देता है. कपिल देव ने कहा, 'कई बार ऐसा होता है कि ज्यादा पैसे आते हैं, तो उसके साथ अहंकार भी आता है. इन क्रिकेटर्स को लगता है कि उन्हें सबकुछ आता है. यही बड़ा अंतर भी है उन्होंने कहा, 'मैं कहना चाहूंगा कि यहां कई ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्हें मदद की जरूरत है. जब सुनील गावस्कर वहां हैं, तो आप उनसे बात क्यों नहीं कर सकते? उन्हें लगता है कि हम काफी अच्छे हैं. हो सकता है कि वो अच्छे हों, लेकिन 50 सीजन तक क्रिकेट देखने वाले व्यक्ति से भी मदद लेनी चाहिए. वो चीजों को जानता है. कभी-कभी किसी को सुनने से भी आपके विचार बदल जाते हैं.' विंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में मिली करारी हारबता दें कि भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां उसे मेजबान विंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज क...
Ajinkya Rahane County Cricket: भारत के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने हाल ही में भारतीय टीम में वापसी की थी और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच (WTC Final-2023) खेले थे. वह वेस्टइंडीज दौरे पर खेली गई टेस्ट सीरीज में भी टीम इंडिया का हिस्सा रहे. हालांकि सीरीज में वह बड़ी पारियां खेलने में नाकाम रहे. अजिंक्य रहाणे ने इस दौरे से वापस लौटते ही एक बड़ा फैसला लिया है. अजिंक्य रहाणे ने लिया बड़ा फैसलाअजिंक्य रहाणे ने रणजी ट्रॉफी और आईपीएल (IPL) में शानदार प्रदर्शन करने के बाद दोबारा से भारतीय टेस्ट टीम (Team India) में अपनी जगह बनाई. हाल ही में खत्म हुई टेस्ट सीरीज के बाद अजिंक्य रहाणे को काउंटी क्रिकेट (County Cricket) खेलने के लिए इंग्लैंड जाना था. लेकिन उन्होंने क्रिकेट क्लब लिसेस्टरशायर (Leicestershire cricket club) से अपना नाम वापिस लिया है. रहाणे ने लिसेस्टरशायर के साथ करार किया हुआ था. जिसके लिए उन्हें मेट्रो बैंक वनडे कप भी खेलना था. यह कप अगले महीने होने जा रहा है रहाणे ने क्रिकेट से बनाई दूरीअजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) क्रिकेट से कुछ समय के लिए ब्रेक लेने जा रहे हैं. लिसेस्टरशायर क्लब ने एक बयान में कहा, 'रहाणे को जून में यहां आना था, लेकिन उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट की प्रतिबद्धता की वजह से अपना नाम वापिस ले लिया है. उन्होंने अगस्त और सितंबर में क्रिकेट से ब्रेक लेने की इच्छा जाहिर की है.' ऐसे में अब अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की जग...
Asian Games 2023: टीम इंडिया इस साल 3 बड़े इवेंट में हिस्सा लेने जा रही है. अगस्त-सितंबर में भारतीय टीम एशिया कप खेलेगी. इसके बाद 23 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच टीम इंडिया एशियन गेम्स खेलने जाएगी और 5 अक्टूबर से ही वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो जाएगा.एशियन गेम्स 2023 में महिला के साथ-साथ पुरुष टीमें भी क्रिकेट मैच खेलेंगी. इस इवेंट में होने वाले टीम इंडिया के मैचों को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. सीधा क्वार्टर फाइनल में मिली एंट्रीएशियन गेम्स में खेले जाने वाली पुरुष टीम की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी गई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक गायकवाड़ की कप्तानी वाली भारतीय पुरुष टीम को आईसीसी टी20 रैंकिंग के आधार पर सीधे क्वार्टर फाइनल में जगह मिली है. टीम इंडिया 5 अक्टूबर को क्वार्टर फाइनल मैच खेलेगी. वहीं महिला टीमें के लिए 19 सितंबर से मुकाबलों की शुरुआत होगी. भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम की बात करें तो अगर वह क्वार्टर फाइनल में जीत जाती है तो 6 अक्टूबर को सेमीफाइनल मैच खेलेगी. इसके बाद 7 अक्टूबर को फाइनल मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला गोल्ड मेडल के लिए होगा. अहम बात यह है कि एशियन गेम्स के साथ-साथ क्रिकेट विश्व कप का आयोजन भी होना है. लिहाजा इस टूर्नामेंट में भारत के साथ-साथ अफगानिस्तान और बांग्लादेश की बी टीमें ही हिस्सा लेंगी. ऐसे में भारत के लिए जीत और ज्यादा आसान हो सकती है. हालांकि टीम इंडिया के शेड्यूल को लेकर अभी तक आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. हरमनप्रीत कौर की वापसी पर आया बड़ा अपडेटएशियन गेम्स में महिला क्रिकेट में 14 टीमें खेलेंगी. जबकि पुरुष क्रिकेट में 18 टीमें हिस्सा लेंगी. महिला क्रिकेट की 19 सितंबर से शुरुआत होगी.भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर एशियाई खेलों में तभी खेल पाएंगी अगर टीम 23 सितंबर से हांगझोउ में शुरु होने वाले एशियन गेम्स के फाइनल में पहुंच जाएगी. हाल ही में हरमनप्रीत पर बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में सार्वजनिक तौर पर अंपायरिंग की आलोचना करने के लिए दो मैचों का प्रतिबंध लगा हुआ है.वह क्वार्टर फाइनल में नहीं खेल पाएंगी जो निश्चित रूप से एसोसिएट देश के खिलाफ होगा जिसके बाद पूर्ण सदस्य देश के खिलाफ सेमीफाइनल में भी वह मैदान में नहीं उतर पाएंगी. 19वें एशियाई खेलों के लिए टीम इंडिया (सीनियर मेंस टीम) : ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, रवि बिश्नोई, अवेश खान, अर्शदीप सिंह , मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)
IND vs WI 1st ODI Score: भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच गुरुवार को बारबाडोस में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की टीम इंडिया ने हाल ही में टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की है. अब दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी. टेस्ट में हार के बाद वेस्टइंडीज की टीम वापसी के इरादे से मैदान में उतरेगी. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया ने कुछ नए खिलाड़ियों को भी मौका दिया है. उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह भी मिल सकती है. टेस्ट में हार के बाद वेस्टइंडीज की टीम वापसी के इरादे से मैदान में उतरेगी. भारत और वेस्टइंडीज के मैचों के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो दोनों ही टीमों ने एक दूसरे को बराबर टक्कर देती नजर आई हैं. भारत और वेस्टइंडीज के बीच अभी तक 139 वनडे मैच खेले गए हैं. जिसमे टीम इंडिया ने 70 मुकाबलों में जीत हासिल की है. जबकि 63 मैचों में हार का सामना भी किया है. वेस्टइंडीज ने 63 मैचों में जीत दर्ज की है. लेकिन इस बार वेस्टइंडीज को जीत हासिल करने के लिए काफी मेहनत करनी होगी. टीम इंडिया लय में है और उसके खिलाड़ी भी फॉर्म में है. टीम इंडिया के संभावित 11 खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो कप्तान रोहित के साथ शुभमन गिल को ओपनिंग का मौका मिल सकता है. विराट कोहली नंबर 3 पर बैटिंग करेंगे. भारत नंबर 4 के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन या ईशान किशन को रख सकता है. ईशान ने हाल ही में टेस्ट डेब्यू किया था. दूसरी ओवर संजू हैं. संजू घरेलू मैचों में अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं. वे टीम इंडिया के लिए भी खेल चुके हैं. लेकिन अभी तक ज्यादा मौके नहीं मिले हैं. हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव को भी प्लेइंग इलेव में जगह मिल सकती है. प्रोबेबल प्लेइंग इलेवनभारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन/संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार श्रीलंका प्लेइंग इलेवन ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, कीसी कार्टी, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिंक्लेयर, अल्ज़ारी जोसेफ, ओशाने थॉमस, जेडेन सील्स/यानिक कारिया
Rohit Sharma Statement: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने क्रिकेट फैंस को मायूस कर दिया है. भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने इशारा दिया है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मैदान पर वापसी नहीं कर रहे हैं, लेकिन वह 2023 वर्ल्ड कप से पहले उन्हें टीम में देखना चाहते हैं. रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह की रिकवरी के बारे में कहा कि अभी तो सब कुछ सकारात्मक है लेकिन वह इसकी गारंटी नहीं दे सकते कि जसप्रीत बुमराह आयरलैंड में टी20 सीरीज खेलेंगे या नही रोहित शर्मा की इस खबर ने किया फैंस को निराश वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में रोहित शर्मा ने कहा, ‘बुमराह के पास अपार अनुभव है. वह गंभीर चोट के बाद वापसी कर रहा है और मुझे नहीं पता कि वह आयरलैंड जाएंगे या नहीं, क्योंकि अभी टीम का ऐलान नहीं हुआ है. अगर वह खेल पाते है तो अच्छी बात है. हमें उम्मीद है कि वह वर्ल्ड कप से पहले खेले. गंभीर चोट के बाद वापसी करने पर मैच फिटनेस, मैच का अनुभव काफी अहम होता है. अब सब कुछ उनकी रिकवरी पर निर्भर करता है.’ क्रिकेट फैंस में छा गई मायूसीबुमराह ने मार्च 2023 में पीठ के दर्द से निजात पाने के लिए सर्जरी कराई थी. उसक...
India vs West Indies ODI Series: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर है. भारतीय टीम ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-0 से अपने नाम किया. अब टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ 27 जुलाई से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है.भारतीय टीम जब त्रिनिदाद से बारबाडोस के लिए वनडे टीम में शामिल खिलाड़ी रवाना होने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे तो उन्होंने वहां घंटों फ्लाइट के लिए इंतजार करना पड़ा. अब इसको लेकर कुछ खिलाड़ियों ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से शिकायत कर दी है. ट्रेवल प्लान चेंज करने की मांग त्रिनिदाद एयरपोर्ट पर फ्लाइट में देरी के मामले को लेकर भारतीय खिलाड़ियों ने BCCI से जो शिकायत की उसमें उन्होंने खास तौर पर ट्रेवल प्लान को लेकर जिक्र किया है. इसमें खिलाड़ियों ने मैनेजमेंट से देर रात की जगह सुबह के समय फ्लाइट रखने का आग्रह किया है. टीम इंडिया को वनडे सीरीज के पहले मुकाबले के लिए त्रिनिदाद से बारबाडोस जिस फ्लाइट से पहुंचना था. वह इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार रात 11 बजे थी और उसे सुबह बारबाडोस पहुंचा था. लेकिन फ्लाइट लगभग 4 घंटे देरी के बाद रवाना हुई. इसकी वजह से रात 8 बजे होटल से निकले खिलाड़ियों को एयरपोर्ट में इंतजार करना पड़ा और इससे उनका पूरा शेड्यू...
India vs Pakistan 2023 ODI World Cup Match Likely to be...
IND vs WI: टेस्ट सीरीज के बाद अब भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी.भारतीय क्रिकेट बोर्ड पहले ही वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम का एलान कर चुका है. अब क्रिकेट वेस्टइंडीज ने भी 27 जुलाई से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. यहां आप जानिए पहले वनडे में वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है. India vs West Indies 1st ODI: टेस्ट सीरीज के बाद अब भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 27 जुलाई को बारबाडोस में खेला जाएगा. एशिया कप 2023 को देखते हुए टीम के कई खिलाड़ियों के लिए ये तीन मैच काफी अहम रहने वाले हैं. लेकिन सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया के एक खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में मौका मिलना मुश्किल दिखाई दे रहा है. इस खिलाड़ी को हाल ही में एक बड़े इवेंट के लिए टीम इंडिया का कप्तान भी बनाया गया है. टीम इंडिया का 'कप्तान' प्लेइंग 11 से होगा बाहर!वनडे सीरीज के पहले मैच में युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) क...
India vs West Indies 2nd Test: 21 साल से भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच चलती आ रही टेस्ट सीरीज में भारत कभी नहीं हारा है. टीम इंडिया दूसरा टेस्ट जीतकर एक बार फिर वेस्टइंडीज का सफाया करने के लिए पूरी तरह से त्यार है. इस मैच में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 365 रन का लक्ष्य देकर भारत ने चौथे दिन दो विकेट 76 रन पर निकाल दिए. वेस्टइंडीज को अभी भी 289 रन बनाने हैं. ऐसे में टीम इंडिया इस मैच में भी काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. लेकिन खेल के पांचवें दिन से पहले मौसम को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. बारिश के चलते रद्द होगा दूसरा टेस्ट?तेज गेदबाज मोहम्मद सिराज के करियर के बेस्ट प्रदर्शन के बाद बल्लेबाजों के आक्रामक प्रदर्शन के दम पर भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज में जीत के करीब पहुंच गया है. हालांकि चौथे दिन के खेल में बारिश के चलते काफी समय तक मैच रोकना पड़ा. ऐसे में पांचवां दिन टीम इंडिया के लिए काफी अहम रहने वाला है. लेकिन वेदर डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, पांचवें दिन के खेल में 80 प्रतिशत बारिश की संभावनाएं हैं. अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेलसियस होने की आशंका है. ह्यूमिडिटी 81 प्रतिशत तक रहेगा. ऐसे में मौसम इस मैच में टीम इंडिया की जीत में रोड़ा बन सकता है. टीम इंडिया के नाम रहा चौथे दिन का खेलसिराज के चौथे दिन में भारत ने वेस्टइंडीज को पहली पारी में 255 रन पर समेट दिया. पहली पारी में 183 की बढत लेने वाली भारतीय टीम ने दूसरी पारी 24 ओवर में दो विकेट पर 181 रन बनाकर वेस्टइंडीज को 365 रन का लक्ष्य दिया. जवाब में चौथे दिन का खेल समाप्त होने पर वेस्टइंडीज ने दो विकेट 76 रन पर गंवा दिए थे. उसे अभी भी 289 रन और बनाने हैं. टी चंद्रपाल 24 और जर्मेन ब्लैकवुड 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब तक दूसरे मैच में क्या -क्या हुआ टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 7.54 की धमाकेदार रन रेट के साथ 2 विकेट पर 181 रन ठोके. इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 44 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली. यशस्वी जायसवाल ने 30 गेंदों पर 38 रन बनाए और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों पर 52 रन ठोक दिए. टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया....
Suryakumar Yadav Captain Team India in Ireland T20 Series: टीम इंडिया अगले महीने 18 अगस्त को तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने आयरलैंड जाएगी. टी20 की इस सीरीज में हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल जैसे सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दिया जा सकता है. दावा किया जा रहा है कि आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में हार्दिक पांड्या क...
Captain Surya Kumar Yadav:भारत और आयरलैंड के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज 18 अगस्त से शुरू होने जा रही है. यह टेस्ट सीरीज 23 अगस्त तक खेली जाएगी. इस सीरीज में टीम इंडिया की अगुवाई एक नया खिलाड़ी करेगा. दरअसल, हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल को इस सीरीज के लिए आराम दिया जाएगा. टी20 इंटरनेशनल में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. पहले यह दावा किया जा रहा था कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में कप्तान होंगे. हार्दिक और शुभमन को मिलेगा रेस्टबता दें कि 18 अगस्त से टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. रिपोर्ट्स की मानें तो आगामी वनडे वर्ल्ड कप और एशिया कप को देखते हुए आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल को आराम दिया जाएगा. एशियन गेम्स में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को इस टीम में मिलेगी जगहगौरतलब है कि एशियन गेम्स में हिस्सा लेने वाली टीम के खिलाड़ियों को आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में चुना जा सकता है. बता दें कि एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम पहले ही चुनी जा चुकी है. ऐसे में उन खिलाड़ियों की आयरलैंड में आसानी से तैयारी हो सकती है. बीसीसीआई ने एशियन गेम्स में रुतुराज गायकवाड़ को टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी है. एशियन गेम्स में पुरुष क्रिकेट टीमों के मैच 28 सितंबर से 7 अक्टूबर के बीच खेले जाएंगे.
Emerging Asia Cup 2023 Final: एशियाई क्रिकेट का महाकुंभ 30 अगस्त से शुरू होने जा रहा है. 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा. 2023 एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान और श्रीलंका में गया है. इससे पहले श्रीलंका में 2023 इमर्जिंग एशिया कप के मुकाबले खेले जा रहे हैं. यह टूर्नामेंट भी अपने अंतिम पड़ाव में पहुच है. 2023 इमर्जिंग एशिया कप के फाइनल में इंडिया-ए और पाकिस्तान-ए की टीमों ने प्रवेश किया है. दोनों टीमों ने अपने अपने सेमीफाइनल मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की. अब दोनों टीमें कल यानी 23 जुलाई को खिताबी मैच लिए आमने-सामने होगी. पहले सेमीफाइनल पाकिस्तान-ए और श्रीलंका-ए का आमना-सामना2023 इमर्जिंग एशिया कप का पहला सेमीफाइनल मैच पाकिस्तान-ए और श्रीलंका-ए के बीच खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान-ए की टीम ने जीत हासिल की. पाकिस्तान-ए ने पहले खेलने के बाद 50 ओवर में 322 रन बनाए थे. इसके जवाब में श्रीलंका-ए की टीम 45.4 ओवर में सिर्फ 262 रन ही बना सकी. दूसरे सेमीफाइनल इंडिया-ए और बांग्लादेश-ए का आमना-सामना 2023 इमर्जिंग एशिया कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला इंडिया-ए और बांग्लादेश-ए के बीच हुआ ये मैच लो स्कोरिंग रहा जिसमे इंडिया-ए ने जीत हासिल की.इंडिया-ए की टीम पहले खेलने के बाद 49.1 ओवर में सिर्फ 211 रनों पर सिमट गई थी. इसके बाद बांग्लादेश-ए की टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 70 रन बना लिए थे, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने दमदार वापसी की और अंत में 51 रनों से मैच जीत लिया. इंडिया-ए के लिए निशांत संधू ने सबस...
ODI World Cup 2023, Shah Rukh Khan: भारत में 5 अक्टूबर से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का आगाज होने जा रहा है जिसको लेकर अब 3 महीनों से भी कम का समय बचा है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की तरफ से आगामी मेगा इवेंट को लेकर एक प्रमोशनल वीडियो लॉन्च किया गया है. जिसमें बॉलीवुड किंग शाहरुख खान का जादूई अंदाज दिखाई दिया है. बता दें कि आईसीसी ने किंग खान को अपना ब्रांड एंबेसडर चुना है.इस वीडियो में साल 1975 के पहले वर्ल्ड कप से लेकर अब तक के सभी वर्ल्ड कप के शानदार पलों को इसमें दिखाया गया है. आईसीसी की तरफ से जारी किए गए इस वीडियो में शाहरुख खान के अलावा क्रिकेट जगत के भी खिलाड़ी दिखाई दिए, जिसमें भारतीय टीम के मौजूदा युवा स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल का नाम भी शामिल है. इसके अलावा दिनेश कार्तिक, जोंटी रोड्स और मुथैया मुरलीधरन का नाम भी शामिल ...
IND vs WI, 2nd Test: टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन एक बड़ा रिकॉर्ड अपया हावी हो गई है.पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया का स्कोर 288 रन पर 4 विकेट था. वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में विराट कोहली ने दूसरे टेस्ट मैच में 39 रन बनाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 25,500 रन पूरे कर लिए हैं.महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बाद विराट कोहली ये ने नाम कर लिया है. महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बाद ऐसा करने वाले विराट कोहली दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं.बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक विराट कोहली 87 रन और रवींद्र जड़ेजा 36 रन पर नाबाद थे.वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ही टीम इंडिमहारिकॉर्ड बनाने वाले भारत के केवल दूसरे बल्लेबाज हैं.सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के अलावा भारत का कोई भी बल्लेबाज इंटरनेशनल क्रिकेट में 25,500 रन पूरे नहीं कर पाया है.राहुल द्रविड़ जैसे महान बल्लेबाज भी अपने पूरे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में इस महारिकॉर्ड को नहीं बना पाए हैं. महान बल्लेबाजों की लिस्ट में प्रोमोशन विराट कोहली का नाम फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट में 25,548 रनों के रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है. ये आंकड़ा और भी बढ़ सकता है, क्योंकि विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में अभी भी 87 रनों के निजी स्कोर पर नाबाद हैं. ऐसे में टेस्ट मैच के दूसरे दिन विराट कोहली की नजर दोहरे शतक पर होगी. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली अब पांचवें नंबर पर आ गए हैं. विराट कोहली से आगे इस लिस्ट में श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज महेला जयवर्धने, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग, श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर कुमार संगाकारा और भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर आते हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक चिन तेंदुलकर (भारत) - 100 शतक 2. विराट कोहली (भारत) - 75 शतक 3. रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया) - 71 शतक 4. कुमार संगाकारा (श्रीलंका) - 63 शतक 5. जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका) - 62 शतक 6. हाशिम अमला (साउथ अफ्रीका) - 55 शतक ...
Asia Cup 2023 Schedule Announced: एशियन क्रिकेट काउंसिल के चीफ जय शाह ने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है.हाइब्रिड मॉडल(Hybrid Model)में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत 30 अगस्त से होगी और 17 सितंबर को फाइनल खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान की टीम एक बार फिर आमने-सामने होंगी. एशिया कप 2023 का शेड्यूल जारीएशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा. ये मैच पाकिस्तान के मुल्तान में होगा. ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model) पर खेला जाएगा. टूर्नामेंट के सिर्फ 4 मैच ही पाकिस्तान की मेजबानी में होंगे. ग्रुप स्टेज के 3 मैच और सुपर-4 का एक मैच पाकिस्तान में खेला जाएगा. इसके अलावा सभी मैच श्रीलंका म...
Jasprit Bumrah Comeback Indian Team: भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस काफी समय से जिस एक खिलाड़ी की फिटनेस की अपडेट और वापसी का बेसबरी से इंतजार कर रहे थे, वह तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह है. बता दें कि भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मैदान पर वापसी कर रहे हैं. यह खबर उन्होंने खुद ही अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करके सबको बताया है. बुमराह पिछले साल सितंबर महीने से लगातार मैदान से बैक स्ट्रेस की समस्या की वजह से बाहर थे.फिर उन्होंने सर्जरी कराने का फैसला लिया . इस समय वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. पिछले काफी समय से उनकी वापसी को लेकर लगातार संभावना जताई जा रही है कि एशिया कप से पहले बुमराह वापसी कर सकते हैं. अब खुद उन्होंने ही अपनी वापसी को लेकर बड़ी अपडेट दी है. बुमराह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो के साथ कई सारी फोटो शेयर की हैं, जिनमें वह गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस पोस्ट के साथ बुमराह ने लिखा कि मैं घर वापस आ रहा हूं. इससे यह साफ ज़ाहिर हो रहा है कि आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में बुमराह की वापसी देखने को मिल सकती है. View this post on Instagram A post shared by jasprit bumrah (@jaspritb1) वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की गेंदबाजी को मिल सकती है मजबूतीआयरलैंड के खिलाफ यदि बुमराह मैदान पर वापसी करते हैं तो इसके बाद एशिया कप के दौरान उनकी फिटनेस को सही तरह टीम मैनेजमेंट को परखने का मौका मिलेगा. ऐसे में यदि बुमराह एशिया कप में बेहतर प्रदर्शन करते हैं तो वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को काफी राहत मिलेगी. इससे टीम के तेज गेंदबाजी विभाग को भी मजबूती मिलेगी. बुमराह के आलावा टीम में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज पहले से ही मौजूद हैं. ...
IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के टेस्ट मच सीरीज का दूसरा मैच 20 जुलाई से खेला जाने वाला है . दोनों टीमें पोर्ट ऑफ स्पेन में आमने-सामने होगी. ऐसा माना जा रहा है कि दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया बदलाव के साथ मैदान पर उतरेगी. यानि भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकते हैं.डोमिनिका टेस्ट में भारतीय स्पिनर रवि अश्विन और रवीन्द्र जडेजा द्वारा शानदार गेंदबाजी की गई थी. टीम इंडिया लगाएगी अक्षर पटेल पर दांव...वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट मैच में टीम इंडिया रवि अश्विन और रवीन्द्र जडेजा के अलावा तीसरे स्पिनर के साथ मैदान पर उतर सकती है. ऐसा माना जा रहा है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच भारतीय टीम अक्षर पटेल के साथ मैदान पर उतरेगी. लेकिन अगर अक्षर पटेल खेलेंगे तो किसी न किसी खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठाना पड़ेगा। डोमिनिका टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी की थी. इसके अलावा रवि अश्विन और रवीन्द्र जडेजा का काफी दबदबा रहा था. अगर अक्षर पटेल प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनते हैं तो जयदेव उनादकट को बाहर बैठना पड़ सकता है. हालांकि, पहले टेस्ट मैच में जयदेव उनादकट ने अच्छी गेंदबाजी की थी. क्या दूसरे टेस्ट मैच में कैरेबियन टीम वापसी करना चाहेगी?भारतीय टीम ने 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज को पारी और 141 रनों के बड़े अंतर से हराया है . इस तरह रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है. भारत-वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट 20 जुलाई से पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा. भारतीय टीम दूसरा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने की तैयारी में जुटी हुई है. वहीं, कैरेबियन टीम मैच जीतकर सीरीज बराबरी पर खत्म करना चाहेगी. वही दूसरी ओर ऐसा माना जा रहा है कि वेस्टइंडीज टीम दूसरे टेस्ट मैच में बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है....
Asia Cup 2023: पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की शुरुआत 31 अगस्त से होने जा रही है और 17 सितंबर को इसका फाइनल खेला जाएगा. हालांकि एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एशिया कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान अभी तक नहीं किया है. ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model) पर खेला जाएगा. एशिया कप के शुरुआती मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे और बाकी मैच श्रीलंका में होंगे. इस टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होंगी. इन दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले मैचों पर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. 15 दिन में 3 बार होगी भारत-पाकिस्तान के बीच मैच!एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भारत और पाकिस्तान कम से कम 3 बार आमने-सामने आ सकते है. दोनों टीमों को एक ही ग्रुप में रखा गया है. क्रिकेट पाकिस्तान की खबर के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान ग्रुप राउंड में 2 सितंबर को आमने-सामने होंगी. ग्रुप राउंड के बाद सुपर-4 के मुकाबले खेले जाएंगे. सुपर-4 में 10 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच फैंस को मैच देखने को मिल सकता है. वहीं, दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं तो 17 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच इस टूर्नामेंट में तीसरी भिड़ंत होने की उम्मीद है. 19 को जारी हो सकता है शेड्यूलरिपोर्ट्स के अनुसार, एशिया कप का शेड्यूल 19 जुलाई यानि बुधवार को जारी हो सकता है. भारत और पाकिस्तान यदि फाइनल में पहुंचे तो 17 सितंबर को फिर दोनों आमने-सामने होंगे. यानी 15 दिन में दोनों के बीच 3 भिड़...
India vs West Indies 1st Test: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत जीत के साथ की है. डोमिनिका में हुए टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की है. भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 141 रन से हराया. इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 रन ही बनाए थे. इसके बाद भारत ने पांच मात पर 421 रन के स्कोर पर पारी घोषित करके 271 रन की बढत ले ली. लेकिन वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में भी फ्लॉप रही और 130 रन पर सिमट गई. पहला टेस्ट जीतते ही टीम इंडिया बनी नंबर-1टीम इंडिया और वेस्टइंडीज ने इस टेस्ट मैच के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के तीसरे सीजन की शुरुआत कर ली है. भारतीय टीम ने पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को हराकर ना सिर्फ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोला बल्कि वह प्वॉइंट्स टेबल में नंबर-1 भी बन गई है. टीम इंडिया प्वॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर नंबर-1 पर पहुंची है. ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी एशेज 2023 के पहले दो मैच जीतकर पहला स्थान हासिल किया था, लेकिन तीसरे टेस्ट मैच में मिली हार के चलते उसके जीत प्रतिशत में गिरावट आई है. प्लेयर ऑफ द मैच बने यशस्वी जायसवाल 21 साल के यशस्वी जायसवाल ने डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेले गए इस मैच में 171 रनों की पारी खेली. यशस्वी जायसवाल को इस शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. यशस्वी जायसवाल डेब्यू टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने वाले 8वें भारतीय खिलाड़ी बने हैं. बता दें कि इससे पहले प्रवीण आमरे, आरपी सिंह, आर अश्विन, शिखर धवन, रोहित शर्मा, पृथ्वी शॉ और श्रेयस अय्यर ने अपने पहले मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता था. आर अश्विन ने झटके 12 विकेटवहीं टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन ने इस मैच में 12 विकेट झटके. आर अश्विन ने इस मैच की पहली पारी में 5 विकेट और दूसरी पारी में 7 विकेट हासिल किए. यह 8वीं बार है कि आर अश्विन ने टेस्ट में 10 विकेट अपने नाम किए. इस तरह से उन्होंने पूर्व भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले की बराबरी भी कर ली है. ...
Asian Game 2023: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कल रात आगामी एशियाई खेल 2023 के लिए भारतीय पुरुष टी20 टीम की घोषणा की और इस बार नए खिलाड़ियों पर भरोसा जताया गया है. एशियन गेम्स 2023 में भारतीय टीम का नेतृत्व कोई और नहीं बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार खिलाड़ी रुतुराज गायकवाड़ करेंगे. 19 सितंबर से शुरू हो रहे एशियाई कप 2023 में रुतुराज गायकवाड़ भारतीय पुरुष टी20 टीम का नेतृत्व करने जा रहे हैं ,जो 8 अक्टूबर तक चलने वाला है. बीसीसीआई द्वारा घोषित टीम में यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह और जितेश शर्मा को भी मौका दिया गया है. गौरतलब है कि ये सभी खिलाड़ी टी20 क्रिकेट के अनकैप्ड खिलाड़ी हैं. 'न तो रोहित शर्मा और न ही विराट कोहली'आपको बता दें कि विश्व कप 2023 भारत में 5 अक्टूबर को शुरू होने वाला है, जबकि एशियाई खेल 2023 में क्रिकेट प्रतियोगिता 8 अक्टूबर को समाप्त होने वाली है. यही कारण है कि बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने पुरुषों की दूसरी पंक्ति का नाम रखा है.इस बीच, कैरेबियाई और अमेरिकी दौरे के लिए टी20 टीम के केवल 6 खिलाड़ियों का चयन किया गया है, जिसमें से यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान को एशियाई खेल 2023 के लिए इस टीम में चुना गया है. रिंकू की मेहनत में मिला छेद!विशेष रूप से, भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह के लिए यह एक बड़ा अवसर है क्योंकि यह भारत के लिए उनका पहला कॉल-अप है.रिंकू ने आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था.इसी तरह वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैच से बाहर होने के बाद पंजाब किंग्स के जितेश शर्मा को भी इस टीम में जगह दी गई है और जितेश के अलावा दूसरे विकेटकीपर प्रभसिमरन को मौका दिया गया है.इस बीच, यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, साई सुदर्शन को स्टैंडबाय खिलाड़ियों को भी रखा गया है. एशियाई खेलों में पहली बार उतरेगा भारत!आपको बता दें कि क्रिकेट को इससे पहले दो बार- 2010 और 2014 में एशियाई खेलों में शामिल किया जा चुका है, हालांकि भारत ने इस से पहले कभी भी एशियाई खेलों में हिस्सा नहीं लिया था. भारत पुरुष टीम: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)
Living India News is 24×7 satellite News channel with deep focus on the North Indian states of Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu Kashmir & Delhi. The channel has its head office in Chandigarh, India. Contact us: info@livingindianews.co.in
Benefits of Fenugreek Seeds: पोषक तत्वों से भरपूर ये छोटे-छोटे दाने आपको बड़ी-बड़ी बीमारियों से देतें है छुटकारा! जानें कैसे
Winter Benefits of Makhana : सर्दियों में ये ड्राई फ्रूट सेहत के लिए है बेहद फायदेमंद, जानें खाने का सही समय और तरीका
Winter Morning Diet: सर्दियों के मौसम में इम्युनिटी को बनाना है स्ट्रांग? आज से करें इन 3 चीजों का सेवन, बीमारियां रहेंगी कोसों दूर