Indian Cricketers to Retire: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 3 अगस्त से होने जा रहा है. सीरीज का पहला मैच त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा. इस बीच ऐसे 3 खिलाड़ी हैं, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं.
3 खिलाड़ी ले सकते हैं संन्यास
टी20 सीरीज शुरू होने से पहले ही इस तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत के 3 दिग्गज खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. ये सब सीरीज के बीच भी हो सकता है. इनमें सबसे ऊपर नाम भारत के सीनियर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का लग रहा है, जो कई बार कमेंट्री पैनल में भी नजर आ चुके हैं.
1.दिनेश कार्तिक
चेन्नई के रहने वाले दिनेश कार्तिक ने अपने करियर में अभी तक 26 टेस्ट, 94 वनडे और 60 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. 38 साल के कार्तिक भले ही करियर के अंतिम दिनों में टी20 फॉर्मेट में ज्यादा नजर आए लेकिन उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में एकमात्र शतक टेस्ट फॉर्मेट में ही लगाया है. उन्होंने टेस्ट में एक शतक, 7 अर्धशतकों की मदद से 1025, वनडे में 9 अर्धशतकों की बदौलत 1752 और टी20 इंटरनेशनल में 686 रन बनाए हैं. जिस हिसाब से वह शायद सेलेक्टर्स के प्लान का हिस्सा न बन पाएं.
2.ईशांत शर्मा
दिग्गज तेज गेंदबाजों में ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) के लिए भारतीय टीम में वापसी करना लगभग नामुमकिन है. वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final-2023) में भी जगह नहीं बना पाए थे. ईशांत केवल टेस्ट फॉर्मेट में ही खेलते नजर आते हैं लेकिन पिछले दो साल से टीम इंडिया के लिए नहीं खेले हैं. 34 साल के ईशांत ने अभी तक 105 टेस्ट मैचों में कुल 311 विकेट लिए हैं. इसके अलावा 80 वनडे में 115 और 14 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 8 विकेट उनके नाम हैं.
3.केदार जाधव
लिस्ट में तीसरे नंबर पर केदार जाधव (Kedar Jadhav) का नाम लग रहा है. महाराष्ट्र के इस मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज ने अपने करियर में 73 वनडे और 9 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. वह आईपीएल में दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलते नजर आए. इतना ही नहीं, वह इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी मैच धोनी की कप्तानी में खेले. उन्होंने वनडे में 2 शतक और 6 अर्धशतकों की मदद से 1389 जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में एक अर्धशतक की बदौलत 122 रन जोड़े. साल 2020 में केदार आखिरी इंटरनेशनल मैच खेले थे.
Living India News is 24×7 satellite News channel with deep focus on the North Indian states of Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu Kashmir & Delhi. The channel has its head office in Chandigarh, India. Contact us: info@livingindianews.co.in
Petrol-Diesel Prices Today: पेट्रोल-डीजल की कीमतें में लगातार गिरावट जारी; जानें आज क्या है अपडेट
Gold-Silver price Today: सोना-चांदी की कीमतों मे कमी; देखें आज का लेटेस्ट प्राइस
Punjab-Haryana Weather update: पंजाब-हरियाणा समेत चंडीगढ़ में गर्मी शुरू, 24 डिग्री रहा अधिकतम तापमान