LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Asian Games: एशियन गेम्स 2023 से पहले हुआ बड़ा ऐलान, टीम इंडिया के मैचों पर आया नया अपडेट

cricket45

Asian Games 2023: टीम इंडिया इस साल 3 बड़े इवेंट में हिस्सा लेने जा रही है. अगस्त-सितंबर में भारतीय टीम एशिया कप खेलेगी. इसके बाद 23 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच टीम इंडिया एशियन गेम्स खेलने जाएगी और 5 अक्टूबर से ही वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो जाएगा.एशियन गेम्स 2023 में महिला के साथ-साथ पुरुष टीमें भी क्रिकेट मैच खेलेंगी. इस इवेंट में होने वाले टीम इंडिया के मैचों को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है.

सीधा क्वार्टर फाइनल में मिली एंट्री
एशियन गेम्स में खेले जाने वाली पुरुष टीम की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी गई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक गायकवाड़ की कप्तानी वाली भारतीय पुरुष टीम को आईसीसी टी20 रैंकिंग के आधार पर सीधे क्वार्टर फाइनल में जगह मिली है. टीम इंडिया 5 अक्टूबर को क्वार्टर फाइनल मैच खेलेगी. वहीं महिला टीमें के लिए 19 सितंबर से मुकाबलों की शुरुआत होगी. 
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम की बात करें तो अगर वह क्वार्टर फाइनल में जीत जाती है तो 6 अक्टूबर को सेमीफाइनल मैच खेलेगी. इसके बाद 7 अक्टूबर को फाइनल मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला गोल्ड मेडल के लिए होगा. अहम बात यह है कि एशियन गेम्स के साथ-साथ क्रिकेट विश्व कप का आयोजन भी होना है. लिहाजा इस टूर्नामेंट में भारत के साथ-साथ अफगानिस्तान और बांग्लादेश की बी टीमें ही हिस्सा लेंगी. ऐसे में भारत के लिए जीत और ज्यादा आसान हो सकती है. हालांकि टीम इंडिया के शेड्यूल को लेकर अभी तक आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

हरमनप्रीत कौर की वापसी पर आया बड़ा अपडेट
एशियन गेम्स में महिला क्रिकेट में 14 टीमें खेलेंगी. जबकि पुरुष क्रिकेट में 18 टीमें हिस्सा लेंगी. महिला क्रिकेट की 19 सितंबर से शुरुआत होगी.भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर एशियाई खेलों में तभी खेल पाएंगी अगर टीम 23 सितंबर से हांगझोउ में शुरु होने वाले एशियन गेम्स के फाइनल में पहुंच जाएगी. हाल ही  में हरमनप्रीत पर  बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में सार्वजनिक तौर पर अंपायरिंग की आलोचना करने के लिए दो मैचों का प्रतिबंध लगा हुआ है.वह क्वार्टर फाइनल में नहीं खेल पाएंगी जो निश्चित रूप से एसोसिएट देश के खिलाफ होगा जिसके बाद पूर्ण सदस्य देश के खिलाफ सेमीफाइनल में भी वह मैदान में नहीं उतर पाएंगी.

19वें एशियाई खेलों के लिए टीम इंडिया (सीनियर मेंस टीम) : ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, रवि बिश्नोई, अवेश खान, अर्शदीप सिंह , मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)

 

In The Market