LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

रोहित शर्मा और विराट कोहली बनेंगे टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा!

rohit567

Rohit sharma and Virat Kohli news: वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया 1-2 से जीत अपने नाम करने में कामयाब रही . हालांकि एशिया कप से ठीक पहले अहम मानी जा रही इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने ना के बराबर  बल्लेबाजी की. विराट कोहली और रोहित शर्मा सीरीज के सिर्फ पहले मैच में ही खेले थे. ताजा अपडेट के मुताबिक अब रोहित शर्मा और विराट कोहली सीधे एशिया कप में ही खेलते हुए दिखाई देंगे.

वेस्टइंडीज दौरे पर टीम मैनेजमेंट ने युवा खिलाड़ियों को ज्यादा मौके दिए. लेकिन टीम इंडिया को तीन महीने में दो अहम टूर्नामेंट खेलने हैं. इसलिए प्रयोग का दौर खत्म हो चुका है. एशिया कप में टीम इंडिया अपनी बेस्ट प्लेइंग 11 के साथ ही खेलते हुए नज़र आएगी. टीम की ओपनिंग का जिम्मा रोहित शर्मा और शुभमन गिल के हाथों में रहेगा. विराट कोहली नंबर तीन पर खेलते हुए टीम इंडिया की बैटिंग लाइनअप को मजबूती देंगे. 

रोहित शर्मा और विराट कोहली का बीते एक साल में कम वनडे खेलना थोड़ी चिंता का विषय तो है. रोहित शर्मा ने बीते 12 महीने में 11 वनडे खेले, जबकि विराट कोहली ने 13 वनडे मैच ही खेले. बीते चार महीने से इन दोनों खिलाड़ियों ने सिर्फ एक वनडे मैच ही खेला है. 

राहुल द्रविड़ ने कहा 
30 अगस्त से शुरू होने जा रहे एशिया कप से पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा को प्रैक्टिस का कोई मौका नहीं मिला. राहुल द्रविड़ ने हालांकि युवा खिलाड़ियों को मौका देने के फैसले का बचाव किया. द्रविड़ ने कहा, ''यह युवा खिलाड़ियों को मौका देने का आखिरी मौका था. हमारे चार बड़े खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं. एशिया कप और वर्ल्ड कप नजदीक आ रहा है. इनमें से कुछ खिलाड़ी हमारे प्लान का अहम हिस्सा रहने वाले हैं.'' राहुल द्रविड़ ने ये साफ कर दिया कि अब टीम में कोई बड़े बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे. रवींद्र जडेजा भी यह बता चुके हैं कि एशिया कप के लिए भारत की प्लेइंग 11 फिक्स हो चुकी है.

In The Market