LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Team India: रोहित शर्मा ने फैंस को किया निराश, सुनाई ये बुरी खबर

rohit56

Rohit Sharma Statement: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने क्रिकेट फैंस को मायूस कर दिया  है. भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने इशारा दिया है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह  मैदान पर वापसी नहीं कर रहे हैं, लेकिन वह 2023 वर्ल्ड कप से पहले उन्हें टीम में देखना चाहते हैं. रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह की रिकवरी के बारे में कहा कि अभी तो सब कुछ सकारात्मक है लेकिन वह इसकी गारंटी नहीं दे सकते कि जसप्रीत बुमराह आयरलैंड में टी20  सीरीज खेलेंगे या नही               

रोहित शर्मा की इस खबर ने किया फैंस को निराश 
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में रोहित शर्मा ने कहा, ‘बुमराह के पास अपार अनुभव है. वह गंभीर चोट के बाद वापसी कर रहा है और मुझे नहीं पता कि वह आयरलैंड जाएंगे या नहीं, क्योंकि अभी टीम का ऐलान नहीं हुआ है. अगर वह खेल पाते  है तो अच्छी बात  है. हमें उम्मीद है कि वह वर्ल्ड कप से पहले खेले. गंभीर चोट के बाद वापसी करने पर मैच फिटनेस, मैच का अनुभव काफी अहम होता है. अब  सब कुछ उनकी  रिकवरी पर निर्भर करता है.’

क्रिकेट फैंस में छा गई मायूसी
बुमराह ने मार्च 2023 में पीठ के दर्द से निजात पाने के लिए सर्जरी कराई थी. उसके बाद से वह रिकवरी में जुटे हैं. उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच पिछले साल सितंबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 खेला था. आयरलैंड में सीरीज के बाद भारत को श्रीलंका और पाकिस्तान में होने वाला एशिया कप खेलना है. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज खेली जाएगी.

वर्ल्ड कप से पहले बुरी खबर
आयरलैंड सीरीज और एशिया कप नहीं खेलने पर बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलेंगे जो वर्ल्ड कप से ठीक पहले होनी है. रोहित शर्मा ने कहा, ‘हमारी टीम के कई खिलाड़ी चोटिल है लेकिन हम देखेंगे कि वर्ल्ड कप में कौन खेलेगा और उन्हें पूरा मैच अभ्यास देंगे. हमें 15-20 खिलाड़ियों का पूल बनाना होगा, क्योंकि कोई भी चोटिल हो सकता है.’

In The Market