LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

भारतीय टीम के इस खिलाड़ी ने लिया क्रिकेट से संन्यास, सोशल मीडिया पर लिखी इमोशनल पोस्ट

tiwari678

Manoj Tiwary Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मनोज तिवारी ने क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया द्वारा एक पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी. मनोज टीम इंडिया के लिए 12 वनडे और 3 टी20 मैच खेल चुके हैं.2015 में उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी मुकाबला खेला था. वे घरेलू मैचों में बंगाल के लिए खेल रहे थे. मनोज तिवारी का  डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. 

मनोज ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर करने के साथ लिखा, ''क्रिकेट के खेल को अलविदा. इस खेल ने मुझे सब कुछ दिया. मैं जो भी सपना देखा, वह हर चीज इस खेल ने दी. मुझे बचपन से कोचिंग देने वाले सभी कोचों का शुक्रिया. इन सभी ने मेरी उपलब्धियों में अहम भूमिका निभाई है. मेरी क्रिकेट की यात्रा में मेरे कोच मनबेंद्र घोष पिलर की तरह खड़े रहे. मेरे माता-पिता को शुक्रिया. इन दोनों ने मुझ पर कभी भी पढ़ाई या किसी और तरह का दबाव नहीं बनाया. मेरी वाइफ को शुक्रिया. वह हमेशा, हर परिस्थिति में मेरे साथ रहीं.''

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by MANOJ TIWARY (@mannirocks14)

 मनोज ने आज तक  भारत के लिए  12 वनडे मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 287 रन बनाए साथ ही एक शतक और एक अर्धशतक भी लगाया. वे 3 टी20 मैच भी खेल चुके हैं. उन्होंने 141 फर्स्ट क्लास मैचों में 9908 रन बनाए हैं. वे इस फॉर्मेट में तिहरा शतक भी लगा चुके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 303 रन रहा है.मनोज एक अच्छे  परफ़ॉर्मर है और इंडियन प्रीमियर लीग में भी अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं. उन्होंने 98 आईपीएल मैचों में 1695 रन बनाए हैं. मनोज ने भारत के लिए आखिरी वनडे जिम्बाब्वे के खिलाफ जुलाई 2015 में खेला था. वहीं आखिरी टी20 मैच सितंबर 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था.

In The Market