Asia Cup 2023 Final Race: भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप (Asia Cup-2023) के फाइनल में अपनी जगह बना ली है. धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने मंगलवार रात खेले गए सुपर-4 राउंड के मुकाबले में श्रीलंका को 41 रनों से हराया. इस बीच एक टीम फाइनल की रेस से पूरी तरह बाहर हो गई है. एशिया कप फाइनल में भारतभारत ने कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए सुपर-4 राउंड के मैच में श्रीलंका को 41 रन से मात दी. रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल रही टीम इंडिया ने 11वीं बार एशिया कप के फाइनल का टिकट कटाया. अब एशिया कप-2023 के खिताब के लिए भारत का सामना पाकिस्तान या श्रीलंका में से किसी एक टीम से हो सकता है. ये फाइनल मैच 17 सितंबर को खेला जाएगा. अब टीम इंडिया की नजरें एशिया कप के आठवीं ट्रॉफी पर हैं. ये टीम पूरी तरह रेस से बाहरइसी के साथ अब तक अपना कोई भी मैच नहीं जीत पाई बांग्लादेश की टीम फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है, जबकि उसे सुपर 4 के आखिरी मैच में भारत के खिलाफ 15 सितंबर यानी शुक्रवार को भिड़ना है. इस बार फाइनल के लिए अब एक स्थान बचा है जिसके लिए पाकिस्तान और श्रीलंका (PAK vs SL) की टीमें गुरुवार यानी 14 सितंबर को भिड़ेंगी..पाकिस्तान पर भी खतराइस बीच बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम पाकिस्तान पर भी बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच गुरुवार 14 सितंबर को सुपर-4 का मैच खेला जाना है. जो टीम इस मै...
Asia Cup 2023:एशिया कप में सुपर 4 भारत और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 100 रन के अंदर 3 विकेट गंवा दिए हैं. श्रीलंका के युवा स्पिनर डुनिथ वेलेज़ ने अपनी फिरकी से भारत को कई झटके दिए. फिलहाल क्रीज पर इशान किशन और केएल राहुल मौजूद हैं. टीम ने 32 ओवर में चार विकेट पर 165 रन बना लिये हैं. इशान किशन और केएल राहुल क्रीज पर हैं. दोनों के बीच अब तक पचास साझेदारियां हो चुकी हैं. आपको बता दें कि भारतीय एकादश में बदलाव किए गए हैं. शार्दुल ठाकुर की जगह अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है. बता दें कि भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर शानदार प्रदर्शन किया है. इसके अलावा आज के मैच में बारिश का भी खतरा है. कप्तान रोहित शर्मा 53 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें डुनिथ वेलेज़ ने बोल्ड किया. वेलेज का यह तीसरा विकेट था. उन्होंने विराट कोहली (3 रन) और शुबमन गिल (19 रन) के विकेट भी लिए. केएल राहुल भी 39 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे में लगातार तीसरा अर्धशतक लगाया.यह रोहित का 51वां वनडे अर्धशतक है. रोहित ने 48 गेंदों पर 110.42 की स्ट्राइक रेट से 53 रन बनाए. उनकी पारी में 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज. श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसंका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेट), सादिरा समाराविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेल्स, महेश थीक्षाना, कासुन राजिथा, मथिशा पथिराना.
India vs Pakistan, Man of the Match: भारतीय क्रिकेट टीम ने सोमवार को इतिहास रच दिया. रोहित शर्मा की टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए एशिया कप के सुपर-4 राउंड मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 228 रनों के बड़े अंतर से हराया. इसी के साथ टीम इंडिया का महाद्वीपीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल के लिए रास्ता आसान हो गया है.&n...
India vs Pakistan 2023, Colombo Weather Update: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम फिलहाल श्रीलंका में है. भारत और चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के बीच एशिया कप (Asia Cup-2023) के सुपर-4 राउंड का मैच बारिश के कारण रिजर्व-डे तक खिंच गया. ये मैच आज 11 सितंबर यानी रिजर्व-डे को पूरा होना है लेकिन मौसम को लेकर स्थिति अच्छी नहीं है. भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच हो तो दर्शकों का रोमांच चरम पर होता है. ये दोनों टीमें फिलहाल श्रीलंका के कोलंबो में आमने-सामने हैं जहां एशि...
IND vs PAK 2023: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 का तीसरा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में यह इन दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच है.ये मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है. मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. वहीं टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करेगी. इस मैच में टीम इंडिया का एक स्टार खिलाड़ी चोट के चलते प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन सका है. कप्तान ने सुनाई बुरी खबररोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ श्रेयस अय्यर की जगह केएल राहुल को प्लेइंग 11 में शामिल करने का फैसला किया है. श्रेयस अय्यर पीठ की चोट के चलते इस मैच का हिस्सा नहीं बन सके. श्रेयस अय्यर ने हाल ही में चोट से ठीक होकर टीम में वापसी की थी. लेकिन वह एक बार फिर चोटिल हो गए हैं. टीम इंडिया की प्लेइंग 11रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज.
Asia Cup 2023, Ind Vs Pak Live Streaming:भारत और पाकिस्तान ही नहीं दुनिया भर के फैंस रविवार 10 सितंबर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. आज इन दोनों टीमों के बीच एशिया कप (एशिया कप-2023) का सुपर-4 मुकाबला कोलंबो में खेला जाएगा. इस मैच को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं. इस बीच प्लेइंग-11 को लेकर असमंजस की स्थिति है कि इसमें कौन होगा और कौन सा खिलाड़ी बेंच पर बैठेगा. भारत और पाकिस्तान जब भी किसी क्रिकेट मैदान पर भिड़ते हैं तो फैंस का उत्साह उच्च चोटी पर होता है. अब रविवार यानी 10 सितंबर को भी वैसा ही माहौल बनने जा रहा है. सुपर-4 राउंड का यह मैच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 3 बजे शुरू होगा. दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी इस मैच का बेसब्र...
IND vs PAK: एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 में 10 सितंबर को मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच में यह मुकाबला श्रीलंका के कोलम्बो में आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले दोनों ही टीमों के बीच 2 सितंबर को ग्रुप मुकाबले में भिड़ंत हुई थी, जो बारिश की वजह से रद्द हो गया था. भारतीय टीम ने अपनी लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में नेपाल की टीम को मात देने के साथ सुपर-4 में अपनी जगह बनाई. वहीं पाकिस्तान की बात करें तो बाबर आजम की कप्तानी में अब तक टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. भारत के खिलाफ भले ही मुकाबला रद्द हो गया लेकिन नेपाल और सुपर-4 में बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान ने एकतरफा जीत दर्ज की है. कब और कहां पर खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान का मुकाबलाभारत और पाकिस्तान के बीच में सुपर-4 का यह मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे होगी. वहीं टॉस 2:30 पर किया जाएगा. हालांकि इस मुकाबले में भी बारिश का खलल पड़ने की संभावना जताई जा रही है, ऐसे में मैच में रुकावट भी देखने को मिल सकती है. कहां पर देख सकते भारत-पाकिस्तान मैच का सीधा प्रसारणएशिया कप 2023 में सुपर-4 का भारत-पाकिस्तान मुकाबले का सीधा प्रसारण टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. इस मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग की डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर की जाएगी. इसके अलाव मुकाबले का सीधा प्रसारण फ्री डिश के जरिए डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर भी किया जाएगा. एशिया कप के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमराज, मोहम्मद शमी। मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (ट्रैवलिंग रिजर्व) पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, सऊद शकील, तय्यब ताहिर (ट्रैवलिंग रिजर्व)...
Donald Trump Hosted Golf Game For Dhoni:भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिए 3 साल से अधिक समय हो गया, लेकिन आज भी फैंस के दिल में उनके प्रति दीवानगी कम नहीं हुई है. माही की चाहने वालों कि कई कमी नहीं हैं.वहीं अब अमेरिका के पूर्व प्रेजिडेंट डोनाल्ड ट्रंप भी उनके फैन बन गए हैं. धोनी इन दिनों परिवार के साथ अमेरिका में छुट्टियां मना रहे हैं और इसी दौरान उनकी डोनाल्ड ट्रम्प के साथ एक फोटो सामने आई है. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने धोनी के लिए एक गोल्फ गेम की मेजबानी की. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद धोनी काफी बार गोल्फ खेलते दिखाई दिए . इससे पहले धोनी का एक वीडियो भी सामने आया था जब वह यूएस ओपन 2023 में कार्लोस अलकराज और ज्वेरेव के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला देखने पहुंचे थे. इस मुकाबले में अलकराज ने जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई थी. धोनी का इससे पहले भी गोल्फ खेलते हुए कई बार वीडियो सामने आ चुका है. आईपीएल के 16वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स को विजेता बनाने के बाद धोनी ने अपने घुटने का ऑपरेशन कराया था. इसके बाद अगले कुछ महीनों तक रिहैब में समय बिताने के बाद अब वह पूरी तरह से फिट हो चुके हैं. Former US President Donald Trump hosted a Golf game for MS Dhoni.- Thala fever in USA....!!! pic.twitter.com/8V7Vz7nHMB — Johns. (@CricCrazyJohns) September 8, 2023 आईपीएल 2023 में धोनी ने चेन्नई को जिताया पांचवां खिताबआईपीएल 2023 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवां खिताब जीतकर मुंबई इंडियंस की. सीएसके ने अपने सारे टाइटल माही की कप्तानी में ही जीते हैं. ऐसी उम्मीद थी कि धोनी यह अपना आखिरी आईपीएल खेल रहे हैं. लेकिन फाइनल के बाद माही ने कहा था कि अगर वह फिट रहे तो जरूर आईपीएल 2024 में भी खेलेंगे. ...
Ishant Sharma Pratima Singh: भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हाल ही में पिता बने हैं. उनकी पत्नी संजना गणेशन ने बेटे को जन्म दिया है. इसी बीच भारत का एक और स्टार खिलाड़ी जल्द पिता बनने वाला है. इस खिलाड़ी की पत्नी ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर करके फैंस को ये बड़ी खुशखबरी दी है. बता दें ये खिलाड़ी पिछले कुछ समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन सका है और आखिरी बार आईपीएल 2023 के दौरान एक्शन में नजर आया था. ये भारतीय खिलाड़ी बनने वाला है पिताभारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा जल्द पिता बनने वाले हैं. ईशांत शर्मा की पत्नी प्रतिमा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर कर इस बात का खुलासा किया है. इसमें ईशांत के साथ उनकी वाइफ प्रतिमा सिंह भी नजर आ रही हैं. बता दें ईशांत शर्मा और प्रतिमा ने घर पर एक फंक्शन रखा था. जिसमें उनके करीबी लोग शामिल हुए थे. ईशांत शर्मा आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने भी इस कपल को बधाई दी है. बता दें कि ईशांत शर्मा टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए 105 टेस्ट मैचों में 311 विकेट लिए हैं. ईशांत ने इस दौरान 11 बार पांच विकेट लिए हैं. उनका एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 74 रन देकर 7 विकेट लेना रहा है. ईशांत ने 80 वनडे मैचों में 115 विकेट हासिल किए हैं. वे 14 टी20 मैचों में 8 विकेट ले चुके हैं. View this post on Instagram A post shared by Delhi Capitals (@delhicapitals) बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं प्रतिमाउत्तर प्रदेश के बनारस में जन्मीं प्रतिमा ने बास्केटबॉल में इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है. प्रतिमा ने 2003 में 13 साल की उम्र में बास्केटबॉल खेलना शुरू किया था. ईशांत शर्मा और प्रतिमा पहली बार एक टूर्नामेंट में मिले थे. इस टूर्नामेंट में ईशांत बतौर चीफ गेस्ट वहां पहुंचे थे. यहीं से इन दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई थी. ईशांत शर्मा और प्रतिमा ने दिसंबर 2016 में शादी की थी. दोनों आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर करते रहते हैं. इतना ही नहीं प्रतिमा कई बार स्टेडियम में ईशांत को चीयर करती हुई भी नजर आती हैं. ...
Match fixing Sachithra Senanayake: श्रीलंका टीम के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सचित्रा सेनानायके को मैच फिक्सिंग के मामले में बुरी तरह फंस गए हैं. 6 सितंबर सचित्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है.श्रीलंका के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले सेनानायके पर साल 2020 में लंका प्रीमियर लीग (LPL) के दौरान मैच करने की कोशिश करने का आरोप लगा था. सेनानायके ने साल 2012 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने श्रीलंका के लिए 49 वनडे मैचों में 35.35 के औसत से 53 विकेट हासिल किए. उन्होंने कथित तौर पर दो खिलाड़ियों को मैच फिक्स करने के लिये उकसाया था. अदालत ने 3 हफ्ते पहले सेनानयके के विदेश जाने पर भी रोक लगा थी. सचित्रा सेनानायके को खेल मंत्रालय की विशेष जांच ईकाई के सामने आत्मसमर्पण करने के बाद गिरफ्तार किया गया. सेनानायके पर आरोप है कि उन्होंने टेलीफोन के जरिए 2 खिलाड़ियों से मैच फिक्स करने के लिए संपर्क किया था. पिछले महीने इस मामले में कोलंबो की मुख्य मजिस्ट्रेट अदालत में सुनवाई शुरू होने के साथ सेनानायके पर देश छोड़ने से प्रतिबंध लगा दिया गया था. विदेश जाने पर लगी रोककोलंबो की चीफ मजिस्ट्रेट अदालत ने पिछले महीने आव्रजन और उत्प्रवासक महानियंत्रक को सचित्रा सेनानायके (Sachithra Senanayake) पर यात्रा प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था. अटार्नी जनरल के विभाग को अदालत का यह आदेश मिला. अदालत को बताया गया था कि अटार्नी जनरल को खेल मंत्रालय की विशेष जांच इकाई से पूर्व ऑफ स्पिनर के खिलाफ आपराधिक आरोप तय करने का निर्देश मिला है. टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम का रहे हिस्साश्रीलंका ने जब साल 2014 में भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में जीत हासिल की थी तो उस टीम का हिस्सा सेनानायके भी थे. सेनानायके ने उस वर्ल्ड कप में 6 मैचों में सिर्फ 4 विकेट ही हासिल किए थे. अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान सेनानायके को संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन की वजह से कुछ महीनों के प्रतिबंध का भी सामना करना पड़ा है. आईपीएल में भी सेनानायके कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा रहे हैं और 8 मैचों में 9 विकेट हासिल किए हैं.
ICC ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने जा रही है और इसका फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. अजीत अगरकर की अगुवाई वाली भारतीय चयन समिति ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम चुनी है. टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में रहेगी. लेकिन एक दिग्गज बल्लेबाज इस टीम में अपनी जगह नहीं बना सका है. टीम में नहीं चुना गया ये दिग्गज बल्लेबाजटीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन इस टीम में अपनी जगह नहीं बना सके. बता दें कि शिखर धवन को एशिया कप के लिए भी टीम में शामिल नहीं किया गया था. शिखर धवन के आईसीसी टूर्नामेंट में आंकड़े काफी शानदार हैं, ऐसे में माना जा रहा था कि उन्हें स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है. शिखर धवन के आंकड़ेशिखर धवन ने भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है. धवन ने टीम इंडिया के लिए 34 टेस्ट मैचों में 2315 रन, 167 वनडे मैचों में 6793 रन बनाए और 68 टी20 मैचों में 1759 रन बनाए हैं. वनडे क्रिकेट में शिखर धवन के नाम 17 शतक जड़ने का रिकॉर्ड है. टीम इंडिया ने अपना आखिरी आईसीसी खिताब 2013 चैंपियंस में जीता था. इस टूर्नामेंट में शिखर धवन ही भारतीय टीम की जीत के हीरो रहे थे. वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया-रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.
India World Cup 2023 Squad Announcement: वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) शुरू होने में महज 30 दिन का समय बचा है. ऐसे में सभी टीमों ने अपने सर्वश्रेष्ठ संभावित 15 खिलाड़ियों का चयन करना शुरू कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने तो वर्ल्ड कप 2023 के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान भी कर दिया है. वहीं, मेजबान भारत ने भी अब इस मेगा इवेंट के लिए अपने सर्वश्रेष्ठ 15 खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर दिया है. इन 15 खिलाड़ियों पर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जिताने की जिम्मेदारी रहेगी. रोहित शर्मा के हाथों में टीम की जिम्मेदारीटीम इंडिया वर्ल्ड कप में प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी. धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ही टीम की कप्तानी सौंपी गई है. वहीं, उपकप्तान ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को बनाया गया है. विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल और ईशान किशन को टीम में शामिल किया गया है. हाल ही में चोट से ठीक हुई केएल राहुल को भी टीम में जगह मिली है. बतौर स्पिनर कुलदीप यादव अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. 14 अक्टूबर को होगा भारत-पाकिस्तान मैच ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि भारत अकेले ही वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा. इससे पहले उसने 1987, 1996 और 2011 वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबानी की थी. भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 सीजन में अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को खेलेगी. यह मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 14 अक्टूबर को खेला जाएगा. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. बता दें कि भारतीय टीम को वर्ल्ड कप से ठीक पहले अपने ही घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलना है टीम इंडिया के मैचों का शेड्यूल- 8 अक्टूबर: भारत vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई11 अक्टूबर: भारत vs अफगानिस्तान, नई दिल्ली14 अक्टूबर: भारत vs पाकिस्तान, अहमदाबाद19 अक्ट...
India ODI World Cup Squad 2023: क्रिकेट वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर से होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा. भारतीय टीम अपने पहले मुकाबले की शुरूआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा. इस बीच भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, मंगलवार को वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया जाएगा. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम में किस-किस खिलाड़ी को जगह मिलेगी? वर्ल्ड कप टीम के लिए इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौकाऐसा माना जा रहा है कि वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के तकरीबन 15 खिलाड़ियों के नाम तय हैं, एशिया कप में खेल रहे टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ी वर्ल्ड कप में नजर आएंगे लेकिन 2 नामों पर आखिरी फैसला होना है. रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, रवीन्द्र जडेजा और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों का नाम तकरीबन तय है. वहीं, इसके अलावा अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति कुछ चौंकाने वाले नाम पर फैसला ले सकती है. हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि वर्ल्ड कप टीम में अधिकतर वहीं खिलाड़ी होंगे,जो एशिया कप में खेल रहे हैं. 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (रिजर्व विकेटीकपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जेडजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह. भारत और पाकिस्तान के मैच की बात करें तो दोनों टीमों का आमना-सामना 14 अक्टूबर को होगा. भारत और पाकिस्तान की टीमें अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आमनमे-सामने होगी. हालांकि, भारत-पाकिस्तान मुकाबला पहले से तय शेड्यूल के मुताबिक 15 अक्टूबर को होना था, लेकिन बाद में शेड्यूल बदला गया. ...
Indian Bowler Jasprit Bumrah: इन दिनों खेले जा रहे एशिया कप 2023 के बीच टीम इंडिया के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह के घर बड़ी खुशखबरी आई है.उनकी वाइफ संजना गणेशन ने सोमवार को बेटे को जन्म दिया है.4 सितंबर नेपाल के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से पहले वो मुंबई वापस आ गए थे. अब बुमराह ने अपने सोशल मीडिया के ज़रिए इस बात की जानकारी दी है कि वो पिता बन गए हैं और उनके घर में बेबी बॉय ने जन्म लिया है. बुमराह ने सोशल मीडिया के ज़रिए एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उनके नन्हें बेटे का सिर्फ हाथ दिख रहा है. इस तस्वीर को कैप्शन देते हुए उन्होंने अपने दिल की बात लिखी. बुमराह ने लिखा, “हमारी छोटी फैमिली बड़ी हो गई है और हमारे दिल इतने भरे हुए हैं जिसकी हम कभी कल्पना कर सकते हैं! इस सुबह हमने अपने छोटे बच्चे अंगद जसप्रीत बुमराह का दुनिया में वेलकम किया. हम चांद से पर हैं और हमारी ज़िंदगी का यह नया चैपटर अपने साथ जो कुछ भी लाता है उसके लिए इंतज़ार नहीं कर सकते.” View this post on Instagram A post shared by jasprit bumrah (@jaspritb1) जसप्रीत और संजना के बेटे का नाम अंगद रखा गया है. इसकी जानकारी बुमराह ने इंस्टाग्राम पर दी. बता दें कि बुमराह ने इंजरी से उबरकर करीब एक साल बाद मैदान पर वापसी की.उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभाली. वह फिर एशिया कप में खेलने के लिए श्रीलंका रवाना हो गए. बुमराह ने रविवार को अचानक कोलंबो से मुंबई की फ्लाइट पकड़ी थी. इसके लिए उन्होंने निजी कारणों का हवाला दिया. अब फैंस के सामने सब कुछ साफ हो गया है....
Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच कैंडी के पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला तीसरा वनडे मैच एशिया कप-2023 की वजह से रोक दिया गया था, लेकिन बारिश रुकने के बाद मैच दोबारा शुरू हो गया है. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है. टीम ने बारिश से पहले 4.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 15 रन बनाए थे. बारिश रुकने के बाद शुरू हुए मैच में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने भारत को करारा झटका दिया. रोहित शर्मा और विराट कोहली सस्ते में पवेलियन लौट गए. एशिया कप में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. एशिया कप में पाकिस्तान ने नेपाल को हराकर शानदार शुरुआत की है. अब भारतीय टीम अपने पहले मैच में पाकिस्तान को हराने की पूरी कोशिश करेगी. आपको बता दें कि एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 13 मैच हुए हैं, जिसमें भारत 7 और पाकिस्तान 5 मैच जीतने में सफल रहा है. दोनों टीमें कैंडी के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने हैं. इस संस्करण में ग्रुप ए में भारत का यह पहला मैच है। वहीं, पाकिस्तान की टीम अपना दूसरा मैच खेल रही थी. पहले मैच में उसने नेपाल को हराया था. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारतीय प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, इशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, सलमान आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ
India vs Pakistan Asia CUP 2023: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भारत-पाकिस्तान की टीमों का आमना-सामना 2 सितंबर यानि आज होने जा रहा है. ये मैच कैंडी के पल्लेकल इंटरनेशनल स्टेडियम (Pallekele International Cricket Stadium) में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से खेल...
Zurich Diamond League 2023: वर्ल्ड चैंपियन नीरज चोपड़ा डायमंड लीग (Diamond League) की भाला-फेंक स्पर्धा में शीर्ष स्थान हासिल नहीं कर सके. ज्यूरिख डायमंड लीग में उन्हें सिल्वर मेडल के साथ संतोष होना पड़ा. कुछ दिन पहले एथलेटिक्स वर्ल्ड कप बुडापेस्ट में 88.17 मीटर में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज से सभी को डायमंड लीग के इस चरण में भी गोल्ड मेडल की उम्मीद थी, लेकिन नीरज को सिर्फ कुछ सेंटीमीटर की वजह से सिल्वर मेडल के साथ संतोष करना पड़ा. इस वजह से पीछे रह गए नीरज ज्यूरिख डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने 85.71 मीटर का बेस्ट थ्रो किया. वहीं इस इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाले चेक रिपब्लिक के जाकुब वादलेच ने 85.86 मीटर का थ्रो किया. नीरज इस इवेंट में अपने पहले 3 प्रयास फाउल कर बैठे थे. अपने चौथे प्रयास में नीरज ने 85.22 मीटर का थ्रो किया.इसके बाद नीरज पांचवें प्रयास में फिर से फाउल कर बैठे. नीरज ने आखिरी प्रयास में 85.71 मीटर का थ्रो कर दूसरे स्थान पर आने में कामयाब रहे. इससे पहले नीरज ने दोहा और लुसान में हुई डायमंड लीग लेग में स्वर्ण पदक को अपने नाम किया था. नीरज ने इसी के साथ डायमंड लीग में फाइनल के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है. अमेरिका में 16 सितंबर से खेला जाएगा डायमंड लीग फाइनलडायमंड लीग का फाइनल ...
IND vs PAK, Match: भारत और पाकिस्तान लगभग 10 महीने बाद क्रिकेट के मैदान पर एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे. शनिवार 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी शहर के पल्लेकल स्टेडियम में एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा.ये महामुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा. भारत और पाकिस्तान की टीमें इससे पहले 23 अक्टूबर 2022 को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में एक-दूसरे से टकराई थीं. टीम इंडिया ने उस मैच में पाकिस्तान को 4 विकेट से धूल चटाई थी. टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली उस शानदार पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुने गए थे . IND vs PAK महामुकाबले के लिए तय हुई भारत की Playing XI!टीम इंडिया एक बार फिर पाकिस्तान की टीम को धूल चटाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. आपको बता दें कि एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 13 वनडे मैचों में से 7 वनडे मैचों में जीत दर्ज की है. इस अहम मुकाबले में भारत अपनी मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगा. कप्तान रोहित शर्मा टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से कुछ ...
Zurich Diamond League 2023 Live Streaming: भारत के नए गोल्डन बॉय नीरज कीनज़रे हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में हुई वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में गोल्ड मेडल जीतने के बाद अब डायमंड लीग पर है. नीरज चोपड़ा गुरुवार को प्रतिष्ठित डायमंड लीग मीट में नामी खिलाड़ियों के बीच भाला फेंक प्रतिस्पर्धा में अपनी अजेय लय बरकरार रखने की पूरी कोशिश करेंगे. हाल ही में नीरज ने रविवार को बुडापेस्ट में 88.17 मीटर की थ्रो के साथ अपना पहला वर्ल्ड चैंपियनशिप खिताब जीता. ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ीचेक गणराज्य के वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक जान जेलेजनी और नॉर्वे के एंड्रियास थोरकिल्डसन के बाद नीरज चोपड़ा ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियनशिप दोनों खिताब जीतने वाले तीसरे भाला फेंक खिलाड़ी हैं. जेलेजनी ने 1992, 1996 और 2000 में ओलंपिक गोल्ड मेडल जीता जबकि 1993, 1995 और 2001 में वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब जीता. थोरकिल्ड्सन ने 2008 ओलंपिक और 2009 वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था. पच्चीस वर्षीय नीरज भी इस सत्र में सफल हुए हैं. उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप की जीत से पहले दोहा (पांच मई) और लुसाने (30 जून) में दो डायमंड लीग मीट में शीर्ष स्थान हासिल किया. कब और किस समय ज्यूरिख डायमंड लीग 2023 में जैवलिन थ्रो इवेंट होगा शुरू?ज्यूरिख डायमंड लीग 2023 में जेवलिन थ्रो इवेंट गुरुवार 31 अगस्त को खेला जाएगा.जैवलिन थ्रो इवेंट स्थानीय समयानुसार रात 20:42 बजे (ज्यूरिख) और भारतीय समयानुसार रात 12:12 बजे (1 सितंबर) शुरू होगा. कहां देख सकते हैं ज्यूरिख डायमंड लीग 2023?आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दर्शक यह लीग फैंस स्पोर्ट्स 18 चैनल पर लाइव देख सकते हैं. वहीं, JioCinema वेबसाइट और ऐप पर भी ये इवेंट लाइव देखा जा सकता है. ...
Ebadot Hossain Ruled Out From World Cup 2023: भारत में वनडे विश्व कप और एशिया कप के शुरू होने से ठीक पहले बांग्लादेश को एक बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ इबादत हुसैन चोटिल हो चुके हैं और अपनी घुटने की चोट के चलते वह विश्व कप से बाहर हो गए हैं. वर्ल्ड कप में इबादत हुसैन के न खेलने पर बांग्लादेश को बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की तरफ से ये अपडेट दिया गया है. ‘बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड’ (बीसीबी) ने पुष्टि की है कि इबादत को अपनी क्रूसिएट लिगामेंट (एसीएल) चोट के इलाज के लिए एक ऑपरेशन से गुजरना होगा। इस वजह से वो कई महीनों तक क्रिकेट से दूर रहेंगे और वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगे.यह बांग्लादेश के लिए बड़ा झटका है क्योंकि उन्हें घुटने के लिए ऑपरेशन की ज़रूरत है. ऑपरेशन के बाद ज़ाहिर तौर पर उन्हें रिहैबिलिटेशन के लिए कम से कम 3-4 महीने का समय लगेगा, इसलिए हम उन पर वर्ल्ड कप के लिए विचार नहीं कर सकते हैं.” पिछले महीने अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई सीरीज़ में इबाद चोटिल हुए थे. गौरतलब है कि, तेज ग...
Living India News is 24×7 satellite News channel with deep focus on the North Indian states of Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu Kashmir & Delhi. The channel has its head office in Chandigarh, India. Contact us: info@livingindianews.co.in
Donald Trump News: डोनलड ट्रंप का बदलता रुख; 18,000 अवैध प्रवासियों को वापस भेजने की तैयारी
Dry Day: चार दिनों तक बंद रहेंगी शराब की दुकानें
Delhi Crime News: लुटेरों ने तोड़ा कार का शीशा, 1 करोड़ रुपये के जेवर लूटकर हुए फरार