LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

IND vs PAK महामुकाबले के लिए तय हुई भारत की Playing XI! इन खिलाड़ियों को देनी पड़ सकती है कुर्बानी

b16

IND vs PAK, Match: भारत और पाकिस्तान लगभग 10 महीने बाद क्रिकेट के मैदान पर एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे. शनिवार 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी शहर के पल्लेकल स्टेडियम में एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा.ये  महामुकाबला  भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा. भारत और पाकिस्तान की टीमें इससे पहले 23 अक्टूबर 2022 को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में एक-दूसरे से टकराई थीं. टीम इंडिया ने उस मैच में पाकिस्तान को 4 विकेट से धूल चटाई थी. टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली उस शानदार पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुने गए थे .

IND vs PAK महामुकाबले के लिए तय हुई भारत की Playing XI!
टीम इंडिया एक बार फिर पाकिस्तान की टीम को धूल चटाने के लिए पूरी तरह से  तैयार है. आपको बता दें कि एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 13 वनडे मैचों में से 7 वनडे मैचों में जीत दर्ज की है. इस अहम मुकाबले में भारत अपनी मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगा. 

कप्तान रोहित शर्मा टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से कुछ खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता भी दिखा सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगा. 
 कप्तान रोहित शर्मा भी एक ऐसे खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में जगह देना चाहेंगे, जो स्पिन गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी भी कर सके. ऐसे में अक्षर पटेल का दावा मजबूत हो जाता है. वहीं कुलदीप यादव पाकिस्तान के खिलाफ मैच की प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप किए जा सकते हैं. 

एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत की संभावित Playing XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

In The Market