LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

World Cup 2023: विश्व कप से पहले बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, बाहर हुआ ये खिलाड़ी

a07 2

Ebadot Hossain Ruled Out From World Cup 2023: भारत में वनडे विश्व कप और एशिया कप के शुरू होने से ठीक पहले बांग्लादेश को एक बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ इबादत हुसैन चोटिल हो चुके हैं और अपनी घुटने की चोट के चलते वह विश्व कप से बाहर हो गए हैं. वर्ल्ड कप में इबादत हुसैन के न खेलने पर बांग्लादेश को बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की तरफ से  ये अपडेट दिया गया है.  

‘बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड’ (बीसीबी) ने पुष्टि की है कि इबादत को अपनी क्रूसिएट लिगामेंट (एसीएल) चोट के इलाज के लिए एक ऑपरेशन से गुजरना होगा। इस वजह से वो कई महीनों तक क्रिकेट से दूर रहेंगे और वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगे.यह बांग्लादेश के लिए बड़ा झटका है क्योंकि उन्हें घुटने के लिए ऑपरेशन की ज़रूरत है. ऑपरेशन के बाद ज़ाहिर तौर पर उन्हें रिहैबिलिटेशन के लिए कम से कम 3-4 महीने का समय लगेगा, इसलिए हम उन पर वर्ल्ड कप के लिए विचार नहीं कर सकते हैं.”

पिछले महीने अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई सीरीज़ में इबाद चोटिल हुए थे. गौरतलब है कि, तेज गेंदबाज को विश्व कप से पहले खेले जाने वाले एशिया कप में तंजीम साकिब ने रिप्लेस किया था. तंजीम ने अबतक बांग्लादेश के लिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू भी नहीं किया है. ऐसे में टीम को एशिया कप और वर्ल्ड दोनों ही टूर्नामेंट्स में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

बांग्लादेश के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं इबादत 
गौरतलब है कि इबादत हुसैन बांग्लादेश के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं. उन्होंने मार्च, 2019 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट के ज़रिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. इबादत अब तक अपनी टीम के लिए 20 टेस्ट, 12 वनडे और 4 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. 

टेस्ट में उन्होंने 47.14 की औसत से गेंदबाज़ी करते हुए 42 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा वनडे में इबादत ने 22.90 की औसत से 22 बल्लेबाज़ों को शिकार बनाया है. वहीं टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 20 की औसत से 7 विकेट अपने नाम किए हैं. 

In The Market