Donald Trump Hosted Golf Game For Dhoni:भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिए 3 साल से अधिक समय हो गया, लेकिन आज भी फैंस के दिल में उनके प्रति दीवानगी कम नहीं हुई है. माही की चाहने वालों कि कई कमी नहीं हैं.वहीं अब अमेरिका के पूर्व प्रेजिडेंट डोनाल्ड ट्रंप भी उनके फैन बन गए हैं. धोनी इन दिनों परिवार के साथ अमेरिका में छुट्टियां मना रहे हैं और इसी दौरान उनकी डोनाल्ड ट्रम्प के साथ एक फोटो सामने आई है.
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने धोनी के लिए एक गोल्फ गेम की मेजबानी की. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद धोनी काफी बार गोल्फ खेलते दिखाई दिए . इससे पहले धोनी का एक वीडियो भी सामने आया था जब वह यूएस ओपन 2023 में कार्लोस अलकराज और ज्वेरेव के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला देखने पहुंचे थे. इस मुकाबले में अलकराज ने जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई थी.
धोनी का इससे पहले भी गोल्फ खेलते हुए कई बार वीडियो सामने आ चुका है. आईपीएल के 16वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स को विजेता बनाने के बाद धोनी ने अपने घुटने का ऑपरेशन कराया था. इसके बाद अगले कुछ महीनों तक रिहैब में समय बिताने के बाद अब वह पूरी तरह से फिट हो चुके हैं.
Former US President Donald Trump hosted a Golf game for MS Dhoni.
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 8, 2023
- Thala fever in USA....!!! pic.twitter.com/8V7Vz7nHMB
आईपीएल 2023 में धोनी ने चेन्नई को जिताया पांचवां खिताब
आईपीएल 2023 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवां खिताब जीतकर मुंबई इंडियंस की. सीएसके ने अपने सारे टाइटल माही की कप्तानी में ही जीते हैं. ऐसी उम्मीद थी कि धोनी यह अपना आखिरी आईपीएल खेल रहे हैं. लेकिन फाइनल के बाद माही ने कहा था कि अगर वह फिट रहे तो जरूर आईपीएल 2024 में भी खेलेंगे.
Living India News is 24×7 satellite News channel with deep focus on the North Indian states of Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu Kashmir & Delhi. The channel has its head office in Chandigarh, India. Contact us: info@livingindianews.co.in
मंडप पर पहुंची दूल्हे की पूर्व प्रेमिका; दुल्हन के साथ जो किया सोच नहीं सकते, जानें पूरा मामला
Gold-Silver Price Today: सोने की कीमतों में भारी उछाल, चांदी भी महंगी, यहां जानें अपने शहर के रेट
Petrol-Diesel Price Today: चुनाव परिणाम के दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव; चेक करें आपके शहर में क्या है आज लेटेस्ट प्राइस