Zurich Diamond League 2023 Live Streaming: भारत के नए गोल्डन बॉय नीरज कीनज़रे हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में हुई वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में गोल्ड मेडल जीतने के बाद अब डायमंड लीग पर है. नीरज चोपड़ा गुरुवार को प्रतिष्ठित डायमंड लीग मीट में नामी खिलाड़ियों के बीच भाला फेंक प्रतिस्पर्धा में अपनी अजेय लय बरकरार रखने की पूरी कोशिश करेंगे. हाल ही में नीरज ने रविवार को बुडापेस्ट में 88.17 मीटर की थ्रो के साथ अपना पहला वर्ल्ड चैंपियनशिप खिताब जीता.
ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी
चेक गणराज्य के वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक जान जेलेजनी और नॉर्वे के एंड्रियास थोरकिल्डसन के बाद नीरज चोपड़ा ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियनशिप दोनों खिताब जीतने वाले तीसरे भाला फेंक खिलाड़ी हैं. जेलेजनी ने 1992, 1996 और 2000 में ओलंपिक गोल्ड मेडल जीता जबकि 1993, 1995 और 2001 में वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब जीता. थोरकिल्ड्सन ने 2008 ओलंपिक और 2009 वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था. पच्चीस वर्षीय नीरज भी इस सत्र में सफल हुए हैं. उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप की जीत से पहले दोहा (पांच मई) और लुसाने (30 जून) में दो डायमंड लीग मीट में शीर्ष स्थान हासिल किया.
कब और किस समय ज्यूरिख डायमंड लीग 2023 में जैवलिन थ्रो इवेंट होगा शुरू?
ज्यूरिख डायमंड लीग 2023 में जेवलिन थ्रो इवेंट गुरुवार 31 अगस्त को खेला जाएगा.
जैवलिन थ्रो इवेंट स्थानीय समयानुसार रात 20:42 बजे (ज्यूरिख) और
भारतीय समयानुसार रात 12:12 बजे (1 सितंबर) शुरू होगा.
कहां देख सकते हैं ज्यूरिख डायमंड लीग 2023?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दर्शक यह लीग फैंस स्पोर्ट्स 18 चैनल पर लाइव देख सकते हैं. वहीं, JioCinema वेबसाइट और ऐप पर भी ये इवेंट लाइव देखा जा सकता है.
Living India News is 24×7 satellite News channel with deep focus on the North Indian states of Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu Kashmir & Delhi. The channel has its head office in Chandigarh, India. Contact us: info@livingindianews.co.in
Winter Morning Diet: सर्दियों के मौसम में इम्युनिटी को बनाना है स्ट्रांग? आज से करें इन 3 चीजों का सेवन, बीमारियां रहेंगी कोसों दूर
Jalandhar Road Accident: जालंधर में भयानक हादसा, 1 यात्री की मौत, अन्य गंभीर रूप से घायल
Punjab Election News: AAP की शानदार जीत पर अरविंद केजरीवाल समेत अन्य नेताओं ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को दी बधाई