LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 टीम में क्यों नहीं चुना गया ये दिग्गज खिलाड़ी?

b71

ICC ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने जा रही है और इसका  फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल  बोर्ड द्वारा इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. अजीत अगरकर की अगुवाई वाली भारतीय चयन समिति ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम चुनी है.  टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में रहेगी. लेकिन एक दिग्गज बल्लेबाज इस टीम में अपनी जगह नहीं बना सका है.

टीम में नहीं चुना गया ये दिग्गज बल्लेबाज
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन इस टीम में अपनी जगह नहीं बना सके. बता दें कि  शिखर धवन को एशिया कप के लिए भी टीम में शामिल नहीं किया गया था. शिखर धवन के आईसीसी टूर्नामेंट में आंकड़े काफी शानदार हैं, ऐसे में माना जा रहा था कि उन्हें स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है.

शिखर धवन के आंकड़े
शिखर धवन  ने भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है. धवन ने टीम इंडिया के लिए 34 टेस्ट मैचों में 2315 रन, 167 वनडे मैचों में 6793 रन बनाए और 68 टी20 मैचों में 1759 रन बनाए हैं. वनडे क्रिकेट में शिखर धवन के नाम 17 शतक जड़ने का रिकॉर्ड है. टीम इंडिया ने अपना आखिरी आईसीसी खिताब 2013 चैंपियंस में जीता था. इस टूर्नामेंट में शिखर धवन ही भारतीय टीम की जीत के हीरो रहे थे.

वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.

In The Market