LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business
National
vger228831

Crime news: गोरखपुर के विकास खंड खजनी क्षेत्र अंतर्गत उसवां बाबू स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय के छात्रावास में रह रही छात्राओं की पिटाई का वीडियो सामने आया है. वीडियो में हॉस्टल वार्डेन छात्राओं की पिटाई कर रही है. जिससे छात्राएं चीखती चिल्लाती नजर आ रही हैं. लेकिन वार्डेन उनकी एक न सुनते हुए पिटाई कर रही है. वार्डेन ने ऐसा सिर्फ एक छात्रा के साथ नहीं बल्कि सभी छात्राओं के साथ किया. वीडियो वायरल होने के बाद बीएसए ने जांच के आदेश दे दिए हैं. छात्राओं के शरीर में हो गए घाववार्डेन की पिटाई से छात्राएं बुरी चोटिल भी हो गईं हैं. साथ ही शरीर में कई जगह घाव भी हो गया है. इस मामले में जब बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेंद्र सिंह से बात हुई तो उन्होंने कहा मामला संज्ञान में आते ही विभागी जांच और पुलिस की जांच कराई जा रही है. क्योंकि मामला 2 अगस्त 2024 का है. डाइट चार्ट के मुताबिक नहीं मिल रहा खानापाड़ित छात्राओं का कहना है कि डाइट चार्ट के मुताबिक खाना न देने की शिकायत करने पर वार्डन ने उनकी पिटाई की. उन्होंने बताया कि डाइट चार्ट के मुताबिक उन लोगों को छात्रावास में खाना नहीं दिया जाता है. इसकी मांग छात्राओं ने की थी. जिससे वॉर्डन भड़क गई और उनकी पिटाई करने लगी.सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में आरोपी वॉर्डन के खिलाफ काफी नाराजगी है. वहींगोरखपुर पुलिस की मीडिया सेल ने वीडियो को संज्ञान में लेते हुए इसकी जानकारी स्थानीय थाने को दी. इसके बाद पुलिस स्कूल पहुंची और छात्राओं से मिलकर उनकी समस्या सुनी.

vger22880

Gold Price Today: सोना-चांदी के भाव में आज (सोमवार), 5 अगस्त, 2024 को भारी गिरावट देखी गई. सोमवार को मार्केट खुलते ही सोने के दाम में 693 रुपये की कमी दर्ज की गई है. वहीं, चांदी के रेट में भी 1765 रुपये की कमी आई है. आइए जानते हैं गोल्ड-सिल्वर के लेटेस्ट प्राइस.(Gold silver price today)  इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, आज 24 कैरेट गोल्ड का रेट 69699 प्रति दस ग्राम है. शुक्रवार की बात करें तो सोना 70392 रुपये पर बंद हुआ था. चांदी के दाम में भी आज (सोमवार) भारी गिरावट आई है. चांदी के रेट (Silver price today)  में आज 1765 रुपये की कमी देखी गई है. 999 शुद्धता वाले एक किलोग्राम चांदी का रेट 81736 रुपये है. श...

vger2211

UP News: यूपी के कानपुर से एक हैरान करने देना वाला मामला सामने आया है, जहां क्रिकेट खेलते वक्त एक मासूम की जान चली गई. खेलते-खेलते बच्चा मैदान में गिर पड़ा और कुछ देर बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गई. हालांकि, इस घटना को लेकर चर्चा है कि क्रिकेट खेलते समय दो बच्चों में झगड़ा हुआ था, जिसके बाद एक ने दूसरे पर घूंसों से हमला कर दिया. जिसके कुछ देर 10 साल के बच्चे ने दम तोड़ दिया. चूंकि, परिजनों ने पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया है, इसलिए मौत की असल वजह सामने नहीं आ पाई.  पूरा मामला कानपुर के जाजमऊ का है, जहां रोजाना की तरह बीते दिन भी कुछ बच्चे पार्क में खेल रहे थे. इसी दौरान एक 10 साल का बच्चा मैदान में गिर पड़ा जिस के बाद उसे अस्पताल लेकर जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया. इस घटना को लेकर इलाके में चर्चा है कि बच्चा ग्राउंड में क्रिकेट खेल रहा था. जिस वक्त वह बॉलिंग कर रहा था, मोहल्ले का ही एक हमउम्र लड़का बैटिंग कर रहा था. तभी नो बॉल को लेकर दोनों में विवाद हो गया.  जिसके बाद वे आपस में बहस करते हुए लिपट गए. इसी बीच बैटिंग करने वाले लड़के ने बॉलिंग करा रहे आरिज पर घूंसे से कई वार किए. जिससे आरिज अचेत होकर ग्राउंड पर ही गिर पड़ा. जब तक उसे अस्पताल ले जाया जाता, तब तक बहुत देर हो चुकी थी.  ये पूरी घटना इलाके में चर्चाओं का विषय बना हुआ है बाताया जा रहा है कि जिस वक्त बच्चा बॉलिंग कर रहा था, मोहल्ले का ही एक हमउम्र लड़का बैटिंग कर रहा था. तभी नो बॉल को लेकर दोनों में विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों बच्चे आपस में भिड़ गए. जिसके बाद बॉलिंग करा रहे बच्चे ने उसपर घूंसे से कई वार किए जिससे दूसरा बच्चा बेहोश होकर ग्राउंड में गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई.

njdee3778

Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. इंदौर के एक सरकारी स्कूल में मोबाइल लाने के आरोप में छात्राओं के कपड़े उतरवा लिए गए. मामले में परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. मिली जानकारी के अनुसार एक अधिकारी ने बताया कि स्कूल की कुछ छात्राओं के कपड़े उतरवाकर तलाशी ली गई. जिससे ये पता लगाया जा सके कि कक्षा में मोबाइल फोन लाया गया है की नही. इसके बाद छात्राओं के परिजन आक्रोशित हो गए छात्राओं के परिजनों ने लगाए गंभीर आरोपअधिकारी ने बताया कि मल्हारगंज पुलिस थाने में छात्राओं के परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, बड़ा गणपति इलाके में सरकारी शारदा गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल के एक शिक्षक कक्षा में मोबाइल फोन बजने के बाद लड़कियों को टॉयेलट में ले गए और उन्हें कपड़े उतारने के लिए कहा.अभिभावकों ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि इस दौरान छात्राओं को पीटा भी गया. स्कूल की एक छात्रा ने कहा कि शिक्षक उसे टॉयलेट में ले गए, उसके कपड़े उतरवाए और मोबाइल लाने की बात स्वीकार नहीं करने पर वीडियो शूट करने और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी दी. पुलिस द्वारा मामले की जांच जारीमल्हारगंग पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर एम धुर्वे ने कहा, 'शिकायत की जांच की जा रही है जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल सीमा जैन ने कहा कि एक छात्रा को कक्षा में मोबाइल फोन के साथ पाया गया और उसके माता-पिता को इसके बारे में सूचित किया गया. घटना से जुड़े आरोपों के बारे में बोलते हुए जैन ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी और उचित कदम उठाए जाएंगे.

njdee3b

Mukhyamantri Udyami yojana: अगर आप बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और आपके पास बिजनेस में लगाने के पैसे नहीं हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. दरअसल, बिहार सरकार “मुख्यमंत्री उद्यमी योजना” की शुरुवात करते हुए 10 लाख रूपये तक लोन देने की घोषणा की है. इसके लिए आवेदन की लास्ट डेट 31 अगस्त थी. लेकिन इसे बढ़ाकर 16 अगस्त शाम 5 बजे तक कर दिया गया है.  इसलिए अगर आप अब तक इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन नहीं कर पाएं हैं तो लास्ट डेट से पहले अप्लाई कर दें. क्या है मुख्यमंत्री उद्यमी योजना?(Mukhyamantri Udyami yojana)मुख्यमंत्री उद्यमी योजना बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है. इसके जरिए बिजनेस करने वालों को सरकार 10 लाख तक का लोन देती है.  इसमें पचास फीसदी अनुदान और पचास फीसदी ब्याज रहित ऋण होता है. यह राशि 7 साल में लौटानी होती है. इसके जरिए बिजनेस के लिए 3 किश्तों में रुपये दिए जाते हैं. पहली किश्त में 4 लाख, दूसरी किस्त में 4 लाख और तीसरी किस्त में 2 लाख दिया जाता है.  इस योजना का मकसद है कि जो व्यक्ति  पैसे न होने की वजह से बिजनेस शुरू नहीं कर पा रहे हैं, वे अपना बिजनेस शुरू कर आत्मनिर्भर बन सके. अगर आपका चयन इस योजना के लिए होता है तो आपको 10 लाख तक का सरकार की तरफ से लोन दिया जाएगा. इस योजना की शुरुआत बिहार के मुख्यमंत्री ने 2016 में की थी.  वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं आवेदन (Mukhyamantri Udyami yojana)अगर आप इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो 16 अगस्त 2024 को शाम 5 बजे से पहले रजिस्ट्रेशन कर दें. पहले इस योजना के आवेदन की लास्ट डेट 31 जुलाई, 24 थी. आवेदन करने के लिए आपको विभाग की वेबसाइट https://udyai.bihar.gov.in पर जाना होगा. इस योजना का लाभ लेने के लिए सिर्फ बिहार के मूल निवासी ही...

vh7844ii90k

National News: मथुरा के गोवर्धन में मंदिर में दान में आई एक करोड़ नौ लाख रुपये की राशि लेकर पुजारी फरार हो गया. वह पैसो को बैंक में जमा कराने के लिए घर से निकला ही था, लेकिन वह न बैंक पहुंचा और न ही मंदिर वापस लौटकर आया. पुजारी का फोन भी बंद आ रहा है. मंदिर प्रबंधक ने इस मामले की शिकायत दर्ज कराई थी, उसके बाद से गोवर्धन पुलिस और मंदिर प्रशासन गायब पुजारी की तलाश में जुटे रहे. जानकारी के अनुसार, गोवर्धन थाना क्षेत्र के प्रमुख मंदिर मुकुट मुखारबिंद के सेवायत (पुजारी) पर 1,09,37,200 रुपये लेकर फरार होने का आरोप लगाया गया था. इसको लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई, जिसमें मंदिर प्रबंधक चंद्र विनोद कौशिक ने कहा कि सोमवार को मंदिर की ठेका धनराशि के करीब एक करोड़ नौ लाख रुपये लेकर सेवायत दिनेश चंद यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में जमा कराने गया था. आरोपी पुजारी गोवर्धन के दसविसा का रहने वाला है. उसने जालसाजी करते हुए मंदिर की धनराशि बैंक में जमा नहीं की और सारा पैसा लेकर फरार हो गया. इसके बाद से उसका फोन बंद है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने आरोपी के घर से 71 लाख 92 हजार रुपये बरामद कर लिए हैं. ये नोट बोरियों में भरे रखे थे. इसी के साथ बाकी धनराशि की तलाश की जा रही है. इस पूरे मामले को लेकर एसपी देहात त्रिगुन विसेन ने फोन पर बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. उसकी पत्नी ने पुलिस को सूचना देकर घर से पैसे की रिकवरी करवाई है. वहां से 72 लाख रुपए मिले हैं. अभी आरोपी फरार है. मंदिर रिसीवर ने बताया कि अभी बाकी जो पैसा बचा है, उसकी जांच चल रही है, जो भी बचा पैसा है, जल्द ही रिकवरी के लिए जो भी उचित कार्रवाई होगी, कोर्ट के आदेशानुसार की जाएगी.

vh78441

EPFO Update: EPFO ने कर्मचारियों के PF अकाउंट को लेकर नया नियम पेश किया है. यह बदलाव सभी पीएफ खाताधारकों के लिए है. अगर आप भी एक कर्मचारी हैं और किसी संगठन संस्था से जुड़े हुए हैं तो आप सभी के लिए एक खुशखबरी है. ईपीएफओ(EPFO) ने पीएफ अकाउंट्स में उनके विवरण को सही करने, अपडेट करने के लिए कुछ नए नियम पेश किए हैं. आइए जानते हैं EPFO द्वारा जारी नए नियमों के बारे में.  बता दे EPFO ने पर्सनल जानकारी जैसे नाम, डेट ऑफ बर्थ को सही करने के लिए नई मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) गाइडलाइन जारी किया है. जिसके तहत सदस्‍यों के प्रोफाइल को अपडेट करने के लिए एसओपी वर्जन 3.0 की मंजूरी दे दी गई है. अब इस नए नियम के बाद UAN प्रोफाइल में अपडेट या सुधार के लिए दस्‍तावेज देने होंगे. साथ ही डिक्‍लेयरेशन देकर आवेदन कर सकते हैं.  EPFO ने अपने गाइडलाइन में कहा कि अक्‍सर देखा जाता है कि कई तरह की गलतियां होती हैं, जिसे सुधारने के लिए लोगों को बड़ी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है. यह परेशानी डेटा अपडेट नहीं होने के कारण होता है. ऐसे में ये गाइडलाइन पेश की गई है.  EPFO ने किए दो बड़े बदलाव नए निर्देश के तहत ईपीएफओ ने प्रोफाइल में होने वाले बदलावों को मेजर और माइनर श्रेणियों में बांटा है. माइनर बदलावों को संयुक्त घोषणा रिक्वेस्ट के साथ कम से कम दो जरूरी दस्तावेज पेश करने होंगे. वहीं बड़े यानी मेजर सुधार के...

vh7866

Punjab Haryana Weather Update: अगस्त के पहले दिन अच्छी बारिश के बाद पंजाब (Punjab weather update) में मानसून फिर सुस्त हो गया है. इससे अचानक गर्मी बढ़ गई और तापमान भी बढ़ गया.पंजाब के हर जिले में जब बारिश होती है तो मौसम सुहावना हो जाता है, लेकिन बाद में उमस हो जाती है और लोग परेशान हो जाते हैं.(Punjab Haryana Weather Update) एक दिन में औसत तापमान 4.8 डिग्री बढ़ गया है. जिसके बाद एक बार फिर राज्य का तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया. लेकिन जल्द ही फिर से गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. 7 अगस्त को पूरे पंजाब में बारिश होने की संभावना है. इन जिलों में  बारिश की संभावनामौसम विभाग केंद्र (PunjabWeather Update) के मुताबिक अगले चार दिनों तक कोई मौसम अलर्ट जारी नहीं किया गया है. लेक...

cfg44jk66df4vbn

UPSC Chairperson: 1983 बैच की आईएएस (IAS) अधिकारी और पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन (Preeti Sudan)को यूपीएससी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. प्रीति 1 अगस्त, गुरुवार को चेयरपर्सन का पद संभालेंगी. एक महीने पहले संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के अध्यक्ष मनोज सोनी ने अपना कार्यकाल खत्म होने से पहले इस्तीफा दे दिया था. बता दें कि मनोज सोनी ने निजी कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. प्रीति सूदन 2022 से UPSC सदस्य के रूप में काम कर रही हैं. प्रीति सूदन (Preeti Sudan)आंध्र प्रदेश कैडर की (1983) बैच की सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव के रूप में उनका कार्यकाल जुलाई 2020 में समाप्त हो गया. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में काम करने के अलावा प्रीति ने रक्षा मंत्रालय में भी काम किया है. वह अपने कैडर राज्य आंध्र प्रदेश में वित्त, योजना, आपदा प्रबंधन, पर्यटन और कृषि की प्रभारी थीं. प्रीति सूदन विश्व बैंक के लिए सलाहकार के रूप में भी काम कर चुकी हैं. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और आयुष्मान भारत मिशन के अलावा, प्रीति सूदन को राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग, संबद्ध स्वास्थ्य पेशेवर आयोग और ई-सिगरेट प्रतिबंध कानूनों का मसौदा तैयार करने का श्रेय दिया जाता है. प्रीति सूदन ने अंग्रेजी में स्नातक की पढ़ाई की है. इसके बाद उन्होंने अर्थशास्त्र में एमए, एमफिल और पीएचडी की. सूडान यूपीएससी का नेतृत्व करने वाली दूसरी महिला हैं.आपको बता दें कि प्रीति सूदन की पदोन्नति यूपीएससी के अध्यक्ष महेश सोनी के अचानक इस्तीफे के बाद हुई है, जिन्होंने हाल ही में व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया था.

vbgh34inn

Accident news: बेकाबू पिकअप ने 5 साल के मासूम बच्चे को कुचल दिया. बिहार के बेगूसराय से ये दर्दनाक घटना सामने आई है.  तुरंत ही मासूम को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मासूम ने  दम तोड़ दिया. हादसे की यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. आरोपी पिकअप ड्राइवर मासूम को 50 फीट तक घसीटता हुआ ले गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना से नाराज लोगों ने शव को सड़क पर रख कर जाम लगा दिया और हंगामा करने लगे.  पिकअप ने 5 साल के मासूम बच्चे को कुचलाबताया जा रहा है कि हरि देव ठाकुर का 5 साल का बेटा आरव कुमार अस्पताल के सामने दुकान से बिस्किट खरीदने गया था इस दौरान तेज रफ्तार पिकअप ने उसे कुचल दिया. इस घटना में आरब गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन 2 घंटे के इलाज के बाद उसकी मौत हो गई.   मामला की जांच शुरू इस घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने सड़क को जाम कर दिया. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पीड़ित परिवार को समझाया और जाम खुलवाया. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

vbgh3411

ITR filing Last Date: आज 31 जुलाई को इनकम टैक्स रिटर्न यानी ITR फाइल करने की लास्ट डेट है. वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अब तक करोड़ों टैक्सपेयर्स ने अपने रिटर्न फाइल किए हैं और ये आंकड़ा 6 करोड़ के आस-पास पहुंच चुका है. इसकी डेडलाइन (ITR Filing Last Date) आगे बढ़ने के कोई संकेत नहीं हैं. ऐसे में अगर आपने अब तक अपना ITR  नहीं भरा है, तो फिर फटाफट भर लें. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) के ई-फाइलिंग पोर्टल(E Filing Portal) पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, इस सीजन (वित्त वर्ष 2023-24 के लिए यानी आकलन वर्ष 2024-25 में) में अब तक 6...

zza24

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो के वीडियो (Delhi metro viral video) आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं.कोई रील बनाते दिखता है तो कोई लड़ाई-झगड़ा करते हुए मिलता है. हाल में एक बार फिर से दिल्ली मेट्रो में हुए झगड़े का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक लड़की और एक लड़के को आपस में बहस करते हुए देखा जा रहा है. देखते ही देखते बात इतनी बढ़ जाती है कि लड़की गुस्से में लड़के को खींचकर एक थप्पड़ मार देती है. आपस में भिड़े लड़का-लड़कीवीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का मेट्रो की सीट पर बैठा है और एक लड़की उस पर चिल्ला रही है. सीट को लेकर शुरू हुआ ये विवाद कुछ ही देर में इतना बढ़ जाता है कि आसपास के लोग भी इकट्ठा हो जाते हैं. बात हाथापाई तक पहुंच जाती है, और अचानक लड़की लड़के को थप्पड़ जड़ देती है. लड़का भी जवाब में कोहनी मारने की कोशिश करता है. आखिरकार, मेट्रो में मौजूद यात्री किसी तरह झगड़े को शांत कराते हैं. बता दें ये वीडियो @gharkekalesh पेज पर X प्लेटफार्म पर शेयर किया गया है. इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे देखकर हैरान रह जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है और लोग इस पर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. Kalesh inside Delhi Metro over seat issues (Girl slaps a guy inside Metro) pic.twitter.com/7mHy9MJNmq — Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) July 27, 2024 ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया, और लोगों ने इसे खूब शेयर किया। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आईं, जहां कुछ लोग इस पर मजे ले रहे हैं, वहीं कुछ इसे अनुशासनहीनता की मिसाल मान रहे हैं....

bhu77112

Punjab-Haryana Weather Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अपने लेटेस्ट मौसम अपडेट में उत्तर भारत में 4 से 5 दिनों तक मानसून के एक्टिव होने की संभावना जताई है. पूर्वी और मध्य भारत में भी तेज बारिश होने का अनुमान है. (Weather Update)  पंजाब के लोगों को आने वाले दो दिनों में भीषण गर्मी और उमस से राहत मिलने की संभावना है. क्योंकि मौसम विभाग ने बुधवार से दो दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. आज 8 जिलों में ऑरेंज और 15 जिलों में येलो अलर्ट है. (Punjab-Haryana Weather Update) औसत अधिकतम तापमान में 0.7 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है. सभी जिलों में तापमान 33 डिग्री से ऊपर चला गया है. सबसे अधिक तापमान बठिंडा में 39.8 डिग्री दर्ज किया गया. जो औसत तापमान से 3.6 डिग्री अधिक है. वहीं, केरल के वायनाड की बात करें तो यहां मेप्पाडी जिले के पास पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की होने से अबतक 130 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, जबकि 128 घायल हुए हैं. वहीं सैकड़ों लोगों के फंसे होने की आशंका है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार वायनाड में आने वाले कुछ दिन और खराब हो सकते हैं. मौसम विभाग ने वायनाड के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जबकि पड़ोसी मलप्पुरम, कोझिकोड और कनूर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. उमस ने सताया, आज ब...

bhu770

Punjab-Haryana Weather Update: मौसम में हल्के बदलाव के बाद पंजाब में सोमवार को तापमान में मामूली गिरावट देखी गई है. प्रदेश के अधिकतम औसत तापमान में 1.3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब में आज और अगले 3 दिन तक बारिश का अलर्ट रहेगा. अनुमान लगाया जा रहा है कि चार दिनों में अच्छी बारिश हो सकती है.(Punjab haryana weather update)  बुधवार को बारिश को लेकर पंजाब के 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 9 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान सक्रिय मानसून और पश्चिमी विक्षोभ के कारण पंजाब के अधिकांश हिस्सों में बारिश की संभावना है. वहीं दिल्ली (Delhi weather update)में बारिश का सिलसिला रुक-रुक कर जारी है. पिछले कई दिनों से देश की राजधानी में कभी तेज तो कभी मध्यम बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले तीन दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है यानी जुलाई माह का अंत और अगस्त की शुरुआत में तेज बारिश देखने को मिल सकती है. हालांकि, बारिश के बावजूद भी दिल्ली और उससे सटे इलाकों में उमस भरी गर्मी से राहत के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. ...

vbyy6711 1 4

Gold rate: शादी सीजन के लिए ज्वैलरी खरीदने वाले ग्राहकों के लिए शानदार मौका है. दरअसल, इस साल गोल्ड पर बजट में कस्टम ड्यूटी (Custom Duty) को 15 फीसदी से घटाकर 6 परसेंट कर दिया गया था. इसके बाद सोने की कीमतों में गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया, जिसके बाद ज्वैलरी सस्ती होने का इंतजार कर रहे लोगों को मौका मिल गया.(Gold rate in india)  वहीं ज्वैलर्स अपना पुराना स्टॉक जल्द से जल्द खत्म करने के लिए ये ऑफर्स दे रहे हैं. ज्वैलर्स ने ग्राहकों को लुभाने के लिए नई-नई स्कीम्स निकालनी शुरू कर दी  है. ज्वैलर्स ने सोने के आभूषणों के मेकिंग चार्ज पर 20 से 40 फीसदी तक छूट की पेशकश करनी शुरू कर दी है.  ज्वैलर्स अपना पुराना स्टॉक जल्द से जल्द खत्म करने के लिए ये ऑफर्स दे रहे हैं.(Gold silver price in india)  दुबई के भाव पर मिल रहा है गोल्ड!आयात शुल्क में कटौती के बाद दुबई और भारत में गोल्ड की कीमतें करीब करीब बराबर हो गई हैं. ऐसे में ज्वैलर्स दुबई के भाव पर सोना खरीदों जैसे लुभावने स्लोगन देकर ग्राहकों को खींचने की कोशिश कर रहे हैं. वैसे भी सोना सस्ता होने से ग्राहकों की संख्या में 60 फीसदी तक इजाफा हुआ है.  हालांकि, सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को इसमें थोड़ी तेजी जरू...

vbyy6711

Landslide in wayanad: केरल के वायनाड में सोमवार रात भारी बारिश ने तबाही मचा दी है. भारी बारिश के कारण 4 गांवों मुंडकाई, चुरामाला, अट्टमाला और नुलपुझा में भूस्खलन हुआ. इससे 24 लोगों की मौत हो गई. भूस्खलन के कारण 400 से ज्यादा लोग बदतर हालात में फंसे हुए हैं. केरल सरकार के मुताबिक, पहली बार भूस्खलन मंगलवार (30 जुलाई) सुबह करीब 2 बजे और दूसरी बार सुबह करीब 4 बजे हुआ. मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि वायु सेना के दो हेलीकॉप्टर खोज और बचाव अभियान में हिस्सा लेने के लिए जल्द ही सुलूर से वायनाड के लिए रवाना होंगे. आईएमडी ने मध्य प्रदेश के 7 जिलों बड़वानी, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, रायसेन, रतलाम और उज्जैन में भारी बारिश की चेतावनी दी है. नदियों में बाढ़ के कारण एमपी में 11 बांधों के गेट खोल दिए गए हैं. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि वैथरी, कालापट्टा, मेप्पडी और मनंतवाडी अस्पताल अलर्ट पर हैं. इधर, भारी बारिश के कारण कोझिकोड जिले के सभी पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों के जाने पर रोक लगा दी गई है. इसके अलावा सभी ग्रेनाइट खदानों को अस्थायी तौर पर बंद करने को कहा गया है. केरल सरकार द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबरवायनाड भूस्खलन के बाद स्वास्थ्य विभाग ने नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है. आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दो हेल्पलाइन नंबर 8086010833 और 9656938689 भी जारी किए.

vh5599jj

Jharkhand Train Accident: झारखंड के चक्रधरपुर से  मंगलवार सुबह ट्रेन हादसे की खबर सामने आई है. ट्रेन नंबर 12810 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस चक्रधरपुर के पास पटरी से उतर गई. हादसा राजखरसावां पश्चिमी और बराबन के बीच हुआ. छह लोगों के घायल और दो लोगों की मौत की खबर है. घटना में शामिल इंजनों की संख्या 37077 है. हावड़ा से मुंबई जा रही 12810 मुंबई ट्रेन हादसे का शिकार (Jharkhand Train Mishap) झारखंड ट्रेन दुर्घटना) हो गई. घटना झारखंड के चक्रधरपुर मंडल के राजाखरसवां-बड़ाबाम्बो स्टेशन के बीच हुई. घना जंगल, रात का सन्नाटा और ट्रेन का अचानक झटका. झारखंड के चक्रधरपुर रेलवे डिवीजन के बाराबंबु के पास मंगलवार सुबह 3:43 बजे हावड़ा-मुंबई मेल (12810) के 20 डिब्बे एक मालगाड़ी से टकराकर पटरी से उतर गए. हादसा राजखरसावां और बड़बंबू स्टेशन के बीच किमी संख्या 298/21 पर हुआ. इस भीषण हादसे में कई यात्री घायल हो गए हैं. घटना के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे के टाटानगर-चक्रधरपुर खंड पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया है. इस हादसे (झारखंड ट्रेन दुर्घटना) के कारण कई ट्रेनों को  रद्द कर दिया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है. रेलवे अधिकारी पटरियों की मरम्मत और ट्रेन परिचालन बहाल करने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं. रेलवे द्वारा जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर- (Jharkhand Train Mishap)टाटानगर: 06572290324चक्रधरपुर: 06587 238072राउरकेला: 06612501072, 06612500244हावड़ा : 9433357920, 03326382217रांची: 0651-27-87115.एचडब्ल्यूएच हेल्प डेस्क: 033-26382217, 9433357920एसएचएम हेल्प डेस्क: 6295531471, 7595074427केजीपी हेल्प डेस्क: 03222-293764सीएसएमटी हेल्पलाइन ऑटो नं...

cv1233o

Crime news: राजस्थान के रामगढ़ थाना क्षेत्र से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. आरोप यह है कि आरोपी ने अपनी बहन के साथ शारीरिक संबंध बनाए और अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसके साथ गैंगरेप किया. आरोपी कोई और नहीं बल्कि पीड़िता की बुआ का बेटा और उसका दोस्त है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, नाबालिग के परिजनों ने रामगढ़ थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. परिजनों ने पुलिस से कहा, बुआ के बेटे ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर हमारी बेटी के साथ गैंगरेप किया. परिजनों ने बताया कि मई महीने में पीड़िता अपनी बुआ के घर गई थी. वहां बुआ के बेटे ने उसका नहाते हुए अश्लील वीडियो बना लिया. वीडियो दिखाकर किया ब्लैकमेलइसके बाद वह वीडियो दिखाकर उसे ब्लैकमेल करने लगा. इसके साथ ही उसने कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया. साथ ही उसने घटना के बारे में किसी को बताने पर वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी दी. कुछ दिनों बाद पीड़िता अपने गांव आ गई. डर के कारण उसने घटना की जानकारी परिजनों को नहीं दी. लेकिन, आरोपी ने अपनी हरकतें बंद नहीं किया. जंगल में दोस्तों के साथ मिलकर किया गैंगरेपआरोपी ने पीड़िता को फोन कर अपने गांव आने की धमकी दी और कुछ देर बाद वह गांव पहुंच गया. आरोपी ने पीड़िता को वीडियो दिखाकर जबरन घर से बुलाया और बाइक पर जंगल में ले गया. वहां उसके दो दोस्त पहले से मौजूद थे. तीनों ने मिलकर पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.  वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पीड़िता किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी. वहीं, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. घटना के बाद से आरोपी फरार है. पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल के बाद बयान दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है.

bds2w34n

Vistara Airlines: विस्तारा एयरलाइंस (vistara airlines) ने शनिवार को एक बड़ी घोषणा की है. विस्तारा एयरलाइंस अब से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 20 मिनट की मुफ्त वाई-फाई इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान करेगा. टाटा (TATA) समूह और सिंगापुर एयरलाइंस का संयुक्त उद्यम विस्तारा यह सुविधा देने वाली पहली भारतीय एयरलाइन बन गई है. यह सेवा बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर और एयरबस ए321 नियो विमान द्वारा संचालित सभी केबिन श्रेणी की उड़ानों पर प्रदान की जाएगी. (Vistara will provide free WIFI to passengers on international flights)  विस्तारा के CEO दीपक राजावत ने कहा, 'हम कॉन्फिडेंट हैं कि कस्मटर्स को यह सुविधा काफी पसंद आएगी. इससे जर्नी मजेदार, प्रोडक्टिव और शानदार होगी.' बता दें, इसके अलावा बिजनेस क्लास और प्लेटिनम क्लब विस्तारा मेंबर्स को 50MB का कॉम्प्लिमेंट्री वाईफाई मिलेगा.  मुफ्त वाई-फाई सुविधा से ग्राहक जुड़े रह सकेंगे. यह उन लोगों के लिए आदर्श है जो भारतीय क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग करके अतिरिक्त वाई-फाई प्लान खरीदना चाहते हैं. यह सेवा ग्राहकों को ईमेल के माध्यम से वन-टाइम पासवर्ड प्राप्त करने की अनुमति देती है, जो एक सक्रिय सत्र के दौरान विस्तारित सत्र क...

zaq122890

Punjab-Haryana weather Update: देश के कई राज्यों में इस समय मूसलाधार बारिश हो रही है. आने वाले कुछ दिनों के लिए भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कई राज्यों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति है. सावन के महीने में पिछले कई दिनों से पड़ रही चिलचिलाती और उमस भरी गर्मी से आज सुबह कुछ भारी से मध्यम बारिश से राहत मिली है. (Punjab-Haryana weather Update) बारिश के कारण जहां गर्मी से राहत मिली है, वहीं केसर सीजन की मुख्य फसल धान की रोपाई करने वाले किसानों के चेहरे भी उतर गये हैं, क्योंकि करीब 10-15 दिनों से बारिश नहीं होने से उनके चेहरे खिल गये हैं. धान की फसल को पानी देने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था और सोए महीने में यह बारिश हुई तो इससे किसानों को बड़ी राहत भी मिली है.  दिल्ली का मौसमदिल्ली में बीते दो दिन से हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो आज दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं, 30 जुलाई से 1 अगस्त तक तेज बारिश देखने को मिल सकती है. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 26 से 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.  इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत, बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, सौराष्ट्र और कच्छ, तेलंगाना, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिश संभव है....