LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Winter Benefits of Makhana : सर्दियों में ये ड्राई फ्रूट सेहत के लिए है बेहद फायदेमंद, जानें खाने का सही समय और तरीका

fghgg76447867

Winter Benefits of Makhana : मखाना (Makhana) पौष्टिक तत्वों से भरपूर स्नैक है. मखाने में  विटामिन, मिनरल्स जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो, और अन्य आवश्यक पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं जो सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. इसे फॉक्स नट्स और लोटस सीड्स के नाम से भी जाना जाता है. (Winter Benefits of Makhana ) पुरुषों के स्वास्थ्य के लिए यह बहुत लाभकारी होता है.मखाना का सेवन हमारा वजन घटाने में भी फायदेमंद होता है. यदि आप नियमित रूप से मखाना का सेवन करते हैं तो आप कॉलेस्ट्रॉल, सोडियम और प्रोटीन की कमी से छुटकारा पा सकते हैं. हड्डियों के लिए मखाना फायदेमंद होता है. आइए जानते हैं मखाना खाने के फायदे क्या है. (Winter Benefits of Makhana) 

डायबिटीज में फायदेमंद मखाना 
डायबिटीज के मरीजों के लिए मखाना सबसे ज्यादा फायदेमंद माना जाता है. कई डॉक्टर और न्यूट्रिशनिस्ट डायबिटीज के मरीजों को इसके सेवन की जानकारी देते हैं. मखाना में लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स होने के कारण यह डायबिटीज को काबू करने में सहायक होता है.(Makhana is beneficial in diabetes)

मखाना वजन कम करने में सहायक
यदि आप वजन बढ़ने से परेशान है तो मखाना का सेवन आपके लिए फायेदमंद साबित हो सकता है. मखाना में कैलोरी की मात्रा कम होती है और साथ ही फाइबर की मात्रा अधिक जिसके कारण यह हमारा वजन घटाने में फायदेमंद है. मखाना हमारे पाचन के लिए भी फायदेमंद है. (Makhana is beneficial in reducing weight)

हार्ट के लिए यदेमंद मखाना 
मखाना हार्ट के लिए फायदेमंद होता है. इसके पीछे का कारण यह है कि मैग्नीशियम दिल का ख्याल रखने के लिए बेहद जरूरी माना जाता है. इसलिए यदि आप ​अपने दिल का ख्याल रखना चाहते हैं तो आपको प्रतिदिन एक मुट्ठी मखाना खाना चाहिए. (Makhana is beneficial for the heart)

मांसपेशियों के लिए फायदेमंद मखाना 
मखाना कार्बोहाइड्रेट ,प्रोटीन और पोषक तत्वों से भरपूर होता है। इसलिए यदि आप रोज मखाना का सेवन करते हैं तो इससे आपकी मसल्स मजबूत होती है. यदि आप वर्कआउट करते हैं तो इसका सेवन आपके ​पहले या बाद में करना चाहिए. (Makhana is beneficial for muscles)

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है.इसके इस्तमाल से पहले एक बार अपने डॉक्टर से जरूर संपर्क करें.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

In The Market