LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

मंदिर का पुजारी 1.09 करोड़ लेकर फरार; आरोपी के घर से 71 लाख 92 हजार रुपये बरामद

vh7844ii90k

National News: मथुरा के गोवर्धन में मंदिर में दान में आई एक करोड़ नौ लाख रुपये की राशि लेकर पुजारी फरार हो गया. वह पैसो को बैंक में जमा कराने के लिए घर से निकला ही था, लेकिन वह न बैंक पहुंचा और न ही मंदिर वापस लौटकर आया. पुजारी का फोन भी बंद आ रहा है. मंदिर प्रबंधक ने इस मामले की शिकायत दर्ज कराई थी, उसके बाद से गोवर्धन पुलिस और मंदिर प्रशासन गायब पुजारी की तलाश में जुटे रहे.

जानकारी के अनुसार, गोवर्धन थाना क्षेत्र के प्रमुख मंदिर मुकुट मुखारबिंद के सेवायत (पुजारी) पर 1,09,37,200 रुपये लेकर फरार होने का आरोप लगाया गया था. इसको लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई, जिसमें मंदिर प्रबंधक चंद्र विनोद कौशिक ने कहा कि सोमवार को मंदिर की ठेका धनराशि के करीब एक करोड़ नौ लाख रुपये लेकर सेवायत दिनेश चंद यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में जमा कराने गया था.

आरोपी पुजारी गोवर्धन के दसविसा का रहने वाला है. उसने जालसाजी करते हुए मंदिर की धनराशि बैंक में जमा नहीं की और सारा पैसा लेकर फरार हो गया. इसके बाद से उसका फोन बंद है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने आरोपी के घर से 71 लाख 92 हजार रुपये बरामद कर लिए हैं. ये नोट बोरियों में भरे रखे थे. इसी के साथ बाकी धनराशि की तलाश की जा रही है.

इस पूरे मामले को लेकर एसपी देहात त्रिगुन विसेन ने फोन पर बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. उसकी पत्नी ने पुलिस को सूचना देकर घर से पैसे की रिकवरी करवाई है. वहां से 72 लाख रुपए मिले हैं. अभी आरोपी फरार है. मंदिर रिसीवर ने बताया कि अभी बाकी जो पैसा बचा है, उसकी जांच चल रही है, जो भी बचा पैसा है, जल्द ही रिकवरी के लिए जो भी उचित कार्रवाई होगी, कोर्ट के आदेशानुसार की जाएगी.

In The Market