LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business
National
cvdf321111

Accident News: गुजरात के वडोदरा में एक ट्रक ने स्कूटी सवार दो छात्राओं को टक्कर मार दी, जिसमें एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि चौराहे पर मुड़ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में स्कूटी सवार छात्राएं आ गईं और उनमें से एक के सिर में गंभीर चोट आ जाने की वजह से मौत हो गई.  जानकारी के मुताबिक, केया पटेल नाम की छात्रा स्कूटी चला रहा थी, जबकि जानसी पीछे वाली सीट पर बैठी थी. एक चौराहे पर जब वो टर्न ले रही थीं, इसी दौरान वहां से गुजर एक ट्रक ने टर्न लेते हुए स्कूटी को टक्कर मार दी, जिसमें छात्रा केया रोड से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गई. वहां मौजूद लोगों ने उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.    सामने आए सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि जैसे ही चौराहे पर स्कूटी और ट्रक दोनों टर्न कर रहे थे, इसी दौरान ट्रक की टक्कर स्कूटी से हो जाती है, जिसके बाद दोनों स्कूटी सवार छात्राएं गिर जाती हैं और ट्रक निकल जाता है. इस घटना के तुरंत बाद अस्पताल पहुंचाया गया.  जिसमें स्कूटी चला रही छात्रा की मौत हो गई. मृतक छात्रा केया पटेल एक महीने बाद अमेरिका जाने वाली थी. उसका 10 साल का वीजा मंजूर हो चुका था. इस मामले में कारेली बाग पुलिस ने ट्रक ड्राइवर हरेश गोहिल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी भी कर ली गई है.

xc34411

RRB Railway Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने रेलवे पैरामेडिकल कैटेगरीज भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती अभियान में डाइटिशियन, नर्सिंग सुपरीटेंडेंट, डेंटल, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट, स्पीच थैरेपी, लैब सुपरीटेंडेंट समेत कुल 20 पदों पर कुल 1376 रिक्तियों को भरा जाएगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आरआरबी की क्षेत्रीय वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.(RRB Railway Recruitment 2024) आरआरबी रेलवे आवेदन प्रक्रिया (RRB Railway Recruitment 2024)आरआरबी रेलवे पैरामेडिकल भर्ती 2024 नोटिफिकेशन के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 17 अगस्त 2024 से शुरू होगी. योग्य उम्मीदवार आरआरबी की क्षेत्रीय वेबसाइट के माध्यम से 16 सितंबर 2024 तक एप्लीकेशन फॉर्म भरकर जमा कर सकेंगे. एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन विंडो 17 सितंबर से 26 सितंबर 2024 तक खुली रहेगी. ऑनलाइन एप्लीकेशन फीस जमा करने की लास्ट डेट 16 सितंबर रात 11:59 बजे तक ही है. योग्यता और आयु सीमा (RRB Railway Recruitment 2024)संस्थान से संबंधित विषय में मेडिकल डिग्री, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट प्राप्त कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे. वहीं उम्मीदवारों की आयु सीमा पोस्ट वाइज अलग-अलग है.01 जनवरी 2025 को कम से कम 18 वर्ष से 21 वर्ष और 33 वर्ष से 43 वर्ष के बीच होनी चाहिए...

xc344

 Ram Rahim News: हरियाणा सरकार ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम(Ram rahim out of jail) को 21 दिन की फरलो दी है. आपको बता दें कि दो साध्वियों की हत्या के मामले में दोषी पाए जाने के बाद राम रहीम 2017 से रोहतक जेल में बंद हैं. बताया जा रहा है कि अब वह उत्तर प्रदेश के बागपत स्थित एक आश्रम में रहेंगे.  राम रहीम ने 21 दिन की फरलो के लिए पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab Haryana High Court)का दरवाजा खटखटाया था. इससे पहले फरवरी में हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार से कहा था कि वह डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को उसकी अनुमति के बिना आगे पैरोल न दे. उस समय हाईकोर्ट शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की याचिका पर सुनवाई कर रहा था, जिसने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को अस्थायी रिहाई दिए जाने को चुनौती दी थी.(Dera Sacha S...

bhui876221111

Weather Update: पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में पिछले साल के मुकाबले इस बार कम बारिश हुई है(Weather news).  इस बीच मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में फिर से अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक 14 अगस्त को पठानकोट, होशियारपुर और रोपड़ में भारी बारिश हो सकती है, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.(Punjab Weather update)  इसके साथ ही बाकी जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में अभी भी 33 फीसदी बारिश की कमी है, जो आने वाले दिनों में पूरी होने की संभावना है. रविवार को हुई बारिश से राज्य के तापमान में काफी गिरावट आई है.(Pyunjab haryana himachal weather news)  हिमाचल में भारी बारिश के कारण पंजाब के कई जिलों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। पहाड़ी इलाकों से आ रहे पानी के कारण पंजाब की नदियां भी उफान पर हैं. चक्की और जलालिया नदियों में जल स्तर बढ़ गया है, जिसके कारण रावी दरिया के संगम पर मकौड़ा पत्तन में पानी का प्रवाह बहुत तेज है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, हरियाणा में 19 अगस्त तक बारिश होने की संभावना है. यहां 5 जिलों में 12 अगस्त के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही करीब 10 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.  इस बीच, पंचकुला, अंबाला, यमुनानगर, गुरुग्राम और फरीदाबाद में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. इस बीच, कुरूक्षेत्र, कैथल, करनाल, पानीपत, रोहतक, सोनीपत, झज्जर समेत अन्य जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. 13 अगस्त को झज्जर, रेवाड़ी, मेवात, गुरुग्राम में बारिश का अलर्ट है....

cdf2ew1166778

Natwar Singh Death News: पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह का लंबी बीमारी के बाद शनिवार रात निधन हो गया. उन्होंने कहा कि उन्होंने दिल्ली के पास गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली, जहां वह पिछले कुछ हफ्तों से भर्ती थे. के नटवर सिंह का जन्म 1931 में राजस्थान के भरतपुर जिले में हुआ था. पूर्व कांग्रेस सांसद नटवर सिंह 2004-05 में तत्कालीन प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए-1 सरकार के दौरान भारत के विदेश मंत्री थे. वह पाकिस्तान में भारत के राजदूत के रूप में भी काम कर चुके हैं. वह 1966 से 1971 तक प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कार्यालय से जुड़े रहे. PM Modi ने जताया दुखपीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, "नटवर सिंह जी के निधन से दुखी हूं. उन्होंने कूटनीति और विदेश नीति की दुनिया में बहुत बड़ा योगदान दिया। वह अपनी बुद्धिमता के साथ-साथ शानदार लेखन के लिए जाने जाते थे। दुख की इस घड़ी में. मेरी संवेदनाएं"  Pained by the passing away of Shri Natwar Singh Ji. He made rich contributions to the world of diplomacy and foreign policy. He was also known for his intellect as well as prolific writing. My thoughts are with his family and admirers in this hour of grief. Om Shanti. pic.twitter.com/7eIR1NHXgJ — Narendra Modi (@narendramodi) August 11, 2024  ...

cdf2ew1166

Punjab- Haryana Weather Update: पंजाब के कई जिलों में आज बारिश हो रही है जिससे पंजाब के लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग द्वारा पंजाब के कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस बार हरियाणा और पंजाब में कम बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल पाई.(Punjab- Haryana Weather Update) वहीं पहाड़ों पर भारी बारिश का कहर जारी है. हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन और बाढ़ के कारण कई सड़कें बंद हो गई हैं. इसका असर पंजाब में देखने को मिला है. पंजाब में सुबह से लगातार बारिश जारी है. (Punjab weather news) पंजाब में कल का न्यूनतम तापमान 28.89 सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 42.05 सेल्सियस दर्ज किया गया. सुबह की आर्द्रता 35% दर्ज की गई. चंडीगढ़ में आज दिनभर बादल छाए रहेंगे. कुछ इलाकों में हल्की बारिश की भी संभावना है, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक तापमान में कोई गिरावट नहीं होगी. पंजाब और हरियाणा में इस बार मॉनसून की रफ्तार धीमी है और पहाड़ी इलाकों में बारिश अब भी कहर बरपा रही है. मौसम विभाग केंद्र चंडीगढ़ ने शनिवार को प्रदेश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. पंजाब (Punjab weather update)में मानसून के कमजोर होने से तापमान बढ़ रहा है और लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. अगर आज की बात करें तो आज पंजाब के अलग-अलग जिलों में बारिश हो...

cdf2ew

Sukanya Samriddhi Yojana: सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) भारत सरकार द्वारा बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए शुरू की गई एक बचत योजना है. इस योजना का उद्देश्य बेटियों के शिक्षा और शादी के खर्च को पूरा करने में मदद करना है. आज हम इस सरकारी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं, यहां आपको टैक्‍स बेनिफिट के साथ ही ज्‍यादा राशि का लाभ मिलेगा.  क्या है सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana)यह योजना बिटियों के लिए खोली गई है और कोई भी अपने 10 साल या उससे कम आयु की बेटी के लिए इस योजना में निवेश कर सकता है. सुकन्‍या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) के तहत कोई भी कम से कम सालाना 250 रुपये जमा करा सकता है. जबकि अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक जमा कराया जा सकता है. इस योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आज देशभर में जारी सरकारी योजनाओं में से यह सबसे ज़्यादा ब्याज देने वाली योजनाओं में से एक है. जिसके खाताधारकों को हर साल 8.2 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाता है. ऐस...

xc342233

Weather update: देशभर के अधिकांश हिस्सों में शुक्रवार शाम को झमाझम बारिश हुई. बारिश की वजह से मौसम खुशनुमा हो गया जबकि कुछ राज्य ऐसे हैं जहां पर बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. मौसम विभाग के अनुसार आज दिन की शुरुआत कई राज्यों में बारिश के साथ हुई मौसम विभाग ने यूपी, बिहार, दिल्ली-NCR, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट जारी किया है.(Punjab-Haryana weather update) पंजाब (Punjab weather update) में कल का न्यूनतम तापमान 28.89 सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 42.05 सेल्सियस दर्ज किया गया था. सुबह आर्द्रता 35% दर्ज की गई है. पहाड़ों पर भारी बारिश से तबाही जारी है. हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार तक भूस्खलन और बाढ़ की वजह से कम से कम 128 सड़कें बंद कर दी गईं हैं. मौसम विभाग ने यहां आज भी अलग-अलग स्थानों पर आंधी और बिजली के साथ भारी से बहुत बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और 15 अगस्त तक भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

cgfr42277

Gold Silver Price Today: रक्षाबंधन के त्योहार से पहले सर्राफा बाजार में तेजी आई है. आज  सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. शुक्रवार को बाजार खुलते ही सोने की कीमत में 1400 रुपये का उछाल आया है. (Gold Silver Price Today) 9 अगस्त यानी शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना (Gold price today) 1100 रुपये बढ़कर 72450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. चांदी (Silver price today)की कीमत भी 1,400 रुपये बढ़कर 82,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कारोबारी सत्र में 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,100 रुपये मजबूत होकर 72,100 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जो पहले 71,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. एक तरफ इस बात की संभा...

cgfr4

Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में लगातार  भूस्खलन और बाढ़ के कारण कम से कम 128 सड़कें बंद हो गई हैं. क्षेत्रीय मौसम कार्यालय ने शनिवार को विभिन्न स्थानों पर गरज और बिजली के साथ भारी से बहुत भारी बारिश के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' और 15 अगस्त तक भारी बारिश के लिए 'येलो अलर्ट ' जारी किया है. साथ ही शनिवार तक मंडी, बिलासपुर, सोलन, सिरमौर, शिमला और कुल्लू जिलों के अलग-अलग हिस्सों में कम से मध्यम बाढ़ के खतरे की चेतावनी दी गई है.(Himachal Weather update)  मौसम विभाग ने निचले इलाकों में तेज हवाओं और बाढ़ के कारण पौधों, फसलों, नाजुक संरचनाओं और मिट्टी के घरों को नुकसान होने की संभावना की चेतावनी दी है. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, मंडी में 60, कुल्लू में 37, शिमला में 21, कांगड़ा में पांच, किन्नौर में चार और हमीरपुर जिले में सड़कें बंद हैं. गुरुवार शाम से मंडी जिले के जोगिंदरनगर में सबसे अधिक 160 मिमी बारिश दर्ज की गई, इसके बाद धर्मशाला (125.4 मिमी) का स्थान रहा. बाउल (112.3 मिमी). भरा हुआ (98.4 मिमी) कंडाघाट (80 मिमी) पालमपुर (78.2 मिमी)। पंडोह (76 मिमी)। बैजनाथ (75 मिमी)। कुफरी (70.8 मिमी) और शिमला (60.5 मिमी). ...

vgh54

IOCL Apprentice Recruitment 2024: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने 400 अप्रेंटिस पदों के लिए भर्ती की घोषणा की है.योग्य उम्मीदवारों को जल्द से जलेद आवेदन करने को कहा है. यह भर्ती देशभर में आईओसीएल के विभिन्न स्थानों पर की जाएगी. इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी जैसे वेतन, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क, और आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी यहां दी गई है इसमें महिला व पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं आवेदन भरने की संपूर्ण प्रक्रिया बताया गया है इसके फॉर्म भरने के तरीके को जानें. IOCL के अप्रेंटिस पद पर आवेदन 2 अगस्त से शुरू हुए थे और फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 19 अगस्त 2024 है. जानते हैं इन भर्तियों से जुड़े जरूरी डिटेल कितने पदों पर होगी भर्ती (IOCL Apprentice Recruitment Apply Online)इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 400 पदों पर योग्य कैंडीडेट्स की नियुक्ति की जाएगी. ये पद ट्रेड अप्रेंटिस, टेक्नीशियन अप्रेंटिस और ग्रेजुएट अप्रेंटिस के हैं. इनके लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका पता है - iocl.com. यहां से आप इन भर्तियों के बारे में डिटेल में जानकारी भी पा सकते हैं. कौन-कौन कर सकता है अप्लाई (IOCL Apprentice 400 Recruitment Apply Online)इसमें अभ्यर्थी का न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष होना चाहिए आयु की गणना 31 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी। सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों को आयु में छूट मिलेगी। एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए नीचे विज्ञापन है. IOCL के अप्रेंटिस पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा. सबसे पहले ऑनलाइन टेस्ट लिया जाएगा. इस पास करने वाले कैंडिडेट्स को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड देना होगा. इसके...

vgf345588

HDFC Bank: देश के सबसे बड़े और प्राइवेट बैंक के ग्राहकों को कुछ घंटों के लिए यूपीआई पेमेंट करने में दिक्कतें आने वाली हैं. एचडीएफसी बैंक के ग्राहक उस दौरान कई थर्ड पार्टी यूपीआई ऐप से भी पेमेंट नहीं कर पाएंगे. 3 घंटे बंद रहेगीं UPI सेवाएंएचडीएफसी बैंक (HDFC) के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, उसकी यूपीआई सर्विसेज के लिए मेंटनेंस शेड्यूल्ड है. मेंटनेंस का काम 3 घंटे तक चलने वाला है. शेड्यूल्ड मेंटनेंस के 3 घंटों के दौरान एचडीएफसी बैंक की यूपीआई सेवाएं काम नहीं करेंगी. उसके चलते HDFC Bank के ग्राहक अपने आधिकारिक बैंकिंग ऐप समेत जीपे (गूगलपे), व्हाट्सऐप पे, पेटीएम जैसे थर्ड पार्टी ऐप से यूपीआई के जरिए लेन-देन नहीं कर पाएंगे. भारत के सबसे बड़े बैंक ने यूपीआई सर्विसेज के लिए शेड्यूल्ड मेंटनेंस का समय 10 अगस्त की रात में 2 बजकर 30 मिनट से सुबह 5 बजकर 30 मिनट का तय किया है. यानी आज रात के ढाई बजे से सुबह के साढ़े पांच बजे तक के तीन घंटों के दौरान एचडीएफसी बैंक की यूपीआई सेवाएं काम नहीं करेंगी. बैंक ने मेंटनेंस के लिए रात का समय चुना है, ताकि उसके यूजर्स को कम से कम परेशानियों का सामना करना पड़े. आम तौर पर बैंक मेंटनेंस के काम रात में ही करते हैं. इस मेंटनेंस के बाद एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों के लिए UPI सेवाएं बेहतर होने वाली हैं. एचडीएफसी बैंक का कहना है कि UPI डाउनटाइम से उसे अपनी सेवाओं को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी. प्राइवेट बैंक ने यूपीआई डाउनटाइम के बारे में अपने सभी ग्राहकों को मेल भेजकर सूचित कर दिया है. मेंटनेंस के दौरान नहीं कर पाएंगे ये कामबैंक के द्वारा मेल पर दी गई जानकारी के अनुसार, शेड्यूल्ड मेंटनेंस के 3 घंटों के दौरान एचडीएफसी बैंक के करेंट एंड सेविंग अकाउंट होल्डर्स के लिए फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन अनुपलब्ध रहेंगे. उसके अलावा एचडीएफसी बैंक के मोबाइल बैंकिंग ऐप व एचडीएफसी बैंक अकाउंट से लिंक्ड जीपे, व्हाट्सऐप पे, पेटीएम, श्रीराम फाइनेंस और मोबिक्विक अकाउंट से भी फाइनेंशियल या नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन नहीं किए जा सकेंगे....

vgf341

UP Train incident: यूपी के बिजनौर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक शख्स नशे की हासत में रेलवे की पटरी के बीच सो गया. इसी दौरान रात में ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई और उस शख्स को पता भी नहीं चला. वहीं, ट्रेन के ड्राइवर को लगा कि शायद शख्स हादसे का शिकार हो गया है और उसने कंट्रोल रूम को सूचना दी. ट्रेन से किसी के कटने के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि शख्स को तो एक खरोंच भी नहीं आई है. जिसके बाद पुलिस पूछताछ के लिए उसे अपने साथ लेकर चली गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.  दरअसल, यह घटना मंगलवार रात 3:30 बजे की है जब बिजनौर रेलवे स्टेशन से शहर थाना कोतवाली के प्रभारी उदय प्रताप को एक मेमो आया. इसमें बताया गया कि रेलवे स्टेशन से आगे थोड़ी दूर पर एक शख्स के ऊपर से ट्रेन गुजर गई. जिसपर पुलिस बल मौके पर पहुंचा. लेकिन जब पुलिसवालों ने शख्स को उठाने की कोशिश की तो उसके शरीर में हलचल होने लगी. यह देखकर पुलिसवाले चौंक गए. बाद में पता चला शख्स सही सलामत है.  वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स रेलवे ट्रैक पर लेटा हुआ है. जब वहां पुलिस पहुंचती है तो वह उठ खड़ा होता है. शख्स नशे की हालत में नजर आ रहा है. उसके पैर लड़खड़ा रहे हैं. पुलिसवाले पूछते हैं कि यहां कैसे आया, ट्रेन से कैसे बचा? तो इसपर वह सही से कोई जवाब नहीं दे पाता. जिसके बाद पुलिस उसे अपने साथ लेकर चली जाती है. शख्स ने अपना नाम अमर बहादुर बताया और कहा कि वह नेपाल का रहने वाला है.  ऊपर से गुजर गई ट्रेन pic.twitter.com/glM8KVaCfW — parmod chaudhary (@parmoddhukiya) August 7, 2024...

hju71112277

Neeraj Chopra Javelin Thrower: पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में सिल्वर मेडल हासिल करने वाले भारत के भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra Javelin thrower) ने सिल्वर मेडल हासिल किया. फाइनल मुकाबले में नीरज ने अपने दूसरे प्रयास में 89.45 मीटर का थ्रो फेंका. यह इस सीजन नीरज का सबसे बेस्ट थ्र...

hju7111

Punjab-Haryana Weather Update: पंजाब में कल तापमान में बढ़ोतरी देखी गई और इसके साथ ही तेज हवाएं भी चल रही हैं. आज सुबह हर जगह बादल छाए हुए हैं और पंजाब के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है.  इसके अलावा मौसम विभाग का कहना है कि हिमाचल के पंजाब के जिलों में बादल छा गए हैं, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.(Punjab-Haryana Weather Update) पंजाब में गुरुवार-शुक्रवार (Punjab weather update) की आधी रात से बारिश देखने को मिल रही है, जिसके बाद लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. गुरुवार को एक बार फिर तापमान में मामूली बढ़ोतरी देखी गई. संभावनाओं के बावजूद पंजाब में बारिश असामान्य है, जिससे तापमान बढ़ रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि कल यानी शनिवार को हिमाचल की सीमा से सटे पंजाब के जिलों में बारिश की संभावना है. अनुमान है कि पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, नवांशहर और रूपनगर के अलावा अन्य इलाकों में भी हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के आंकड़ों...

xxxx2

National News: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां यूट्यूब देखकर बम बनाने की कोशिश कर रहे पांच बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. मुजफ्फरपुर में छोटे-छोटे बच्चे यूट्यूब देखकर एक्सपेरिमेंट कर रहे थे. इसी दौरान ब्लास्ट हो गया. बच्चों ने यूट्यूब पर देखकर एक टॉर्च में सलाई के मसाले को भर दिया. फिर उसमें बैटरी डालकर जैसे ही टॉर्च को ऑन किया, जोरदार धमाका हुआ. इससे 5 बच्चे जख्मी हो गए. जख्मी बच्चों में एक की हालत ज्यादा खराब है. वहीं 4 बच्चे पूरी तरह से झुलस गए हैं. मामले की जाचं कर रहे एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि छोटे बच्चे खेल-खेल में यूट्यूब देखकर बम बनाने के लिए एक एक्सपेरिमेंट कर रहे थे. इसमें उन्होंने दिया सलाई से बारूद निकालकर टॉर्च में भर दिया. फिर उसमें बैटरी डालकर टॉर्च को ऑन कर दिया. इस कारण  विस्फोट हो गया.  सभी जख्मी बच्चों को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती किया गया है. घायल बच्चे के पिता राघवीर यादव ने बताया कि मुझे सूचना मिली कि आपका बच्चा जल गया है. जब गांव पहुंचा तो पता चला बम विस्फोट में बच्चा जलकर घायल हुआ है. अब कौन साजिश के तहत मेरा बच्चा को जला दिया, या बम विस्फोट कर दिया. मैं नहीं जानता हूं. घायल होने वाले बच्चे एक ही गांव के हैं. इसमें भी तीन बच्चे एक ही परिवार के हैं.  घटना के बारे में जब बच्चों से पूछा गया कि क्या मामला है तो उनलोगों ने बताया कि हमलोग पढ़कर आ रहे थे. तभी बड़े भाई लोग बुलाकर ले गए कि चलो बम फोड़ेंगे. जब बम नहीं फूटा तो उससे बारूद निकालकर माचिस के डिब्बे में भर दिया. फिर बोला नीचे झुककर देखो. जैसे ही हमलोग नीचे देखने के लिए झुके तो आग लगाकर वे लोग भाग गए. इससे सभी बच्चों का मुंह जल गया. 

cvfg45

National news: शाजापुर जिले के किशोनी रेलवे स्टेशन के पास से  एक हैरान कर देने वाला  मामला सामने आया है. जहां एक बुजर्ग महिला मरने के लिए रेल पटरी पर लेट गई थी. इस दौरान पटरी से मालगाड़ी गुजरने लगी और महिला सुरक्षित बच गई. जैसे ही लोगों ने महिला को पटरी पर देखा तो पता चला तो मालगाड़ी को रुकवाकर महिला को निकला. आधी से ज्यादा मालगाड़ी के डिब्बे निकल चुके थे.  बता दें करीब 65 वर्षीय महिला घर के विवाद से परेशान थी, इसलिए अपना जीवन समाप्त करने के लिए पटरी पर जाकर लेट गई. मगर फिर भी उसको कुछ नहीं हुआ. जबकि आधी से ज्यादा मालगाड़ी के डिब्बे महिला के ऊपर से निकल गए थे. वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि महिला पटरी के बीच में लेटी है. तभी ट्रेन आती है उसके ऊपर से कुछ डिब्बे गुजर जाते हैं. कई डिब्बे गुजरने के बाद ट्रेन रूकती है और ट्रेन का स्टाफ नीचे आकर महिला को पटरी से हटाते हैं. उधर पास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच जाते हैं.महिला पटरी से हटने को तैयार नहीं होती है, उसे जबरदस्ती पटरी से हटाकर ट्रेन को रवाना किया गया. इस घटना के बाद काफी देर तक ट्रेन खड़ी रही.

vbty4578

Delhi Flag Hosting: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind kejriwal) ने तिहाड़ जेल से उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Vinai saxena)को पत्र लिखा है. दरअसल, सीएम केजरीवाल ने यह पत्र 15 अगस्त को दिल्ली में झंडा फहराने को लेकर लिखा है. एलजी को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि 15 अगस्त को मेरी जगह मंत्री आतिशी (Delhi Flag Hosting) झंडा फहराएंगी. बता दें कि दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार को एक्साइज पॉलिसी मामले में सीबीआई को आदेश दिया था. द्वारा सीएम केजरीवाल (CM Arvind kejriwal) की गिरफ्तारी को सही ठहराया उच्च न्यायालय ने सोमवार को कहा कि सीबीआई की कार्रवाई में कोई दुर्भावना नहीं है, जिससे पता चलता है कि आप सुप्रीमो उन गवाहों को कैसे प्रभावित कर सकते हैं जो गिरफ्तारी के बाद ही गवाही देने का साहस जुटाते हैं. अदालत ने कहा कि ...

bg5511564

Chattisgarh News: मानसून शुरू होते ही सांप के काटने की घटनाएं बड़ जाती हैं. ऐसे ही छत्तीसगढ़ में एक विषैले सांप के काटने से तीन लोगों की मौत हो गई. घटना को लेकर पुलिस ने रविवार को बताया कि कोरबा जिले में अलग-अलग घटनाओं में सांप के काटने से मरने वाले तीन लोगों में एक महिला और उसका डेढ़ साल का बेटा भी शामिल है. न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया कि पीड़ित शनि बाई कोले और उनका बेटा विनय कुमार, पाली पुलिस थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव में अपने घर में सो रहे थे, जब उन्हें शनिवार की रात को सांप ने काट लिया. उन्होंने बताया कि उनके परिवार के सदस्य दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को पाली इलाके के करणवापारा गांव में इसी तरह की घटना में 50 साल के एक व्यक्ति की भी मौत हो गई.

bg55112

National News: राजस्थान के जयपुर में महिला अस्पताल में सोमवार को एक गर्भवती महिला ने एक  साथ चार बच्चों को जन्म दिया. जिसमें 2 लड़के और 2 लड़कियां शामिल हैं. चार बच्चों के जन्म से परिवार में खुशियां भी चौगुनी हो गई हैं. महिला का परिवार भी अपनी खुशी जाहिर कर रहा है. वहीं, महिला और चारों बच्चों का स्वास्थ्य भी फिलहाल ठीक है. ऑपरेशन से पहले महिला कई तरह की परेशानियों से जूझ रही थी. महिला को गर्भावस्था के दौरान हाई ब्लड प्रेशर की समस्या थी और रक्त संबंधी परेशानियां भी थीं. इस दौरान डिलीवरी काफी जोखिम भरी रही. इसके साथ ही गर्भवती महिला गर्भाशय में गांठ की समस्या से भी जूझ रही थी. इसके साथ ही महिला एनीमिया से भी पीड़ित थी. इसके बावजूद डॉक्टरों ने समझदारी दिखाते हुए महिला की समय से पहले डिलीवरी कराई. फिलहाल, महिला और चारों बच्चे  ठीक है. अस्पताल के आईसीयू प्रभारी ने कही ये बात महिला अस्पताल के आईसीयू प्रभारी डॉ. विष्णु अग्रवाल ने बताया कि सोमवार सुबह ऑपरेशन के बाद महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया. जिसमें दो लड़के और दो लड़कियां हैं. समय से पहले डिलीवरी के कारण इन बच्चों का जन्म हुआ है, इसलिए इन बच्चों का वजन भी काफी कम है. पैदा हुए दो लड़कों का वजन 1 किलो है, जबकि दो लड़कियों का वजन 900 और 700 ग्राम है. ऐसे में उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम देखभाल में लगी हुई है.