LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Railway Vacancy 2024: RRB ने तमाम पदों पर निकाली 1300 से ज्यादा भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया

xc34411

RRB Railway Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने रेलवे पैरामेडिकल कैटेगरीज भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती अभियान में डाइटिशियन, नर्सिंग सुपरीटेंडेंट, डेंटल, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट, स्पीच थैरेपी, लैब सुपरीटेंडेंट समेत कुल 20 पदों पर कुल 1376 रिक्तियों को भरा जाएगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आरआरबी की क्षेत्रीय वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.(RRB Railway Recruitment 2024)

आरआरबी रेलवे आवेदन प्रक्रिया (RRB Railway Recruitment 2024)
आरआरबी रेलवे पैरामेडिकल भर्ती 2024 नोटिफिकेशन के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 17 अगस्त 2024 से शुरू होगी. योग्य उम्मीदवार आरआरबी की क्षेत्रीय वेबसाइट के माध्यम से 16 सितंबर 2024 तक एप्लीकेशन फॉर्म भरकर जमा कर सकेंगे. 
एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन विंडो 17 सितंबर से 26 सितंबर 2024 तक खुली रहेगी. 
ऑनलाइन एप्लीकेशन फीस जमा करने की लास्ट डेट 16 सितंबर रात 11:59 बजे तक ही है.

योग्यता और आयु सीमा (RRB Railway Recruitment 2024)
संस्थान से संबंधित विषय में मेडिकल डिग्री, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट प्राप्त कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे. वहीं उम्मीदवारों की आयु सीमा पोस्ट वाइज अलग-अलग है.01 जनवरी 2025 को कम से कम 18 वर्ष से 21 वर्ष और 33 वर्ष से 43 वर्ष के बीच होनी चाहिए .
पोस्ट वाइज शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और रिक्तियों की जानकारी जल्द ही नोटिफिकेशन द्वारा जारी कर दी जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

चयन प्रक्रिया (RRB Railway Recruitment 2024)
लवे की इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) एग्जाम के जरिए लिया जाएगा. आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा. वहीं एससी, एसटी, एक्स सर्विसमैन, महिला, ट्रांसजेंडर, ईबीसी, पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 250 रुपये होना चाहिए. भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

In The Market