LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business
apurva kohli
jwy83750

Zirakpur road accident News: पंजाब में सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं. आज जीरकपुर से नया मामला सामने आया है, जहां एक्टिवा पर जा रही एक छात्रा को ट्रक ड्राइवर ने कुचल दिया. दरअसल, हादसा मंगलवार सुबह करीब 8 बजे जीरकपुर के सिंहपुर चौक पर हुआ. छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. अनन्या मानव मंगल स्कूल में सातवीं कक्षा की छात्रा थी। हादसा जीरकपुर-अंबाला रोड स्थित सिंघपुरा लाइट प्वाइंट के पास हुआ है.एक्टिवा सवार स्कूली छात्र की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. हादसा सिंघपुरा चौक के पीछे गुलिस्तान पैलेस के सामने हुआ. फ्लाईओवर के निर्माण के लिए चल रहे निर्माण कार्य के कारण सड़क को बंद कर दिया गया है. मोड़ लेते वक्त हुआ हादसा. पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. सरिया से भरा एक ट्रक बद्दी से अंबाला की ओर जा रहा था.

jwy8371

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के तीसरे चरण के तहत आज 11 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 93 सीटों पर मतदान किए जा रहे हैं. कुल 93 सीट पर 1300 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिनमें 120 महिलाएं शामिल हैं.पीएम मोदी(PM Modi) सुबह सात बजे मतदान शुरू होने के कुछ ही देर बाद अहमदाबाद शहर के रानिप इलाके में स्थित निशान पब्लिक स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र पर पहुंचे और अपना वोट डाला. पीएम मोदी ने क्या कहा?वोट डालने के बाद पीएम मोदी(PM Modi) ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा, ‘आज तीसरे चरण का मतदान है. हमारे देश में ‘दान’ का बहुत महत्व है और उसी भावना से देशवासियों को ज्यादा से ज्यादा वोट करना चाहिए. यह एकमात्र स्थान है जहां मैं नियमित रूप से मतदान करता हूं और अमित शाह भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. पीएम मोदी ने मीडिया से कहा आप लोग दिन रत काम कर रहे है. गर्मी का ध्यान रखते हुए आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखिए और खूब पानी पिएं.इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद हैं.  दरअसल अमित शाह यहां के उम्मीदवार हैं. बीती रात आंध्रप्रदे...

z6491

मेष(Aries Horoscope)- प्रभावशाली मामलों में तेजी से आगे आने की सोच बनाए रखेंगे. महत्वपूर्ण कार्यां को आगे बढ़ाएंगे. रचनात्मक प्रयासों में रुचि रखेंगे. व्यक्तिगत प्रदर्शन संवरेगा. नई शुरूआत कर सकते हैं. पेशेवरों और वरिष्ठों से भेंट होगी. वाणी व्यवहार प्रभावी रहेगा. आकर्षक प्रस्ताव मिलेंगे. आर्थिक लाभ के अवसर रहेंगे.  वृष(Taurus Horoscope)- कामकाज में सूझबूझ और सजगता से लक्ष्य साधने की कोशिश होगी. बजट व व्यवस्था पर नियंत्रण रखेंगे. लेनदेन में सतर्कता बढ़ाएंगे. लोभ प्रलोभन में नहीं आएंगे. सफेदपोश ठगों से दूरी रखेंगे. संबंधियों से सहज रहेंगे.जिम्मेदारी निभाने में आगे रहेंगे. कामकाज में सतर्कता बढ़ाएं.वैदेशिक मामलों में सतर्क रहेंगे.  मिथुन(Gemini Horoscope)- आर्थिक लाभ और विस्तार के कार्य पक्ष में बनेंगे. बड़ों से तालमेल बढ़ाएंगे. चहुंओर अनुकूलता बनी रहेगी. सकारात्मकता का लाभ उठाएंगे. भेंट मुलाकात के अवसर बढ़ेंगे. श्रेष्ठ विषयों को गति देंगे. वाणिज्यिक मामलों में संपर्क बेहतर बना रहेगा. करियर करोबार संवार पर रहेगा.  कर्क(Cancer Horoscope)- प्रबंधकीय प्रयास पक्ष में बनेंगे. सत्ता व प्रशासन से संबंधी लक्ष्य साधेंगे. अधिकारियों का साथ समर्थन मिलेगा. चर्चाओं में बेहतर बने रहेंगे. जोखिम उठाने की सोच रहेगी. लाभ बढ़त पर रहेगा. आत्मविश्वास और कौशल के बल पर आगे बढ़ेंगे. फोकस बनाए रहेंगे. जल्दबाजी में न आएं.  सिंह(Leo Horoscope)- भाग्यशाली समय बना हुआ है. साहस पराक्रम से इच्छित परिणामों को बढ़ावा देंगे. धार्मिक आध्यत्मिक गतिविधियों को बढ़ाएंगे. आर्थिक मामले बेहतर रहेंगे. वाणिज्य व्यापार में वृद्धि होगी. आस्था और विश्वास से आगे बढ़ेंगे. दीर्घकालीन लक्ष्यों को साधने में सफल होंगे. कार्यसूची बनाकर तैयारी से आगे बढ़ेंगे. कन्या(Virgo Horoscope)- शारीरिक गतिविधियों में सजगता बनाए रखें. स्वास्थ्य संकेतों को नजरअंदाज न करें....

bh6612

Walnut Benefits: अखरोट सेहत के साथ-साथ त्वचा के लिए भी काफी(Walnut benefits for Skin)  फायदेमंद होता है. इससे आप घर पर ही स्क्रब बना सकते हैं.यह आपके चेहरे को चमकदार बनाने में मदद करता है. सही स्किन केयर रूटीन फॉलो कर आप न सिर्फ चेहरे की चमक को बरकरार रख सकते हैं, बल्कि बढ़ती उम्र के असर को भी थाम सकते हैं. जो सबसे बेसिक रूल से है चेहरे की साफ-सफाई का, वो है एक्सफोलिएशन यानी हफ्ते में एक से दो बार चेहरे की स्क्रबिंग. इससे चेहरे पर जमी धूल, गंदगी की गहराई से सफाई हो जाती है. नेचुरल चीज़ों से बना स्क्रब बहुत फायदेमंद होता है और इससे साइड इफेक्ट्स की भी संभावना कम होती है, तो आज हम आपको बताएंगे अखरोट से स्क्रब बनाने का तरीका. अखरोट और शहद से तैयार करें स्क्रब  इसके लिए अखरोट को रातभर के लिए दूध में भिगोकर छोड़ दें. सुबह इसे पीसकर पेस्ट तैयाय कर लें. इस पेस्ट में एक चम्मच के बराबर शहद मिलाएं और दोनों चीज़ों को अच्छी तरह से फेंटे जिससे ये एक-दूसरे में एब्जॉर्ब हो जाएं. अब इससे चेहरे और गर्दन की मसाज करें. थोड़ी देर पर चेहरा धो लें. देखें कैसे चमक उठेगा चेहरा. अखरोट और दही का स्क्रब स्किन में चमक लाने के लिए उसे हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी है, तो अखरोट से बना ये स्क्रब हाइड्रेट रखने के लिए बेस्ट है.इसके लिए अखरोट को सूखा ही पीसकर पाउडर बना लें. फिर इसमें दही डालकर पेस्ट तैयार करें. चेहरे, हाथ-पैर व गर्दन हर जगह इस्तेमाल कर सकते हैं. असमान रंगत की समस्या भी दूर करता है ये स्क्रब. अखरोट और पपीते का स्क्रब  त्वचा की कसावट और चमक को बरकरार रखने में ये स्क्रब बेहद असरदार है. इसके लिए भी अखरोट को पहले पानी में भिगोकर रखना है, फिर इसे पपीते के साथ मिक्सी में पीस लेना है. अब इस स्क्रब से हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करनी है. इसके फायदे को बढ़ाने के लिए इसमें चुटकी भर हल्दी भी मिला सकते हैं. दाग...

bh662

Good Sleep Tips: रात की अच्छी नींद सेहत के लिए जरूरी है. नींद की कमी से कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. नींद की कमी से तनाव हार्मोन बढ़ते हैं, मानसिक तनाव बढ़ता है, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, मोटापा जैसी बीमारियां  भी हो सकती हैं. नींद की कमी का कारण पूरी नींद ना लेना और आमतौर पर समय पर ना सोना होता  है. इसलिए जरूरी है कि आप हर दिन कम से कम 7-9 घंटे सोएं. हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको बिस्तर पर जाने से पहले खाने से बचना चाहिए, क्योंकि ये आपके नींद के चक्र को बाधित कर सकती हैं.(Good Sleep Tips) बहुत मसालेदार खानारात को सोने से पहले ज्यादा मसालेदार खाना खाने से नींद आने में दिक्कत हो सकती है. ऐसा इसलिए है क्योंकि बहुत अधिक मिर्च या मसालेदार भोजन खाने से एसिड रिफ्लक्स और पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. ये समस्याएं अनिद्रा का कारण बन सकती हैं। इसलिए सोने से पहले कम मसालेदार खाना खाएं. आइसक्रीमगर्मी के मौसम में अक्सर लोग रात के खाने के बाद आइसक्रीम खाते हैं, लेकिन इसकी वजह से आपको रात में नींद नहीं आती है. आइसक्रीम में बहुत अधिक मात्रा में चीनी होती है, जिससे ब्लड शुगर लेवल बढ़ सकता है। इसलिए इसकी वजह से सोने में दिक्कत हो सकती है. पनीरपनीर बहुत स्वास्थ्यवर्धक होता है लेकिन यह आपके लिए रात में सोना मुश्किल कर सकता है. दरअसल, पनीर में मौजूद अमीनो एसिड आपके दिमाग को लंबे समय तक अलर्ट रखता है। इससे आपको जल्दी नींद नहीं आती है. मीठे खाद्य पदार्थबहुत अधिक चीनी आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है. यह आपके नींद के चक्र को बाधित कर सकता है. अधिक चीनी वाले खाद्य पदार्थों में कैलोरी अधिक होती है, जिससे आपके लिए सो पाना मुश्किल हो सकता है.इसलिए रात को सोने से पहले चीनी युक्त अनाज, बिस्किट आदि न खाएं.

uyu1222g

Parmish Verma News: परमीश वर्मा (Parmish Verma News) ने हाल ही में पिंक सिटी जयपुर में लाइव शो किया. इस शो को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्साह देखने को मिला. परमीश वर्मा के लाइव शो में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. लेकिन अचानक चलते  शो के दौरान परमीश वर्मा को गुस्सा आ गया और वह बाउंसर पर बरस पड़े. दरअसल, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जब दर्शकों में मौजूद बाउंसर ने छड़ी उठाई तो उन्हें गुस्सा आ गया उन्होंने बाउंसर को डांटते हुए कहा कि तुमने छड़ी क्यों उठाई, तुम्हें यह पसंद नहीं है, अपना काम छोड़ दो। इस वीडियो को शो में आए दर्शकों ने कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. परमीश वर्मा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैन्स इस पर रिएक्शन भी देते नजर आ रहे हैं.           View this post on Instagram                       A post shared by...

uyu12yy

Alcohol Side Effects in Women: आज महिलाएं और पुरुष दोनों बहुत शौक से शराब पीते है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के अनुसार एल्कोहल का सेवन करना किसी भी व्यक्ति के लिए फायदेमंद नहीं होता है. एल्कोहल की एक बूंद भी सेहत के लिए खतरे पैदा कर सकती है. अमेरिकन कॉलेज ऑफ कार्डियोलॉजी (ACC) की एक स्टडी में पता चला है कि रोजाना शराब पीने वाली महिलाओं को अन्य की तुलना में हार्ट डिजीज का खतरा कई गुना ज्यादा होता है.(Alcohol Side Effects in Women) 'अमेरिकन कॉलेज ऑफ कार्डियोलॉजी' की रिसर्च का उद्देश्य शराब के सेवन और कोरोनरी हार्ट डिसीज के बीच संबंधों का पता करना था.रिसर्चर्स ने 18 से 65 वर्ष की आयु के 4.32 लाख से अधिक लोगों के डेटा का उपयोग किया और उसका विश्लेषण किया. रिसर्च  के अनुसार, उन व्यक्तियों में लगभग 2.43 लाख पुरुष और 1.89 लाख महिलाएं थीं और उनकी औसत उम्र 44 वर्ष थी. रिसर्च में 2014 और 2015 के दौरान उनकी जांच की गई. वे लोग कम, मध्यम या अधिक मात्रा में ड्रिंक करते थे. इसके बाद फिर 4 साल बाद उनका डाटा कलेक्ट किया गया. कितनी लिमिट है सुरक्षित? रिसर्च में शराब का कम सेवन स्तर पुरुषों और ...

4hj3y567b

Strong and Healthy Bones Tips: हड्डियों का मजबूत होना बेहद जरूरी है. हड्डियों को मजबूत (Strong and Healthy Bones Tips) बनाने के लिए संतुलित आहार लेना चाहिए जिसमें कैल्शियम, विटामिन डी, मैग्नीशियम और समेत कई ...

bh56334433v

Delhi Excise Policy Case: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट(Rouse Avenue Court) ने सोमवार को एक्साइज पॉलिसी केस में भारत राष्ट्र समिति (BRS) नेता के कविता की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. के कविता ने जांच एजेंसियों सीबीआई और ईडी द्वारा दर्ज मामले में जमानत मांगी थी, दोनों जांच एजेंसियों सीबीआई और ईडी ने जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा कि के कविता पूरे घोटाले के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक हैं और अगर उन्हें जमानत दी जाती है तो वह गवाहों को प्रभावित कर सकती है, सबूतों से छेड़छाड़ कर सकती है और जांच को प्रभावित कर सकती है. (Delhi Excise Policy Case)...

bh563344t

Anantnag News: श्रीनगर के अनंतनाग में पंजाब सेना का एक जवान शहीद हो गया है. आतंकी गतिविधियों के इनपुट के बाद सेना के जवानों द्वारा चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान सेना का वाहन अचानक खाई में गिर गया. इस दौरान गाड़ी में सवार 8 जवान घायल हो गए. इन जवानों में गुरदासपुर के गांव सरावां के रहने वाले लखविंदर सिंह के बेटे गुरप्रीत सिंह शहीद हो गए. युवा लांस नायक गुरप्रीत सिंह 19 आरआर अनंतनाग में तैनात थे. शहीद सेना के जवान गुरप्रीत सिंह का अंतिम संस्कार आज गांव सरावां में किया जाएगा. गुरप्रीत सिंह की मौत के बाद 2 मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है.

bh5633e

Khanna Train Accident: खन्ना में अर्चना एक्सप्रेस का इंजन अलग होने के मामले में रेलवे ने बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल, कल पटना से जम्मू जा रही अर्चना एक्सप्रेस ट्रेन में उस वक्त हंगामा मच गया, जब खन्ना में अर्चना एक्सप्रेस ट्रेन का यात्री डिब्बा इंजन से अलग हो गया. बता दें लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और प्वाइंटमैन पर आरोप पत्र दायर किया गया.(Khanna Train Accident) इंजन करीब आधा किलोमीटर आगे चला गया. गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. इस बीच करीब 35 मिनट तक ट्रेन रुकी रही. हादसा कल सुबह 9.20 बजे हुआ. जबकि ट्रेन फिर 9.55 बजे गंतव्य के लिए रवाना हुई. इसके बाद ट्रैक पर काम कर रहे चाबी वाले ने शोर मचाकर ड्राइवर को इसकी जानकारी दी. इसके बाद ड्राइवर ने इंजन बंद कर दिया और इंजन को वाहन से जोड़ दिया. यह हादसा पटना से जम्मू तवी जा रही अर्चना एक्सप्रेस ट्रेन के साथ हुआ. इस बीच कोई दूसरी ट्रेन नहीं आई, जिससे हजारों यात्रियों की जान बच गई. ट्रेन के कोच अटेंडेंट ने बताया कि ट्रेन संख्या 12355/56 अर्चना एक्सप्रेस पटना से जम्मू जा रही थी. फतेहगढ़ साहिब के सरहिंद जंक्शन पर इसका इंजन बदला गया. क्रू ने ठीक से काम नहीं किया और इंजन ठीक से बोगियों से नहीं जुड़ा था. फिर भी गाड़ी को आगे बढ़ा दिया गया. इसके बाद खन्ना में इंजन खुला और काफी आगे तक चला गया. इसकी भनक ड्राइवर को भी नहीं लगी. ट्रेन में करीब 2 से 2.5 हजार यात्री सवार थे. उधर, रेलवे गार्ड हरमिंदर सिंह का कहना है कि ट्रेन का इंजन अचानक खराब हो गया. जब उन्होंने देखा तो वायरलेस से पायलट कंवर सेन को संदेश भेजा. उधर, थानाध्यक्ष नंद कुमार ने बताया कि वह रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे थे. तभी मैंने देखा कि एक इंजन अकेला आ रहा था और करीब 3 किमी पीछे एक ट्रेन खड़ी थी.

bh5614

ED News: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक मंत्री के सहायक निजी सचिव के घर पर छापा मारकर 20 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की है. वीरेंद्र राम मामले में झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के सहायक के घर से भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ है. ईडी ने फरवरी 2023 में कुछ योजनाओं के कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र के पर मामला दर्ज किया था. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने झारखंड के रांची में कई ठिकानों पर छापेमारी कर बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की है. ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के नौकर के घर से ईडी ने भारी नकदी जब्त की है. सूत्रों के मुताबिक, यह नकदी 20 से 30 करोड़ रुपये के बीच होने का अनुमान है. फिलहाल नोट गिनने की मशीनें मंगाई जा रही हैं. ईडी का मानना ​​है कि यह काले धन का हिस्सा है. दरअसल, ईडी 10 हजार रुपये रिश्वत मामले की जांच कर रही थी और इस दौरान ईडी को कुछ लिंक मिले, जो मंत्री से जुड़े हुए नजर आ रहे हैं. ईडी को जानकारी मिली थी कि आलमगीर आलम के मंत्रालय में भ्रष्टाचार चल रहा है और पैसा नौकरों के घर (ED Recovers Huge Cash) जा रहा है. इसके बाद ईडी ने आलमगीर के निजी सचिव के नौकर के घर पर छापा मारा और वहां इतनी नकदी देखकर हैरान रह गई. आपको बता दें कि पिछले साल दिसंबर में भी झारखंड में बड़ी मात्रा में कैश बरामद हुआ था. आयकर ने कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य और कारोबारी धीरज साहू के आवास से 350 करोड़ रुपये से अधिक नकदी बरामद की थी.

vgy453

Weather Update: मई का महीना शुरू होते ही गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. चिलचिलाती-चुभती लू वाली भीषण गर्मी की शुरुआत हो चुकी है.  दोपहर में पारा 45 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है. मौसम विभाग ने आज पंजाब (punjab Weather Update) के कई हिस्सों में तेज लू चलने के आसार जताए हैं. इसके साथ ही मौसम विभाग ने तापमान में बढ़ोतरी होने की आशंका भी जताई है. इसके चलते तापमान 44 से लेकर 45 डिग्री तक पहुंच सकता है.  जहां रात का तापमान 18 से 19 डिग्री के बीच चल रहा था, वहीं दिन का तापमान 30 डिग्री के आसपास था, लेकिन अब दिन में अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री दर्ज किया जा रहा है, जहां रात के तापमान में उतार-चढ़ाव देखा गया. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले 5 दिनों तक मौसम साफ रहने की उम्मीद है. इसके साथ ही तापमान में और बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. दिन में लगातार तापमान बढ़ने से दिखने वाले कार्यों पर असर पड़ना तय है.

vv43tg

मेष(Aries Horoscope)-  खर्च एवं निवेश कार्यां में रुचि बनाए रखेंगे. आर्थिक अवसरों को भुनाने की सोच रहेगी. करियर व्यापार में धैर्य बनाए रहें. रिश्तों में संपर्क संवाद बेहतर होगा. आर्थिक मामलों में सजग रहेंगे. खर्च पर नियंत्रण बढ़ाएंगे. न्यायिक विषयों में धैर्य बढ़ाएं. यात्रा की संभावना रहेगी. लक्ष्यों को साधेंगे.  वृष(Taurus Horoscope)-  महत्वपूर्ण आर्थिक वाणिज्यिक मामलों में गति आएगी. कामकाजी मित्र मददगार रहेंगे. प्रतिस्पर्धा और प्रबंधन में प्रभाव बढ़ाएंगे. पेशेवर प्रभावी प्रदर्शन करेंगे. भेंटवार्ता में सक्रियता दिखाएंगे. इच्छित परिणामों से उत्साहित रहेंगे. लाभ संवार बनाए रखेंगे. पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में अनुकूलता रहेगी.  मिथुन(Gemini Horoscope)- प्रबंधन से जुड़े मामले संवार पर रहेंगे. सत्ता एवं प्रशासन के प्रति समर्पित रहेंगे. आर्थिक मामले पक्ष में बनेंगे. रचनात्मक सोच रहेगी. सफलता का प्रतिशत बेहतर रहेगा. संपर्क संवाद बढ़ाने का भाव रहेगा. शुभकार्यां को बढ़ावा देंगे. नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी. करियर कारोबार में तेजी रहेगीं. यात्रा संभव है.  कर्क(Cancer Horoscope)- भाग्य से परिणाम संवरेंगे. धैर्य और धर्म पर जोर रखेंगे. सभी मामले पक्ष में बने रहेंगे. महत्वपूर्ण कार्यां को साधेंगे. लाभ बढ़त पर बना रहेगा. आध्यात्मिकता में वृद्धि होगी. पुण्यार्जन बढ़ेगा. तथ्यगत स्पष्टता रखेंगे. सामंजस्य और सफलता प्रतिशत उूंचा रहेगा. आत्मविश्वास बनाए रहेंगे.  सिंह(Leo Horoscope)- समय सामान्य प्रभाव का बना हुआ है. सूझबूझ और सद्व्यवहार से आगे की राह बनाए रखेंगे. सामंजस्यता बढ़ाने का प्रयास रहेगा. अनुबंधो में सजग रहेंगे. निजी मामलों में रुचि रखेंगे. मेहनत से लक्ष्य साधेंगे. लेनदेन में धैर्य रखें. विभिन्न मामले लंबित रह सकते हैं. मितभाषी रहें. कन्या(Virgo Horoscope)-  साझीदारों का सहयोग बना रहेगा. वाणिज्य ए...

y85664

Sukhbir Singh Badal News: शिरोमणि अकाली दल बादल(Sukhbir Singh Badal) के अध्यक्ष सुखवीर सिंह बादल पंजाब बचाओ यात्रा कार्यक्रम के तहत बंगा विधानसभा से जिला नवांशहर के बंगा व नवांशहर विधानसभा के लिए रवाना हुए. जिसमें पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुखवीर सिंह बादल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और आम आदमी पार्टी ने पंजाब को बर्बाद कर दिया है. मजीठिया की गैरमौजूदगी पर बोलते हुए सुखवीर सिंह बादल ने कहा कि वह मालवा क्षेत्र में पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं, वहीं पार्टी बदलकर दूसरे दलों में शामिल हुए नेताओं पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग एक पार्टी में शामिल हो जाते हैं, वे कैसे रह सकते हैं. रहना दूसरे दलों में रहेंगे. इस मौके पर उनके साथ श्री आनंदपुर साहिब से शिरोमणि अकाली दल बादल के उम्मीदवार प्रोफेसर प्रेम सिंह चंदूमाजरा, हलका बंगा के विधायक डॉ. सुखविंदर सिंह सुक्खी और बड़ी संख्या में पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.

y8563

Child Beer in Summers: गर्मियों में अधिकांश लोग ठंडी बियर पीना पसंद करते हैं.क्योंकि ठंडी बियर का स्वाद ज्यादा बेहतर होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ठंडी बियर का स्वाद ज्यादा बेहतर क्यों होता है. वैज्ञानिकों ने अपने रिसर्च में इसके पीछे की वजह बताई है.  वैज्ञानिकों के अनुसार ठंडी  बियर का स्वाद ज्यादा बेहतर होता है. शोधकर्ताओं द्वारा किए गए एक शोध में पानी में इथेनॉल की विभिन्न सांद्रता वाले समाधानों के 'संपर्क कोण' को सावधानीपूर्वक मापा गया था. इस दौरान शोधकर्ताओं को पता चला कि इथेनॉल अल्कोहल का प्राथमिक रूप अलग-अलग तापमान के अधीन होने पर दिलचस्प व्यवहार करता है. रिसर्च में सामने आया कि कम अल्कोहल सांद्रता पर इथेनॉल ने पानी के अणुओं के चारों ओर पिरामिड के आकार की संरचना अपनाई थी. हालांकि  जैसे-जैसे अल्कोहल की मात्रा बढ़ती गई, इथेनॉल अणु एक श्रृंखला के समान एक सिरे से दूसरे सिरे तक संरेखित हो गए थे. लेकिन इस दौरान तापमान ने इन संरचनाओं को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. रिसर्च से क्या पता चला ?इस रिसर्च के माध्यम से पता चला कि बीयर के शौकीन अक्सर रेफ्रिजरेटेड ब्रूज़ में इथेनॉल जैसा मजबूत स्वाद क्यों महसूस करते हैं. वैज्ञानिक लेई जियांग ने बताया कि यही कारण है कि हम ठंडी बीयर पीते हैं. इसके अलावा ये रिसर्च अल्कोहल की मात्रा और स्वाद की धारणा के बीच संबंध पर प्रकाश डालता है. 5% से 11% तक अल्कोहल सांद्रता वाले पेय पदार्थों को 41°F (5°C) बीयर पीने के अच्छा तापमान माना जाता है. वहीं हल्की बियर में आमतौर पर चार प्रतिशत से पांच प्रतिशत अल्कोहल होता है, जबकि नियमित और क्राफ्ट बियर में अल्कोहल की मात्रा पांच प्रतिशत से 10 प्रतिशत तक होती है. शोध के मुताबिक जब तापमान गिरता है, तो संरचना अधिक सघन हो जाती है, यही कारण है कि ठंडी बियर का स्वाद अधिक उत्तेजक होता है. इससे पहले बीयर पर हुए एक और शोध में यह जानकारी सामने आई थी कि जलवायु परिवर्तन का असर बीयर पर भी पड़ने वाला है. साइंटिफिक जर्नल नेचर कम्यूनिकेशन्स में प्रकाशित एक शोध में कहा गया था कि ...

y8s

Chandigarh Lok Sabha Elections: चंडीगढ़ चुनाव आयोग(Chandigarh Lok Sabha Chunav) ने आज मतदाता पंजीकरण की आखिरी तारीख की घोषणा कर दी है. यह जानकारी आयोग द्वारा सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से सांझा की गई है. जिन नागरिकों ने अभी तक मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज नहीं कराया है, वे फॉर्म नंबर 6 भरकर अपना वोट दर्ज करा सकते हैं. (Lok Sabha Elcetions 2024) आयोग ने सभी पात्र नागरिकों से इस अवसर का लाभ उठाकर अपना नाम मतदाता सूची में शामिल कराने की अपील की है. आज के बाद लोकसभा चुनाव तक कोई नया वोट नहीं बन सकेगा. अब तक करीब 6500 लोगों ने इसके लिए आवेदन किया है. चुनाव आयोग लोगों से यह भी कह रहा है कि अगर किसी व्यक्ति ने अपना निवास स्थान बदल लिया है और उसका वोट वैध है तो वह व्यक्ति फॉर्म नंबर 8 भरकर अपने वोटर कार्ड में पता बदल सकता है. ...

gfg56776n

Petrol Price News: लोकसभा चुनाव के दौरान पंजाब के जालंधर में प्रशासन पेट्रोल की कीमतों में भारी छूट देने जा रहा है. खास दिनों पर तेल की कीमतों में छूट का ऐलान किया गया है. दरअसल, लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने और 70 प्रतिशत वोट प्रतिशत को पार करने के लिए शुरू की गई एक नई पहल के तहत जिले के पेट्रोल पंपों ने जिला प्रशासन के साथ साझेदारी की है. इसके तहत वोटिंग के दिन तेल की कीमतों में छूट देने का ऐलान किया गया है.जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि अमर हाईवे फिलिंग स्टेशन परागपुर, अमर हाईवे फिलिंग स्टेशन करतारपुर और राखा फिलिंग स्टेशन सूरानुस्सी ने एक जून को मतदान के दिन मतदाताओं को विशेष छूट देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि मतदान के दिन मतदाता अपनी उंगली पर स्याही का निशान दिखाकर पेट्रोल और डीजल पर 2 रुपये और 5 रुपये प्रति लीटर का भुगतान करेगा. पेट्रोल पर मिल सकती है 100 रुपये की छूट! डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि व्यवसायी वर्ग के इस बड़े स्वैच्छिक प्रयास से जिले में 70 प्रतिशत से अधिक वोट डालने का लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलेगी.

gfg56771

Lok Sabha Elections 2024: पंजाब के लोगों के लिए आज वोट देने का आखिरी मौका है. जो युवा एक जनवरी तक 18 वर्ष के हो गए हैं और किसी कारणवश मतदान नहीं कर सके, वे आज मतदान के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन मतदाता हेल्पलाइन एप्लिकेशन पर लॉग इन कर सकते हैं. इसके अलावा मोबाइल ऐप के जरिए भी आवेदन किया जा सकता है. फॉर्म डीसी कार्यालय के सुविधा केंद्र में भरा जा सकता है. (Vote register ladt Date)  जिन लोगों ने अपना वोट नहीं डाला है वे ऑनलाइन मतदाता हेल्पलाइन एप्लिकेशन पर लॉग इन करके अपना नाम पंजीकृत कर सकते हैं. इसके अलावा मोबाइल ऐप वेबसाइट के माध्यम से फॉर्म 94 भरकर या डीसी कार्यालय में सुविधा केंद्र पर यह फॉर्म भरकर जमा किया जा सकता है. राज्य की 13 लोकसभा सीटों के लिए एक जून को मतदान होगा. नए वोटर कार्ड के लिए आवेदन प्रक्रिया (Apply for new voter card) - ऑनलाइन वोटर आईडी बनाने के लिए सबसे पहले भारत निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं .- अब राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर क्लिक करें. क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा. जिस पर अब आपको नए मतदाता पंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन के विकल्प पर क्लिक करना होगा.- अब आपके सामने फॉर्म-6 खुल जाएगा, इस फॉर्म में आपसे विभिन्न विवरण पूछे जाएंगे.- इसमें आप सारी जानकारी भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.- इस फॉर्म को भरने के बाद सबसे पहले इसे सेव कर लें और एक बार प्रीव्यू करके देख लें कि कहीं आपसे अनजाने में कोई गलती तो नहीं हो गई है. फिर इसे सबमिट कर दें.- सबमिट करने के बाद आपकी ईमेल आईडी पर एक लिंक आएगा. जिसकी मदद से आप वोटर आईडी का स्टेटस चेक कर सकेंगे. साथ ही करीब एक हफ्ते में वोटर आईडी कार्ड आपके घर पहुंच जाएगा....

gfg56jk

Mohali Airport declared No flying zone: मोहाली की डीसी आशिका जैन द्वारा 4 मई और 8 मई को चंडीगढ़ एयरपोर्ट और 5 किलोमीटर तक के एरिया को नो-फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन एवं प्रस्थान कार्यक्रम को देखते हुए यह कदम उठाया गया है.(Mohali Airport declared No flying zone) इस अवधि के दौरान किसी भी प्रकार के ड्रोन या अन्य उड़ने वाली वस्तुओं का उपयोग सख्त वर्जित रहेगा 4 मई को राष्ट्रपति मोहाली पहुंचेंगी और वहां से हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना होंगे. 8 मई को वह हिमाचल प्रदेश से वापस दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) के आगमन और प्रस्थान के कार्यक्रम के...