LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Poonam Pandey Controversy: सेल्फी के बहाने जबरन Kiss करने लगा शख्स, घबराई एक्ट्रेस ने दिया धक्का, Video Viral

bvkju896110067097689

Poonam Pandey Controversy: पूनम के फैंस पूनम के साथ फोटो खिंचवाने को लेकर उत्साहित रहते हैं. सेलेब्स संग फोटो लेने के लिए फैंस कई बार इतने ज्यादा एक्साइटेड हो जाते हैं कि वो अपनी हदें पार कर देते हैं. (Poonam Pandey news in hindi) 

हाल ही में एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे के साथ भी ऐसा ही हुआहाल ही में पूनम पांडे सड़क पर पैप्स को पोज दे रही थीं, तभी एक शख्स ने उन्हें किस करने की कोशिश की. इसके बाद वहां खड़े लोगों ने उसे पकड़ लिया. इससे पहले भी पूनम कई मामलों को लेकर सुर्खियों में रही हैं. पिछले साल वह सुर्खियों में तब आई थीं, जब ये खबर फैली कि सर्वाइकल कैंसर से उनकी मौत हो गई.

पूनम पांडे संग सेल्फी लेने के बहाने एक अदमी एक्ट्रेस संग बदतमीजी करने लगा. फैन की बदतमीजी देख पूनम घबरा गईं. दरअसल, पूनम पांडे पैप्स को पोज दे रही थीं. तभी एक फैन आकर अचानक से एक्ट्रेस के बराबर में खड़ा हो गया. बराबर में शख्स को खड़ा देख पूनम पांडे चौंक गईं. 

पूनम पांडे से शख्स ने सेल्फी के लिए कहा तो वो मान गईं. लेकिन सेल्फी लेते वक्त शख्स पूनम पांडे को जबरन Kiss करने की कोशिश करने लगा. वीडियो वायरल होने के बाद लोग इसपर रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- पूनम को इसे मारना चाहिए था. दूसरे ने लिखा- ये गलत है. उस लड़के को मारो.
वहीं, कई लोगों का दावा है कि ये स्क्रिप्टेड वीडियो है. 

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

In The Market