LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

समय रैना ने अपने चैनल से India's Got Latent के सभी वीडियोस हटाए, बोले- मेरा मकसद सिर्फ...

mnbvczq23400121

India's Got Latent Show: कॉमेडियन समय रैना का शौ 'India's Got Latent' विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. यह मामला समीर रैना, बलराज घई और अन्य के खिलाफ दर्ज किया गया है. सूत्रों ने बताया है कि पुलिस ने इस शो के प्रकाशित हिस्से को देखने के बाद एफआईआर दर्ज कर ली है.

(Samay Raina removed all the videos of India's Got Latent from his channel news in hindi) 

इस बीच समीर रैना ने पहली बार अपने सोशल मीडिया पर इस विवादित पोस्ट को शेयर किया है. समय रैना ने लिखा कि...जो कुछ भी हो रहा है वह मेरे लिए बहुत ज्यादा हो गया है. मैंने अपने चैनल से सभी इंडियाज गॉट लेटेंट वीडियो हटा दिए हैं. मेरा एकमात्र लक्ष्य लोगों को हंसाना और अच्छा समय बिताना था. मैं सभी एजेंसियों के साथ पूर्ण सहयोग करूंगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनकी जांच निष्पक्ष रूप से पूरी हो. धन्यवाद

दरअसल, यह वाकया तब हुआ जब रणवीर इलाहाबादिया समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' में बतौर मेहमान आए थे. शो में उन्होंने एक प्रतियोगी से माता-पिता से जुड़ा एक ऐसा सवाल पूछा, जिसे सुनकर न सिर्फ प्रतियोगी बल्कि शो के दर्शक भी हैरान रह गए. रणवीर का यह अश्लील सवाल पूछने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोग उनकी आलोचना करने लगे.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

In The Market