Shattila Ekadashi 2024: माघ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी के दिन भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा करने और व्रत रखने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. इस दिन जो साधक भगवान विष्णु को तिल अर्पित करता है, तिल का दान करता है और स्वयं भी तिल का सेवन करता है, उसके जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. इस साल षटतिला एकादशी का व्रत 6 फरवरी यानी मंगलवार को रखा जाएगा. षटतिला एकादशी शुभ मुहूर्त (Shattila Ekadashi 2024 Shubh Muhurat) हिंदू पंचांग के अनुसार एकादशी तिथि की शुरुआत 5 जनवरी को शाम 5 बजकर 24 मिनट पर शुरू होगी और इसकी तिथि का समापन 6 जनवरी को शाम 4 बजकर 7 मिनट पर होगा. षटतिला एकादशी पूजन विधि (Shattila Ekadashi Pujan Vidhi)- प्रात:काल स्नान के बाद भगवान विष्णु की पूजा करें और उन्हें पुष्प, धूप आदि अर्पित करें. - इस दिन व्रत रखने के बाद रात को भगवान विष्णु की आराधना करें, साथ ही रात्रि में जागरण और हवन करें. - द्वादशी के दिन प्रात:काल उठकर स्नान के बाद भगवान विष्णु को भोग लगाएं और पंडितों को भोजन कराने के बाद स्वयं अन्न ग्रहण करें. षटतिला एकादशी उप...
Shiv Puran Lord Shiva Niti: शिव महापुराण में भगवान शिव की महिमा पूजा विधि और व्रत से होने वाले लाभों के बारे में बताया गया है. शिव पुराण के अनुसार, इनकी पूजा से भक्त समस्त समस्याओं से दूर रहते हैं. यदि सच्चे मन और श्रद्धा के साथ शिवजी की पूजा की जाए तो फल जरूर मिलता है. शिव जी जितने सरल और भोले हैं उतने ही गुस्से वाले भी हैं. कहते हैं यदि शिव जी को एक बार गुस्सा आ जाए तो फिर उनका गुस्सा काबू में कर पाना ब्रह्मांड में किसी के भी बस में नहीं है. धार्मिक मान्यता है कि जिस दिन क्रोध में आकर शिव जी की तीसरी आंख खुल गई उस दिन समस्त संसार का विनाश हो जाएगा लेकिन क्या आप जानते हैं शिव को इतना क्रोध क्यों आता है. आइए जानें. भोलेनाथ सच्चे भक्तों को समान रूप से आशीर्वाद देते हैं लेकिन शिव जी को गुस्सा आ जाए तो व्यक्ति का सर्वनाश भी हो जाता है. शिव पुराण में कुछ ऐसे काम बताए गए हैं जो सोच-समझकर किए जाए है तो शिव जी बहुत गुस्सा हो जाते हैं. - शिव पुराण के अनुसार जो व्यक्ति दूसरी के पति या पत्नी पर बुरी नजर रखते हैं वह पाप के भागी होते हैं. ऐसे अपराधियों को शिव जी के गुस्से का सामना करना पड़ता है.- धर्म का अपमान करने वालों को भी शिव जी कभी बख्शते नहीं है.-एक बार दान दी हुई वस्तु को कभी वापस नहीं लेना चाहिए, इससे शिव अत्यंत क्रोधित हो जाते हैं.- दूसरों के छल कर के उनकी धन, संपत्ति को हड़पने वाले को शिव जी कभी माफ नहीं करते. - गर्भवती महिलाओं, पूर्वजों और माता-पिता को कटु वचन बोलना, उनके मान-सम्मान को ठेस पहुंचाना शिव पुराण में अक्षम्य अपराध माना गया है. ऐसा काम करने वाले शिव के क्रोध से नहीं बच सकते....
Valentine Day 2024 Celebration Ideas For Singles: 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे है. यह दिन हर प्यार करने वाले के लिए खास होता है. वैलेंटाइन डे पर लोग अपने पार्टनर के साथ वक्त बिताते हैं. एक दूसरे के लिए सरप्राइज प्लान करते हैं और उन्हें स्पेशल महसूस कराते हैं और अपने प्यार का इजहार करते हैं. वहीं वैलेंटाइन डे से एक सप्ताह पहले ही मोहब्बत का उत्सव शुरु हो जाता है. 7 फरवरी से 14 फरवरी तक मनाए जाने वाले वैलेंटाइन वीक में रोज डे, प्रपोज डे, टेडी डे, चॉकलेट डे, प्रॉमिस डे, हग डे और किस डे भी आता है. अगर आप भी इस साल भी सिंगल हैं और समझ नहीं आ रहा है वैलेंटाइन्स डे के दिन क्या करें तो आज हम आपको बताएंगे की आप कैसे ये मना सकते हैं.ऐसा नहीं कि वैलेंटाइन डे केवल आशिकों का दिन है, बल्कि ये तो प्यार करने वालों का दिन है. सिंगल खुद से प्यार करते हैं, अपने दोस्तों और परिवार से प्यार करते हैं. आइए जानते हैं सिंगल कैसे मनाएं वैलेंटाइन डे. - दोस्तों संग मस्ती वैलेंटाइन डे के मौके पर आपके कमिटेड दोस्त अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के साथ व्यस्त हो सकते है. ऐसे में आप उन्हें देखकर अकेला महसूस न करें. बल्कि भूल जाएं कि दुनिया में आप ही केवल सिंगल हैं. ऐसे में अपने सारे सिंगल दोस्तों को एकत्र करें और उनके साथ मिलकर इस दिन को सेलिब्रेट करें. - सफर पर जाएं सिंगल लोग वैलेंटाइन डे के मौके पर सोलो ट्रैवलिंग पर जा सकते हैं. चाहें तो परिवार या दोस्तों के साथ भी किसी हिल स्टेशन या आसपास के किसी पर्यटन स्थल की सैर की योजना बना सकते हैं. दो तीन दिन शहर से बाहर एक छोटी सी ट्रिप आपका मूड फ्रेश कर देगी, साथ ही आपके जीवन में पार्टनर की कमी भी महसूस नहीं होने देगी. - परिवार संग पिकनिक वैलेंटाइन डे पर अपने परिवार के साथ मजेदार वक्त बिताएं। उन्हें लेकर पिकनिक पर जाएं. इस मौके पर अपने माता पिता को आई लव यू बोलकर अपने प्यार का अहसास कराएं और उन्हें बताएं कि पार्टनर ही नहीं वह भी आपके जीवन में कितने अहम हैं. परिवार के साथ मंदिर भी जा सकते हैं. या फिर शाम में कहीं बाहर डिनर पर भी जा सकते हैं. - अपने साथ समय बिताए सिंगल व्यक्ति का जीवन काफी सुलझा और खुद में खुश रहने वाला होता है. वैलेंटाइन डे के मौके पर खुद को वक्त दें. पार्लर या सैलून जाएं. घर पर कोई सीरीज देख सकते हैं. हर वो काम करे जो आपको पसंद हो. ऐसे करते हुए सेल्फी लें और अपडेट करके लोगों को बताएं कि सिंगल होने के भी बहुत फायदे हैं....
मेष(Aries Horoscope)- करियर कारोबार को बेहतर बनाए रखेंगे. एक दूसरे के प्रति समर्पित रहेंगे. कार्यगति बढ़ाएंगे. लाभ और प्रभाव में वृद्धि होगी. सबसे तालमेल रखेंगे. नेतृत्व व प्रबंधन बेहतर होगा. निरंतरता अनुशासन रखेंगे. शुभ प्रस्ताव प्राप्त होंगे. अवसरों को भुनाएंगे. साथीगण सहयोगी होंगे. जोखिम उठाने से बचेंगे. वृष(Taurus Horoscope)- पेशेवरता को बल मिलेगा. श्रमशीलता में वृद्धि होगी. मेहनत और लगन से पोजीशन बनाए रखेंगे. लेनदेन में सतर्कता बढ़ाएंगे. सकारात्मक प्रबंधन से कारोबारी मामले संवरेंगे. उम्मीद के अनुरूप परिणाम बनेंगे. लेनदेन में स्पष्टता रखेंगे. सबको साथ लेकर चलेंगे. लक्ष्य साधेंगे. मिथुन(Gemini Horoscope)- कामकाजी परिस्थितियां सकारात्मक बनी रहेंगी. स्मार्ट वर्किंग बढ़ाएंगे. लक्ष्य साधने में आगे रहेंगे. सूझबूझ से करियर व्यापार संवरेगा. लाभ एवं विस्तार अच्छा रहेगा. आकर्षक व्यवहार रखेंगे. व्यवस्था पर भरोसा बढाएंगे. नियमों का पालन करेंगे. रुटीन संवारेंगे. समय प्रबंधन पर फोकस बढ़ाएंगे. कर्क(Cancer Horoscope)- आर्थिक विषयों में हड़बड़ी से बचें. लोभ प्रलोभन में न आएं. लक्ष्यों को समय पर पूरा लेने की सोच रखें. वाणिज्यिक मामले साधारण रहेंगे. साहस संपर्क बढ़त पर रहेगा. विपक्ष से सजग रहेंगे. स्वार्थ संकीर्णता का त्याग करें. प्रबंधन में बेहतर बने रहेंगे. योजनाओं पर अमल बना रहेगा. लाभ पर फोकस रखेंगे. सिंह(Leo Horoscope)- पेशेवर संपर्कां का लाभ मिलेगा. लक्ष्यों की ओर तेजी से बढ़ेंगे. उद्योग कार्यां को प्राथमिकता देंगे. सफलता का प्रतिशत अच्छा रहेगा. व्यवस्थागत विषय बेहतर बनाएंगे. आर्थिक मामलों में सक्रियता दिखाएं. करियर व्यापार में इच्छित जगह पाएंगे. नियम पालन बनाए रखेंगे. शुभ सूचना मिल सकती है.&nbs...
Masik Shivratri 2024 Date: सनातन धर्म में मासिक शिवरात्रि बेहद महत्व है. यह हर माह कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है. वैवाहिक जीवन में सुख शांति और सुयोग्य वर की प्राप्ति के लिए हर माह में आने वाली मासिक शिवरात्रि बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है. मान्यता है कि इस रात में शिव जी और माता पार्वती एक साथ भ्रमण पर निकलते हैं.इस शुभ दिन पर साधक भगवान शिव की पूजा भक्तिभाव के साथ करते हैं और उनके लिए उपवास रखते हैं. माघ मासिक शिवरात्रि फरवरी 2024 में कब?माघ महीने में आने वाली मासिक शिवरात्रि 8 फरवरी 2024 गुरुवार को है. इस दिन शिव-पार्वती की पूजा करने से जीवन में चल रही सभी समस्याओं का समाधान निकलता है. पंचांग के अनुसार 8 फरवरी 2024 को सुबह 11 बजकर 17 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 9 फरवरी 2024 को सुबह 08 बजकर 02 मिनट पर खत्म होगी. मासिक शिवरात्रि का महत्वहिंदू धर्म में मासिक शिवरात्रि का खास महत्व है। यह दिन पूरी तरह से भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जो लोग श्रद्धा और समर्पण के साथ यह व्रत रखते हैं, भगवान शिव और माता पार्वती उन्हें सभी सांसारिक सुख, धन, समृद्धि आदि प्रदान करती हैं.मनचाहे विवाह की कामना करने वालो के लिए यह व्रत बहुत महत्वपूर्ण है.
मेष(Aries Horoscope)- सफलता की नवीन राहें खुलेंगी. सहकार की भावना में भरोसा बढ़ेगा. भूमि भवन के मामले बेहतर रहेंगे. पेशेवर संबंध संवारेंगे. आर्थिक अनुबंधों के प्रति संवेदनशील बने रहेंगे. निर्णय लेने में सहज होंगे. स्थिरता बढ़ेगी. श्रेष्ठ परिणाम बनेंगे. मूल्यवान खरीदी संभव है. वाणिज्यिक मामले पक्ष में बने रहेंगे. वृष(Taurus Horoscope)- नीति नियम निरंतरता पर जोर देंगे. समय प्रबंधन से चलेंगे. बजट पर नियंत्रण रखेंगे. अनुभवियों की सीख सलाह रखेंगे. रुटीन पर ध्यान देंगे. विभिन्न कार्योंं में सहज रहेंगे. बहस विवाद एवं व्यर्थ तर्क से बचें. सजगता से आगे बढ़ेंगे. सेवा व्यवसाय में वृद्धि होगी. स्मार्ट वर्किंग बढ़ाएं. मिथुन(Gemini Horoscope)- कला कौशल और तैयारी में सक्रियता बढ़ाएंगे.अपनों परिश्रम लक्ष्य पर फोकस बना रहेगा. जिम्मेदारियों के प्रति सजग रहेंगे. आर्थिक लाभ बढ़ा हुआ रहेगा. शुभ समय को भुनाएंगे. करियर कारोबार में गंभीरता बढ़ाएंगे. वाणिज्यिक अवसर बढ़ेंगे. विश्वास बनाए रखेंगे. व्यवस्था में भरोसा रखेंगे. कर्क(Cancer Horoscope)- वातावरण में अनुकूलन रहेगा. कामकाज में बेहतर रहेंगे. लाभ विस्तार सामान्य बना रहेगा. सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी. तेजी बनाए रखेंगे. सौदेबाजी व अनुबंध में धैर्य का परिचय दें. स्मार्ट डिले की नीति अपनाएं. सोच विचारकर पहल करें. प्रतिक्रिया देने में धैर्य बनाए रखें. सिंह(Leo Horoscope)- स्मार्ट वर्किंग अपनाएंगे. विविध मामले पक्ष में बनेंगे. तेजी से निर्णय लेंगे. कामकाज में प्रभावी बने रहेंगे. जिम्मेदारों से सलाह बनाए रखेंगे.कार्य व्यापार में बंधुत्व से काम लेंगें. उम्दा प्रदर्शन रखेंगे. करियर संवार पर रहेगा. बड़ों से सलाह लेंगे. भाइयों के साथ समर्थन से आगे बढ़ेंगे. उम्मीद के अनुरूप लाभ होगा. कन्या(Virgo Horoscope)...
Tourist Places for Valentine Day: फरवरी के साथ ही वैलेंटाइन वीक की शुरआत हो जाती है. वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी से शुरु होता है. वहीं 14 फरवरी को दुनिया भर में वैलेंटाइन डे (Valentine day) के रुप में मनाया जाता है. ज्यादातर कपल्स इस दिन को खास बनाने के लिए कोई न कोई प्लैनिंग ज़रूर करते हैं. ऐसे में आप वैलेंटाइन डे को सेलीब्रेट करने के लिए दुनिया की कुछ खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर कर ...
मेष(Aries Horoscope)- भ्रमण मनोरंजन के अवसर बढ़ेंगे. व्यक्तिगत प्रयासों में आगे रहेंगे. निजी मामलों में शुभता बढ़ेगी. नीति नियम निरंतरता रखेंगे. बड़ों की सुनेंगे. पारिवारिक के मामलों में रुचि बढ़ाएंगे. ल़़क्ष्यों पर फोकस रहेगा. सहकर्मियों का विश्वास जीतेंगे. वचन निभाएंगे. आर्थिक लेनदेन में सतर्कता रखें. वृष(Taurus Horoscope)- निजता को बढ़ावा देंगे. प्रबंधन में वृद्धि होगी. मित्रों का साथ विश्वास बढ़ेगा. व्यक्तिगत विषयों रुचि बनी रहेगी. पारिवारिक विषयों में सक्रियता दिखाएंगे. करीबियों की सुनेंगे. आय बढ़त पर रहेगी. स्वार्थ संकीर्णता को त्यागें. निजी कार्यां पर फोकस रहेगा. सुख सुविधाओं पर ध्यान देंगे. मिथुन(Gemini Horoscope)- वाणिज्यिक प्रयास सफल होंगे. लाभकारी परिस्थितियों को भुनाएंगे. विभिन्न कार्य समय पर पूरा करेंगे. समझ और साहस से काम लें. सहकारिता पर जोर रहेगा. विवेक विनम्रता से आगे बढ़ें. धैर्य धर्म अपनाएंगे. जनकल्याण के कार्यां पर ध्यान देंगे. व्यक्तिगत जिम्मेदारियों को पूरा करेंगे. कर्क(Cancer Horoscope)- सबको साथ लेकर चलेंगे. उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन करेंगे. मेहमानों का आना लगा रहेगा. आत्मविश्वास से आगे बढ़ेंगे. मनोरंजक यात्रा संभव है. व्यक्तिगत मामले गति लेंगे. इच्छित सफलता पाएंगे. भेंटवार्ताओं में प्रभावी रहेंगे. भव्यता पर जोर रखेंगे. परंपरागत कार्यां को आगे बढ़ाएंगे. सिंह(Leo Horoscope)- महत्वपूर्ण कार्य उम्मीद के अनुरूप बने रहेंगे. लक्ष्य की ओर गति बढ़ाएंगे. वाणी व्यवहार प्रभावी रहेगा. नवाचार को बल मिलेगा. इच्छित सूचना प्राप्त हो सकती है. सफलता प्रतिशत उूंचा रहेगा. उचित प्रस्ताव मिलेंगे. इच्छित वस्तु की प्राप्ति होगी. सुख सौख्य बढ़ेगा. परिजनों का साथ सहयोग पाएंगे. कन्या(Virgo Horoscope)-...
मेष(Aries Horoscope)- महत्वपूर्ण कार्योंं में सक्रियता दिखाएंगे. सुलह सामंजस्य से आगे बढ़ेंगे. करियर व्यापार में सफलता प्रतिशत बेहतर बना रहेगा. . लाभ संवरेंगे. मित्रों का साथ पाएंगे. मनोरंजन के मौके बनेंगे. स्मार्ट वर्किंग बढ़ाएंगे. बड़ों की सलाह बनाए रखें. व्यवस्थित व अनुशासित रहेंगे. प्रियजनों से शुभ समाचार प्राप्त होंगे. वृष(Taurus Horoscope)- करियर व्यापार में सक्रियता दिखाएंगे. पेशेवर वार्ता में स्पष्ट रहेंगे. आर्थिक लाभ सामान्य रहेगा. संकीर्णता एवं स्वार्थ त्यागे भौतिक वस्तुओं में रुचि लेंगे. सुख सुविधाओं पर फोकस रखेंगे. सहनशीलता बढ़ाएं. विनम्रता से काम लें. समय प्रबंधन पर ध्यान दें. जिद व अहंकार से बचें. स्मार्ट वर्किंग बढ़ाएं. मिथुन(Gemini Horoscope)- सामाजिकता पर जोर रहेगा. संबंधों में सुधार आएगा. चहुंओर अनुकूल वातावरण रहेगा. आलस्य का त्याग करें. संपर्क संवाद एवं सहकारिता बढ़ाएंगे. पेशेवर यात्रा के अवसर बनंगे. श्रेष्ठ प्रस्ताव मिलेंगे. सम्मान में वृद्धि होगी. परिजनों से सुख साझा करेंगे. सभी प्रभावित होंगे. शुभ सूचनाएं मिलेंगी. महत्वपूर्ण मामले गति लेंगे कर्क(Cancer Horoscope)- घर परिवार पर ध्यान देंगे. निजी संबंधों में प्रभावशाली रहेंगे. अवसरों का लाभ उठाएंगे. धर्म संस्कार को बढ़ावा देंगे. घर में उत्सव सा माहौल होगा. चहुंओर सफलता पाएंगे. आस्था परंपरा पर जोर रखेंगे. लोकप्रियता और साख बढ़ेगी. सम्मान में वृद्धि होगी. खानपान और जीवन स्तर संवरेगा. सिंह(Leo Horoscope)- हर क्षेत्र में प्रभावी रहेंगे. बड़प्पन और विनम्रता रखेंगे. इच्छित परिणामों से उत्साहित रहेंगे. महत्वपूर्ण मामलों में प्रभावी रहेंगे. रचनात्मकता बढे़गी. संबंध बेहतर होंगे. कार्य व्यापार में सहजता रहेगी. व्यक्तिगत मामले पक्ष में बनेंगे. सौदे समझौते गति लेंगे. स्वास्थ्य का ध्यान रखेंगे. कन्या(Virgo Horoscope)- निवेश योजनाओं पर फोकस बढ़ाएंगे. विदेशी ...
Magh Month 2024: पंचांग के अनुसार माघ महीने का विशेष धार्मिक महत्व होता है. मान्यता है कि माघ माह में किए स्नान से पापकर्मों से मुक्ति मिलती है. इस बार माघ का महीना 26 जनवरी यानी से शुरू हो रहा है और 24 फरवरी को इस महीने का समापन होगा. इस मास में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की भी पूजा का विधान है. हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ मास 11 वां महीना होता है. माघ मास कब से शुरू (Magh Month 2024 Date)इस साल माघ महीने की शुरुआत आज शुक्रवार, 26 जनवरी से हुई है और इसकी समाप्ति 24 फरवरी 2024 को होगी. माघ का पवित्र महीना भगवान विष्णु और श्रीकृष्ण का प्रिय माह है. इसलिए इस माह किए पूजा, व्रत, उपाय, दान और स्नान का फल पूरे साल मिलता है. माघ मास में दान के नियम (Magh Mass Daan ke Niyam) - माघ के महीने में दान करते समय कुछ बातों का खास ख्याल रखना बहुत ज़रूरी होता है. - कभी भी दबाव में आकर दान ना दें. - दान हमेशा ऐसे व्यक्ति को दे जिसे उसकी असल में जरूरत हो.- दान में कभी भी मांस, मदिरा या नुकीली चीजें नहीं देनी चाहिए. - दान देते समय मन में हमेशा ये भाव रखें कि ये वस्तु ईश्वर की दी हुई है. - दान देते समय किसी भी किसी व्यक्ति के लिए अपने मन में द्वेष न रखें. माघ मास का महत्व (Magh Maas Significance) माघ का महीना पवित्र नदी में स्नान, दान आदि के लिए अत्यंत शुभ माना गया है. माघ महीने में ढेर सारे धार्मिक पर्व आते हैं साथ ही प्रकृति भी अनुकूल होने लगती है. इस माह में संगम पर कल्पवास भी किया जाता है जिससे व्यक्ति शरीर और आत्मा से नया हो जाता है. पौराणिक कथा के अनुसार माघ मास में गौतम ऋषि ने इन्द्र देव को श्राप दिया था. जब इन्द्र देव को अपनी गलती का एहसास हुआ तो उन्होने गौतम ऋषि से क्षमा याचना की. गौतम ऋषि ने इन्द्र देव को माघ मास में गंगा स्न...
Relationship Tips: किसी भी रिलेशनशिप में भावनाओं का उतार-चढ़ाव होना स्वाभाविक होता है. इसके बावजूद भी हम रिश्ते को बनाए रखने के लिए अपना बेस्ट देते हैं. बहुत बार लोगों के लिए यह भी समझ नही आता है कि क्या जिसके साथ वो समय बिता रहे हैं, वो उनके साथ रहना चाहता भी है या नही. इसी को देखते हुए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ टिप्स, जिनकी मदद से आप अपने रिलेशनशिप की गहराई को पहचान पाएंगे.अगर आपका पार्टनर किसी वजह से खुश नहीं है तो उन संकेतों को समझना काफी जरूरी होता है. कई बार लोग रिलेशनशिप में खुश ना होने के बावजूद भी खुश होने का दिखावा करते हैं लेकिन इस तरह से रिलेशनशिप को ज्यादा दूर तक चला पाना काफी मुश्किल हो जाता है.आज हम आपको कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप यह पता लगा सकते हैं कि आपका पार्टनर खुश नहीं है. - इमोशनल दूरियांइमोशनल मजबूती का होना बहुत जरूरी होता है. अगर आपका पार्टनर आपसे इमोशनल दूरियां बना रहा है तो ये संकेत है कि वह खुश नहीं है. ऐसे में जरूरी है कि आप अपने पार्टनर के साथ समय बिताएं और अपने भावनात्मक रिश्तों को मजबूत बनाए. - कम्युनिकेशन का कम होनारिलेशनशिप में कम्युनिकेशन का कम होना सही नहीं है. अगर आपका पार्टनर अकेले रहने की कोशिश कर रहा है, अपनी भावनाओं को व्यक्त नहीं कर रहा, या आपसे बातचीत नहीं कर रहा है तो ये संकेत हैं कि आपका पार्टनर किसी वजह से खुश नहीं है. ऐसे में जरूरी है कि आप अपने पार्टनर के साथ खुलकर बात करें और उसकी भावनाओं को समझें. - आदतों में बदलावअगर आपको अपने पार्टनर के डेली रूटीन या आदतों में बदलाव देखने को मिलता है तो यह संकेत है कि पार्टनर खुश नहीं है. जरूरी है कि ऐसा दिखते ही आप अपने पार्टनर से बात करें और इन बदलावों का कारण पूछें. - फ्यूचर प्लानिंग ना करनाआपका पार्टनर आपके साथ कोई फ्यूचर प्लानिंग नहीं कर रहा है तो यह संकेत है कि वह आपके साथ खुश नहीं है. इस बात का पता लगाने के लिए उसके साथ खुलकर फ्यूचर की प्लानिंग करें. एक-दूसरे की इच्छाओं को समझना और भविष्य के लिए एक जैसा सोचना आपके रिश्ते को मजबूत बना सकता है. - चिड़चिड़ा रहनाअगर आपके पार्टनर ने छोटी-छोटी बातों पर चिढ़ना, गुस्सा करना या टेंशन लेनी शुरू कर दी है तो यह संकेत है कि वह खुश नहीं है. इस चीज पर उससे लड़ने की बजाय स्थिति को समझें और उसे ठीक करने के बारे में सोचें. पार्टनर से टेंशन और गुस्सा करने की वजह जानें. ...
Paush Purnima 2024: हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व है. पूर्णिमा तिथि भगवान विष्णु को समर्पित माना जाता है.इस तिथि पर भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की जाती है.इस दिन व्रत रखने, गंगा स्नान करने और दान करने वालों को पुण्य मिलता है. पौष पूर्णिमा पर पूजा की शुरुआत सुबह स्नान करने के बाद सूर्य देव को अर्घ्य देने होती है. वहीं, शाम में चंद्र देव और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. साल 2024 की पौष पूर्णिमा 25 जनवरी, दिन गुरुवार को पड़ रही है. पूर्णिमा तिथि का शुभ मुहूर्त (Purnima Shubh muhurat)पौष माह की पूर्णिमा तिथि का प्रारम्भ 24 जनवरी 2024 को रात 09 बजकर 49 मिनट पर हो रहा है.वहीं, इस तिथि का समापन 25 जनवरी को रात्रि 11 बजकर 23 मिनट पर हो रहा है. ऐसे में पौष पूर्णिमा 25 जनवरी गुरुवार के दिन मनाई जाएगी. सूर्य-चंद्रमा का अद्भूत संयोग (Surya-Chand Sayog)सूर्य और चंद्रमा का अद्भुत संयोग देखने के लिए पौष पूर्णिमा का इंतजार करना होता है. ज्योतिष में भी इस तिथि का अलग महत्व है. इस दिन ग्रहों की बाधा पूरी तरह से शांत हो जाती है. पौष पूर्णिमा पर सूर्य और चंद्रमा की उपासना जरूर करें. इस दिन गुड़, तिल और ऊनी वस्त्र दान करें. ऐसा करने से आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी होंगी. साथ ही आपको मोक्ष का वरदान मिलेगा. पूर्णिमा का क्या अर्थ है? (Paush Purnima) पूर्णत्व की तिथि. इस दिन चंद्रमा अपने पूरे स्वरूप में होता है. सूर्य और चन्द्रमा समसप्तक होते हैं. ऐसे में वातावरण और जल में विशेष उर्जा का वास होता है. चंद्रमा इस तिथि के स्वामी होते हैं. ऐसे में इस दिन उनकी उपासना करने से आपको हर तरह के मानसिक समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है. पौष पूर्णिमा की पूजन विधि (Paush Purnima Pujan Vidhi) सुबह स्नान से पहले व्रत का संकल्प लें. किसी पवित्र नदी में स्नान करें फिर भगवान सूर्य को अर्घ्य दें. इसके बाद भगवान मधुसूदन की पूजा करें. फिर ब्राह्मण या किसी जरूरतमंद को भोजन कराएं. साथ ही किसी जरूरतमंद को कंबल, गुड़, तिल जैसी वस्तुएं दान करें इससे आपको खूब पुण्य मिलेगा....
Ramadan 2024 Date: इस्लाम धर्म को मानने वालों के लिए रमजान (रमदान) सबसे पवित्र महीना होता है. रमजान इस्लामिक कैलेंडर का नौवां महीना होता है. इस पाक महीने में लोग अल्लाह की इबादत करते हैं, रोजा रखते हैं और धर्म-कर्म (जकात) से जुड़े काम करते हैं.रमजान माह में चांद का विशेष महत्व है, क्योंकि इसी के आधार पर ही रोजे शुरू होते हैं और चांद दिखने के बाद ही ईद का पर्व मनाया जाता है.जानिए साल 2024 में कब से शुरू हो रहा है रमज़ान माह. रमजान में पूरे एक महीने लोग सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक रोजे रखते हैं. रोजे की शुरुआत सहरी खाकर की जाती है और शाम में इफ्तार किया जाता है. इस तरह से रमजान में पूरे एक महीने तक सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक अन्न-जल का त्याग करना पड़ता है. रमजान खत्म होने के बाद शव्वाल महीने (इस्लाम का दसवां महीना) की पहली तारीख को ईद-उल-फितर (Eid al-Fitr) का त्योहार मनाया जाता है. 2024 में रमजान कब रमजान की शुरुआत 11 मार्च से हो सकती है. मौटे तौर पर भारत में पाकिस्तान के अगले रोज यानी एक दिन बाद रमजान की शुरुआत होती है. इस हिसाब से देश में पहला रोजा 12 मार्च को रखा जा सकता है. सर्दी में रमजान की दस्तकइस साल रमजान की शुरुआत मार्च से हो रही है. फरवरी-मार्च के महीने में हल्दी सर्दी होती है. यह समय बसंत ऋतु का होता है, जोकि सभी ऋतुओं में सबसे अनुकूल माना जाता है.बता दें कि पिछले कई सालों सालों से रमजान महीने की शुरुआत लगभग गर्मी के मौसम में हो रही थी. लेकिन इस बार रमजान की शुरुआत 11 या 12 मार्च से हो सकती है. ऐसे में 34 साल के बाद रमजान का बड़ा हिस्सा यानी करीब 20 दिन मार्च महीने में पड़ेगा यानी सर्दियों के दिन में होंगे. पांच वक्त की नमाज़ जरूरीरमज़ान के समय मुस्लिम समुदाय के लोग पांच वक्त की नमाज़ पढ़ते हैं. जहां सूर्योदय से पहले की नमाज़ को नमाज़-ए-फ़जर , सूर्य के ढलने से कुछ समय पूर्व की दूसरी नमाज़ को नमाज़-ए-जुह्र, तीसरी नमाज़ सूर्य के अस्त होने के थोड़ी देर वाली को नमाज़ -ए-अस्र, चौथी सूर्यास्त के तुरंत बाद वाली को नमाज़-ए-मग़रिब और रात में पढ़ी जाने वाली नमाज़ को नमाज़-ए-इषा कहा जाता है. ...
Sakat Chauth 2024: सनातन धर्म में भगवान गणपति को प्रथम पूजनीय माना जाता है. मान्यता है कि बप्पा की पूजा से सभी कार्य बिना विघ्न के सम्पूर्ण हो जाते हैं. वहीं जो जातक भगवान गणेश की विशेष कृपा चाहते हैं उन्हें सकट चौथ का व्रत अवश्य करना चाहिए. इस दिन चंद्रोमा की पूजा का विशेष विधान है, इसके बिना व्रत पूरा नहीं होता है. इस बार सकट चौथ व्रत के दिन अद्भुत योग का संयोग बन रहा है, जिससे व्रती को दोगुना लाभ मिलेगा. जानें सकट चौथ व्रत 2024 के शुभ योग, मुहूर्त और उपाय. सकट चौथ 2024 शुभ योग29 जनवरी 2024 को सकट चौथ व्रत के दिन शोभन योग, त्रिग्रही योग का संयोग बन रहा है. शोभन योग में बप्पा की पूजा करने से सुख, सौभाग्य, आय में वृद्धि होती है.शोभन योग - 28 जनवरी 2024, सुबह 08:51 - 29 जनवरी 2024, सुबह 09:44 सकट चौथ का धार्मिक महत्वसकट चौथ का बड़ा ही धार्मिक महत्व है, जो महिलाएं इस व्रत को करती हैं उन्हें सुख-शांति, संतान की समृद्धि का वरदान मिलता है. इस दिन लोग व्रत रखते हैं और भगवान गणेश की पूजा करते हैं और अपने परिवार की खुशहाली के लिए प्रार्थना करते हैं. इस व्रत को तिलकुटा चतुर्थी ,बड़ी चतुर्थी, माघी चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है. सकट चौथ उपाय - सकट चौथ के दिन पूजा में मिट्टी से गणेश जी बनाएं और पंचोपचार विधि से उनकी पूजा करें. इस दिन गणेश जी को पीले वस्त्र पहनाएं. शाम को चंद्रमा को जल देकर व्रत समाप्त करें. तिल और गुड़ का भोग लगाएं. प्रसाद में गुड़ और तिल दें.मान्यता है इससे संतान के करियर में लाभ मिलता है.- सकट चौथ के दिन रात को पूजा के बाद चंद्रमा को अर्घ्य दें. ओम सोम सोमाय नम: मंत्र का जाप करते हुए चांद को जल चढ़ाएं. इससे मानसिक तनाव दूर होता है.- इस दिन भगवान गणेश की पूजा करते वक्त संकटनाशन गणेश स्तोत्र का पाठ करें. कहा जाता है ऐसा करने से सभी दुख, कष्ट और विघ्न-बाधा दूर होती हैं....
Bhaum Pradosh Vrat 2024: 23 जनवरी यानी आज भौम प्रदोष व्रत रखा जा रहा है. भौम का अर्थ होता है मंगल और मंगलवार के दिन पड़ने की वजह से इसे भौम प्रदोष व्रत कहा जाता है. इस दिन शिव की उपासना करने से जीवन खुशहाल और हनुमान की पूजा से शत्रुओं का विनाश होता है. भौम प्रदोष पर हनुमान की पूजा से कर्जों से भी मुक्ति मिलती है. भौम प्रदोष व्रत शुभ मुहूर्त पौष माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि की शुरुआत 22 जनवरी यानी कल रात 7 बजकर 51 मिनट पर शुरू हो चुकी है और तिथि का समापन 23 जनवरी यानी आज रात 8 बजकर 39 मिनट पर होगा. व्रत के पूजन का समय शाम 5 बजकर 52 मिनट से लेकर रात 8 बजकर 33 मिनट कर रहेगा. भौम प्रदोष व्रत की पूजा विधि प्रदोष व्रत के दिन घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करने के बाद शंकर भगवान का गंगा जल से अभिषेक करें और पुष्प अर्पित करें. भौम प्रदोष के दिन भोलेनाथ के साथ ही माता पार्वती और भगवान गणेश की भी पूजा करें. भोग लगाने के बाद भोलेनाथ की आरती करें और पूरे दिन उनका ध्यान करें. भौम प्रदोष व्रत का महत्व जिस व्यक्ति की कुंडली में मंगल दोष हो उसे भौम प्रदोष का व्रत जरूर रखना चाहिए. मान्यता है कि भौम प्रदोष व्रत के दिन भगवान हनुमान को घी की नौ बाती वाला दीपक जलाने से हर तरह के कर्ज से मुक्ति मिलती है. इस दिन व्रत और पूजा-पाठ करने से सारे कष्ट मिट जाते हैं और शिव-हनुमान की विशेष कृपा होती है.
Ayodhya Ram Mandir: भगवान राम भगवान विष्णु के सातवें अवतार हैं. भगवन राम अपने स्वभाव, गुणों और कर्मों के कारण को मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाए. राम ने रावण का संहार करने के लिए त्रेता युग में धरती पर अवतार लिया. राम ने मर्यादा का पालन करते हुए कई आदर्श प्रस्तुत किए. आज आपको बताते हैं कि उनके कौन से आदर्शों ने उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम बनाया और इन्हें अपनाकर आपका जीवन कैसे बदल सकता है. उन्होंने राजपाट छोड़ 14 साल वनवास में बिताएं. लेकिन फिर भी एक श्रेष्ठ राजा कहलाते हैं क्योंकि उन्होंने सत्य, दया, करुणा, धर्म और मर्यादा के मार्ग पर चलते हुए राज किया. आज्ञाकारी पुत्र राम जी एक आज्ञाकारी पुत्र थे. उनके पिता राजा दशरथ, रानी कैकेयी से वचनबद्ध थे. उन्होंने माता कैकयी की 14 साल की वनवास की इच्छा को स्वीकार किया. राम ने 'रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाय पर वचन ना जाय' का पालन किया. राजपाट का त्याग किया और 14 साल के वनवास पर चले गए. आदर्श पति राम जी एक आदर्श पति के रूप में भी प्रस्तुत हुए. प्रभु राम 14 वर्ष तक वनों में वनवासी होकर रहे. ऋषियों-मुनियों की सेवा की. राक्षसों का संहार किया. रावण ने जब उनकी पत्नी देवी सीता का अपहरण किया तो राम जी ने रावण का सर्वनाश कर दिया. आदर्श भाई श्रीराम एक आदर्श भाई भी थें. राम ने कभी भरत से न ईष्या की और न द्वेष. बल्कि हमेशा भरत के प्रति अपना प्रेम दिखाते रहे और उसे राजपाठ संभालने की प्रेरणा देते रहे. आदर्श राजाराम जी एक आदर्श राजा भी रहे. राम राज्य में कभी किसी को कोई कष्ट नहीं हुआ. सारी प्रजा सुखी रही. राम जी ने कभी अपने जीवन में मर्यादा का उल्लघंन नहीं किया. इसीलिए वो मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाए.माता-पिता और गुरू की आज्ञा का पालन करते हुए 'क्यों' शब्द कभी उनके मुख पर नहीं आया. भगवान राम के आदर्श जीवन से प्रेरणा लेकर आप भी अपना जीवन सुधार सकते हैं....
Ayodhya Ram Mandir: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां अब अपने आखिरी चरण पर है. भगवान श्री राम की महिमा का वर्णन वाल्मीकि द्वारा रामायण और तुलसीदास द्वारा रामचरितमानस में किया गया है. अक्सर कहा जाता है कि "राम से बड़ा राम का नाम है", क्योंकि ऐसा माना जाता है कि भगवान श्री राम का नाम लेने से जीवन की सभी समस्याएं हमेशा के लिए दूर हो जाती हैं. श्रीराम भी भगवान विष्णु के 7वें अवतार में से एक है. भगवान राम के जितने भी नाम हैं वो सभी मंगलकारी हैं. और भगवान राम हर नाम के आपके जीवन के कष्टों को हरने वाला है. तो आइए जानते हैं भगवान श्रीराम के अलग अलग नामों की महिमा. 1. राम नाम राम नाम को प्रात: और सांयकाल 108 बार भी जप सकते हैं. इस नाम को प्रात: आप राम का नाम चलते फिरते भी जप सकते हैं. जैसे जैसे इस मंत्र का अभ्यास होता जाएगा स्वास्थ्य की समस्या दूर होगी. 2. रघुनाथशिक्षा से संबंधित मामलों में अगर अच्छा बनना चाहते हैं तो भगवान राम के रघुनाथ नाम का जाप करें. बच्चों के समक्ष प्रात: और सायंकाल रघुनाथ शब्द का 108 बार जाप करें. इससे बच्चों की एकाग्रता तेजी से बढ़ जाती है. 3. रमापति विवाह होने में बाधा आ रही है तो श्रीराम के रमापति नाम का जप करें. ये नाम लगातार जपने से वैवाहिक जीवन की सारी बाधाएं दूर होती हैं. अगर इस मंत्र जाप के साथ श्री राम और माता सीता का ध्यान किया जाए तो और भी अद्भुत परिणाम प्राप्त हो सकते हैं. 4. अवधेश नौकरी और रोजगार प्राप्त करने में बाधा आ रही हो तो भगवान राम के अवधेश नाम अद्भुत लाभकारी होता है. नियमित रूप से अवधेश नाम का जाप करने से रोजगार और नौकरी की तमाम बाधाएं दूर होती हैं.
RelationShip Tips : जब दो लोग साथ रहते हैं, तो जरूरी नहीं की दोनों की सोच और फैसले एक जैसे ही हो. दोनों अलग-अलग भी सोच सकते हैं. कई बार कपल्स सब कुछ भूल जाते हैं और एक दूसरे के साथ लड़ाई करना शुरू कर देते हैं. ज्यादातर पति-पत्नी परेशानी आने पर आपस में ही उलझ जाते हैं, एक-दूसरे को ही मुसीबत समझने लगते हैं। आमतौर पर ऐसी स्थिति में मर्दों को अक्सर अपनी बीवी को छोड़ने की धमकी देते हुए देखा जा सकता है. अपने साथी के साथ बढ़ती हुई लड़ाई के कारण, यदि आप उनसे ऐसी धमकियों का सामना कर रहे हैं जो रिश्ते को तोड़ने की हैं, तो आपको सतर्क रहना चाहिए. आइए जानते हैं कि आपको क्या करना चाहिए. मन को शांत करेंजब भी अपनी पत्नी ऐसा कुछ कहती है, इस बारे में गुस्सा ना करें, बल्कि अपने मन को शांत करें. फिर इसका कारण समझें. इस से निपटने का सबसे अच्छा तरीका है कि पहले जानें कि अपनी पत्नी ऐसा क्यों कह रही हैं. समस्या का सही समाधान खोजेंयदि बात करने पे ऐसी कुछ बात सामने आए कि वह किसी बाहरी वजहों से परेशान है, तो उनको भावनात्मक रूप से समर्थन दें और देखें कि आप मदद के लिए क्या कर सकते हैं. वहीं यदि आपके पति आपकी किसी बात से नाराज हैं और इसके लिए वह आपको छोड़ने की धमकी दे रहे हैं, तो चीजों को उनके नजरिए से देखने की कोशिश करें. खुलकर अपनी बातें रखेंयदि आपको अपनी पत्नी से रिश्ते को तोड़ने की धमकियां मिल रही हैं, तो आपको अपनी पत्नी से बातचीत करनी चाहिए. इसे सही समय देखकर ही कोशिश करें. इस समय के दौरान, अपने भावनाओं को खुलकर अपनी पत्नी से शेयर करें. बदलाव करने की कोशिशजब आप अपनी पत्नी से बात करेंगे, तो आप निश्चित रूप से इसके कहने का कारण समझेंगे. इस परिस्थिति में, अगर समस्या को अपने आप में कुछ बदलाव करके हल किया जा सकता है, तो ऐसा करना आपके लिए सही है. रिश्ते की कड़वाहट को खत्म करें इसके लिए आप एक डेट प्लान कर सकते हैं. ऐसे में आप दोनों को फिर से अपने रिश्ते के अच्छे पहलू पर बात करने का मौका मिलेगा. ध्यान रखें शादी को लंबे समय तक खुशहाल बनाए रखने के लिए पति-पत्नी के बीच रोमांस होना बहुत जरूरी है....
मेष(Aries Horoscope)- श्रेष्ठ कार्यां को आगे बढ़ाएंगे. सुख सौख्य रहेगा. साख सम्मान में वृद्धि होगी. निजी विषयों में रुचि बढ़ाएंगे. नवीनता पर जोर देंगे. स्मरण शक्ति को बल मिलेगा. सबसे बनाकर चलें. बजट से खर्च निवेश करें. दिखाव से बचें. संस्कार परंपराओं को निभाएंगे. जीवन स्तर उूंचा रखेंगे. व्यक्तित्व में सौम्यता रहेगी. रचनात्मक कार्यां में आगे रहें. वृष(Taurus Horoscope)- सम्हलकर आगे बढ़ने का समय है. सहज गलतियां करने से बचें. बहस विवाद में न पड़ें. व्यवस्था से चलें. करीबी सहयोगी होंगे. विनय विवेक बनाए रहें. दूर देश के मामले बनेंगे. दान धर्म बढ़ेगा. दिखावे में न आएं. निवेश पर जोर रहेगा. विपक्ष की गतिविधि से सावधान रहें. महत्वपूर्ण विषयों में जल्दबाजी से बचें. नीति नियम पर जोर बढाएंगे. मिथुन(Gemini Horoscope)- परिस्थितियों पर नियंत्रण बढ़ेगा. अनुशासन से काम लेंगे. धनधान्य में वृद्धि होगी. सकारात्मकता बढे़गी. इच्छित परिणामों से उत्साहित रहेंगे. घर में शुभता का संचार बढ़ेगा. विभिन्न स्त्रोतों से आय के संकेत हैं. महत्वपूर्ण कार्यां को शीघ्रता से करेंगे. वाणिज्यिक अवसर भुनाएंगे. लाभ और विस्तार के कार्य बनेंगे. कार्यक्षेत्र में अधिक समय देंगे. मित्रों को वरीयता देंगे. कर्क(Cancer Horoscope)- कार्यक्षेत्र के अनुभवियों और वरिष्ठों का साथ सहयोग बना रहेगा. महत्वपूर्ण योजनाएं पक्ष में बनेंगी. भेंटवार्ताएं सफल होंगी. उचित प्रस्ताव प्राप्त होंगे. अधिकारी सहयोगी. मान सम्मान और प्रभाव में वृद्धि होगी. पैतृक कार्य संवरेंगे. सेवा क्षेत्र में बेहतर करेंगे. संकल्प रखेंगे लोकप्रियता और साख बढ़ेगी. शासकीय कार्य गति लेंगे. प्रबंधकीय प्रयासों में तेज बने रहेंगे. सिंह(Leo Horoscope)- महत्वपूर्ण प्रयासों को संवारेंगे. आस्था विश्वास को बल मिलेगा. साहस पराक्रम बनाए रखेंगे. सभी क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे. महत्वपूर्ण कार्य सधेंगे. निसंकोच आगे बढ़ेंगे. शुभ सूचनाओं की प्राप्ति होगी. लंबित कार्य गति पाएंगे. स्वा...
Paush Vinayak Chaturthi 2024: हर माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी यानी विनायक चतुर्थी बहुत खास मानी जाती है क्योंकि पौराणिक ग्रंथों के अनुसार गणेश जी का जन्म इसी तिथि पर हुआ था. मान्यता है कि विनायक चतुर्थी के दिन व्रत रखकर बप्पा की विधिवत पूजा करने से जातक के सारे कष्ट कट जाते हैं, बुध, राहु-केतु के दोष से मुक्ति मिलती है. पौष माह की विनायक चतुर्थी बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इस दिन रवि योग का संयोग बन रहा है, जिसमें पूजा से हर कार्य सिद्ध होंगे. जानें पौष विनायक चतुर्थी की डेट, मुहूर्त और शुभ योग. पौष विनायक चतुर्थी 2024 तिथिपौष विनायक चतुर्थी 14 जनवरी 2024 को है. पौष माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 14 जनवरी 2024 को सुबह 07.59 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 15 जनवरी 2024 को सुबह 04.59 पर इसका समापन होगा. पौष विनायक चतुर्थी 2024 पूजा मुहूर्तपौष विनायक चतुर्थी के दिन गणपति की पूजा का मुहूर्त सुबह 11 बजकर 27 मिनट से दोपहर 01 बजकर 33 मिनट तक पूजा का शुभ मुहूर्त.विनायक चतुर्थी को वरद विनायक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है. भगवान से अपनी किसी भी मनोकामना की पूर्ति के आशीर्वाद को वरद कहते हैं.पौष विनायक चतुर्थी पर चंद्रोदय सुबह के समय होता है. विनायक चतुर्थी पर न तो चंद्रमा देखना चाहिए, न ही चांद की पूजा करें.कहते हैं इससे झूठ का कलंक लगता है. पौष विनायक चतुर्थी 2024 शुभ योगपौष विनायक चतुर्थी पर रवि योग सुबह 10.22 से अगले दिन 15 जनवरी को सुबह 07.15 मिनट तक रहेगा. रवि योग में सूर्य का प्रभाव रहता है, इस दौरान पूजा, पाठ, मंत्र जाप सिद्ध हो जाते हैं और अशुभता दूर रहती है. सारे काम बिना विघ्न के पूरे होते हैं. पौष विनायक चतुर्थी पर पंचक और भद्राभद्रा और पंचक दोनों को अशुभ माना जाता है. पंचक और भद्रा काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता, ऐसा करने पर जीवन संकट से घिर जाता है. हालांकि गणपति की पूजा में पंचक-भद्रा मान्य नहीं रखती, इसलिए व्रती बप्पा की आराधना में अवरोध नहीं आएगा.
Living India News is 24×7 satellite News channel with deep focus on the North Indian states of Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu Kashmir & Delhi. The channel has its head office in Chandigarh, India. Contact us: info@livingindianews.co.in
Haryana CM : हरियाणा के मुख्यमंत्री का जींद रैली विवाद पहुंचा हाई कोर्ट, याचिका दायर
Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, टंकी फुल कराने से पहले एक बार चेक करें अपने शहर के लेटेस्ट प्राइस
Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी में उछाल, चेक करें अपने शहर के गोल्ड-सिल्वर के लेटेस्ट रेट