LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Valentine Day 2024: इस वैलेंटाइन डे सिंगल होने का उठाएं लुत्फ, इस तरह करें सेलिब्रेट

w351

Valentine Day 2024 Celebration Ideas For Singles: 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे है. यह दिन हर प्यार करने वाले  के लिए खास होता है. वैलेंटाइन डे पर लोग अपने पार्टनर के साथ वक्त बिताते हैं. एक दूसरे के लिए सरप्राइज प्लान करते हैं और उन्हें स्पेशल महसूस कराते हैं और अपने प्यार का इजहार करते हैं. वहीं वैलेंटाइन डे से एक सप्ताह पहले ही मोहब्बत का उत्सव शुरु हो जाता है. 7 फरवरी से 14 फरवरी तक मनाए जाने वाले वैलेंटाइन वीक में रोज डे, प्रपोज डे, टेडी डे, चॉकलेट डे, प्रॉमिस डे, हग डे और किस डे भी आता है. अगर आप भी इस साल भी सिंगल हैं और समझ नहीं आ रहा है वैलेंटाइन्स डे के दिन क्या करें तो आज हम आपको बताएंगे की आप कैसे ये मना सकते हैं.
ऐसा नहीं कि वैलेंटाइन डे केवल आशिकों का दिन है, बल्कि ये तो प्यार करने वालों का दिन है. सिंगल खुद से प्यार करते हैं, अपने दोस्तों और परिवार से प्यार करते हैं. आइए जानते हैं सिंगल कैसे मनाएं वैलेंटाइन डे.

- दोस्तों संग मस्ती
 वैलेंटाइन डे के मौके पर आपके कमिटेड दोस्त अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के साथ व्यस्त हो सकते  है. ऐसे में आप उन्हें देखकर अकेला महसूस न करें. बल्कि भूल जाएं कि दुनिया में आप ही केवल सिंगल हैं. ऐसे में अपने सारे सिंगल दोस्तों को एकत्र करें और उनके साथ मिलकर इस दिन को सेलिब्रेट करें. 

- सफर पर जाएं 
सिंगल लोग वैलेंटाइन डे के मौके पर सोलो ट्रैवलिंग पर जा सकते हैं. चाहें तो परिवार या दोस्तों के साथ भी किसी हिल स्टेशन या आसपास के किसी पर्यटन स्थल की सैर की योजना बना सकते हैं. दो तीन दिन शहर से बाहर एक छोटी सी ट्रिप आपका मूड फ्रेश कर देगी, साथ ही आपके जीवन में पार्टनर की कमी भी महसूस नहीं होने देगी. 

- परिवार संग पिकनिक 
वैलेंटाइन डे पर अपने परिवार के साथ मजेदार वक्त बिताएं। उन्हें लेकर पिकनिक पर जाएं. इस मौके पर अपने माता पिता को आई लव यू बोलकर अपने प्यार का अहसास कराएं और उन्हें बताएं कि पार्टनर ही नहीं वह भी आपके जीवन में कितने अहम हैं.  परिवार के साथ मंदिर भी जा सकते हैं. या फिर शाम में कहीं बाहर डिनर पर भी जा सकते हैं.

- अपने साथ समय बिताए 
सिंगल व्यक्ति का जीवन काफी सुलझा और खुद में खुश रहने वाला होता है. वैलेंटाइन डे के मौके पर खुद को वक्त दें. पार्लर या सैलून जाएं. घर पर कोई सीरीज देख सकते हैं. हर वो काम करे जो आपको पसंद हो. ऐसे करते हुए सेल्फी लें और अपडेट करके लोगों को बताएं कि सिंगल होने के भी बहुत फायदे हैं.

In The Market