LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Magh Maas 2024: माघ मास आज से शुरू, जानें दान का महत्व और सावधानियां

w182

Magh Month 2024: पंचांग के अनुसार माघ महीने का विशेष धार्मिक महत्व होता है. मान्यता है कि माघ माह में किए स्नान से पापकर्मों से मुक्ति मिलती है. इस बार माघ का महीना 26 जनवरी यानी से शुरू हो रहा है और 24 फरवरी को इस महीने का समापन होगा. इस मास में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की भी पूजा का विधान है. हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ मास 11 वां महीना होता है.

माघ मास कब से शुरू (Magh Month 2024 Date)
इस साल माघ महीने की शुरुआत आज शुक्रवार, 26 जनवरी से हुई है और इसकी समाप्ति 24 फरवरी 2024 को होगी. माघ का पवित्र महीना भगवान विष्णु और श्रीकृष्ण का प्रिय माह है. इसलिए इस माह किए पूजा, व्रत, उपाय, दान और स्नान का फल पूरे साल मिलता है.

माघ मास में दान के नियम (Magh Mass Daan ke Niyam) 
- माघ के महीने में दान करते समय कुछ बातों का खास ख्याल रखना बहुत ज़रूरी होता है. 
- कभी भी दबाव में आकर दान  ना दें. 
- दान हमेशा ऐसे व्यक्ति को दे जिसे उसकी असल में जरूरत हो.
- दान में कभी भी मांस, मदिरा या नुकीली चीजें नहीं देनी चाहिए. 
- दान देते समय मन में हमेशा ये भाव रखें कि ये वस्तु ईश्वर की दी हुई है. 
- दान देते समय किसी भी किसी व्यक्ति के लिए अपने मन में द्वेष न रखें.  

माघ मास का महत्व (Magh Maas Significance) 
माघ का महीना पवित्र नदी में स्नान, दान आदि के लिए अत्यंत शुभ माना गया है. माघ महीने में ढेर सारे धार्मिक पर्व आते हैं साथ ही प्रकृति भी अनुकूल होने लगती है. इस माह में संगम पर कल्पवास भी किया जाता है जिससे व्यक्ति शरीर और आत्मा से नया हो जाता है.

पौराणिक कथा के अनुसार माघ मास में गौतम ऋषि ने इन्द्र देव को श्राप दिया था. जब इन्द्र देव को अपनी गलती का एहसास हुआ तो उन्होने गौतम ऋषि से क्षमा याचना की. गौतम ऋषि ने इन्द्र देव को माघ मास में गंगा स्नान कर प्रायश्चित करने को कहा. तब इन्द्र देव ने माघ मास में गंगा स्नान किया था, जिसके फलस्वरूप इन्द्र देव को श्राप से मुक्ति मिली थी. इसलिए इस महीनें में माघी पूर्णिमा व माघी अमावस्या के दिन का स्नान का विशेष महत्व है.

In The Market