LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

इन पापों को शंकर भगवान नहीं करते माफ, देते हैं कठोर दंड ,भूल कर भी न करें ये काम

w355

Shiv Puran Lord Shiva Niti: शिव महापुराण में भगवान शिव की महिमा पूजा विधि और व्रत से होने वाले लाभों के बारे में बताया गया है. शिव पुराण के अनुसार, इनकी पूजा से भक्त समस्त समस्याओं से दूर रहते हैं. यदि सच्चे मन और श्रद्धा के साथ शिवजी की पूजा की जाए तो फल जरूर मिलता है. शिव जी जितने सरल और भोले हैं उतने ही गुस्से वाले भी हैं. कहते हैं यदि शिव जी को एक बार गुस्सा आ जाए तो फिर उनका गुस्सा काबू में कर पाना ब्रह्मांड में किसी के भी बस में नहीं है. धार्मिक मान्यता है कि जिस दिन क्रोध में आकर शिव जी की तीसरी आंख खुल गई उस दिन समस्त संसार का विनाश हो जाएगा लेकिन क्या आप जानते हैं शिव को इतना क्रोध क्यों आता है. आइए जानें.

भोलेनाथ सच्चे भक्तों को समान रूप से आशीर्वाद देते हैं लेकिन शिव जी को गुस्सा आ जाए तो व्यक्ति का सर्वनाश भी हो जाता है. शिव पुराण में कुछ ऐसे काम बताए गए हैं जो सोच-समझकर किए जाए है तो शिव जी बहुत गुस्सा हो जाते हैं.

- शिव पुराण के अनुसार जो व्यक्ति दूसरी के पति या पत्नी पर बुरी नजर रखते हैं वह पाप के भागी होते हैं. ऐसे अपराधियों को शिव जी के गुस्से का सामना करना पड़ता है.
- धर्म का अपमान करने वालों को भी शिव जी कभी बख्शते नहीं है.
-एक बार दान दी हुई वस्तु को कभी वापस नहीं लेना चाहिए, इससे शिव अत्यंत क्रोधित हो जाते हैं.
- दूसरों के छल कर के उनकी धन, संपत्ति को हड़पने वाले को शिव जी कभी माफ नहीं करते. 
- गर्भवती महिलाओं, पूर्वजों और माता-पिता को कटु वचन बोलना, उनके मान-सम्मान को ठेस पहुंचाना शिव पुराण में अक्षम्य अपराध माना गया है. ऐसा काम करने वाले शिव के क्रोध से नहीं बच सकते.

In The Market