LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business
other news
x38

International Women's Day 2024: हर साल 8 मार्च को दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है. जिसकी शुरुआत 1909 में हुई थी।महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करना,  पुरुषों के बराबर सम्मान दिलाना और रोजगार के समान अवसर प्रदान करना इस दिन को मनाने का खास उद्देश्य है. इसकी शुरुआत 1909 में हुई थी. महिलाओं को अपने क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया जाता है. ये बिल्कुल सही मौका होता है अपने लाइफ की खास महिलाओं को थैंक यू कहने का फिर चाहे वो आपकी मां हों, बीवी, बहन या फिर कोई दोस्त.गिफ्ट्स किसी को थैंक यू बोलने का सबसे आसान जरिया होते हैं, तो आप भी इस मौके को हाथ से न जाने दें। अपनी जिंदगी की स्पेशल लेडीज़ को इन स्पेशल गिफ्ट्स के साथ दिल से कहें शुक्रिया. फैशन एंड ब्यूटी आइटम्समहिलाओं को स्किन केयर करना अच्छा लगता है. आप अपनी मनपसंद औरत को स्किन केयर से जुड़े प्रोडक्ट्स दे सकते है.सबसे अच्छी बात कि इन्हें आप अपने बजट के हिसाब से प्लान कर सकते हैं. स्किन केयर के अलावा आप उन्हें फैशन रिलेटेड कोई आइटम्स भी गिफ्ट कर सकते हैं.  हेल्थ से जुड़े गिफ्ट्सआप अपनी स्पेशल लेडीज को इस मौके पर हेल्थ से जुड़े गिफ्ट्स दे सकते हैं. जो उनके काम भी आएंगे और हेल्दी बने रहने के लिए मोटिवेट भी करेंगे. फिर चाहे वो स्मार्ट वॉच हो या कोई और फिटनेस गैजेट्स, जिम वेयर हो या फिर वर्कआउट शूज.  टी-मगवह लोग जो चाय और कॉफी पीने के शौकीन हैं. उनके लिए यह एक उपयोगी उपहार है. अच्छी बात यह है कि यह उपहार बहुत ही कम बजट में प्राप्त किया जा सकता है. जब जब आपकी पत्नी या गर्लफ्रेंड इसपर चाय पीएगी उन्हें आपकी याद आएगी. किचन के काम को आसान बनाने वाली चीज़ेंकिचन से जुड़े गिफ्ट देकर आप उनके लिए प्यार के साथ अपना केयर भी शो कर सकते हैं.  किचन के काम में कई बार महिलाओं का पूरा दिन निकल जाता है.  ऐसे में आप उनके काम को आसान बनाने वाले अप्लांयेज़ देने के बारे में सोच सकते हैं. 

x35

Mahashivratri 2024 Puja Muhurat: सनातन धर्म में महाशिवरात्रि पर्व का विशेष आध्यात्मिक और धार्मिक महत्व है. यह हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों में एक है, जो होली (Holi 2024) से पहले फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाता है. महाशिवरात्रि का पावन पर्व ब्रह्मांड के संहारक और सबसे दयालु भगवान शिव को समर्पित है. महाशिवरात्रि का पर्व शिव जी की पूजा के लिए श्रेष्ठ माना गया है. महाशिवरात्रि के दिन शिवजी के भक्त श्रद्धा और विश्वास के साथ व्रत रखते हैं और विधि-विधान से शिव-गौरी की पूजा करते हैं. इस साल महाशिवरात्रि का पर्व शुक्रवार, 08 मार्च 2024 को है. आइये जानते हैं महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की पूजा विधि, पूजा मुहूर्त, सामग्री और मंत्र समेत संपूर्ण जानकारी- महाशिवरात्रि मुहूर्त (Mahashivratri 2024 Muhurat)चतुर्दशी तिथि प्रारंभ: 08 मार्च 2024, रात 09 बजकर 57 मिनट सेचतुर्दशी तिथि समाप्त: 09 मार्च 2024 शाम 06 बजकर 17 मिनट महाशिवरात्रि 2024 चार प्रहर पूजा मुहूर्त (Mahashivratri 2024 Char Prahar Puja Time)प्रथम प्रहर पूजा:  शाम 06:25 से 09:25द्वितीय प्रहर पूजा: 09:28 से 12:31तृतीया प्रहर पूजा: 9 मार्च, 12:31 से 03:34चतुर्थ प्रहर पूजा: 9 मार्च, 03:34 से 06:37 ऐसे करें शिवरात्रि की पूजा (Mahashivratri 2024 Puja Vidhi)- शिवरात्रि के दिन स्नानादि कर निवृत्त हो जाएं.- घर के मंदिर में भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करें और व्रत का संकल्प लें.- पूजा की शुरुआत गणेश जी से करें और उसके बाद शिव जी का पूजन शुरू करें- कम से कम 108 बार ऊं नम: शिवाय मंत्र का जाप करें.- शिवरात्रि के दिन आप पूरे दिन का व्रत भी रख सकते है.- महाशिवरात्रि पूजा 4 पहर के समय ही करें.- भोलेनाथ को फल, फूल, चंदन, बिल्व पत्र, धतूरा, धूप व दीप से शिवजी की पूजा करें.- शिवलिंग पर दूध, दही, घी, शहद और शक्कर से अभिषेक करें. महाशिवरात्रि पर पूजन सामग्री (Mahashivratri 2024 Pujan Samagri List)महाशिवरात्रि की पूजा में बेलपत्र, भांग, धतूरा, गाय का कच्चा दूध, चंदन, रोली, कपूर, केसर, दही, घी, मौली, अक्षत (चावल), शहद, शक्कर, पांव प्रकार के मौसमी फल, गंगा जल, जनेऊ, वस्त्र, इत्र, कनेर पुष्प, फूलों की माला, खस, शमी का पत्र, लौंग, सुपारी, पान, रत्न, आभूषण, परिमल द्रव्य, इलायची, धूप, शुद्ध जल, कलश इत्यादि पूजन सामग्रियों का इस्तेमाल किया जाता है. शिवजी के मंत्र (Lord Shiva Mantra)ॐ नम: शिवाय (शिव पंचाक्षरी मंत्र)ॐ तत्पुरुषाय विद्&zwj...

x29

मेष (Aries Horoscope)- सभी क्षेत्रों में तेजी रखेंगे. करीबियों का सहयोग और विश्वास पाएंगे. वरिष्ठ सहायक होंगे. कामकाज उम्मीद के अनुरूप रखेंगे. वरिष्ठों से सलाह रखेंगे. भावात्मक मजबूत रहेंगे. शासन प्रशासन के मामले पक्ष में बनेंगे. प्रबंध कार्यों से लाभ होगा.कार्य व्यापार में तेजी से रखेंगे. आत्मविश्वास उूंचा रहेगा. वृष(Taurus Horoscope)- प्रेम संबंध संवरेंगे. भाग्य पर जोर बना रहेगा. बड़े लक्ष्य साधेंगे. लंबी दूरी की यात्रा संभव है. लंबित योजनाएं संवरेंगी. व्यापार में तेजी बनाए रखेंगे. लाभ प्रतिशत अच्छा रहेगा. पुण्यार्जन बढ़ेगा. संकोच छोड़ेंगे. बड़प्पन बढ़ेगा.विभिन्न योजनाओं में गति आएगी. भेंट में सफल होंगे. चहुंओर इच्छित परिणाम बनेंगे.  मिथुन(Gemini Horoscope)-  सानिध्य पर जोर दें. परिजनों से सीख सलाह रखें. आकस्मिक घटनाक्रम बने रह सकते हैं. अप्रत्याशित परिस्थितियों का निर्माण संभव है. सूझबूझ से कार्य करें. बहस व तर्क से बचें. नीति नियम और अनुशासन बनाए रखें. विरोधी सक्रियता रखेंगे. महत्वपूर्ण कार्यों में धैर्य दिखाएं. सामंजस्यता बढ़ाने की कोशिश करें. कर्क(Cancer Horoscope)-  सामूहिक नेतृत्व के प्रयासों को बढ़ावा मिलेगा. प्रबंधकीय प्रयासों में तेजी दिखाएंगे. मित्र संबंधो में घनिष्ठता बढ़ेगी. आवश्यक कार्यों पर जोर देंगे. अनुबंधों को निभाने में सक्रिय रहेंगे. परिवार से करीबी बढ़ेगी. रिश्ते मजबूत होंगे. बड़प्पन बनाए रखेंगे. औद्योगिक प्रयासों को बढ़ाएंगे. सिंह(Leo Horoscope)- सेवा कार्यों में गति बनी रहेगी. कामकाज में लोभ प्रलोभन से बचेंगे. नीति नियमों में सजग रहेंगे. श्रमशील व विनम्र रहेंगे. सावधानी बरतें. पेशेवरता और अनुशासन बढाएंगे.बजट के अनुसार आगे बढ़ेंगे. रुटीन बेहतर रखेंगे. व्यवस्था पर जोर देंगे. विपक्ष की सक्रियता बनी रह सकती है.  कन्या(Virgo Horoscope)-  मित्रों का साथ विश्वास बनाए रखेंगे. सह...

x22

Vijaya Ekadashi 2024: हर महीने 2 एकादशी मनाई जाती हैं और साल में कुल 24 एकादशी पड़ती हैं. इन्हीं एकादशी में से एक है विजया एकादशी.  मान्यतानुसार इस एकादशी का व्रत रखने पर अपने शत्रुओं पर विजय मिल जाती है. विजया एकादशी अपने नाम के अनुसार विजय दिलाने वाली मानी जाती है. इस एकादशी पर भगवान विष्णु की उपासना होती है. इस एकादशी का व्रत करने से आप भयंकर विपत्तियों से छुटकारा पा सकते हैं. बड़े से बड़े शक्तिशाली शत्रुओं को परास्त कर सकते हैं. इस बार विजया एकादशी का व्रत 6 मार्च यानी आज रखा जाएगा.  विजया एकादशी का शुभ मुहूर्त फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 6 मार्च को सुबह 6 बजकर 30 मिनट से लेकर 7 मार्च की सुबह 4 बजकर 13 मिनट तक रहेगी. उदया तिथि के चलते विजया एकादशी का व्रत 6 मार्च के दिन ही रखा जाएगा. विजया एकादशी के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 6.41 बजे से सुबह 9.37 भजे तक रहेगा. जबकि व्रत पारण का समय 7 मार्च को दोपहर 01.43 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा. विजया एकादशी व्रत कथापौराणिक कथा के अनुसार. त्रेता युग में जब भगवान श्री राम लंका पर चढ़ाई करने के लिए समुद्र तट पर पहुंचे, तब मर्यादा पुरुषोत्तम ने समुद्र देवता से मार्ग देने की प्रार्थना की. लेकिन समुद्र देव ने श्री राम को लंका जाने का मार्ग नहीं दिया तब श्री राम ने वकदालभ्य मुनि की आज्ञा के अनुसार विजय एकादशी का व्रत विधि पूर्वक किया, जिसके प्रभाव से समुद्र ने प्रभु राम को मार्ग प्रदान किया. इसके साथ ही विजया एकादशी का व्रत रावण पर विजय प्रदान कराने में सहायक सिद्ध हुआ और तभी से इस तिथि को विजया एकादशी के नाम से जाना जाता है. विजया एकादशी की पूजा विधि श्री हरी की स्थापना एक कलश पर करें. इसके बाद श्रद्धापूर्वक श्री हरि का पूजन करें. मस्तक पर सफेद चन्दन या गोपी चन्दन लगाकर पूजन करें. इनको पंचामृत, पुष्प और ऋतु फल अर्पित करें. चाहें तो एक वेला उपवास रखकर, एक वेला पूर्ण सात्विक आहार ग्रहण करें. शाम को आहार ग्रहण करने के पहले उपासना और आरती जरूर करें. अगले दिन प्रातःकाल उसी कलश का और अन्न वस्त्र आदि का दान करें.

x14

मेष(Aries Horoscope)- महत्वपूर्ण कार्यां पर जोर देंगे. सहकारिता व साझेदारी में वृद्धि होगी. चहुंओर शुभता रहेगी. विनम्रता व अनुकूलता रहेगी. योजनाओं पर अमल बढ़ाएंगे. वाणिज्य व्यापार में वृद्धि होगी. प्रभावशाली परिणाम पाएंगे. आस्था और विश्वास से आगे बढ़ेंगे. दीर्घकालीन लक्ष्यों को साधने में सफलता पाएंगे.  वृष(Taurus Horoscope)- व्यवस्थागत कार्यां में सजगता से आगे बढ़ते रहें. अपनों के सुझावों पर ध्यान देंगे. शारीरिक संकेतों को अनदेखा न करें. स्वास्थ्य पर जोर रखेंगे. जोखिमपूर्ण प्रयासों से बचें. परिजनों का सहयोग रहेगा. सेहत से समझौता न करें. अनजानों से दूरी रखें. लापरवाही से बचें. नियमों की अनदेखी से बचें. मिथुन(Gemini Horoscope)-  उद्योग व्यापार में रुचि रखेंगे. आर्थिक सहजता के अवसर बढ़ेंगे. स्थायित्व को बल मिलेगा. व्यवस्था मजबूत होगी. सूझबूझ से बनाए रखेंगे. दाम्पत्य में शुभता सहजता बढ़ेगी. अपनों के साथ सुखद समय बिताएंगे. खानपान में सात्विकता रखेंगे. नेतृत्व क्षमता बल पाएगी. संबंधों का लाभ उठाएंगे.  कर्क(Cancer Horoscope)-   कार्य व्यापार में जिम्मेदारीपूर्ण व्यवहार रखें. जबावदेही बढ़ाई जा सकती है. कामकाजी संबंधों में सहजता रखेंगे. करियर कारोबार में पूर्ववत् प्रदर्शन बनाए रखेंगे. मेहनत और लगन से जगह बनाए्रंगे. कार्य व्यापार में अपेक्षित सफलता संभव है. कामकाज में सतर्कता बरतेंगे.सूझबूझ और सजगता से काम लेंगे.  सिंह(Leo Horoscope)- करियर कारोबार में सफलता प्रतिशत संवरेगा. अवसरों भुनाने का प्रयास बनाए रहेंगे. विभिन्न प्रस्तावों को समर्थन मिलेगा. अध्ययन में रुचि बनी रहेगी.बड़ों का आदर सम्मान रखेंगे. महत्वपूर्ण मामले पक्ष में बनेंगे. संस्कार परंपराओं में गति आएगी. युवा बेहतर प्रदर्शन करेंगे. कला कौशल संवार पाए...

x7

Mahashivratri 2024: सनातन धर्म में महाशिवरात्रि के पर्व का विशेष महत्व है. यह महापर्व फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाता है. शिव और शक्ति के मिलन का त्योहार महाशिवरात्रि 8 मार्च, 2024 को फाल्गुन माह के कृष्ण की चतुर्दशी तिथि पर महाशिवरात्रि धूमधाम से मनाया जाएगा.इस बार महाशिवरात्रि बहुत खास है, क्योंकि इसके 1 दिन पहले शुक्र-बुध का गोचर हो रहा है, जो कई राशियों को लाभ देगा. ऐसे में महाशिवरात्रि का त्योहार कुछ राशियों के लिए खुशियों को सौगात लेकर आ रहा है, जानें कौन सी हैं वो लकी राशियां और उन्हें क्या लाभ मिलेगा. महाशिवरात्रि से 1 दिन पहेल शुक्र-बुध गोचर7 मार्च 2024 को शुक्र कुंभ राशि में और बुध मीन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं.  गोचर से कुंभ राशि में शुक्र, सूर्य और शनि की युति से त्रिग्रही योग बनेगा. वहीं मीन राशि में राहु और बुध की युति भी बनेगी. ऐसे में महाशिवरात्रि पर मिथुन, वृश्चिक और कुंभ राशि वालों को पारिवारिक और आर्थिक तौर पर लाभ मिलेगा. महाशिवरात्रि से खुलेंगे इन राशियों के भाग्यवृश्चिक राशि ज्योतिष्य विद्या  के अनुसार महाशिवरात्रि से एक दिन पहले शुक्र-बुध वृश्चिक राशिवालों के चतुर्थ और पंचम भाव में गोचर करेंगे. पैतृक संपत्ति से लाभ होगा.महाशिवरात्रि पर वाहन खरीदने की योजना सफल हो सकती है. आर्थिक स्थिति मजबूत होने से परिवार में सुख प्राप्त होगा. सुसराल पक्ष से भी सहयोग मिलेगा. पुराने ने निवेश से भी अच्‍छा मुनाफा मिल सकता है. मिथुन राशि मिथुन राशि वालों को महाशिवरात्रि से अगले एक महीने तक शिक्षा और करियर में सफलता की प्राप्ति होगी. नौकरीपेशा लोगों के प्रमोशन के योग हैं. व्यापारियों के लिए ये अवधि लाभदायक रहने वाली है.परिवार के साथ यात्रा का आनंद मिलेगा. धन प्राप्ति के नए स्त्रोत खुलेंगे. कुंभ राशि महाशिवरात्रि का त्योहार कुंभ राशि वालों के लव लाइफ और मैरिड लाइफ दोनों के लिए शुभ होगा. भौतिक सुख साधनों में वृद्धि होगी. सैलेरी बढ़ने के योग हैं. पैसों की बचत कर पाने में कामयाब होंगे. आर्थिक स्थिति सुधरेगी, आपको करियर में भी इस दौरान काफी अच्छे अवसर मिलने वाले हैं....

shivaa45

Mahashivratri 2024: हर वर्ष फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि मनाई जाती है. साल 2024 में 8 मार्च को महाशिवरात्रि मनाई जाएगी. इस दिन देवों के देव महादेव और जगत जननी आदिशक्ति मां पार्वती की पूजा की जाती है. शास्त्रों में निहित है कि चिरकाल में फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को भगवान शिव एवं मां पार्वती परिणय सूत्र में बंधे थे. हर वर्ष फाल्गुन माह की चतुर्दर्शी तिथि पर मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है. शुभ मुहूर्तपंचांग के अनुसार, फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 8 मार्च को संध्याकाल 09 बजकर 57 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन यानी 09 मार्च को संध्याकाल 06 बजकर 17 मिनट पर समाप्त होगी. प्रदोष काल में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है.अतः 8 मार्च को महाशिवरात्रि मनाई जाएगी. रात की पूजा का महत्वमान्यता है कि शिवरात्रि के दिन शिव जी और माता पार्वती रात में पृथ्वी भ्रमण के लिए निकलते हैं, इसीलिए रात के समय शिव जी की भक्ति करने का विशेष महत्व है.रात में चार पहर होते हैं. प्रदोष, निशिथ, त्रियामा, उषा. महाशिवरात्रि के दिन शिव जी की पूजा प्रदोष काल से शुरू हो जाती है जो ब्रह्म मुहूर्त तक चलती है. प्रदोष काल शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक रहता है.दूसरे पहर की पूजा रात 9 बजे से 12 बजे के बीच की जाती है. इसमें सिव जी को दही अर्पित किया जाता है. शिव मंत्र जाप करना चाहिएंतीसरे पहर की पूजा रात 12 बजे से 3 बजे तक की जाती है. इस पूजा में शिवजी को घी अर्पित किया जाता है. इस पहर में शिव स्तुति करना शुभ माना जाता है.वहीं चौथे पहर की पूजा रात 3 बजे से ब्रह्म मुहुर्त 6 बजे तक की जाती है. इसमें शिव जी को शहद अर्पित किया जाता है. पूजा विधि - महाशिवरात्रि के दिन ब्रह्म बेला में उठें और भगवान शिव और माता पार्वती को प्रणाम कर दिन की शुरुआत करें. - अब पूजा गृह में एक चौकी पर लाल रंग का वस्त्र बिछाकर भगवान शिव और माता पार्वती की प्रतिमा स्थापित करें और कच्चे दूध या गंगाजल से भगवान शिव का अभिषेक करें.- भगवान शिव को भांग, धतूरा, फल, फूल, मदार के पत्ते, बेल पत्र, नैवेद्य आदि चीजें अर्पित करें.- इस समय शिव चालीसा और शिव स्त्रोत का पाठ, शिव तांडव और शिव मंत्रो का जाप करें. पूजा के अंत में आरती कर सुख-समृद्धि शांति एवं धन वृद्धि की कामना करें. - दिन भर उपवास रखें और संध्याकाल में प्रदोष काल के दौरान पुनः स्नान-ध्यान कर भगवान शिव की पूजा-उपासना करें.- आरती कर फलाहार करें। रात्रि में भगवान शिव का सुमिरन एवं भजन करें. इस समय ब्राह्मणों को दान-दक्षिणा दें....

shiv54

Mahashivratri 2024: हर साल फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि(Mahashivratri 2024) मनाई जाती है. भगवान भोलेनाथ को समर्पित यह पर्व इस साल 8 मार्च को है. इस दिन शिव विशालकाय स्वरूप धारण कर अग्निलिंग में प्रकट हुए थे, इसलिए इसे महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2024) कहा जाता है. इस अवसर पर लोग व्रत रखते हैं और शिव-गौरी की पूजा करते हैं. यदि आप शिव शंकर की विशेष कृपा प्राप्त करना चाहते हैं तो महाशिवरात्रि के दिन अपने घर लगाएं ये पौधे. इन पौधे को महाशिवरात्रि के दिन घर ले आने से हर समस्या का निवारण होता है और शिव शंभू भी प्रसन्न होते हैं. चलिए जानते हैं इन पौधों  के बारे में. महाशिवरात्रि पर घर लाएं 4 पौधे (Mahashivratri Bring 4 plants) - धतूरे का पौधा ज्योतिष शास्त्र के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन घर में धतूरे का पौधा लगाना बेहद शुभ होता है. घर में लगाने से सुख-समृद्धि आती है और घर की बरकत बढ़ती है.घर में काले धतूरे का पौधा लगाकर इसकी नियमित पूजा करने से पितृ दोष से भी मुक्ति मिलती है. इसके फूल शिवलिंग पर चढ़ाने से बाधाओं का नाश होता है. - बेलपत्र का पौधा महाशिवरात्रि के दिन घर में बेलपत्र का पौधा लगाने से पूरे परिवार पर शिव कृपा बरसती है, आर्थिक संकट दूर होता है. शिव को बेलपत्र सबसे ज्यादा प्रिय है. इस पौधे की उत्पत्ति को लेकर  स्कंद पुराण में कहा गया है एक बार मां पार्वती मंदार पर्वत पर भ्रमण कर रही थी तभी उनकी पसीने की कुछ बूंदे वहां गिरी, कहते हैं उसी से बेल वृक्ष उत्पन्न हुआ. इसमें पार्वती जी का अंश होने से ये शिव को प्रिय है. - शमी का पौधा महाशिवरात्रि पर शमी का पौधा जरुर घर में लाएं. ये शनि देव और महादेव दोनों को बहुत प्रिय है. इसे घर पर लगाने से कारोबार और करियर में तरक्की की कामना पूरी होती है. शमी के पत्...

cyl44

LPG Price Hike: मार्च महीने के पहले ही दिन तेल कंपनियों ने आम आदमी को महंगाई का एक और बड़ा झटका दिया है. तेल कंपनियां हर महीने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं. दरअसल, तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ाकर महंगाई का झटका दिया है. इस बार कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 25.50 रुपये का इजाफा हुआ है. इस बढ़ोतरी के साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाला कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर 1795 रुपये में मिल रहा है. यह दूसरी बार है जब एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी की गई है. इससे पहले फरवरी में कमर्शियल एलपीजी गैस की कीमत में 14 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई थी.  कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम इस बढ़ोतरी से मुंबई में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 25.50 रुपये बढ़कर 1749 रुपये हो गई है. पहले यह 1723.50 रुपये थी. इसके साथ ही कोलकाता में कीमत 24 रुपये बढ़कर 1911 रुपये हो गई है, जो पहले 1887 रुपये थी. चेन्नई में एलपीजी गैस की कीमत 23.50 रुपये बढ़कर 1960 रुपये हो गई है, जो पहले 1937 रुपये थी. जयपुर जैसे अन्य शहरों में, 19 किलो वाले वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,818 रुपये हो गई है, जबकि लखनऊ में, वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,909 रुपये होगी, जो पहले 1,883 रुपये थी. इसके साथ ही आगरा, अहमदाबाद और इंदौर में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत क्रमश. 1843, 1816 और 1901 रुपये हो गई है. घरेलू सिलेंडर के दाम 14.2 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है.14.2 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 903 रुपये, कोलकाता में 929 रुपये, मुंबई में 902.50 रुपये, चेन्नई में 918.50 रुपये, लखनऊ में 940.50 रुपये, पटना में 1,001 रुपये है. घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में आखिरी बदलाव अगस्त 2023 में हुआ था.

w695

Kisan Andolan 2.0: आम आदमी पार्टी(AAP)  के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)ने किसानों के पक्ष में बड़ा बयान दिया है. अरविंद केजरीवाल ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि किसान हमारे कमाने वाले हैं, किसान सबसे ज्यादा मेहनत करते हैं. किसान सर्दी गर्मी बरसात में दिन रात पसीना बहाता है और हमारे लिए अन्न उगाता है. किसान गरीब है अमीर नहीं. ऐसा नहीं है कि किसानों ने बड़े-बड़े बंगले बनाए हैं, जिस तरह से इन नेताओं ने बड़े-बड़े बंगले बनाए हैं.(Kisan Andolan 2.0) आप किसानों की बात क्यों नहीं सुनते? क्या किसानों की मांग गैरकानूनी है? किसानों की मांग है कि मुझे मेरी फसल का पूरा दाम मिलना चाहिए. वे किसानों की बात क्यों नहीं सुनते? किसानों को ये सब क्यों करना पड़ रहा है?

w693

Government Employee News: सरकारी कर्मचारियों को निजी क्षेत्र के कर्मचारियों की तुलना में अधिक छुट्टियां मिलती हैं. कई सरकारी कर्मचारी भी छुट्टियों को लेकर असमंजस में रहते हैं.सरकार ने अपने कर्मचारियों की छुट्टियों को लेकर कई सवालों पर स्थिति स्‍पष्‍ट की है.(Government Employee News)हल ही में केंद्र सरकार द्वारा अपने कर्मचारियों की विभिन्न श्रेणियों के लिए छुट्टी के नियमों और पात्रता पर कुछ अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (एफएक्यू) जारी किए हैं. इसमें आप छुट्टियों से जुड़े नियमों के बारे में जान सकते हैं. आइए जानते हैं छुट्टियों से जुड़े नियमों के बारे में.(Government Employee News) लगातार पांच साल तक छुट्टी नहीं मिलेगीकेंद्रीय सिविल सेवा या सीसीएस अवकाश नियम 1972 के नियम 12(1) का हवाला देते हुए इसमें कहा गया है कि किसी भी सरकारी कर्मचारी को लगातार 5 साल की अवधि तक किसी भी प्रकार की कोई छुट्टी नहीं दी जाएगी. आमतौर पर, विदेश सेवा के अलावा, छुट्टी पर या बिना छुट्टी के लगातार पांच साल से अधिक समय तक ड्यूटी से अनुपस्थित रहने का मतलब है कि ऐसे सरकारी कर्मचारी ने सरकारी सेवा से इस्तीफा दे दिया है. पढ़ाई के लिए कितने दिन की छुट्टीसरकार ने साफ किया है कि अगर किसी कर्मचारी को स्‍टडी लीव की जरूरत है तो वह पूरे सेवा काल में 24 महीने की छुट्टी ले सकता है. यह अवकाश एकसाथ भी लिया  जा सकता है और अलग-अलग भी.सेंट्रल हेल्‍थ सर्विस से जुड़े कर्मचारियों को स्‍टडी लीव के लिए 36 महीने का समय दिया जाता है. पोस्‍ट ग्रेजुएट क्‍वालिफिकेशन के लिए भी 36 महीने की लीव ली जा सकती...

w692

Lakhpati Didi Yojana: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण(Nirmala sitharaman) द्वारा पेश किए गए अंतरिम बजट में लखपति दीदी योजना का लक्ष्य बढ़ाने की बात की गई थी. ये मोदी सरकार के मौजूदा कार्यकाल का आखिरी अंतरिम बजट है. इसमें महिलाओं के लिए अहम घोषणाएं की गईं है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में बताया कि लखपति दीदी को बढ़ावा दिया जाएगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि करीब एक करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बनी हैं. अभी मौजूदा 2 करोड़ लखपति दीदी का लक्ष्य बढ़ाकर 3 करोड़ किया जा रहा है. (Lakhpati Didi Yojana) वित्त मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार महिलाओं के विकास पर खास ध्यान दे रही है. उन्होंने बताया कि इस योजना से 9 करोड़ महिलाओं के जीवन में बदलाव आया है. लखपति दीदी से आत्मनिर्भरता आई है. इसके साथ ही वित्त मंत्री ने आंगनबाड़ी कार्यक्रमों में भी तेजी लाने की बात कही. क्या है लखपति दीदी योजना ? (Lakhpati Didi Yojana)लखपति दीदी योजना देश में महिलाओं के लिए चलाई जाने वाली स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी है. इसे शॉर्ट में एसएचजी कहते हैं. इन समूहों में महिलाओं की भागीदारी सबसे अधिक है. इन स्वयं सहायतों समूहों में बैंक वाली दीदी, आंगनबाड़ी दीदी, दवाई वाली दीदी शामिल हैं. लखपति दीदी योजना महिलाओं के लिए स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम है, जो देश की इन दीदी को स्किल ट्रेनिंग देकर उन्हें पैसा कमाने के योग्य बनाया जाता है.  बता दें कि महिलाओं को आर्थिक तौर पर इंपॉवर करने के लिए 15 अगस्त 2023 को लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखपति दीदी योजना के बारे में जिक्र किया था. आर्थिक रूप से वंचित बैकग्राउंड की महिलाओं को आगे लाने के लक्ष्य के साथ ये योजना शुरू की गई थी. लखपति दीदी स्कीम के लिए जरूरी नियम(Lakhpati Didi Yojana)- स्कीम का लाभ लेने के लिए महिला को संबंधित राज्य का स्थायी निवासी होना जरूरी है.- महिला का स्वयं सहायता समूहों से जुड़ा होना अनिवार्य है.- स्कीम से जुड़ने के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स- आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, बैंक खाता, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो....

w684

मेष(Aries Horoscope)- अवसरों का लाभ उठाएंगे. संबंधों को भुनाएंगे. अनुशासन और निरंतरता रखेंगे. कामकाज सकारात्मक बना रहेगा. आर्थिक मामलों में बेहतर रहेंगे. जिद जल्दबाजी न दिखाएं. सवेदनशील रहेंगे.  वृष(Taurus Horoscope)- आलस्य से बचें.विरोधी शांत रहेंगे. प्रभाविता बनी रहेगी.लाभ बेहतर बने रहेंगे. पेशेवर प्रयासों में वृद्धि होगी. करियर व्यापार में संभावनाएं बढ़ेगी. समय प्रबंधन बढ़ाएंगे. योजनाओं को गति मिलेगी.  मिथुन(Gemini Horoscope)- धन संपदा के मामले बेहतर बनेंगे. रहन सहन में भव्यता रहेगी.उद्योग व्यापार में सफल रहेंगे. विविध कार्य संवार लेंगे. आकर्षक प्रस्ताव प्राप्त होंगे. लक्ष्य साधने में सफल होंगे. आय के स्त्रोत बढ़ेंगे.  कर्क(Cancer Horoscope)-  गुणी एवं श्रेष्ठजनों से भेंट होगी. आर्थिक वाणिज्यिक अवसरों में वृद्धि बनी रहेगी. व्यक्तिगत कोशिशों को बल मिलेगा. लोकप्रियता का ग्राफ चढ़ेगा. लक्ष्योन्मुख बने रहेंगे. महत्वपूर्ण कार्य गति लेंगे. विविध मामले सफल होंंगे.  सिंह(Leo Horoscope)- करियर सामान्य बना रहेगा. आर्थिक लाभ के प्रति उत्साह बना रहेगा.व्यवसायिक गतिविधियां बढ़ेंगी. बजट बनाकर आगे बढ़ेंगे. व...

w673

Punjab News : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अकाली-बीजेपी गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि वह पंजाब बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ भी गठबंधन के पक्ष में हैं. उन्होंने कहा कि हम खुले गठबंधन के लिए तैयार हैं. सीटों का आवंटन समेत अन्य चर्चा हाईकमान को करनी है. उन्हें पूरी उम्मीद है कि यही सब होगा. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि अगर अकाली दल और बीजेपी एक साथ आ जाएं तो उन्हें कोई नहीं हरा सकता. इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि पंजाब से जुड़े व्यापक मुद्दों सहित किसानों के मुद्दों पर उनकी प्रधानमंत्री के साथ विस्तृत बैठक हुई. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि कृषि का मुद्दा जल्द ही सभी की संतुष्टि के साथ हल हो जाएगा. कैप्टन अमरिन्दर सिंह के साथ उनकी बेटी और पंजाब भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती जय इंदर कौर भी थीं कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि वह किसानों की मांगों को लेकर अपने पहले स्टैंड पर अब भी कायम हैं. हालांकि अब वह बीजेपी में हैं लेकिन किसानों को लेकर वह अपने पहले स्टैंड पर कायम हैं. उन्होंने कहा कि किसानों को दिल्ली जाकर शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात कहने का पूरा अधिकार है. सरकार किसानों से बात कर रही है. बैठकों का दौर चल रहा है और मसला सुलझा लिया जाएगा.

w665

मेष(Aries Horoscope)-  समाज के प्रतिष्ठापूर्ण कार्यां से जुड़ने का भाव रहेगा. मेलजोल और सामंजस्य पर बल देंगे. संबंधों में शुभता का संचार रहेगा. परिणामों से उत्साहित रहेंगे. परिस्थितियां अनुकूल रहेंगी. शुभ सूचनाएं मिलेंगी. कामकाज सकारात्मक बना रहेगा. भाईचारा मजबूत होगा. सबको साथ लेकर चलेंगे.  वृष(Taurus Horoscope)-  बड़ों का आदर करेंगे. सक्रियता और आपसी संवाद बढ़ाएंगे. मेलजोल में रुचि लेंगे. अवसरों का लाभ उठाएंगे. अतिथि आगमन संभव है. व्यवहार में मधुरता रहेगी. जीवन स्तर उूंचा होगा.आकर्षक प्रस्ताव मिलेंगे. रक्त संबंधों में मजबूती बनी रहेगी. शुभ सूचनाएं प्राप्त होंगी. भावनाओं पर नियंत्रण रखेंगे.  मिथुन(Gemini Horoscope)-   कार्य व्यापार में इच्छित प्रस्ताव मिलेंगे. व्यवस्था पर फोकस रखेंगे. संवेदनशीलता बनाए रखेंगे. व्यक्तिगत मामले बेहतर बनेंगे. संबंधों में सुधार होगा. सभी प्रभावित होंगे. प्रबंधन प्रशासन के कार्य बनेंगे. नवाचार पर बल बनाए रखेंगे. महत्वपूर्ण प्रयास फलित हो सकते हैं. सफलता का प्रतिशत उूंचा रहेगा.  कर्क(Cancer Horoscope)- आवश्यक कार्यां को आगे बढ़ाएंगे. समता और न्याय पर जोर रखेंगे. वैदेशिक कार्याेंमें गति आएगी. उूर्जा उत्साह रखेंगे. निवेश व विस्तार की सोच रहेगी. बड़ों की सलाह से चलेंगे. कामकाज में सहजता रहेगी. रिश्तों को बेहतर बनाने की कोशिश रखेंगे. त्याग व सहयोग की भावना बढ़ेगी. सभी का सम्मान रखेंगे.  सिंह(Leo Horoscope)- आर्थिक उपलब्धियों को बढ़ावा मिलेगा. लक्ष्य पाने में सहजता अनुभव होगी. मित्रों की मदद से उत्साहित बने रहेंगे. सफलता की ओर तेजी से अग्रसर रहेंगे. पारिवारिक कार्य व्यापार संवार पाएंगे. नए स्त्रोत निर्मित होंगे. पेशेवरता बनी रहेगी....

w657

Holi 2024: होली हिंदू धर्म का प्रमुख पर्व है. फाल्गुन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा की रात होलिका दहन किया जाता है और इसके अगले दिन होली मनाई जाती है. होली एक सांस्कृतिक, धार्मिक और पारंपरिक त्योहार है. पूरे भारत में इसका अलग ही जश्न और उत्साह देखने को मिलता है. होली भाईचारे, आपसी प्रेम और सद्भावना का त्योहार है. लोग एक दूसरे के घर जाकर रंग-गुलाल लगाते हैं और होली की शुभकामनाएं देते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं इस साल होली की सही तारीख और शुभ मुहूर्त क्या है. होलिका दहन 2024फाल्गुन पूर्णिमा को होलिका दहन और इसके अगले दिन होली मनाई जाती है. इस साल फाल्गुन पूर्णिमा तिथि 24 मार्च को सुबह 09 बजकर 54 मिनट से शुरू होगी. वहीं इस तिथि का समापन अगले दिन यानी 25 मार्च को दोपहर 12 बजकर 29 मिनट पर होगा.24 मार्च को होलिका दहन है। इस दिन होलिका दहन के लिए शुभ मुहूर्त देर रात 11 बजकर 13 मिनट से लेकर 12 बजकर 27 मिनट तक है. ऐसे में होलिका दहन के लिए आपको कुल 1 घंटे 14 मिनट का समय मिलेगा. कब है होली 2024?होलिका के अगले दिन होली मनाई जाती है, इसलिए इस साल 25 मार्च को होली है। इस दिन देशभर में धूमधाम से होली मनाई जाएगी. होलिका दहन की पूजा विधि- होलिका दहन की पूजा करने से पहले स्नान ज़रूर करें. - पूजा करने के लिए गाय के गोबर से होलिका और प्रहलाद की प्रतिमा बनाएं.- वहीं पूजा की सामग्री के लिए रोली, फूल, फूलों की माला, कच्चा सूत, गुड़, साबुत हल्दी,.मूंग, बताशे, गुलाल नारियल, 5 से 7 तरह के अनाज और एक लोटे में पानी रख लें.- इसके बाद इन सभी पूजन सामग्री के साथ पूरे विधि-विधान से पूजा करें.- होलिका की पूजा के साथ ही भगवान नरसिंह की भी विधि-विधान से पूजा करें और फिर होलिका के चारों ओर सात बार परिक्रमा करें....

w656

Mahashivratri 2024: हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2024) का बड़ा महत्व है. यह फाल्गुनी माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी में मनाई जताी है. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था. महाशिवरात्रि का त्योहार हर साल बड़े धूमधाम और आनंद के साथ मनाया जाता है. इस दिन देश भर में भक्तों का उत्साह अपने चरम पर होता है. इस वर्ष महाशिवरात्रि का त्योहार 8 मार्च को मनाया जाएगा. इन दिनों भगवान शिव की पूजा को बहुत शुभ माना जाता है. लोग इस दिन भगवान शिव की पूजा ही नहीं करते हैं, बल्कि उपवास भी रखते हैं. इस खास दिन पर भक्त बाबा भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए देश भर में विभिन्न स्थानों पर स्तिथ भगवान शिव के मंदिर जाते हैं. यदि आप भी इस शिवरात्रि में बाबा भोलेनाथ के मंदिर का प्लान बना रहे हैं, तो आप इन शिव मंदिरों में जा सकते हैं. काशी विश्वनाथ, वाराणसीशिवरात्रि के अवसर पर आप उत्तर प्रदेश के पवित्र शहर वाराणसी में स्थित काशी विश्वनाथ का दर्शन कर सकते हैं. यह मंदिर बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है जो गंगा नदी के किनारे स्थित है. कहा जाता है कि इस ज्योतिर्लिंग को देखकर सभी पापों से मुक्ति मिलती है.  महाकाल ज्योतिर्लिंग, उज्जैनबारह ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकाल ज्योतिर्लिंग मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित है. इस मंदिर में शिवरात्रि का त्योहार 9 दिनों तक मनाया जाता है. इस दौरान काल महाकाल अपने भक्तों को 9 दिनों तक विभिन्न रूपों में दर्शन देते हैं. इस दिन देश के ही नहीं, विदेशों से भी भक्त उज्जैन के महाकाल मंदिर के दर्शन करने पहुंचते हैं. सोमनाथ मंदिर, गुजरातगुजरात में स्थित सोमनाथ मंदिर बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक माना जाता है. इस मंदिर को भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में पहला ज्योतिर्लिंग माना जाता है. त्रिवेणी संगम स्थित, यह मंदिर गुजरात के काठियावाड़ क्षेत्र में समुद्र तट पर स्थित है. ओंकारेश्वर मंदिर, शिवपुरीशिवरात्रि के अवसर पर आप ओंकारेश्वर मंदिर में दर्शन करने के लिए मध्य प्रदेश के शिवपुरी जा सकते हैं. यदि आप भी इस शिवरात्रि के अवसर पर भगवान शिव के दर्शन करने की योजना बना रहे हैं, तो आप ओंकारेश्वर मंदिर जा सकते हैं. देश भर से भक्त यहां महाशिवरात्रि के अवसर पर दर्शन करने आते हैं.

z649

मेष(Aries Horoscope)- निसंकोच आगे बढ़ते रहेंगे. आवश्यक सूचनाएं साझा करेंगे. समझ बेहतर बनी रहेगी. बंधु बांधवों के साथ से उत्साहित रहेंगे. विविध गतिविधियों से जुड़ेंगे.धार्मिकता बढ़ाएंगे. संबंधियों से करीबी रहेगी. जनकल्याण के कार्यां में रुचि लेंगे. व्यापार व्यवसाय में सफलता पाएंगे. महत्वपूर्ण बात जिम्मेदारों में रख पाएंगे. वृष(Taurus Horoscope)-  परिवार में आनंद रहेगा. कुल कुटुम्ब से जुड़े मामले हित में रहेंगे. परंपरागत व्यवसाय में तेजी बनाए रखेंगे.शुभ कार्यां में शामिल होंगे. आर्थिक क्षेत्र में इच्छित परिणाम बनेंगे. तेजी दिखाएंगे. नैतिक मूल्यों को महत्व देंगे. श्रेष्ठ जनों का घर आगमन रहेगा. साख सम्मान में वृद्धि रहेगी. लक्ष्यों को गति देंगे. आकर्षक प्रस्ताव मिलेंगे. मिथुन(Gemini Horoscope)-   सफलता का प्रतिशत संवरेगा. विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों से जुड़ेंगे. कामकाजी मामलों में धैर्य बनाए रहेंगे. व्यक्तित्व प्रभावशाली होगा. नवाचार अपनाएंगे. कृतज्ञता बनाए रखेंगे. नई शुरूआत कर सकते हैं. वादा निभाएंगे. जिम्मेदारों से मेलजोल बढ़ाएंगे. साख सम्मान में वृद्धि होगी. पेशेवरों और वरिष्ठों से भेंट होगी.  कर्क(Cancer Horoscope)- निवेश संबंधी प्रयासों को मजबूती मिलेगी. दूर देश के मामलों गति आएगी. सफेदपोश ठगों से दूरी रखेंगे. संबंधियों से सहज रहेंगे. आपसी रिश्तों को बेहतर बनाएंगे. जिम्मेदारी निभाने में आगे रहेंगे. चर्चा संवाद में सावधानी बरतें. विपक्ष से सतर्क रहें. बजट पर नियंत्रण रखेंगे. लेनदेन में सतर्कता बनाए रखेंगे.  सिंह(Leo Horoscope)-  आर्थिक पक्ष मजबूत बनाए रखेंगे.आर्थिक बढ़़त बनाए रखेंगे.यात्रा की संभावना है.विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. करियर करोबार संवार पर रहेगा. प्रबंधन प्रशासन के कार्य सधेंगे. बड़ों से तालमेल बढ़ेगा. करियर कारोबार में अनुकूलता रहेगी. बड़ा लक्ष्य बनाए रखेंगे.  वरिष्ठ जन सहयोगी होंगे. मित्रगण साहस बढ़ाएंगे. कन्या(Virgo Horoscope)- धैर्य अनुशासन से...

w638

Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) शनिवार (17 फरवरी) को एक्साइज पॉलिसी मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए. केजरीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई में शामिल हुए. दिल्ली विधानसभा में आज विश्वास मत पर चर्चा होगी. केजरीवाल ने अदालत से कहा कि वह दिल्ली सरकार के बजट और विश्वास प्रस्ताव के कारण व्यक्तिगत रूप से पेश नहीं हो रहे हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज उत्पाद नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय की हालिया शिकायत के सिलसिले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए. उन्होंने अदालत को बताया कि विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और बजट सत्र चलने के कारण वह आज अदालत में उपस्थित नहीं हो सके.  गौरतलब है कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने अरविंद केजरीवाल को कई समन जारी किए थे, लेकिन उन्होंने एक बार भी जांच एजेंसी के सामने अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराई. इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दायर की थी. अदालत ने केजरीवाल से कहा था कि आप 17 फरवरी को कोर्ट में हाजिर होकर पेशी में न जाने का कारण बताएं. एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दिव्या मल्होत्रा ने 7 फरवरी को शिकायत पर संज्ञान लिया था. जज ने कहा था,' उन्हें 17 फरवरी को पेश होने के लिए समन जारी किया जा रहा है. ईडी ने 31 जनवरी को केजरीवाल को नया समन जारी किया और उन्हें 2 फरवरी को उसके सामने पेश होने के लिए कहा गया था. यह केजरीवाल को जारी किया गया पांचवां समन था. जांच एजेंसी ईडी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि केजरीवाल जानबूझकर समन का पालन नहीं करना चाहते थे और बहाने बनाते रहे. एजेंसी कहना था कि अगर उनके जैसे उच्च सार्वजनिक पद पर बैठे लोगों ने कानून की अवज्ञा की, तो यह आम आदमी के लिए एक गलत उदाहरण स्थापित होगा.   

w630

मेष(Aries Horoscope)- कामकाजी लक्ष्यों को प्राथमिकता में रखेंगे. धनधान्य में वृद्धि बनी रहेगी. उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन करेंगे. वाणिज्यिक क्षेत्रों में बेहतर रहेंगे. कारोबार अच्छा रहेगा. लाभ प्रतिशत उूंचा होगा. महत्वपूर्ण कार्यां में तेजी दिखाएंगे. पेशेवर संबंधों का लाभ मिलेगा. मूल्यवान भेंट की प्राप्ति होगी. प्रभावी प्रस्ताव मिलेंगे.  वृष(Taurus Horoscope)- आर्थिक गतिविधियों में शुभता का संचार रहेगा. पेशेवर कार्यां में सक्रियता दिखाएंगे. लक्ष्य साधने में सफल होंगे. पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. साख सम्मान बढ़ेंगे. विभिन्न मामले पक्ष में रहेंगे. धन संपत्ति बढ़ेगी. नवाचार में रुचि रखेंगे. व्यक्तिगत प्रदर्शन पर जोर रहेगा. करियर व्यापार में सफलता पाएंगे.  मिथुन(Taurus Horoscope)- योजनाओं के अनुरूप आगे बढ़ते रहेंगे. संतुलित कार्यगति बनाए रखें. निवेश को बढ़ावा देंगे. आय पूर्ववत् रहेगी. कार्य विस्तार के मौके बनेंगे. दिखावे में न आएं. न्याय नीति से चलेंगे. बजट बनाकर आगे बढ़ेंगे. आर्थिक विषयों में सक्रियता रहेगी. कार्य व्यापार में सजगता बनाए रखेंगे. पेशेवरों का भरोसा जीतेंगे. कर्क(Cancer Horoscope)- महत्वपूर्ण अनुबंध पक्ष में बनेंगे. कारोबार में शुभता का संचार रहेगा. सत्ता का साथ समर्थन पाएंगे. शुभ सूचनाएं प्राप्त होंगी. सभी सहयोगी होंगे. आय अच्छी रहेगी. सहकारिता के मामले बनेंगे. नवीन अवसर बढ़ेंगे. प्रलोभन से बचेंगे. उत्साह से काम लेंगे. बड़ा सोचेंगे. फोकस बनाए रखेंगे.  सिंह(Leo Horoscope)- करियर व्यापार में स्पष्टता रखेंगे. लक्ष्य पर फोकस रखेंगे. तेजी बढ़ाएंगे. सामंजस्य से काम लेंगे. अधिकारीगण प्रसन्न रहेंगे. संपत्ति के मामले संवरेंगे. चर्चाओं में प्रभावी रहेंगे. आर्थिक मामले पक्ष में बनेंगे. पेशेवर गतिविधियां में सक्रियता आएगी. महत्वपूर्ण कार्यां में गति रखेंगे. इच्छित प्रस्ताव मिलेंगे.  कन्या(Virgo Horoscope)- संबंधों में प्रभावी ढंग से बात कहेंगे. प्रियजनों के संग सुखद पल...