LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि पर घर पर लगाएं ये पौधे, प्रसन्न होंगे भोले बाबा और होगी अपार कृपा

shiv54

Mahashivratri 2024: हर साल फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि(Mahashivratri 2024) मनाई जाती है. भगवान भोलेनाथ को समर्पित यह पर्व इस साल 8 मार्च को है. इस दिन शिव विशालकाय स्वरूप धारण कर अग्निलिंग में प्रकट हुए थे, इसलिए इसे महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2024) कहा जाता है. इस अवसर पर लोग व्रत रखते हैं और शिव-गौरी की पूजा करते हैं. यदि आप शिव शंकर की विशेष कृपा प्राप्त करना चाहते हैं तो महाशिवरात्रि के दिन अपने घर लगाएं ये पौधे. इन पौधे को महाशिवरात्रि के दिन घर ले आने से हर समस्या का निवारण होता है और शिव शंभू भी प्रसन्न होते हैं. चलिए जानते हैं इन पौधों  के बारे में.

महाशिवरात्रि पर घर लाएं 4 पौधे (Mahashivratri Bring 4 plants)

- धतूरे का पौधा 
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन घर में धतूरे का पौधा लगाना बेहद शुभ होता है. घर में लगाने से सुख-समृद्धि आती है और घर की बरकत बढ़ती है.घर में काले धतूरे का पौधा लगाकर इसकी नियमित पूजा करने से पितृ दोष से भी मुक्ति मिलती है. इसके फूल शिवलिंग पर चढ़ाने से बाधाओं का नाश होता है.

- बेलपत्र का पौधा 
महाशिवरात्रि के दिन घर में बेलपत्र का पौधा लगाने से पूरे परिवार पर शिव कृपा बरसती है, आर्थिक संकट दूर होता है. शिव को बेलपत्र सबसे ज्यादा प्रिय है. 
इस पौधे की उत्पत्ति को लेकर  स्कंद पुराण में कहा गया है एक बार मां पार्वती मंदार पर्वत पर भ्रमण कर रही थी तभी उनकी पसीने की कुछ बूंदे वहां गिरी, कहते हैं उसी से बेल वृक्ष उत्पन्न हुआ. इसमें पार्वती जी का अंश होने से ये शिव को प्रिय है.

- शमी का पौधा 
महाशिवरात्रि पर शमी का पौधा जरुर घर में लाएं. ये शनि देव और महादेव दोनों को बहुत प्रिय है. इसे घर पर लगाने से कारोबार और करियर में तरक्की की कामना पूरी होती है. शमी के पत्ते शिवलिंग पर चढ़ाने से शनि कभी परेशान नहीं करते, शनि दोष से छुटकारा मिलता है.

- मोगर का पौधा 
मोगरे के फूल देवी पार्वती को प्रिय है. महाशिवरात्रि पर इस पौधे को घर में लगाने से वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है. घर में बरकत का वास होता है. शिव कृपा से सारे बिगड़े काम बन जाते हैं.

In The Market