LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Lakhpati Didi Yojana: केंद्र सरकार का 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य, महिलाएं कमाएगी लाखों रुपए

w692

Lakhpati Didi Yojana: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण(Nirmala sitharaman) द्वारा पेश किए गए अंतरिम बजट में लखपति दीदी योजना का लक्ष्य बढ़ाने की बात की गई थी. ये मोदी सरकार के मौजूदा कार्यकाल का आखिरी अंतरिम बजट है. इसमें महिलाओं के लिए अहम घोषणाएं की गईं है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में बताया कि लखपति दीदी को बढ़ावा दिया जाएगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि करीब एक करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बनी हैं. अभी मौजूदा 2 करोड़ लखपति दीदी का लक्ष्य बढ़ाकर 3 करोड़ किया जा रहा है. (Lakhpati Didi Yojana)

वित्त मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार महिलाओं के विकास पर खास ध्यान दे रही है. उन्होंने बताया कि इस योजना से 9 करोड़ महिलाओं के जीवन में बदलाव आया है. लखपति दीदी से आत्मनिर्भरता आई है. इसके साथ ही वित्त मंत्री ने आंगनबाड़ी कार्यक्रमों में भी तेजी लाने की बात कही.

क्या है लखपति दीदी योजना ? (Lakhpati Didi Yojana)
लखपति दीदी योजना देश में महिलाओं के लिए चलाई जाने वाली स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी है. इसे शॉर्ट में एसएचजी कहते हैं. इन समूहों में महिलाओं की भागीदारी सबसे अधिक है. इन स्वयं सहायतों समूहों में बैंक वाली दीदी, आंगनबाड़ी दीदी, दवाई वाली दीदी शामिल हैं. लखपति दीदी योजना महिलाओं के लिए स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम है, जो देश की इन दीदी को स्किल ट्रेनिंग देकर उन्हें पैसा कमाने के योग्य बनाया जाता है. 

बता दें कि महिलाओं को आर्थिक तौर पर इंपॉवर करने के लिए 15 अगस्त 2023 को लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखपति दीदी योजना के बारे में जिक्र किया था. आर्थिक रूप से वंचित बैकग्राउंड की महिलाओं को आगे लाने के लक्ष्य के साथ ये योजना शुरू की गई थी.

लखपति दीदी स्कीम के लिए जरूरी नियम(Lakhpati Didi Yojana)
- स्कीम का लाभ लेने के लिए महिला को संबंधित राज्य का स्थायी निवासी होना जरूरी है.
- महिला का स्वयं सहायता समूहों से जुड़ा होना अनिवार्य है.
- स्कीम से जुड़ने के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स- आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, बैंक खाता, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो.

In The Market