LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

International Women's Day 2024: इस महिला दिवस पर अपनी गर्लफ्रेंड या पत्नी के लिए खरीदें ये खास गिफ्ट्स,ऐसे मनाएं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

x38

International Women's Day 2024: हर साल 8 मार्च को दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है. जिसकी शुरुआत 1909 में हुई थी।महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करना,  पुरुषों के बराबर सम्मान दिलाना और रोजगार के समान अवसर प्रदान करना इस दिन को मनाने का खास उद्देश्य है. इसकी शुरुआत 1909 में हुई थी. महिलाओं को अपने क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया जाता है. ये बिल्कुल सही मौका होता है अपने लाइफ की खास महिलाओं को थैंक यू कहने का फिर चाहे वो आपकी मां हों, बीवी, बहन या फिर कोई दोस्त.
गिफ्ट्स किसी को थैंक यू बोलने का सबसे आसान जरिया होते हैं, तो आप भी इस मौके को हाथ से न जाने दें। अपनी जिंदगी की स्पेशल लेडीज़ को इन स्पेशल गिफ्ट्स के साथ दिल से कहें शुक्रिया.

फैशन एंड ब्यूटी आइटम्स
महिलाओं को स्किन केयर करना अच्छा लगता है. आप अपनी मनपसंद औरत को स्किन केयर से जुड़े प्रोडक्ट्स दे सकते है.सबसे अच्छी बात कि इन्हें आप अपने बजट के हिसाब से प्लान कर सकते हैं. स्किन केयर के अलावा आप उन्हें फैशन रिलेटेड कोई आइटम्स भी गिफ्ट कर सकते हैं. 

हेल्थ से जुड़े गिफ्ट्स
आप अपनी स्पेशल लेडीज को इस मौके पर हेल्थ से जुड़े गिफ्ट्स दे सकते हैं. जो उनके काम भी आएंगे और हेल्दी बने रहने के लिए मोटिवेट भी करेंगे. फिर चाहे वो स्मार्ट वॉच हो या कोई और फिटनेस गैजेट्स, जिम वेयर हो या फिर वर्कआउट शूज. 

टी-मग
वह लोग जो चाय और कॉफी पीने के शौकीन हैं. उनके लिए यह एक उपयोगी उपहार है. अच्छी बात यह है कि यह उपहार बहुत ही कम बजट में प्राप्त किया जा सकता है. जब जब आपकी पत्नी या गर्लफ्रेंड इसपर चाय पीएगी उन्हें आपकी याद आएगी.

किचन के काम को आसान बनाने वाली चीज़ें
किचन से जुड़े गिफ्ट देकर आप उनके लिए प्यार के साथ अपना केयर भी शो कर सकते हैं.  किचन के काम में कई बार महिलाओं का पूरा दिन निकल जाता है.  ऐसे में आप उनके काम को आसान बनाने वाले अप्लांयेज़ देने के बारे में सोच सकते हैं. 

In The Market