Your search did not match any documents
Jio Price Hike News: जियो (Jio) ने अपने प्लान की कीमत में 100 रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा की है. इससे पहले भी जुलाई 2024 में Jio ने अपने मोबाइल रिचार्ज प्लान को महंगा किया था. अब कंपनी ने अपने बेसिक 199 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान को और महंगा कर रही है.(Big shock to crores of Jio user this plan became costlier by Rs 100) Jio के 199 रुपए वाले पोस्टपेड प्लान की कीमत अब 299 रुपए हो गई है. इस प्लान में यूजर्स को पूरे भारत में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग, 25GB हाई स्पीड डेटा, डेली 100 फ्री SMS और फ्री नेशनल रोमिंग जैसी सुविधाएं मिलती हैं. नए प्लान के तहत, इन सभी बेनिफिट्स क...
Amul milk became cheaper: भारत की प्रमुख दुग्ध उत्पादक कंपनी अमूल ने उपभोक्ताओं को राहत दी है. अमूल ने शुक्रवार 24 जनवरी को अपने 1 लीटर दूध पैक की कीमत में 1 रुपए की कटौती करने की घोषणा की. इस कटौती का असर 26 जनवरी से देखने मिलेगा और अब एक लीटर के अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और अमूल टी-स्पेशल के पैकेट नई एमआरपी के साथ बाजार में आएंगे. (Amul milk became cheaper know the new prices news in hindi) अमूल नाम से दूध बेचने वाली गुजरात की कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ) ने 3 जून 2024 से देशभर में दूध की कीमतों को 2 रु तक बढ़ा दिया था. दूध के दाम बढ़ाए जाने का कारण बताते हुए अमूल ने कहा था, '' दूध उत्पादन और संचालन लागत बढ़ने की वजह से दूध के दामों में बढ़ोतरी करनी पड़ रही है.'' अमूल दूध की नई कीमतें (Amul milk became cheaper) अमूल गोल्ड 65 रुपये प्रति लीटरअमूल टी स्पेशल: 61 रुपये प्रति लीटरअमू...
Alsi ke laddu Benefits: अलसी के लड्डू पोषक तत्वों से भरपूर होते है. इसमें गुड़ के साथ ही कुछ ड्राई फ्रूट्स भी डाले जाते हैं. इसलिए यह सेहत के लिए कई फायदे करता है. अलसी में फाइबर, प्रोटीन, कॉपर, थायमिन, फॉस्फोरस, मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं तो वहीं गुड़ भी कैल्शियम, आयरन आदि न्यूट्रिएंट्स से भरपूर है. दोनों का कॉम्बिनेशन सर्दियों में न सिर्फ खांसी, जुकाम जैसी हेल्थ प्रॉब्लम से बचाएगा, बल्कि पूरे शरीर को एक्टिव और हेल्दी रखने में मदद करेगा. (Eating flaxseed laddus will give you amazing benefits know the easy recipe to make them news in hindi) अलसी से लड्डू की रेसिपी दादी-नानी के जमाने से चली आ रही है. सर्दियों में ज्यादातर घरों में ये लड्डू बनाए जाते हैं, क्योंकि पोषक तत्वों से भरपूर होने के साथ ही ये लड्डू सर्दी में गर्माहट देते हैं और शरीर में खून बनाने, एनर्जी देने में भी हेल्प फुल रहते हैं. तो चलिए जान लेते हैं रेसिपी. अलसी और गुड़ के लड्डू बनाने के लिए सामग्रीइनग्रेडिएंट्स में आपको चाहिए होगा, एक किलो गुड़, 400 ग्राम अलसी, 250 ग्राम मूंगफली, 150 ग्राम मखाने, 100 ग्राम बादाम, 100 ग्राम काजू, एक सूखा नारियल. इसके अलावा आप स्वाद के मुताबिक, किशमिश, छुहारे आदि ले सकते हैं. अलसी के लड्डू बनाने की आसान रेसिपी- अलसी के लड्डू बनाने के ल...
Benefits of eating jaggery after every meal: भारत में गुड़ आमतौर पर खाना खाने के बाद खाया जाता है. सर्दियों में महसूस होने वाली थकान, कमजोरी और आलस से छुटकारा पाने के लिए गुड़ का सेवन किया जा सकता है. गुड़ खाकर आप अपनी बॉडी के एनर्जी लेवल्स को बूस्ट कर सकते हैं. अगर आप अपनी बॉडी के मेटाबॉलिज्म को इम्प्रूव कर अपनी वेट लॉस जर्नी को आसान बनाना चाहते हैं, तो आप हर रोज गुड़ खाना शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा गुड़ आपकी बॉडी को डिटॉक्सिफाई करने में भी कारगर साबित हो सकता है. (Benefits of eating jaggery after every meal news in hindi ) गुड़ खाने से स्वास्थ्य से जुड़े फायदे होते हैं:-गुड़ खाने से पाचन, कब्ज और अपच में मदद करता है. यह पाचन तंत्र को भी बढ़ावा देता है और छोटी आंत को पोषक तत्वों को पचाने में काफी ज्यादा मदद करता है.गुड़ आपकी इम्युनिटी को बढ़ाने और आपके शरीर के इंफेक्शन, सर्दी और खांसी के प्रति अधिक प्रतिरोधी बनाने में मदद कर सकता है.गुड़ में पोटैशियम होता है, जो ब्लड सर्कुलेशन को आराम देने और रक्तचाप को कम करने में मदद कर सकता है.गुड़ में आयरन और फोलेट होता है, जो एनीमिया को रोकने और उसका इलाज करने में मदद कर सकता है.गुड़ में आयरन और फोलेट होता है, जो उचित रक्त परिसंचरण को बनाए रखने और मासिक धर्म में ऐंठन से राहत दिलाने में मदद...
Petrol-Diesel Prices Today: राष्ट्रीय तेल कंपनियों द्वारा हर रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतें अपडेट की जाती हैं. आज यानी 24 जनवरी, को कच्चे तेल की कीमतों में भी बदलाव देखने को मिल रहा है. पिछले 20 घंटे के भीतर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है. ब्रेंट क्रूड का भाव गिरकर 78.29 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है. जबकि डब्ल्यूटीआई का रेट भी उछाल के साथ 74.27 डॉलर प्रति बैरल हो गया है. महानगरों में आज क्या है पेट्रोल का दाम? (Petrol-Diesel Prices Today) दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपए और डीजल 89.82 रुपए प्रति लीटरमुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटरचेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपए और डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटरकोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर महानगरों में आज क्या है डीजल का दाम? (Petrol-Diesel Prices Today) देश की राजधानी नई दिल्ली में आज डीजल की कीमत 89.82 रुपए प्रति लीटर. मुंबई में डीजल की कीमत 94.27 रुपए प्रति लीटर. कोलकाता में डीजल की कीमत 91.76 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, चेन्नई में डीजल की कीमत 92.76 रुपए प्रति लीटर. SMS से ऐसे चेक करें अपने शहर में तेल...
Gold-Silver price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में आज 22, जनवरी, 2025 को सोना-चादीं की नई कीमतें जारी हो गई है. सोने का दाम 80039 रुपये के पिछले बंद के मुकाबले आज दोपहर में 80430 रुपये पर पहुंच गया. वहीं चांदी का रेट 90633 रुपये प्रति किलो के पिछले बंद के मुकाबले आज 91265 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया. शाम को जैसे कीमतों में बदलाव होंगे हम आपको अपडेट कराते रहेंगे. आगे जानिए 23 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट का ताजा भाव, साथ ही आपके शहर में अभी क्या रेट चल रहा है. (Gold-Silver price Today) सोने का हॉलमार्क कैसे चेक करें? (Gold-Silver price Today) 24 कैरेट पर 999, 23 कैरेट सोने पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 पर 750 लिखा होता है. इससे शुद्धता में शक नहीं रहता. कैरेट गोल्ड का मतलब होता हे 1/24 पर्सेंट गोल्ड, यदि आपके आभूषण 22 कैरेट के हैं तो 22 को 24 से भाग देकर उसे 100 से गुणा करें. चेक करें सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट (Gold-Silver Price Today)गोल्ड और सिल्वर का प्राइस आप मिस्ड कॉल से भी चेक कर सकते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड की कीमत जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं.(Gold-Silver Price Today) कुछ ही देर में आपको एसएमएस के जरिए रेट की जानकारी मिल जाएगी. वहीं, अधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर जाकर सुबह और शाम के गोल्ड रेट अपडेट जान सकते हैं. खब...
Maharashtra Blast News: महाराष्ट्र के भंडारा जिले में एक आयुध फैक्ट्री में बड़ा विस्फोट हुआ है. इस दुर्घटना में 5 कर्मचारियों की मौत हो गई है. इसके साथ ही कई अन्य कर्मचारियों के घायल होने की भी खबर है. विस्फोट फैक्ट्री के आर.के. शाखा खंड में हुआ. (Massive explosion in ordnance factory in Maharashtra news in hindi) फैक्ट्री में हुए विस्फोट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाले भारी सामान के टुकड़े इधर-उधर बिखरे पड़े हैं. विस्फोट के बाद काला धुआं आसमान में दूर तक उठता देखा जा सकता था. यह भी बताया जा रहा है कि विस्फोट के बाद फैक्ट्री में आग लग गई, जिसमें कई लोग प्र...
Kangana's film 'Emergency' created a ruckus in British Parliament...
Lucknow road accident: लखनऊ में गुरुवार रात सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. जबकि 9 लोग घायल हैं. यह दुर्घटना अनवर गंज के पास किसान मार्ग पर हुई. रात करीब 10 बजे चार वाहन आपस में टकरा गए. दो ट्रकों के बीच फंसी वैन टुकड़े-टुकड़े हो गई. जिसमें वैन में सवार 3 और इनोवा में सवार 1 यात्री की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना में इनोवा और वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. वाहनों में यात्रा कर रहे लोग फंस गए. पुलिस ने राहगीरों की मदद से दोनों वाहनों के दरवाजे काटकर लोगों को बाहर निकाला. पुलिस 13 लोगों को अस्पताल ले गई. जहां डॉक्टरों ने 4 को मृत घोषित कर दिया. इनोवा चालक मोहम्मद आरिफ खान ने बताया कि इनोवा किसान मार्ग पर जा रही थी. मैंने गाड़ी रोकने के लिए गति धीमी कर दी. तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. इससे इनोवा डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हमारे साथ यात्रा कर रहे सभी लोग दुर्घटना में घायल हो गए. जबकि शहजाद की मौके पर ही मौत हो गई. कार पूरी तरह से नष्ट हो गई. लोग वैन में फंसे रहे. राहगीरों से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत बचाव कार्य शुरू किया. गैस कटर से वाहनों के दरवाजे काटकर लोगों को बाहर निकाला गया. खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live
Punjab-Haryana Weather Update: आज भी पंजाब में कोहरे और शीतलहर को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. पिछले 24 घंटों में औसत अधिकतम तापमान में 1 डिग्री की गिरावट आई है. हालांकि, राज्य में यह सामान्य से 3.1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिन शुष्क रहने की संभावना है.(Punjab-Haryana Weather Update) इसके अलावा चंडीगढ़ (Chandigarh weather update) और आसपास के इलाकों में दिन की ठंड पूरी तरह खत्म हो गई है, जबकि रात में ठंड महसूस की जा रही है. राज्य में पिछले कुछ दिनों से लगातार तेज धूप खिलने से अधिकतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सात साल बाद जालंधर में जनवरी में अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस से अधिक हुआ है. इससे पहले वर्ष 2018 में जनवरी माह के दौरान अधिकतम पारा 22.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार और शनिवार को राज्य के कुछ इ...
Living India News is 24×7 satellite News channel with deep focus on the North Indian states of Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu Kashmir & Delhi. The channel has its head office in Chandigarh, India. Contact us: info@livingindianews.co.in
Jio के करोड़ों यूजर्स को बड़ा झटका! 100 रुपये महंगा हुआ यह प्लान
Amul milk News: बड़ी राहत! सस्ता हुआ अमूल दूध, जानें नई कीमतें
Flaxseed laddus benefits: अलसी के लड्डू खाने से होगे गजब के फायदे; डायबिटीज़ में भी हैं असरदार, जाने बनाने की आसान रेसिपी