Lucknow road accident: लखनऊ में गुरुवार रात सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. जबकि 9 लोग घायल हैं. यह दुर्घटना अनवर गंज के पास किसान मार्ग पर हुई. रात करीब 10 बजे चार वाहन आपस में टकरा गए. दो ट्रकों के बीच फंसी वैन टुकड़े-टुकड़े हो गई. जिसमें वैन में सवार 3 और इनोवा में सवार 1 यात्री की मौके पर ही मौत हो गई.
दुर्घटना में इनोवा और वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. वाहनों में यात्रा कर रहे लोग फंस गए. पुलिस ने राहगीरों की मदद से दोनों वाहनों के दरवाजे काटकर लोगों को बाहर निकाला. पुलिस 13 लोगों को अस्पताल ले गई. जहां डॉक्टरों ने 4 को मृत घोषित कर दिया.
इनोवा चालक मोहम्मद आरिफ खान ने बताया कि इनोवा किसान मार्ग पर जा रही थी. मैंने गाड़ी रोकने के लिए गति धीमी कर दी. तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. इससे इनोवा डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हमारे साथ यात्रा कर रहे सभी लोग दुर्घटना में घायल हो गए. जबकि शहजाद की मौके पर ही मौत हो गई. कार पूरी तरह से नष्ट हो गई. लोग वैन में फंसे रहे. राहगीरों से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत बचाव कार्य शुरू किया. गैस कटर से वाहनों के दरवाजे काटकर लोगों को बाहर निकाला गया.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live
Living India News is 24×7 satellite News channel with deep focus on the North Indian states of Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu Kashmir & Delhi. The channel has its head office in Chandigarh, India. Contact us: info@livingindianews.co.in
Jio के करोड़ों यूजर्स को बड़ा झटका! 100 रुपये महंगा हुआ यह प्लान
Amul milk News: बड़ी राहत! सस्ता हुआ अमूल दूध, जानें नई कीमतें
Flaxseed laddus benefits: अलसी के लड्डू खाने से होगे गजब के फायदे; डायबिटीज़ में भी हैं असरदार, जाने बनाने की आसान रेसिपी