Kangana's film 'Emergency' created a ruckus in British Parliament: कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' लगातार विवादों में गिरी हुई है. रिलीज के बाद से ही मूवी को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं. कई जगहों पर तो फिल्म के खिलाफ में नारे में लगाए गए हैं. अब हाल ही में ब्रिटिश सिख समूहों ने मिलकर 'इमरजेंसी' के खिलाफ यूके में विरोध प्रदर्शन किया है.
(Kangana's film 'Emergency' created a ruckus in British Parliament news in hindi)
बता दें, ब्रिटेन में कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की स्क्रीनिंग के दौरान चरमपंथियों के सिनेमा हॉल में घुसने और विरोध प्रदर्शन करने का मुद्दा ब्रिटिश संसद में भी उठाया गया. ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन ने इसे ब्रिटिश लोगों के अधिकारों का उल्लंघन बताया.
इतना ही नहीं सदन के उपसभापति ने भी चिंता जताते हुए कहा है कि उनका मुद्दा जायज है. दरअसल, पिछले रविवार को ब्रिटेन के कुछ सिनेमा हॉल में इमरजेंसी फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान विवाद हो गया था. नकाबपोश चरमपंथियों ने सिनेमा हॉल में घुसकर फिल्म की स्क्रीनिंग रुकवा दी थी. इस घटना से नाराज ब्रिटिश फिल्म उद्योग ने कई सिनेमाघरों में फिल्म का प्रदर्शन बंद कर दिया. यह विवाद अब ब्रिटिश संसद तक पहुंच गया है.
इस बीच कंगना ने लिखा, “ब्रिटिश सांसद ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के मेरे मौलिक अधिकार के लिए आवाज उठाई, इस बीच भारतीय राजनेताओं और नारीवादियों ने चुप्पी साध ली।”
British MP raises his voice for my fundamental right of free speech meanwhile pin drop silence from Indian politicians and feminists #Emergency https://t.co/rlYbUckJm0
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 24, 2025
ब्रिटिश सांसद का बड़ा बयान
ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन ने कहा है कि रविवार को मैं और मेरे कुछ मित्र पैसे खर्च करके हैरो व्यू सिनेमा में फिल्म "इमरजेंसी" देखने गए थे. फिल्म शुरू होने के लगभग 30-40 मिनट बाद चरमपंथी अंदर घुस आए और दर्शकों तथा सुरक्षा बलों को फिल्म का प्रदर्शन रोकने की धमकी देने लगे.
यह एक विवादास्पद फिल्म है और मैं इसकी गुणवत्ता और विषय-वस्तु पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. लेकिन मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों और अन्य व्यक्तियों के फिल्म देखने के बाद अपनी राय बनाने के अधिकार के बारे में बात कर रहा हूं. सांसद ने कहा है कि मैं कहना चाहूंगा कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को यह फिल्म देखने का अधिकार होना चाहिए और उन्हें अपना निर्णय लेने की अनुमति दी जानी चाहिए. गुंडों को लोगों को डराने और उनके लोकतांत्रिक अधिकारों को बाधित करने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए. अगले सप्ताह तक इस फिल्म को देखने के इच्छुक लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उचित कदम उठाए जाने चाहिए.
फिल्म 'इमरजेंसी' की कहानी
फिल्म 'इमरजेंसी' की कहानी की बात करें तो इसमें साल 1975 में भारत में लगे 21 महीने के आपातकाल की कहानी को दिखाने की कोशिश की गई है. इसमें कंगना रनौत ने देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है. इसमें उनके साथ अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और विशाक नायर जैसे कलाकारों ने काम किया है.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live
Living India News is 24×7 satellite News channel with deep focus on the North Indian states of Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu Kashmir & Delhi. The channel has its head office in Chandigarh, India. Contact us: info@livingindianews.co.in
Jio के करोड़ों यूजर्स को बड़ा झटका! 100 रुपये महंगा हुआ यह प्लान
Amul milk News: बड़ी राहत! सस्ता हुआ अमूल दूध, जानें नई कीमतें
Flaxseed laddus benefits: अलसी के लड्डू खाने से होगे गजब के फायदे; डायबिटीज़ में भी हैं असरदार, जाने बनाने की आसान रेसिपी