LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Khanna Accident: खन्ना में पर बड़ा हादसा, तेज रफ्तार ट्रॉले ने बस को मारी टक्कर, 30 मजदूर घायल

df346756yy

Khanna Accident: खन्ना में नेशनल हाईवे पर आधी रात को एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. यहां बिहार और यूपी से मजदूरों को लेकर आ रही बस को तेज रफ्तार ट्रॉले ने पीछे से टक्कर मार दी. जिससे बस करीब 150 मीटर दूर जाकर बिजली ट्रांसफार्मर से टकरा गई.

हादसे में 25 से 30 मजदूर घायल हो गए. घायलों में कुछ महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. उन्हे सिविल अस्पताल खन्ना में दाखिल करवाया गया है. बताया जा रहा है कि ट्रॉली का टायर फट गया, जिससे चालक नियंत्रण खो बैठा और ट्रॉली बस से टकरा गई.

मजदूरों को छोड़ने के लिए रुकी थी बस 
जानकारी के मुताबिक, बिहार और यूपी के करीब 65 मजदूर बस में सवार होकर पंजाब में धान की रोपाई करने आ रहे थे. आधी लेबर को खन्ना में उतरना पड़ा. रात करीब 12.30 बजे बस नेशनल हाईवे पर गुरु अमरदास मार्केट के सामने कट पर रुकी. कुछ मजदूर अभी उतरे ही थे कि एक तेज रफ्तार ट्रॉले ने बस को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि इसकी आवाज दूर तक सुनाई दी. मजदूर चिल्ला उठे. बस करीब 150 मीटर दूर ट्रांसफार्मर से टकराई तो जोरदार धमाका हुआ.

तेज धमाके की आवाज सुनकर सिविल अस्पताल में मौजूद पार्किंग ठेकेदार बलजिंदर सिंह टीटू अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे. वहां की स्थिति देखकर टीटू ने अपनी एंबुलेंस बुलाई और घायलों को अस्पताल ले जाने लगा.

साथ ही 108 एंबुलेंस और पुलिस कंट्रोल रूम को भी सूचना दी. राहगीर भी घायलों की मदद के लिए रुक गए. सड़क सुरक्षा बल ने सभी के सहयोग से बचाव कार्य चलाया. थाना सिटी 2 के एस.एच.ओ. गुरमीत सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सड़क को साफ करवाया तथा घायलों को हरसंभव सहायता प्रदान की.

हादसे में बस आग की चपेट में आने से बच गई. नहीं तो कई मजदूर जिंदा जल सकते थे. ट्रॉली से टक्कर के बाद जब बस ट्रांसफार्मर से टकराई तो धमाका हुआ और आग की लपटें भी निकलीं। यह भी ख्याल रखा गया कि करंट बस के अंदर न आए. इससे काफी नुकसान हो सकता था. कुल मिलाकर इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. थाना सिटी 2 के प्रमुख गुरुमीत सिंह के मुताबिक हादसा ट्राले का टायर फटने से हुआ है.

In The Market