HMVP Virus Latest Update: देश में एचएमपीवी वायरस (HMVP Virus) थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुजरात के बाद, पुडुचेरी में एचएमपीवी वायरस (HMVP Virus new cases)के मामलों ने हड़कंप मचा रखा है. अभी तक गुजरात, कर्नाटक, नागपुर, मुंबई, चेन्नई, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, असम और पुडुचेरी में एचएमपीवी वायरस के मामले दर्ज हो चुके हैं.(HMVP Virus Latest Update)
अभी हाल की बात करें तो पुडुचेरी में लगातार 3 मामले सामने आए हैं. पुडुचेरी चिकित्सा सेवा निदेशक वी रविचंद्रन ने बताया कि बच्चा बुखार और खांसी से पीड़ित था. उन्हें 10 जनवरी को जेआईपीएमईआर में भर्ती कराया गया था.
देश में एचएमपीवी के सबसे अधिक मामले (4) गुजरात में हैं. महाराष्ट्र में 3 मामले, कर्नाटक और तमिलनाडु में 2-2 मामले, तथा उत्तर प्रदेश, राजस्थान, असम और बंगाल में 1-1 मामले सामने आए हैं.
बता दें एचएमपीवी मामलों में वृद्धि के कारण राज्यों ने भी सतर्कता बढ़ा दी है. पंजाब में बुजुर्गों और बच्चों को मास्क पहनने की सलाह दी गई है. गुजरात के अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाए जा रहे हैं. वहीं, हरियाणा में भी स्वास्थ्य विभाग को एचएमपीवी मामलों पर नजर रखने के आदेश दिए गए हैं.
एचएमपीवी वायरस के लक्ष्ण (Symptoms of the HMPV virus)
- यह वायरस मुख्य तौर पर बच्चों पर असर डालता है. हालांकि, कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों और बुजुर्गों पर भी इसका प्रभाव दर्ज किया गया है.
- इस वायरस की वजह से लोगों को सर्दी, खांसी, बुखार, कफ की शिकायत हो सकती है. ज्यादा गंभीर मामलों में गला और श्वांस नली के जाम होने से लोगों के मुंह से सीटी जैसी खरखराहट भी सुनी जा सकती है.
- कुछ और गंभीर स्थिति में इस वायरस की वजह से लोगों को ब्रोंकियोलाइटिस (फेफड़ों में ऑक्सीजन ले जाने वाली नली में सूजन) और निमोनिया (फेफड़ों में पानी भरना) की स्थिति पैदा कर सकता है. इसके चलते संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ सकती है.
- एचएमपीवी अब तक मुख्यतः मौसमी संक्रमण ही माना जा रहा है. हालांकि, कई जगहों पर इसकी मौजूदगी पूरे साल भी दर्ज की गई है.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live
Living India News is 24×7 satellite News channel with deep focus on the North Indian states of Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu Kashmir & Delhi. The channel has its head office in Chandigarh, India. Contact us: info@livingindianews.co.in
Winter diet : दूध में मिलाकर पी लीजिए बस एक ये चीज, शरीर को मिलेगें कई फायदे
Benefits of Guava: खाली पेट अमरूद खाना सही या गलत! पढ़े फायदे
Mahakumbh 2025: महाकुंभ पहुंची Apple के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी, गंगा में लगाई डुबकी, पड़ीं बीमार!