LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Mahakumbh 2025: महाकुंभ पहुंची Apple के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी, गंगा में लगाई डुबकी, पड़ीं बीमार!

hgju7833

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ-2025 में शिरकत करने पहुंची apple के co-founder रहे स्‍टीव जॉब्‍स (Steve Jobs) की पत्‍नी लॉरेन पॉवेल जॉब्‍स (Laurene Powell Jobs) चर्चा में हैं. दरअसल, वह भी मकर संक्रांति के पर्व पर पवित्र स्‍नान करने वाली थीं, लेकिन अब सामने आई खबरों के मुताबिक, उन्‍होंने स्‍नान नहीं किया है. निरंजिनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि की समर्पित अनुयायी सुश्री लॉरेन शनिवार रात 40 सदस्यीय दल के साथ आध्यात्मिक शिविर में पहुंचीं.

(Apple co founder Steve Jobs wife reached Maha Kumbh) 

Apple के दिवंगत कोफाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पविल जॉब्स को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के दूसरे दिन एलर्जी हो गई, लेकिन वह गंगा नदी में डुबकी लगाने की रस्म में हिस्सा लेंगी.

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, रविवार को शिविर में 'कमला' का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. इस स्वागत समारोह में भव्य तुरही बजाई गई और उन्हें पारंपरिक कुल्हड़ में गरम मसाला चाय परोसी गई. सुश्री लॉरेन को कैलाशनंद गिरि ने हिंदू नाम 'कमला' दिया था - जो उनके आध्यात्मिक जुड़ाव का प्रतीक है.

प्रयागराज पहुंचने से पहले उन्होंने शनिवार को वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए. उनके साथ निरंजनी अखाड़े के स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज भी थे. सलवार सूट और सिर पर दुपट्टा पहने हुए सुश्री लॉरेन ने मुख्य मंदिर परिसर के बाहर से ही पूजा-अर्चना की. स्वामी कैलाशानंद ने बताया कि मंदिर की परंपरा के अनुसार, हिंदू के अलावा कोई भी व्यक्ति शिवलिंग को नहीं छू सकता है, इसलिए उन्होंने गर्भगृह के बाहर से ही पूजा-अर्चना की.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 61 साल की लॉरेन यहां 13 जनवरी को आई हैं. महाकुंभ में लॉरेन पॉवेल जॉब्स के लिए ठहरने की व्यवस्था विशेष महाराजा डीलक्स कॉटेज में की गई है. वह निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद के शिविर में 29 जनवरी तक रहेंगी और सनातन धर्म को करीब से समझने का प्रयास करेंगी. इसके अलावा, वह 19 जनवरी से शुरू हो रही कथा की पहली यजमान भी होंगी.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

In The Market