LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business
other news
bv3421133

Raksha Bandhan 2024: रक्षा बंधन का पर्व श्रावण माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है. इस साल रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त दिन सोमवार को मनाया जाएगा. इस दिन बहनें अपने भाई की रक्षा के लिए उसकी कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं और उसकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. बदले में भाई अपनी बहन को आजीवन रक्षा का वचन देता है. भाई को राखी बांधने की यह परंपरा सदियों से चली आ रही है.(Raksha Bandhan 2024) बता दें इस साल राखी पर सावन सोमवार(Sawan 5th somwar) का व्रत भी रखा जा रहा है. ऐसे में सबसे पहले भगवान शिव की पूजा करें. इस दौरान शिवलिंग का गंगाजल और दूध से अभिषेक करें. फिर बेलपत्र, धतूरा और गंगाजल चढ़ाएं. अब मिठाई और फल को चढ़ाकर महादेव की आरती करें. इस दौरान राखी का शुभ मुहूर्त दोपहर 1 बजकर 32 मिनट से रात 9 बजकर 07 मिनट तक रहेगा. ऐसे में मुहूर्त के अनुसार भाई को राखी बांधें. रक्षाबंधन 2024 मुहूर्त(Raksha Bandhan 2024)इस साल 19 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन सुबह में पाताल की भद्रा लग रही है. इस वजह से रक्षाबंधन का मुहूर्त दोपहर में बन रहा है.राखी बांधने का शुभ मुहूर्त दोपहर 01:30 पीएम से लेकर रात 09:08 पीएम तक है. राखी बांधते समय ध्यान देने वाली बातें (Raksha Bandhan 2024)- राखी के लिए सभी सामान को रखने के लिए आपको स्टील की थाली या प्लेट ता इस्तेमाल ना करे. स्टील का संबंध शनि से होता है. आप स्टील या एल्युमीनियम की जगह पीतल या तांबे की थाली या प्लेट का उपयोग कर सकती हैं. - रक्षाबंधन के दिन भाई और बहन दोनों को ही इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वे काले रंग के कपड़े न पहनें. काला रंग शनि का प्रतीक होता है और इसे अशुभ माना जाता है. इस वजह से लगभग सभी मांगलिक कार्यों में काले रंग के उपयोग से बचें. - रक्षाबंधन पर भाई को राखी बांधते समय दिशा का भी ध्यान रखना चाहिए. राखी बांधते समय भाई का मुख पूर्व या उत्तर दिशा में हो तो अच्छा रहता है. दक्षिणा दिशा की ओर मुख करके भाई को नहीं बैठना चाहिए. दक्षिण की दिशा यमराज की मानी जाती है, जिसका संबंध पितरों से होता है. रक्षाबंधन मंत्र  (Raksha Bandhan 2024)येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबल:।तेन त्वाम् प्रतिबद्धनामि ,रक्षे माचल माचल:।...

bv34211

HSSC JBT Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. बैंक से लेकर टीचर तक सरकारी नौकरियों की बंपर वैकेंसी निकली है, जिसके लिए आप आवेदन कर सकते हैं. सरकारी स्कूल (Govt School) में शिक्षक बनने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बढ़िया मौका है.(HSSC JBT Recruitment 2024). हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने जूनियर बेसिक ट्रेनिंग (JBT) शिक्षकों की भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने का मन बना रहे हैं, वे हरियाण SSC की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया सोमवार यानी 12 अगस्त से शुरू हो चुकि है. इन पदों पर जो भी नौकरी पाने की सोच रहे हैं, वे 21 अगस्त तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के इस शिक्षक भर्ती के जरिए कुल 1,456 पदों पर बहाली की जाने वाली है. अगर ...

bv342

Indian Bank LBO Recruitment 2024: बैंक में नौकरी की इच्छा रखने वालों के लिए बड़ी खबर है. इंडियन बैंक ने तमिलनाडु, पुदुचेरी, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश व तेलंगाना, महाराष्ट्र एवं गुजरात राज्यों में स्थित ब्रांचों में लोकल बैंक ऑफिसर्स (LBO) की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इंडियन बैंक भर्ती 2024 आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 2 सितंबर है. (Indian Bank LBO Recruitment 2024) ऐसे करें आवेदन (Indian Bank LBO Recruitment 2024)इंडियन बैंक LBO भर्ती के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को बैंक की आधिकारिक वेबसाइट, indianbank.in पर विजिट करना होगा और फिर करियर सेक्शन में जाना होगा। इस सेक्शन में एक्टिव लिंक से उम्मीदवार भर्ती अधिसूचना PDF डाउनलोड कर सकते हैं और सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. कौन कर सकता है आवेदन? (Indian Bank LBO Recruitment 2024 Eligibility)इंडियन बैंक LBO भर्ती के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए. उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई क...

njhg55

मेष(Aries Horoscope)- सामान्य कार्यां में समय और उूर्जा को व्यर्थ होने से बचाएं. आकस्मिकता पर नियंत्रण बनाए रखेंगे. तैयारी से कार्य करें. शोध कार्यां पर ध्यान जाएगा. अप्रत्याशित परिस्थिति बनी रहेगी. अनुशासन व निरंतरता रखेंगे. स्मार्ट डिले की नीति अपनाएं. कार्य व्यापार सामान्य रहेगा. लेनदेन में सजगता बनाए रहेंगे. वृष(Taurus Horoscope)- नेतृत्व के प्रयास मजबूत होंगे. कार्यक्षमता बेहतर बनी रहेगी. साझा प्रयासों में वृद्धि होगी. लक्ष्य के प्रति समर्पित रहेंगे. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. स्थायित्व बल पाएगा. भिम भवन के मामले बनेंगे. रुटीन बेहतर रखेंगे. उद्योग व्यापार के लिए उचित समय बना हुआ है. दाम्पत्य जीवन में मिठास बढ़ेगी. मिथुन(Gemini Horoscope)- सेवाक्षेत्र में मेहनत और लगन से बेहतर प्रदर्शन बनाए रहेंगे. कार्यगति अपेक्षा के अनुरूप रहेगी. समय प्रबंधन का सम्मान करेंगे. विरोधी सक्रिय रह सकते हैं. आवश्यक विषयों में सजगता रखेंगे. लेनदेन में स्पष्ट रहें. उधार से बचें. व्यवस्था को मजबूती देंगे. प्रलोभन में नहीं आएंगे. कर्मठता से काम लेंगे कर्क(Cancer Horoscope)-  परीक्षा प्रतियोगिता और निजी प्रदर्शन में बेहतर गति बनी रहेगी. मित्रों करीबियों से सामंजस्य बढ़ेगा. सक्रियता व सूझबूझ से काम लेंगे. बौद्धिकता पर जोर रहेगा. अवसर भुनाएं. आवश्यक बदलाव करेंगे. उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन बना रहेगा. कला कौशल संवार पर रहेंगे. सभी प्रभावित होंगे.  सिंह(Leo Horoscope)- आवश्यक कार्यां में उतावली न दिखाएं. महत्वपूर्ण कार्यां को स्वयं पूरा करेंगे. व्यक्तिगत विषयों में रुचि बढ़ाएंगे. सबसे तालमेल रखेंगे. भावावेश में न आएं. भवन वाहन की प्राप्ति होगी. पैतृक मामलों में सक्रिय रहेंगे. विभिन्न प्रयास बेहतर बनेंगे. व्यक्तिगत कार्यां के प्रयास तेज होंगे. कन्या(Virgo Horoscope)- समाज के कार्यां व उत...

vbmjy765

मेष(Aries Horoscope)- रक्त संबंधियों से करीबी बढ़ेगी. परिवार के लोगों के साथ हर्ष आनंद से रहेंगे. साहस पराक्रम बनाए रखेंगे. आत्मविश्वास उूंचा बना रहेगा. मूल्यवान भेंट प्राप्त हो सकती है. स्वास्थ्य व व्यक्तित्व पर ध्यान देंगे. रुटीन में सक्रियता लाएंगे. तेजी से आगे बढ़ेंगे. जोखिम उठाने का भाव रहेगा. विनम्रता बढ़ाएंगे. वृष(Taurus Horoscope)- रचनात्मक कार्यां में वृद्धि होगी. लोकप्रियता बढ़त पर रहेगी. साख सम्मान बनाए रखेंगे. लाभ में बढ़ोतरी होगी. लोगों का भरोसा जीतेंगे. करियर कारोबार से जुड़े महत्वपूर्ण कार्य बनेंगे. रचनात्मक क्षमता बढ़ेगी. सबको साथ लेकर चलेंगे. आय के नवीन स्त्रोत बनेंगे. स्वयं पर फोकस बनाए रखेंगे. मिथुन(Gemini Horoscope)- विभिन्न कार्यां में खर्च निवेश बढ़ाएंगे. रिश्तों को सहज सुखद बनाए रखेंगे. अपनों की मदद में आगे रहेंगे. सबसे बनाकर चलेंगे. भवन वाहन की खरीदी कर सकते हैं. बजट बनाकर आगे बढ़ेंगे. दूर देश के मामले सधेंगे.लेनदेन में सावधानी बरतें. नीति नियम निरंतरता पर जोर रखें.  कर्क(Cancer Horoscope)- विभिन्न कार्यां को तेजी दिखाएंगे. पेशेवर प्रयासों में प्रतिस्पर्धा बनाए रखेंगे. सहजता से बड़ी उपलब्धियां बन सकती हैं. आय के नए स्त्रोत सृजित होंगे. रुके हुए वित्तीय मामले पक्ष में बनेंगे. प्रतिस्पर्धा का भाव रहेगा. सूझबूझ से काम लेंगे. निसंकोच आगे बढ़ते रहेंगे. कार्य विस्तार की सोच रखेंगे.  सिंह(Leo Horoscope)- घर मे हर्ष आनंद का वातावरण बना रहेगा. सुख सौख्य अपनों से साझा करेंगे. प्रबंधकीय जिम्मेदारियों में आगे रहेंगे. सभी का समर्थन पाएंगे. लक्ष्य को पूरा करेंगे. सुविधाओं पर जोर रहेगा. समाज शासन से पुरस्कृत हो सकते हैं.  स्पष्टता बढ़ाएंगे. व्यापार में अनुकूलन रहेगा. स्वस्थ स्पर्धा रखेंगे. कन्या(Virgo Horoscope)- भाग्योदय में ...

bhui87622

Amazon Sale 2024: 15 अगस्त से पहले Amazon India परएक खास सेल चल रही है, जिसका नाम Amazon Great Freedom Sale 2024 है, जो 12 अगस्त तक चलेगी. इस सेल के दौरान, मोबाइल, लैपटॉप, TWS, चार्जर, कपड़े और होम ऐप्लाइसेंस समेत कई आइटम पर डिस्काउंट मिल रहा है. Amazon India पर लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, यहां 80% तक की छूट का फायादा उठाया जा सकता है.  इस बैंक के कार्ड पर डिस्काउंट Amazon Great Freedom Sale 2024 में 10 पर्सेंट का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल रहा है. इसके लिए कस्टमर को SBI कार्ड का इस्तेमाल करना होगा. यह ...

njki87q

मेष(Aries Horoscope)- उद्योग व्यापार में साझीदारी को बढ़ाएंगे. नेतृत्व को बल मिलेगा. महत्वपूर्ण मामलों में प्रभावी प्रदर्शन करेंगे. खानपान सात्विक रखेंगे. निजी कार्यों में तेजी दिखाएंगे. करीबी सतर्कता बढ़ाएंगे. व्यवस्था पर जोर देंगे. विपक्ष को अवसर नहीं देंगे. लापरवाही से बचेंगे. जोखिम के कार्यों को टालेंगे. वृष(Taurus Horoscope)- कर्मठता को बढ़ावा देंगे. पेशेवर प्रदर्शन में सक्रियता बनए रहेंगे. लक्ष्य पर फोकस बढ़ाएंगे. लेनदेन में सावधानी बरतें. वार्ताएं सफल होंगी. परिश्रम से परिणाम पाएंगे. आवश्यक मामले गति लेंगे. निजी विषयों में रुचि लेंगे. जिम्मेदारों का सहयोग मिलेगा. कला कौशल से जगह बनाए रखेंगे.  मिथुन(Gemini Horoscope)- बड़ों की आज्ञा पालन और सीख सलाह बनाए रखें. व्यवस्थित व अनुशासित रहेंगे. परीक्षा प्रतिस्पर्धा में आगे रहेंगे. भेंटवार्ता में स्पष्ट रहेंगे. सहनशीलता विनम्रता बनाए रखेंगे. मित्रों का साथ पाएंगे. अनुकूलन और उत्साह बना रहेगा. प्रबंधन पर ध्यान देंगे. स्मार्ट वर्किंग बढ़ाएंगे.  कर्क(Cancer Horoscope)- पारिवारिक गतिविधियों में तेजी बढ़ाएं. बड़ों की बात ध्यान से सुनें. निजी विषयों में रुचि रहेगी. घर में उर्जा उत्साह बनाए रखेंगे. भौतिक वस्तुओं में रुचि लेंगे. पेशेवर वार्ता में स्पष्ट रहेंगे. आर्थिक लाभ सामान्य रहेगा. समय प्रबंधन पर ध्यान देंगे. जिद अहंकार से बचें. स्मार्ट वर्किंग बढ़ाएं.  सिंह(Leo Horoscope)-  भाई बंधुओं में सहकारिता व संवदेनशीलता बनी रहेगी. स्वार्थ का त्याग करेंगे. परिजनों से सामंजस्य बनाए रखेंगे. बंधुजनों से सुख सौख्य साझा करेंगे. कारोबारी यात्रा के अवसर बनंगे. सामाजिक गतिविधियां बढ़ेंगी. आलस्य का त्याग करें. संपर्क संवाद एवं सहकारिता बढ़ाएंगे. वाणिज्य व्यापार...

cdf2ew11

Viral Video: आज कल हर कोई चाहता है कि उसका फोन केस उसकी पर्सनैलिटी से मेल खाए और लोगों का ध्यान खींचे. फोन केस बेहद खूबसूरत और एक से बढ़कर एक डिज़ाइन में उपलब्ध हैं. आपने कई सेलेब्रिटी के अनोखे फोन केस देखे होंगे, जो अक्सर पपराजी के कैमरों में कैद हो जाते हैं और सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगते हैं. स्मार्टफोन के स्टाइलिश फोन केस अब एक नया स्टाइल स्टेटमेंट बनते जा रहे हैं.  ऐसा ही एक फोन केस का वीडियो आपको हैरान कर देगा, जिसमें एक महिला के फोन केस में चींटियां दिखाई दे रही है. वीडियो में दिखाया गया है कि चींटियां पारदर्शी कवर के अंदर बनी भूलभुलैया में घूम रही हैं, और महिला आराम से अपनी डेली लाइफ के काम कर रही है. बतादें इस वीडियो ने इंस्टाग्राम पर 13 मिलियन व्यूज बटोरे हैं. इसे @fuckjerry इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है. वायरल वीडियो में सफेद स्लीवलेस टॉप और जींस पहने एक महिला बेंच पर बैठी है. वो अपने स्मार्टफोन पर किसी से बात कर रही है. जब कैमरा जूम होता है, तो आप उसके iPhone के कवर के अंदर चींटियों को घूमते हुए देख सकते हैं. वीडियो के कैप्शन में लिखा है- इस महिला के फोन केस में चींटियों है.           View this post on Instagram                       A post shared by FUCKJERRY (@fuckjerry) ...

mkjhfd2

मेष(Aries Horoscope)- शाम से समय अधिक प्रभावशाली होगा. कर्मठता और लगन से आगे बढ़ेंगे. जगह बनाए रखने में सफल होंगे. पेशेवर प्रयास फलेंगे. उपलब्धियां पूर्ववत् रहेंगी. जिम्मेदारी से कार्य करेंगे. अवरोधों को धैर्यपूर्वक दूर करेंगे. लेन देन में सावधानी बढ़ाएंगे. निवेश पर नियंत्रण रखेंगे. क्षमाशील बने रहेंगे.  वृष(Taurus Horoscope)- महत्व के कार्यों में देरी से बचें. बौद्धिक कार्यों में तेजी बनी रहेगी. प्र्रतिस्पर्धा में प्रभावी बने रहेंगे. व्यक्तिगत प्रदर्शन बेहतर बना रहेगा. परीक्षा व शैक्षिक गतिविधियों में सहज रहेंगे. आर्थिक लाभ में वृद्धि होगी. शैक्षिक गतिविधियों में आगे रहेंगे. भावनात्मक मामलों में बेहतर रहेंगे. संतान से शुभ सूचना मिल सकती है. मिथुन(Gemini Horoscope)- स्मार्ट वर्किंग पर जोर बनाए रखेंगे. परिजनों से सुलह सलाह सामंजस्य बढ़ाएंगे. भावावेश में निर्णय न लें. पारिवारिक मामलों में रुचि रखेंगे. अपनों की खुशी का ख्याल रहेगा. निजी मामलों में धैर्य दिखाएं. सुविधाओं पर जोर रहेगा. संसाधनों पर ध्यान देंगे. सुनी बातों पर भरोसा करने से बचें. कर्क(Cancer Horoscope)- सामाजिक संबंधों को बढ़ावा देंगे. पारिवारिकता व भाईचारे को बढ़ावा देंगे. रिश्तों का लाभ उठाएंगे. नए लोगों से मेलजोल बढ़ाएंगे. जिम्मेदारों से भेंट होगी. वातावरण अनुकूल बना रहेगा. इच्छित उपलब्धि हासिल हो सकती हैं. साहस पराक्रम बना रहेगा. साख प्रभाव बढ़त पर रहेंगे. सिंह(Leo Horoscope)-  घर परिवार में हर्ष आनंद बढ़ेगा. स्वजनों से भेंट मुलाकात होगी. अतिथि आगमन बना रहेगा. एक दूसरे के प्रति बड़प्पन बढ़ाएंगे. परिजनों का सहयोग समर्थन मिलेगा. संस्कारों को बल मिलेगा. सबसे बनाकर चलेंगे.  भव्य आयोजनों से जुड़ेंगे. चहुंओर समर्थन बन रहेगा. जनकल्याण की भावना रखेंगे.  कन्या(Virgo Horoscope)- तेजी से आगे बढ़ते रहने में सहायक समय है. सकारात्मकता बढ़त पर रहेगी. नवाचार पर जोर...

vgf3455

Nag Panchami 2024: श्रावण शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नागों की पूजा का पर्व मनाया जाता है. इस दिन नागों की या सर्प की पूजा करके आध्यात्मिक शक्ति, सिद्धियां और धन प्राप्ति की जा सकती है. अगर कुंडली में राहु केतु की स्थिति ठीक ना हो तो इस दिन विशेष पूजा करके लाभ पाया जा सकता है. इस साल नाग पंचमी का पर्व 9 अगस्त यानी आज मनाई जा रही है. (Nag Panchami 2024) ज्योतिष के अनुसार, नाग पंचमी के दिन कालसर्प दोष और आर्थिक तंगी से भी मुक्ति पाई जा सकती है. ज्योतिष में वर्णित सबसे खतरनाक दोषों में से एक है कालसर्प दोष. कालसर्प दोष का दूसरा नाम पाष दोष है. यह दोष जातक के पूर्व जन्म के कर्मों और उसकी मृत्यु की प्रकृति के अनुसार इस जन्म से बनता है.ज्योतिष की परिभाषा के अनुसार, किसी जातक की जन्म कुंडली में जब राहु या केतु पहले स्थान में चंद्रमा या शुक्र के साथ हो उस जातक की कुंडली में नाग दोष बनता है. तो आइए जानते हैं कि नाग पंचमी के दिन कौन से उपाय करने चाहिए.  नागपंचमी के दिन किए जाने वाले उपाय (Nag Panchami upay)- कालसर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए नागपंचमी के दिन किसी शिवमंदिर में जाकर सेवा करें और उस दिन मंदिर में साफ सफाई का कार्य भी करें.- कालसर्प दोष होने पर नाग पंचमी के दिन भगवान शिव का पूजन करें और उस दौरान महामृत्युंजय का जाप जरूर करें. साथ ही इस दिन गंगाजल में काले तिल मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें. - अगर किसी जातक की कुंडली में कालसर्प दोष चल रहा है तो नागपंचमी के दिन चांदी के नाग नागिन का जोड़ा लें और उसकी पूजा अर्चना कर उसे बहती नदी में प्रवाहित कर दें. ऐसा करने से कालसर्प दोष का प्रभाव कम हो जाता है. नाग पंचमी पूजन विधि (Nag Panchami Pujan Vidhi)- सुबह-सुबह स्नान कर भोलेनाथ की पूजा करें. बेलपत्र और जल से उनका अभिषेक करें. इसके बाद शिवजी के गले में विराजमान नागों की पूजा करें. - नागों को हल्दी, रोली, चावल और फूल अर्पित करें. इन्हें चने, खील बताशे और कच्चा दूध प्रतिकात्मक रूप से अर्पित करें. - घर के मुख्य द्वार पर गोबर, गेरू या मिट्टी से सर्प की आकृति बनाएं और इसकी पूजा करें. मान्यता है कि घर के मुख्य द्वार पर सर्प की आकृति बनाने से आर्थ‍िक लाभ होता है, वहीं घर पर आने वाली विपत्त‍ियां भी टल जाती हैं....

mnb32

मेष(Aries Horoscope)- नौकरीपेशा अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन बनाए रखेंगे. सेवा भावना को बल मिलेगा. कार्ययोजनाओं को मेहनत व लगन से आगे बढ़ाएंगे. सजगता से आगे बढ़ें. कामकाजी क्षमता में वृद्धि होगी. नए लोगों से सावधान रहें. लापरवाही पर अंकुश रखेंगे. उधार का लेनदेन न करें. नियम अनुशासन से चलें वृष(Taurus Horoscope)- कला कौशल और शैक्षणिक कार्यां में रुचि बढ़ाएंगे. योजनाओं में निरंतरता लाएंगे. आर्थिक मामलों में सफलता संवरेंगी. लाभ प्रतिशत बेहतर होगा. सभी क्षेत्रों में नई सोच से आगे बढ़ेंगे. कार्यकारी पक्ष मजबूत होगा. रुटीन संवारेंगे. पेशेवरों का समर्थन रहेगा. प्रबंधन में रुचि लेंगे.  मिथुन(Gemini Horoscope)-  सुविधाओं को बढ़ाएंगे. संसाधनों में वृद्धि होगी. आकर्षक प्रस्ताव की प्राप्त होंगे. करियर व्यापार में सफलता मिलेगी. स्वार्थ संकीर्णता और नकारात्मक बातों से बचें.  लाभ सामान्य रहेगा. बड़ी सोच बनाए रखें. वरिष्ठों का सानिध्य बढ़ाएं. परिजनों से तालमेल बढ़ाएंगे. प्रबंधन पक्ष सहयोगी रहेगा. कर्क(Cancer Horoscope)- साहसिक कार्यां को बल मिलेगा. सामाजिक विषयों में रुचि बढ़ाएंगे. मेलजोल में सहज रहेंगे. भेंटवार्ता में पक्ष में बनेगी. सहकारिता बढ़ेगी. निसंकोच आगे बढ़ेंगे.  चर्चाओं में शामिल होंगे. यात्रा संभव है. मित्रों का साथ पाएंगे. नवाचार पर जोर रहेगा. आलस्य का त्याग करें. सबको जोड़कर आगे बढ़ते रहेंगे. सिंह(Leo Horoscope)- योग्यता प्रदर्शन में आगे रहेंग. परिजनों का साथ समर्थन और भरोसा बनाए रखेंगे.घर में उत्सव आयोजन की रूपरेखा बनेगी. अतिथि का सत्कार करेंगे. सेहत का ध्यान रखेंगे. सफलता का प्रतिशत अपेक्षा से अच्छा रहेगा.  सुख वैभव बढ़ेंगे. बचत ब...

bnhgt5

मेष(Aries Horoscope)- नौकरीपेशा अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन बनाए रखेंगे. सेवा भावना को बल मिलेगा. कार्ययोजनाओं को मेहनत व लगन से आगे बढ़ाएंगे. सजगता से आगे बढ़ें. व्यर्थ चर्चा पर अंकुश लगाएं.कामकाजी क्षमता में वृद्धि होगी. नए लोगों से सावधान रहें. नियम अनुशासन से चलें. वृष(Taurus Horoscope)-  कला कौशल और शैक्षणिक कार्यां में रुचि बढ़ाएंगे. योजनाओं में निरंतरता लाएंगे. आर्थिक मामलों में सफलता संवरेंगी. बुद्धिबल से मामले साधेंगे. बड़ों की सुनेंगे. लाभ प्रतिशत बेहतर होगा. कार्यकारी पक्ष मजबूत होगा. रुटीन संवारेंगे. अपनों से बनाकर चलेंगे. सजगता बनाए रखेंगे. मिथुन(Gemini Horoscope)- सुविधाओं को बढ़ाएंगे. संसाधनों में वृद्धि होगी. आकर्षक प्रस्ताव की प्राप्त होंगे. करियर व्यापार में सफलता मिलेगी. स्वार्थ संकीर्णता और नकारात्मक बातों से बचें. लाभ सामान्य रहेगा. बड़ी सोच बनाए रखें. वरिष्ठों का सानिध्य बढ़ाएं. परिजनों से तालमेल बढ़ाएंगे.  कर्क(Cancer Horoscope)- साहसिक कार्यां को बल मिलेगा. सामाजिक विषयों में रुचि बढ़ाएंगे. मेलजोल में सहज रहेंगे. भेंटवार्ता में पक्ष में बनेगी. सहकारिता बढ़ेगी. निसंकोच आगे बढ़ेंगे. प्रिय सूचना मिल सकती है.यात्रा संभव है. मित्रों का साथ पाएंगे. नवाचार पर जोर रहेगा. आलस्य का त्याग करें. सबको जोड़कर आगे बढ़ते रहेंगे. सिंह(Leo Horoscope)- योग्यता प्रदर्शन में आगे रहेंग. परिजनों का साथ समर्थन और भरोसा बनाए रखेंगे.घर में उत्सव आयोजन की रूपरेखा बनेगी. अतिथि का सत्कार करेंगे. सेहत का ध्यान रखेंगे. सफलता का प्रतिशत अपेक्षा से अच्छा रहेगा. सुख वैभव बढ़ेंगे. बचत बैंकिंग कार्यां ...

bh58911

Hariyali Teej 2024:  हरियाली तीज का व्रत शीघ्र विवाह और सुखद वैवाहिक के लिए किया जाता  है. इसे अखंड सौभाग्य की प्राप्ति वाला व्रत माना जाता है. कहते हैं सावन में हरियाली तीज ही वो दिन था, जब माता पार्वती की श्रद्धा देखकर भोले भंडारी प्रसन्न हुए थे और उन्होंने पार्वती को पत्नी के रूप में स्वीकार था. इसलिए इस दिन जो कोई भी पूरी श्रद्धा के साथ गौरी-शंकर की पूजा करता है. उसकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है. आइए हरियाली तीज की पूजा विधि और शुभ मुहूर्त जानते हैं. हरियाली तीज शुभ मुहूर्त (Hariyali Teej 2024 Shubh Muhurat)हरियाली तीज की तृतीया तिथि की शुरुआत 6 अगस्त को रात 7 बजकर 52 मिनट पर होगा और तिथि का समापन 7 अगस्त को रात 10 बजकर 05 मिनट पर होगा. उदयातिथि के अनुसार, इस बार हरियाली तीज 7 अगस्त को ही मनाई जाएगी.  पूजन विधि (Hariyali Teej 2024 pujan vidhi)हरियाली तीज पर सुबह स्नान करके उपवास और पूजा का संकल्प लें. दिनभर अधिक से अधिक शिवजी और माता गौरी का ध्यान करें. प्रदोष काल में सम्पूर्ण श्रृंगार करके शिवजी के मंदिर जाएं. भगवान शिव को पीले वस्त्र और पुष्प अर्पित करें. माता पार्वती को लाल वस्त्र और श्रृंगार की सामग्री अर्पित करें. इसके बाद शिवजी और माता गौरी के मंत्रों का जाप करें. मंदिर में एक घी का दीपक जलाएं. श्रृंगार की सामग्री किसी सुहागन स्त्री को दान कर दें. हरियाली तीज का महत्व(Hariyali Teej importance) श्रावण शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को सौभाग्य और मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए तीज का त्योहार मनाया जाता है. ऐसा माना जाता है कि इसी दिन मां पार्वती ने भगवान शिव को अपनी कठोर तपस्या से प्राप्त किया थाय वृक्ष, नदियों औक जल के देवता वरुण की भी उपासना इसी दिन की जाती है. मनचाहे वर की प्राप्ति और विवाह में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए यह व्रत बहुत उत्तम माना जाता है....

mkj21

मेष(Aries Horoscope)- बुद्धिबल से राह बनाएंगे. कला कौशल से सभी प्रभावित होंगे. योग्यता से जगह बनाए रहेंगे. संतान अच्छा करेगी. जीत पर जोर रखेंगे. इच्छित सूचना प्राप्त हो सकती है. सक्रिय रहेंगे. मित्रों संग भ्रमण मनोरंजन पर जाएंगे. महत्वपूर्ण विषयों में रुचि दिखाएंगे. अध्ययन अध्यापन में बेहतर रहेंगे. वृष(Taurus Horoscope)- घर परिवार के मामलों में सहजता रखें. संबंधों में सकारात्मक बढ़ाएं. प्रबंधन के प्रयास गति पाएंगे. व्यक्तिगत व्यवहार पर फोकस रखें. अहंकार से बचें. विनम्र रहें.  भवन वाहन के मामले हल होंगे. अति उत्साह और आवेश से बचें. परिवार में अधिकाधिक समय देंगे. सामन्जस्यता का भाव रहेगा. मिथुन(Gemini Horoscope)-  सामाजिक गतिविधियां संवार पर रहेंगी. पारिवारिक परिस्थितियां अनुकूल होंगी. वाणिज्यिक विषयों पर जोर देंगे. सहकारिता में वृद्धि होगी. करीबी प्रसन्न रहेंगे. भाईचारा मजबूत होगा. सबको साथ लेकर चलेंगे. पारिवारिक गतिविधियों में रुचि रहेगी. संबंधों में शुभता का संचार रहेगा. कर्क(Cancer Horoscope)- कुल परिवार में सुख सौख्य बढ़ेगा. व्यक्तिगत संबंधों में भावनाओं पर नियंत्रण रखेंगे. भव्यता और साज संवार बढ़ेंगे. लक्ष्य पर फोकस रखेंगे. वचन निभाएंगे. आकर्षक प्रस्ताव प्राप्त होंगे.  घर परिवार में आनंद के क्षण बनेंगे. व्यवहार में मधुरता रहेगी. जीवन स्तर उूंचा होगा. आर्थिक मामलों को गति मिलेगी. सिंह(Leo Horoscope)- चहुंओर सफलता के संकेत हैं. उल्लेखनीय मामलों को गति मिलेगी. नवाचार में बेहतर रहेंगे. लाभ का प्रतिशत उूंचा रहेगा. सभी प्रभावित होंगे. प्रबंधन प्रशासन के कार्य बनेंगे. मान सम्मान में वृद्धि होगी.  पारिवारिक मामलों में सतर्क रहेंगे. संवेदनशीलता बनाए रखेंगे. व्यक्तिगत...

mki99

मेष(Aries Horoscope)- बुद्धिबल से राह बनाएंगे. कला कौशल से सभी प्रभावित होंगे. योग्यता से जगह बनाए रहेंगे. संतान अच्छा करेगी. जीत पर जोर रखेंगे. इच्छित सूचना प्राप्त हो सकती है. सक्रिय रहेंगे.  करीबियों के साथ मिलेगा. मित्रों संग भ्रमण मनोरंजन पर जाएंगे. महत्वपूर्ण विषयों में रुचि दिखाएंगे.  वृष(Taurus Horoscope)- घर परिवार के मामलों में सहजता रखें. संबंधों में सकारात्मक बढ़ाएं. प्रबंधन के प्रयास गति पाएंगे. व्यक्तिगत व्यवहार पर फोकस रखें. अहंकार से बचें. विनम्र रहें. भौतिक विषयों में रुचि बढ़ाएंगे. अपनों की सीख सलाह रखेंगे. जल्दबाजी में निर्णय न लें. परिवार में अधिकाधिक समय देंगे.  मिथुन(Gemini Horoscope)- सामाजिक गतिविधियां संवार पर रहेंगी. पारिवारिक परिस्थितियां अनुकूल होंगी. वाणिज्यिक विषयों पर जोर देंगे. सहकारिता में वृद्धि होगी. करीबी प्रसन्न रहेंगे. साथी भरोसेमंद रहेंगे. अच्छे श्रोता बनें. सामाजिक मामले संवरेंगे. पारिवारिक गतिविधियों में रुचि रहेगी. बंधुजनों का सहयोग बढे़गा. कर्क(Cancer Horoscope)- कुल परिवार में सुख सौख्य बढ़ेगा. व्यक्तिगत संबंधों में भावनाओं पर नियंत्रण रखेंगे. भव्यता और साज संवार बढ़ेंगे. लक्ष्य पर फोकस रखेंगे. वचन निभाएंगे. आकर्षक प्रस्ताव प्राप्त होंगे. धनधान्य में वृद्धि होगी. व्यवहार में मधुरता रहेगी. जीवन स्तर उूंचा होगा. आर्थिक मामलों को गति मिलेगी. सिंह(Leo Horoscope)-  उल्लेखनीय मामलों को गति मिलेगी. नवाचार में बेहतर रहेंगे. लाभ का प्रतिशत उूंचा रहेगा. सभी प्रभावित होंगे. प्रबंधन प्रशासन के कार्य बनेंगे. मान सम्मान में वृद्धि होगी. सकारात्मक प्रयासों में तेजी आएगी.  संवेदनशीलता बनाए रखेंगे. व्यक्तिगत मामले बे...

cv233f

Sawan 2024: सावन (Sawan 2024) का महीना हिंदू धर्म का सबसे पवित्र महीना है, जो भगवान शिव को प्रिय है. साथ ही शास्त्रों में सोमवार का दिन भगवान शिव की पूजा को समर्पित है. यही कारण है कि सावन में सोमवार का महत्व काफी बढ़ जाता है.(Sawan third somwar )  इस साल सावन का महीना 22 जुलाई 2024 से शुरू हुआ, जो 19 अगस्त 2024 (Sawan 2024) को समाप्त होगा. सावन की शुरुआत और समापन सोमवार को होगा. ऐसे में इस बार सावन में कुल 5 सोमवार पड़ेंगे. अब तक दो सावन सोमवार व्रत पूरे हो चुके हैं और तीसरा सावन सोमवार व्रत 5 अगस्त को मनाया जाएगा. तीसरा सावन सोमवार 2024 मुहूर्त (Sawan 2024) सावन महीने का तीसरा सोमवार व्रत 5 जुलाई 2024 को रखा जाएगा. इस सावन शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि होगी.प्रतिपदा तिथि शाम 6:03 बजे तक रहेगी और उसके बाद दवितिया तिथि शुरू हो जाएगी. इस दिन व्यापति और वारायण योग भी रहेगा. इसके साथ ही अश्लेषा और माघ नछत्र भी रहेगा. सावन सोमवार पूजा विधि (Sawan 2024) सावन के अवसर पर सोमवार की सुबह जल्दी उठें, स्नान करें और साफ कपड़े पहनें. फिर भगवान शिव का ध्यान करते हुए व्रत का संकल्प करें.सावन सोमवार के दिन आप शिव मंदिर भी जा सकते हैं या घर पर भी पूजा कर सकते हैं. पूजा के लिए सबसे पहले भगवान शिव का अभिषेक करें. इसके बाद भगवान को सफेद चंदन का तिलक लगाएं, फूल, फल और मिठाइयां चढ़ाएं, अगरबत्ती जलाएं और फिर शिव मंत्रों का जाप करें. जरूर करें ये 3 उपाय (Sawan 2024) - सावन के तीसरे सोमवार पर गन्ने के रस से भगवान शिव का अभिषेक करें। माना जाता है कि इससे सफलता के योग का निर्माण होता है.- सावन के तीसरे सोमवार पर महादेव को केसर अर्पित करें। ऐसा करने से नौकरी-व्यापार में लाभ की संभावना बढ़ जाती है.- इस दौरान जरूरतमंदों को भोजन कराने से जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है...

zx22

मेष(Aries Horoscope)- परिजनों का साथ और करीबी बढ़ाने की कोशिश बनाए रखेंगे. व्यक्तिगत विषयों पर फोकस बढ़ाएंगे. जिद जल्दबाजी न करें. अहंकार से बचें. सामंजस्यता पर जोर बढ़ाएं.  निजी मामले पक्ष में बनेंगे. कार्य व्यवसाय में गति रहेगी. भवन वाहन के मामलों में तेजी आएगी. परिवार में आनंद रहेगा. वृष(Taurus Horoscope)- बंधु बांधवों का साथ बना रहेगा. स्वजनों के सहयोग से उत्साहित रहेंगे. सामाजिक गतिविधियों से जुड़ेंगे. महत्वपूर्ण बात रख पाएंगे. वरिष्ठ सहयोग देंगे. समझ बेहतर बनी रहेगी. सहकारिता बनी रहेगी. रक्तसंबंधियों से करीबी रहेगी. जन कल्याण के कार्यां में रुचि लेंगे. व्यापार व्यवसाय में सफल होंगे. मिथुन(Gemini Horoscope)- पैतृक एवं परंपरागत कार्य व्यवसाय में तेजी रखेंगे. पारिवारिक मूल्यों को महत्व देंगे. श्रेष्ठ जनों का घर आगमन होगा. रिश्ते मजबूत बनाएं. सात्विकता रखेंगे. हर्ष आनंद से समय बिताएंगे. शुभ कार्यां में शामिल होंगे. इच्छित परिणाम बनेंगे. परिजनों का भरोसा जीतेंगे. धैर्यवान बने रहें. कर्क(Cancer Horoscope)- व्यक्तिगत प्रदर्शन श्रेष्ठ बना रहेगा. नवीन शुरूआत कर सकते हैं. वाणी व्यवहार प्रभावी रहेगा. आकर्षक प्रस्ताव मिलेंगे. विभिन्न कार्यां में रुचि लेंगे. बड़प्पन से काम लेंगे. आर्थिक लाभ के अवसर रहेंगे.  कृतज्ञता बनाए रखेंगे. महत्वपूर्ण कार्यां को आगे बढ़ाएंगे. लक्ष्योन्मुख बने रहेंगे. सिंह(Leo Horoscope)- संबंधियों से सहजता बनाए रहेंगे. रिश्तों को मजबूती देंगे. जिम्मेदारी निभाने में आगे रहेंगे. लोभ प्रलोभन में नहीं आएं. सफेदपोश ठगों से दूरी बनाए रखें. कामकाज में सतर्कता बढ़ाएं. समय पर कार्य पूरा करेंगे. बजट पर नियंत्रण रखेंगे. लेनदेन में सतर्कता बनाए रखेंगे. संकोच बना रहेगा. कन्...

nh32

मेष(Aries Horoscope)- घर परिवार से दूरी कम होगी. व्यक्तिगत कार्यों में रुचि बढ़ाएंगे. साज संवार बनाए रखेंगे. उचित प्रस्ताव प्राप्त करेंगे. आस्था विश्वास से कार्य करें. करीबियों से विनम्रता बनाए रखें. सुख सुविधाओं को बढ़ावा मिलेगा. भौतिक वस्तुओं पर फोकस रखेंगे. भावनात्मक मामलों में धैर्य दिखाएं.  वृष(Taurus Horoscope)- संपर्क एवं संचार में उम्दा प्रदर्शन रहेगा. भावनात्मक विषयों में मनोबल बढ़ा हुआ रहेगा. व्यक्तिगत उपलब्धियां बल पाएंगी. योजनाएं संवार पर रहेंगी. जानकारी जुटाने पर जोर रहेगा. बंधु बांधवों से करीबी बढ़ेगी. करियर कारोबार में प्रभावी रहेंगे. प्रबंधन के कार्य सधेगे. अनुशासन से कार्य करेंगे.  मिथुन(Gemini Horoscope)- परिजनों के साथ हर्ष आनंद से वक्त बिताएंगे. सुख सौख्य बढ़त पर बना रहेगा. धन संपत्ति में लाभ के अवसर बढ़ेंगे. रहेंगे. समता सामन्जस्यता का भाव रखेंगे. लक्ष्यों को प्राथमिकता में रखेंगे. वाणी व्यवहार संवार पाएगा.  स्मरणीय पल साझा करेंगे. भव्यता बनाए रखेंगे. बैंकिग एवं बचत से जुड़े विषयों में रुचि लेंगे. कर्क(Cancer Horoscope)- सृजनात्मक गतिविधियों को बल मिलेगा. स्मरणीय पल साझा करेंगे. तेजी से कार्य करेंगे. शुभकारी प्रस्ताव मिलेंगे. बड़े प्रयासों को गति देंगे. व्यापार बेहतर रहेगा. नवीन अवसरों को भुनाने की सोच रहेगा. श्रेष्ठता पर जोर देंगे.  सभी का मान सम्मान करेंगे. स्वाभिमान पर जोर बनाए रखेंगे. सिंह(Leo Horoscope)- दूर देश की यात्रा की संभावनाएं हैं. खर्च निवेश में बढ़त की स्थिति बनी रहेगी. रिश्तों में संवेदनशीलता रहेंगी. अतिथि का सम्मान करेंगे. निवेश के मामलों में तेजी दिखाएंगे. लेनदेन में स्पष्टता रखेंगे. रिश्तें संवारने का प्रयास करेंगे. संबंधियों का सम्मान रखेंगे. संस्कारों को बढ़ा...

cfg44jk0

One Plus New Offer: OnePlus ने भारतीय यूजर्स के लिए फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट सर्विस शुरू की है. वनप्लस अपने कुछ स्मार्टफोन की स्क्रीन को लाइफटाइम फ्री में बदलने का ऑफर दे रहा है. यह ऑफर खास तौर पर कंपनी के उन स्मार्टफोन के लिए जिनमें ग्रीन लाइन वाली दिक्कत आ रही है. इससे पहले Samsung ने भी इस दिक्कत के लिए वन टाइम फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर दिया था.  OnePlus की वेबसाइट के मुताबिक, वनप्लस के इन डिवाइसेज का स्क्रीन फ्री में रिप्लेस किया जाएगा. बशर्ते कि इन डिवाइस का पहले कोई अनऑथोराइज्ड रिपेयर नहीं कराया गया हो. वनप्लस ने यह ऑफर फिलहाल Red Cable Benefits के अंदर केवल भारतीय यूजर्स के लिए पेश किया है.  OnePlus का फ्री स्क्रीन अपग्रेड वनप्लस रेड केबल क्लब रॉयल्टी प्रोग्राम पर इस नए ऑफर को स्पॉट किया गया है. इस ऑफर के तहत OnePlus 8T, OnePlus 8 Pro, OnePlus 9 और OnePlus 9R स्मार्टफोन यूजर्स फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट क्लेम कर सकते हैं. इसके साथ ही उन्हें फ्री क्लीनिंग और मेंटेनेंस सर्विस भी मिलेगी.  बता दें ये ऑफर केवल फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट प्रोग्राम लोगों को ग्रीन स्क्रीन की दिक्कत से बचाने के लिए शुरू किया गया है. ये दिक्कत पुराने AMOLED डिस्प्ले पर देखने को मिलती है. OnePlus के फोन्स में ये दिक्कत काफी ज्यादा नजर आती है. ये स्कीम उन फोन्स पर लागू नहीं होगी, जो पहले से टूटे हुए हैं. ...

mnvcza1

मेष(Aries Horoscope)- घर परिवार के मामलों में सक्रियता बनाए रखेंगे. परिजनों से प्रेम स्नेह बढ़ा रहेगा. धन संपत्ति में वृद्धि होगी. संस्कार परंपराओं को बल देंगे. साख सम्मान और लोकप्रियता बढ़ेगी. अतिथि का आदर सत्कार करेंगे. इच्छित वस्तु मिल सकती है. स्वास्थ्य का ध्यान रखेंगे. प्रेम और विश्वास बढ़ेगा.  वृष(Taurus Horoscope)-  रचनात्मकता और अनुकूलता बढ़त पर रहेगी. जिम्मेदारी से कार्य करेंगे. विभिन्न कार्यां में सफलता के संकेत बनेंगे. करियर व्यापार में निरंतरता बनाए रखेंगे. प्रयासों से सभी को प्रभावित करेंगे. महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे. आत्मविश्वास से भरे रहेंगे. सबको जोड़कर चलेंगे.  मिथुन(Gemini Horoscope)- आवश्यक कार्यां में लापरवाही न करें. आर्थिक मामलों में व्यस्तता बनी रहेगी. करियर कारोबार में सावधानी बरतेंगे. न्यायिक मामलों में धैर्य बढ़ाएंगे. सूची बनाकर कार्य करेंगे. वैदेशिक प्रयास गति लेंगे. जल्दबाजी में नहीं आएंगे. व्यक्तित्व प्रभावी बना रहेगा. लेनदेन में ढिलाई न दिखाएं.  कर्क(Cancer Horoscope)- करियर व्यापार बढ़ावा देंगे. मित्र संबंधों को मजबूती मिलेगी. आर्थिक लाभ एवं सकारात्मक परिणामों से उत्साहित रहेंगे. मामले पक्ष में बने रहेंगे. साख प्रभाव बढ़त पर रहेगा. अपनों से सामंजस्य रखेंगे. पेशेवर कार्यां को पूरा करेंगे. आर्थिक समृद्धि बढ़ेगी. प्रबंधन संवरेगा. सोच बड़ी बनाए रखेंगे.  सिंह(Leo Horoscope)- प्रबंधकीय मामलों में रुचि बनी रहेगी. श्रेष्ठ जनों से भेंट के अवसर बनेंगे. बड़ों के प्रति सम्मान का भाव बढ़ेगा. प्रबंधन प्रशासन के कार्यां में तेजी रहेगी. पैतृक कार्यां में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. मीटिंग्स में प्रभावी रहेंगे. करियर व्यापार ...