LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

HSSC JBT Recruitment 2024: सरकारी नौकरियों की भरमार! तुरंत करें आवेदन, बंपर पदों पर हो रही है भर्तियां

bv34211

HSSC JBT Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. बैंक से लेकर टीचर तक सरकारी नौकरियों की बंपर वैकेंसी निकली है, जिसके लिए आप आवेदन कर सकते हैं. सरकारी स्कूल (Govt School) में शिक्षक बनने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बढ़िया मौका है.(HSSC JBT Recruitment 2024).

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने जूनियर बेसिक ट्रेनिंग (JBT) शिक्षकों की भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने का मन बना रहे हैं, वे हरियाण SSC की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया सोमवार यानी 12 अगस्त से शुरू हो चुकि है.

इन पदों पर जो भी नौकरी पाने की सोच रहे हैं, वे 21 अगस्त तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के इस शिक्षक भर्ती के जरिए कुल 1,456 पदों पर बहाली की जाने वाली है. अगर भी सरकारी स्कूल में शिक्षक की नौकरी करने की ख्वाहिश रखते हैं, तो दिए गए इन बातों को ध्यान से पढ़कर आवेदन कर सकते हैं.

हरियाणा JBT शिक्षक के पदों पर नौकरी पाने की योग्यता
उम्मीदवारों को कम से कम 50% अंकों के साथ कक्षा 12वीं पास होना चाहिए. उनके पास प्राइमरी एजुकेशन में 2 वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए. वैकल्पिक रूप से जिन्होंने हिंदी या संस्कृत के साथ कक्षा 10वीं उत्तीर्ण की है, या हिंदी में से एक विषय के रूप में कक्षा 12वीं, बी.ए. या एम.ए. उत्तीर्ण किया है, वे भी इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य हैं. इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (HTET) या स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (STET) का सर्टिफिकेट होना चाहिए.

In The Market