LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business
national news
oi978o9011129

Delhi Crime News: दिल्ली के गाजीपुर में एक महिला का जला हुआ शव मिलने से पूरे शहर में सनसनी फैल गई थी. 22 वर्षीय लड़के ने अपनी चचेरी बहन की हत्या कर दी, उसके शव को सूटकेस में डालकर आग लगा दी.  दोनों एक साल से रिलेशनशिप में थे और साथ रह रहे थे। लड़की उस पर शादी का दबाव बना रही थी, जबकि लड़का रिश्ता खत्म करना चाहता था। इस बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और फिर लड़के ने अपनी चचेरी बहन की हत्या कर दी. जांच में पता लगा कि 22 साल की मृतका का नाम शिल्पा पांडे है और वह बीते एक साल से अमित तिवारी के साथ खोड़ा कॉलोनी में लिव इन में रह रही थी. वह उसपर शादी के लिए दबाव बना रही थी. लेकिन हैरानी की बात है कि अमित कोई और नहीं बल्कि शिल्पा का ही चचेरा भाई था. 25 जनवरी को अमित काफी नशे में था जब एक बार फिर उसका शिल्पा से झगड़ा हुआ और उसने शिल्पा का गला घोंट दिया. इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए उसने अपने दोस्त और पेशे से कैब ड्राइवर अनुज कुमार को फोन किया. पुलिस ने बताया कि हमें हत्या की जानकारी सुबह 4:10 बजे मिली. जब हम मौके पर पहुंचे के बॉडी पूरी तरह जल चुकी थी,कुछ नहीं बचा था उसमें. सीसीटीवी की जांच में यूपी नंबर ह्युंडई वर्ना गाड़ी संदिग्ध मिली. गाड़ी लोनी के एक शख्स के नाम से रजिस्टर्ड थी. लोनी में जब उस शख्स से पूछताछ हुई तो उसने बताया कि उसने गाड़ी अमित तिवारी नाम के शख्स को बेच दी है. इसके बाद अमित तिवारी के बारे में जानकारी मिली और उसे पकड़ा गया. शिल्पा पांडे और अमित दोनों की ही उम्र 22 साल थी. शिल्पा के माता पिता सूरत में रहते हैं और वहीं काम करते हैं. पूछताछ के दौरान अमित ने बताया कि शव उसकी 22 वर्षीय चचेरी बहन शिल्पा पांडे का था. वह शिल्पा के साथ रिश्ते में थे और वे एक साल से साथ रह रहे थे. शिल्पा उससे शादी करना चाहती थी, लेकिन वह रिश्ता खत्म करने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने बताया कि शनिवार रात अमित नशे में था. उसका शिल्पा से झगड़ा हुआ और गुस्से में उसने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. उसने शिल्पा की लाश को एक सूटकेस में डाला और अनुज को लाश को ठिकाने लगाने के लिए बुलाया. खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

dfgret456

Mahakumbh 2025: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाकुंभ में स्नान किया. इस मौके पर उनके साथ सीएम योगी, स्वामी रामदेव और अन्य साधु-संत भी मौजूद रहे. अमित शाह, सीएम योगी और स्वामी रामदेव के स्नान के वीडियोज भी सामने आए हैं, जिसमें वह संगम पर स्नान करते हुए दिख रहे हैं. (Union Minister Amit Shah took a dip in Maha Kumbh Yogi and Baba Ramdev were also present news in hindi)  सीएम योगी और उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य व ब्रजेश पाठक ने स्वागत किया. शाह यहां से बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) पहुंचे. फिर वे कार से अरैल घाट गए. स्टीमर से वीआईपी घाट पहुंचे और स्नान किया. स्नान के बाद वे स्टीमर से किला घाट जाएंगे. उन्हें अक्षयवट के दर्शन होंगे. जूना दोपहर 1:45 बजे अखाड़े में ...

kljhh y78oo56898870435

Baba Ramdev gets angry on Mamta Kulkarni sanyaas news: महाकुंभ के दौरान रील्स और ग्लैमर के जरिए सामने आ रही फूहड़ता पर योग गुरु बाबा रामदेव ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. योग गुरु बाबा रामदेव ने महाकुंभ के नाम पर रील के जरिए फैलाई जा रही गलत बातों पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति एक दिन में संत नहीं बन सकता. इसके लिए वर्षों के अभ्यास की आवश्यकता होती है. उन्होंने अभिनेत्री ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने पर भी प्रतिक्रिया दी. Baba Ramdev gets angry on Mamta Kulkarni sanyaas news in hindi)  बाबा रामदेव ने कहा, "...कुछ लोग महामंडलेश्वर बन गए हैं।" किसी के भी नाम के आगे बाबा जोड़ा जा रहा है. कुंभ के नाम पर जनता में किसी भी तरह के बुरे काम या अफवाहों को बढ़ावा देना सही नहीं है. वास्तविक कुंभ वह है जहां मानवता देवत्व में, ऋषित्व में, ब्राह्मणत्व में विलीन हो जाती है. एक है शाश्वत को महसूस करना, शाश्वत को जीना, और शाश्वत का विस्तार करना. एक तो यह कि सनातन के नाम पर कुछ शब्द बोलो, यह सनातन नहीं है. "सनातन वह शाश्वत सत्य है जिसे नकारा नहीं जा सकता." "कोई भी व्यक्ति एक दिन में संत की उपाधि प्राप्त नहीं कर सकता" इसमें वर्षों का अभ्यास लगता है .....

kljhh y78oo56898870

Gold-Silver price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में आज 22, जनवरी, 2025 को सोना-चादीं की नई कीमतें जारी हो गई है. अगर आप आज सोना या चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं तो सबसे पहले या खबर जरूर देखें. आज 27 जनवरी को 24K सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिली है. 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 170 रुपये गिरकर 82,400 रुपये पर आ गया है. वहीं, 24 कैरेट प्रति 100 ग्राम सोना की कीमत आज 1700 फिसलकर 8,24,000 रुपये पर है.(Gold-Silver price Today)  वहीं, 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का दाम 150 रुपये गिरकर 75550 रुपये पर है. 22 कैरेट प्रति 100 ग्राम सोने का भाव 1500 रुपये फिसलकर 7,55,500 पर आ गया है. 18 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 120 रुपये गिरकर 61,820 रुपये पर है और 18 कैरेट प्रति 100 ग्राम सोने का रेट 1200 फिसलकर 6,18,200 रुपये पर आ गया है. (Gold-Silver price Today)  चेक करें सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट (Gold-Silver Price Today)गोल्ड और सिल्वर का प्राइस आप मिस्ड कॉल से भी चेक कर सकते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड की कीमत जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं.(Gold-Silver Price Today) कुछ ही देर में आपको एसएमएस के जरिए रेट की जानकारी मिल जाएगी. वहीं, अधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर जाकर सुबह और शाम के गोल्ड रेट अपडेट जान सकते हैं. खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live ...

kljhh y78oo5689887

Petrol-Diesel Prices Today: राष्ट्रीय तेल कंपनियों द्वारा हर रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतें अपडेट की जाती हैं. आज यानी 27 जनवरी, को पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में मामूली बदलाव देखने को मिला है. ऐसे में अपनी गाड़ी का टैंक फुल कराने से पहले चेक करें ईंधन के अपडेट रेट... यह भी पढ़े -सेंसेक्स में 583 अंकों की गिरावट, निफ्टी 23930 के नीचे खुला. (Petrol-Diesel Prices Today)  महानगरों में पेट्रोल डीजल की कीमत (Petrol-Diesel Prices Today)आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 94.77 रुपए  है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपए प्रति लीटर है.कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 104.95 रुपए प्रति लीटर है.चेन्नई में भी आपको एक लीटर पेट्रोल के लिए 101.03 रुपए प्रति लीटर है. महानगरों में डीजल की कीमत (Petrol-Diesel Prices Today) देश की राजधानी नई दिल्ली में आज डीजल की कीमत 87.67 रुपये प्रति लीटर है.मुंबई में ड...

kljhh y78

Agra road accident news: आगरा के फतेहाबाद में लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह भीषण हादसा हो गया. कुंभ स्नान के बाद कार से जा रहे एक परिवार का एक्सीडेंट हो गया. बताया जा रहा है कि कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इसके बाद कार दूसरी लेन में चली गई और सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई. (Car collides with a canter 4 members of a family die on lucknow expressway news in hindi)  टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में सवार पूरा परिवार मौके पर ही मर गया. दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने कार में फंसे पति-पत्नी और उनके मासूम बेटे व बेटी के शवों को बाहर निकाला. पहचान के बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. यह दुर्घटना आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के 31 किमी पर हुई. बताया गया है कि फतेहाबाद थाना क्...

kjljuy7t7690045988

Punjab-Haryana Weather Update: पंजाब में आज शीतलहर के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों तक राज्य के तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा. इसके बाद तापमान बढ़ सकता है. इसके अलावा चंडीगढ़ में रात के समय ठंड महसूस हो रही है, जबकि दिन में धूप खिलने से राहत है.(Punjab-Haryana Weather Update)  मौसम विज्ञान (Punjab Weather Update)केंद्र के अनुसार पंजाब के गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा और बठिंडा में शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है.दिनभर आसमान साफ ​​रहने की संभावना है और अधिकतम तापमान 20 डिग्री के आसपास पहुंच सकता है. आगामी सप्ताह में पंजाब में दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे हैं. 29 जनवरी के बाद पहला पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है. पहाड़ों के अलावा मैदानी इलाक...

kjljuy7t7690045

Kerala News: केरल में एक व्यक्ति को फोन पर अपनी पत्नी को कथित तौर पर तीन तलाक देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि बासित पर मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम और बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है औरअब्दुल बासित को दो दिन पहले गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. शिकायत के अनुसार, बासित ने अपनी पहली शादी का खुलासा किए बिना दूसरी शादी कर ली थी. इस दूसरी शादी के बाद, बासित ने कथित तौर पर उसे एक किराए के मकान में ले गया, क्योंकि उसकी पहली पत्नी उसके पारिवारिक घर में रह रही थी. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि जब उसे पहली शादी के बारे में पता चला तो उसने बासित से इस बारे में पूछा, जिसके बाद उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया. शिकायत में कहा गया है कि दोनों के बीच झगड़े के बाद शिकायतकर्ता अपने माता-पिता के घर आ गई। बासित ने कथित तौर पर 19 जनवरी को उसे फोन किया और फोन पर उसे तीन तलाक देकर अपने रिश्ते को खत्म करने की घोषणा कर दी. खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

kjljuy7t76900

Raipur factory fire news: रायपुर के तिल्दा नेवरा स्थित संजय केमिकल प्लांट में भीषण आग लग गई है. आग इतनी भीषण थी कि 5 किलोमीटर दूर से आसमान में धुआं दिखाई दे रहा था. आग के साथ-साथ तेज धमाकों की आवाजें भी सुनी गईं. (Massive fire breaks out in a chemical plant in Raipur news in hindi)  बताया जा रहा है कि इस हादसे के दौरान केमिकल प्लांट में काम कर रहे दो मजदूर आग की चपेट में आने से घायल हो गए और आशंका है कि कई अन्य अंदर फंसे हुए हैं. फिलहाल, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है और आग बुझाने में जुटी हुई है. यह पूर...

kjljuy7t769

Petrol-Diesel Prices Today: राष्ट्रीय तेल कंपनियों द्वारा हर रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतें अपडेट की जाती हैं. आज यानी 25 जनवरी, को कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. ब्रेंट क्रूड का दाम गिरकर 78.29 डॉलर प्रति बैरल पहुंचा है. हालांकि डब्ल्यूटीआई का भाव भी बढ़त के साथ 74.27 डॉलर प्रति बैरल तक हो गया है. (Petrol-Diesel Prices Today)  हालांकि, दिल्ली और मुंबई जैसे देश के 4 महानगरों में आज भी तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया है. सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी नए भाव के अनुसार, आज हरियाणा की राजधानी गुरुग्राम में आज पेट्रोल 18 पैसे सस्ता हो गया है और ये 94.99 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है. डीजल की कीमतें भी 18 पैसे गिरी है और ये गिरकर 87.84 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है. (Petrol-Diesel Prices Today)  महानगरों में पेट्रोल डीजल की कीमत (Petrol-Diesel Prices Today)देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.65 प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये प्रति लीटर है.चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर है.कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है. महानगरों में डीजल की कीमत (Petrol-Diesel Prices Today) देश की राजधानी नई दिल्ली में आज डीजल की कीमत 89.82 रुपये प्रति लीटर हैमुंबई में डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर हैकोलकाता में डीजल की कीमत 94.24 रुपये प्रति लीटर हैवहीं, चेन्नई में डीजल की कीमत 92.76 रुपये प्रति लीटर है SMS से ऐसे चेक करें अपने शहर में तेल का रेट (Petrol-Diesel Prices Today) बता दें कि राज्य स्तर पर पेट्रोल पर लगने वाले टैक्स की वजह से अलग-अलग शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी अलग होती हैं. आप अपने फोन से SMS के जरिए भी रोज भारत के प्रमुख शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर...

bnrrt4e65881100099

Gold-Silver price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में आज 25, जनवरी, 2025 को सोना-चादीं की नई कीमतें में उतार-चढ़ाव जारी है. शुक्रवार को सोने का दाम 80348 रुपये पर पहुंच गया. वहीं चांदी का रेट 91211 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक सोने-चांदी का भाव इस प्रकार है. 24 कैरेट (999) सोने का भाव 80348 रुपए प्रति 10 ग्राम है, 23 कैरेट (995) सोने का भाव 80026 रुपए प्रति 10 ग्राम है.  22 कैरेट (916) सोने का भाव 73599 रुपए प्रति 10 ग्राम है. 18 कैरेट (750) सोने का भाव 60261 रुपए प्रति 10 ग्राम है. 14 कैरेट (585) सोने का भाव 47004 रुपए प्रति 10 ग्राम है. 24 कैरेट (999) चांदी का भाव 91211 रुपये प्रति किलो है. साथ ही नीचे जानिए आपके शहर में अभी क्या रेट चल रहा है। आगे जानिए 23 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट का ताजा भाव, साथ ही आपके शहर में अभी क्या रेट चल रहा है. सोने का हॉलमार्क कैसे चेक करें?सभी कैरेट के सोने का हॉलमार्क अंक अलग होता. मसलन 24 कैरेट पर 999, 23 कैरेट सोने पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 पर 750 लिखा होता है. इससे शुद्धता में शक नहीं रहता. कैरेट गोल्ड का मतलब होता है. 1/24 पर्सेंट गोल्ड, यदि आपके आभूषण 22 कैरेट के हैं तो 22 को 24 से भाग देकर उसे 100 से गुणा करें. चेक करें सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट (Gold-Silver Price Today)गोल्ड और सिल्वर का प्राइस आप मिस्ड कॉल से भी चेक कर सकते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड की कीमत जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं.(Gold-Silver Price Today) कुछ ही देर में आपको एसएमएस के जरिए रेट की जानकारी मिल जाएगी. वहीं, अधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर जाकर सुबह और शाम के गोल्ड रेट अपडेट जान सकते हैं. खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live ...

bnrrt4e65881100

Air India News: एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air india express) ने अपने यात्रियों के यात्रा अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए बड़ा ऐलान किया है. एयरलाइन ने अपने अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए निःशुल्क चेक-इन बैगेज की सीमा 20 किलोग्राम से बढ़ाकर 30 किलोग्राम कर दी है. इसके साथ ही यात्रियों को 7 किलोग्राम केबिन बैगेज ले जाने की अनुमति है. छोटे बच्चों के साथ यात्रा करने वाले परिवारों के लिए अतिरिक्त 10 किलोग्राम मुफ्त चेक-इन बैग की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है. (Air India Express increased the weight of passenger bags from 20 to 30 kg news in hindi)  बता दें, यह बढ़ी हुई छूट भारत, मध्य पूर्व और सिंगापुर के बीच सभी एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ानों पर लागू होगी. इसके अलावा यात्रियों को अधिकतम सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से अन्य सेवाओं को भी उन्नत किया गया है. आपको बता दें कि एयर इंडिया एक्सप्रेस ने यात्रियों के लिए पहले से तय 20 किलोग्राम की सीमा को अब बढ़ाकर 30 किलोग्राम कर दिया है. प्रत्येक यात्री को 7 किलोग्राम केबिन सामान ले जाने की अनुमति होगी. छोटे बच्चों के साथ यात्रा करने वाले परिवारों को अतिरिक्त 10 किलोग्राम चेक-इन सामान ले जाने की अनुमति होगी. प्रीमियम सेवा 'एक्सप्रेस बिज़' में बिजनेस श्रेणी ...

bnrrt4e658811

Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के ऊपरी इलाकों में शुक्रवार आधी रात को जवानों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई. अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती हमले के बाद भाग गए आतंकवादियों का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. ( Firing between army personnel and terrorists in jammu kashmir news in hindi) अधिकारियों ने बताया कि भटोडी पंचायत में अस्थायी सैन्य शिविर पर तैनात जवानों ने रात करीब 1:30 बजे संदिग्ध आतंकवादी गतिविधि देखी, जिसके बाद सेना ने गोलीबारी शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने भी गोलीबारी की और दोनों ओर से करीब आधे घंटे तक रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही. हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है...

bnrrt4e6588

Earthquake News: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में आज सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. शनिवार सुबह 5:48 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. जिससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया है. कल यानी शुक्रवार को उत्तरकाशी में भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए. (Earth shook due to strong tremors of earthquake news in hindi) बता दें, उत्तरकाशी में 24 घंटे के भीतर यह तीसरी बार है, जब भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. शुक्रवार सुबह जिला मुख्यालय समेत मनेरी, भटवारी और डुंडा क्षेत्र में भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए. भूकंप का पहला झटका सुबह 7:41 बजे, दूसरा 8:19 बजे और तीसरा 10:59 बजे महसूस किया गया, पहले दो झटकों की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर क्रमशः 2.7...

bnrrt4e65

Punjab-Haryana Weather Update: पंजाब में सभी प्रकार के अलर्ट खत्म होने से मौसम अब ग्रीन जोन में आ गया है, जिससे राहत मिल रही है. पिछले दो-तीन दिनों से लगातार निकल रही तेज धूप से ठंड कम हो गई है. पिछले 24 घंटों में औसत अधिकतम तापमान में 1 डिग्री की गिरावट आई है. (Punjab-Haryana Weather Update)  हालांकि, राज्य में यह सामान्य से 3.1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिन शुष्क रहने की संभावना है. (Punjab Weather Update)  पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी दिन और रात के समय हल्का कोहरा देखा जा रहा है. वहीं, पहाड़ी राज्यों जैसे जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना हुआ है. हिमाचल में इस बार कम वर्षा और हिमपात के कारण तापमान बढ़ रहा है. गुरुवार को ऊना में अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौजूदा हालात में लोगों को ठंड से काफी राहत जरूर मिली है और आने वाले दिनों में भी मौसम साफ रहेगा, यानी कोहरा या बारिश की कोई संभावना नहीं है. इसके अलावा चंडीगढ़ और आसपास के इलाकों...

kiuyiy86780099 1

Jio Price Hike News: जियो (Jio) ने अपने प्लान की कीमत में 100 रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा की है. इससे पहले भी जुलाई 2024 में Jio ने अपने मोबाइल रिचार्ज प्लान को महंगा किया था. अब कंपनी ने अपने बेसिक 199 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान को और महंगा कर रही है.(Big shock to crores of Jio user  this plan became costlier by Rs 100)  Jio के 199 रुपए वाले पोस्टपेड प्लान की कीमत अब 299 रुपए हो गई है. इस प्लान में यूजर्स को पूरे भारत में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग, 25GB हाई स्पीड डेटा, डेली 100 फ्री SMS और फ्री नेशनल रोमिंग जैसी सुविधाएं मिलती हैं. नए प्लान के तहत, इन सभी बेनिफिट्स क...

kiuyiy867800

Amul milk became cheaper: भारत की प्रमुख दुग्ध उत्पादक कंपनी अमूल ने उपभोक्ताओं को राहत दी है. अमूल ने शुक्रवार 24 जनवरी को अपने 1 लीटर दूध पैक की कीमत में 1 रुपए की कटौती करने की घोषणा की. इस कटौती का असर 26 जनवरी से देखने मिलेगा और अब एक लीटर के अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और अमूल टी-स्पेशल के पैकेट नई एमआरपी के साथ बाजार में आएंगे. (Amul milk became cheaper know the new prices news in hindi)  अमूल नाम से दूध बेचने वाली गुजरात की कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ) ने 3 जून 2024 से देशभर में दूध की कीमतों को 2 रु तक बढ़ा दिया था. दूध के दाम बढ़ाए जाने का कारण बताते हुए अमूल ने कहा था, '' दूध उत्पादन और संचालन लागत बढ़ने की वजह से दूध के दामों में बढ़ोतरी करनी पड़ रही है.'' अमूल दूध की नई कीमतें (Amul milk became cheaper) अमूल गोल्ड 65 रुपये प्रति लीटरअमूल टी स्पेशल: 61 रुपये प्रति लीटरअमू...

lkjew3770089

Gold-Silver price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में आज 22, जनवरी, 2025 को सोना-चादीं की नई कीमतें जारी हो गई है. सोने का दाम 80039 रुपये के पिछले बंद के मुकाबले आज दोपहर में 80430 रुपये पर पहुंच गया. वहीं चांदी का रेट 90633 रुपये प्रति किलो के पिछले बंद के मुकाबले आज 91265 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया. शाम को जैसे कीमतों में बदलाव होंगे हम आपको अपडेट कराते रहेंगे. आगे जानिए 23 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट का ताजा भाव, साथ ही आपके शहर में अभी क्या रेट चल रहा है. (Gold-Silver price Today)  सोने का हॉलमार्क कैसे चेक करें? (Gold-Silver price Today) 24 कैरेट पर 999, 23 कैरेट सोने पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 पर 750 लिखा होता है. इससे शुद्धता में शक नहीं रहता. कैरेट गोल्ड का मतलब होता हे 1/24 पर्सेंट गोल्ड, यदि आपके आभूषण 22 कैरेट के हैं तो 22 को 24 से भाग देकर उसे 100 से गुणा करें. चेक करें सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट (Gold-Silver Price Today)गोल्ड और सिल्वर का प्राइस आप मिस्ड कॉल से भी चेक कर सकते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड की कीमत जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं.(Gold-Silver Price Today) कुछ ही देर में आपको एसएमएस के जरिए रेट की जानकारी मिल जाएगी. वहीं, अधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर जाकर सुबह और शाम के गोल्ड रेट अपडेट जान सकते हैं. खब...

lkjew37700

Maharashtra Blast News: महाराष्ट्र के भंडारा जिले में एक आयुध फैक्ट्री में बड़ा विस्फोट हुआ है. इस दुर्घटना में 5 कर्मचारियों की मौत हो गई है. इसके साथ ही कई अन्य कर्मचारियों के घायल होने की भी खबर है. विस्फोट फैक्ट्री के आर.के. शाखा खंड में हुआ. (Massive explosion in ordnance factory in Maharashtra news in hindi)  फैक्ट्री में हुए विस्फोट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाले भारी सामान के टुकड़े इधर-उधर बिखरे पड़े हैं. विस्फोट के बाद काला धुआं आसमान में दूर तक उठता देखा जा सकता था. यह भी बताया जा रहा है कि विस्फोट के बाद फैक्ट्री में आग लग गई, जिसमें कई लोग प्र...