IND vs PAK: फाइनल में भारत-पाकिस्तान फिर आमने सामने, 41 साल बाद दोनों का सामना फाइनल में

IND vs PAK Asia Cup Final 2025: एशिया कप 2025 की दो फाइन में भारत पाकिस्तान फिर आमने सामने होने वाले हैं. 28 सितंबर को…

IND vs PAK Asia Cup Final 2025:

एशिया कप 2025 की दो फाइन में भारत पाकिस्तान फिर आमने सामने होने वाले हैं. 28 सितंबर को दुबई के मैदान पर खिताबी भिड़ंत होने जा रही है. एशिया कप के इतिहास में यह पहला मौका आया है जब भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल होगा. 41 का बाद दोनों टिमें फाइनल में हैं. सुपर 4 में बांग्लादेश के खिलाफ हुए नॉकआउट गेम में उसने 11 रनों से जीत हासिल की और फाइनल में एंट्री कर ली है.

एशिया कप 2025 में कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया था. सुपर 4 में आईं भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश में इंडिया-पाक टीमों ने टॉप 2 में फिनिश किया और फाइनल में जगह बनाई. टीम इंडिया ग्रुप ने अभी तक सभी 5 मैच जीते हैं, जबकि पाकिस्तान 6 में से 4 मैच जीतकर आया है.

पहली बार एशिया कप में भारत-पाकिस्तान की खिताबी भिड़ंत-

एशिया कप के आगाज 1984 के बाद से अब तक इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की फाइनल में सीधी टक्कर नहीं हुई. यह इंतजार पूरे 41 साल बाद अब जाकर खत्म हुआ है. टीम इंडिया जहां 9वां खिताब जीतने उतरेगी वहीं पाकिस्तान की नजर तीसरी ट्रॉफी पर होगी.

एशिया कप की सबसे सफल टीम भारत

भारत सबसे ज्यादा एशिया कप जीतने वाली टीम है. अब तक हुए 16 सीजन में भारत ने 8 बार ट्रॉफी उठाई है. ऐसे में सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी की नजरें अब 9वीं बार एशिया कप चैंपियन बनने पर होंगी. भारत ने 1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2016, 2018 और 2023 में खिताब जीता. भारत 2016 में टी20 फॉर्मेट एशिया कप का चैंपियन बना. 28 सितंबर को भारत ने पाकिस्तान को हराया तो वह दो टी20 फॉर्मेट एशिया कप जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी.
दूसरी ओर, पाकिस्तान दो बार एशिया कप जीता है. पाकिस्तान टीम 2000 और 2012 में एशिया कप की चैंपियन बनी.

खबरों के लिए जुड़े रहिए LIVING INDIA NEWS के साथ 24/7 LIVE

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *