India vs West Indies 1st Test: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत जीत के साथ की है. डोमिनिका में हुए टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की है. भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 141 रन से हराया. इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 रन ही बनाए थे. इसके बाद भारत ने पांच मात पर 421 रन के स्कोर पर पारी घोषित करके 271 रन की बढत ले ली. लेकिन वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में भी फ्लॉप रही और 130 रन पर सिमट गई.
पहला टेस्ट जीतते ही टीम इंडिया बनी नंबर-1
टीम इंडिया और वेस्टइंडीज ने इस टेस्ट मैच के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के तीसरे सीजन की शुरुआत कर ली है. भारतीय टीम ने पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को हराकर ना सिर्फ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोला बल्कि वह प्वॉइंट्स टेबल में नंबर-1 भी बन गई है. टीम इंडिया प्वॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर नंबर-1 पर पहुंची है. ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी एशेज 2023 के पहले दो मैच जीतकर पहला स्थान हासिल किया था, लेकिन तीसरे टेस्ट मैच में मिली हार के चलते उसके जीत प्रतिशत में गिरावट आई है.
प्लेयर ऑफ द मैच बने यशस्वी जायसवाल
21 साल के यशस्वी जायसवाल ने डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेले गए इस मैच में 171 रनों की पारी खेली. यशस्वी जायसवाल को इस शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. यशस्वी जायसवाल डेब्यू टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने वाले 8वें भारतीय खिलाड़ी बने हैं. बता दें कि इससे पहले प्रवीण आमरे, आरपी सिंह, आर अश्विन, शिखर धवन, रोहित शर्मा, पृथ्वी शॉ और श्रेयस अय्यर ने अपने पहले मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता था.
आर अश्विन ने झटके 12 विकेट
वहीं टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन ने इस मैच में 12 विकेट झटके. आर अश्विन ने इस मैच की पहली पारी में 5 विकेट और दूसरी पारी में 7 विकेट हासिल किए. यह 8वीं बार है कि आर अश्विन ने टेस्ट में 10 विकेट अपने नाम किए. इस तरह से उन्होंने पूर्व भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले की बराबरी भी कर ली है.
Living India News is 24×7 satellite News channel with deep focus on the North Indian states of Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu Kashmir & Delhi. The channel has its head office in Chandigarh, India. Contact us: info@livingindianews.co.in
Benefits of eating papaya in winters: पपीता खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, ऐसे करें ताजा फलों की पहचान
Thailand news: थाईलैंड में समलैंगिक विवाह को मिली कानूनी मान्यता, शादी के बंधन में बंधे जोड़े
लड़कियों की शादी की उम्र घटाकर 9 साल! संसद ने दशकों पुराने कानून में संशोधन को दी मंजूरी