Shubman Gill Viral Video:भारत के युवा क्रिकेटर शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ डॉमिनिका में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले ही दिन बीच मैदान पर कुछ ऐसा कर दिया, जिससे देख अंपायर भी दंग रह गए. टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के एक कैच की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है और हर कोई उनका ये जबरदस्त कैच देखकर हैरान है
शुभमन गिल ने बीच मैदान पर किया ऐसा काम
दरअसल,वेस्टइंडीज की पहली पारी के वेस्टइंडीज की पारी के 64वें ओवर का है. उस वक्त वेस्टइंडीज के लिए आखिरी जोड़ी रकीम कार्नवाल और जोमेन वरिक्कन बल्लेबाजी कर रहे थे उस वक़्त टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाड़ी जोमेल वारिकन का एक ऐसा अद्भुत कैच लपका जिसने अंपायरों के भी होश उड़ा दिए. वेस्टइंडीज की पहली पारी के 65वें ओवर में शॉर्ट लेग पर तैनात शुभमन गिल ने अश्विन की गेंद पर जोमेल वारिकन का कैच लपका. शुभमन गिल ने आगे की तरफ डाइव लगाते हुए गजब का कैच पकड़ा. शुभमन गिल के इस कैच को देखने के बाद अंपायर भी हैरान रह गए. मैदानी अंपायरों ने इस फैसले को थर्ड अंपायर को सौंपा और उन्होंने बल्लेबाज को आउट करार दिया.
DO NOT MISS! Keep your eyes on the right side of the screen, we have a surprise Shubman Gill package for you!
— FanCode (@FanCode) July 12, 2023
He is truly enjoying the Caribbean atmosphere #INDvWIonFanCode #WIvIND pic.twitter.com/jZRlqFdofl
मोहम्मद सिराज और ईशान किशन का कैच हुआ वायरल
वहीं, इसके अलावा रवीन्द्र जडेजा की गेंद पर मोहम्मद सिराज का कैच तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, रवीन्द्र जडेजा ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ब्लैकुवड का शानदार कैच पकड़ा. साथ ही शार्दुल ठाकुर की गेंद पर ईशान किशन ने रीफर का बेहतरीन कैच लपका.बता दें कि डोमिनिका टेस्ट में ईशान किशन ने अपना डेब्यू किया. ईशान किशन के अलावा यशस्वी जयसवाल ने अपना टेस्ट डेब्यू किया.डोमिनिका टेस्ट की बात करें तो वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रेथवेट ने टॉस जीतकर पहले गेंदाबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम महज 150 रनों पर सिमट गई. वहीं, इसके जवाब में भारतीय टीम बिना किसी नुकसान के 80 रन बना चुकी है.
Living India News is 24×7 satellite News channel with deep focus on the North Indian states of Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu Kashmir & Delhi. The channel has its head office in Chandigarh, India. Contact us: info@livingindianews.co.in
Benefits of Fenugreek Seeds: पोषक तत्वों से भरपूर ये छोटे-छोटे दाने आपको बड़ी-बड़ी बीमारियों से देतें है छुटकारा! जानें कैसे
Winter Benefits of Makhana : सर्दियों में ये ड्राई फ्रूट सेहत के लिए है बेहद फायदेमंद, जानें खाने का सही समय और तरीका
Winter Morning Diet: सर्दियों के मौसम में इम्युनिटी को बनाना है स्ट्रांग? आज से करें इन 3 चीजों का सेवन, बीमारियां रहेंगी कोसों दूर