Asia Cup 2023 Schedule Announced: एशियन क्रिकेट काउंसिल के चीफ जय शाह ने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है.हाइब्रिड मॉडल(Hybrid Model)में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत 30 अगस्त से होगी और 17 सितंबर को फाइनल खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान की टीम एक बार फिर आमने-सामने होंगी.
एशिया कप 2023 का शेड्यूल जारी
एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा. ये मैच पाकिस्तान के मुल्तान में होगा. ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model) पर खेला जाएगा. टूर्नामेंट के सिर्फ 4 मैच ही पाकिस्तान की मेजबानी में होंगे. ग्रुप स्टेज के 3 मैच और सुपर-4 का एक मैच पाकिस्तान में खेला जाएगा. इसके अलावा सभी मैच श्रीलंका में होंगे.
I am happy to announce the schedule for the highly anticipated Men's ODI #AsiaCup2023, a symbol of unity and togetherness binding diverse nations together! Let's join hands in the celebration of cricketing excellence and cherish the bonds that connect us all. @ACCMedia1 pic.twitter.com/9uPgx6intP
— Jay Shah (@JayShah) July 19, 2023
इस दिन आमने-सामने होंगी भारत-पाकिस्तान की टीम
वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) की तैयारियों को देखते हुए ये टूर्नामेंट सभी टीमों के लिए काफी अहम रहने वाला है. शेड्यूल के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच लीग स्टेज में खेला जाना वाला मैच 2 सितंबर को होगा. इस मैच की मेजबानी श्रीलंका के कैंडी शहर को मिली है. वहीं, दोनों टीमें सुपर-4 के लिए क्वालीफाई करती हैं तो भारत और पाकिस्तान की टीम 10 सितंबर को एक बार फिर आमने-सामने होंगी.
इन टीमों के बीच खेला जाएगा एशिया कप
इस बार एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. लीग स्टेज, सुपर-4 और फाइनल मिलकर कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे. एशिया कप 2023 में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें उतर रही हैं. भारत, पाकिस्तान और नेपाल की टीमें एक ग्रुप में रखी गईं हैं, वहीं दूसरे ग्रुप में गत चैंपियन श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश है.
एशिया कप का पूरा शेड्यूल:
पाकिस्तान बनाम नेपाल- 30 अगस्त
बांग्लादेश बनाम श्रीलंका- 31 अगस्त
भारत बनाम पाकिस्तान- 2 सितंबर
बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान- 3 सितंबर
भारत बनाम नेपाल- 4 सितंबर
श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान- 5 सितंबर
Living India News is 24×7 satellite News channel with deep focus on the North Indian states of Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu Kashmir & Delhi. The channel has its head office in Chandigarh, India. Contact us: info@livingindianews.co.in
Benefits of eating papaya in winters: पपीता खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, ऐसे करें ताजा फलों की पहचान
Thailand news: थाईलैंड में समलैंगिक विवाह को मिली कानूनी मान्यता, शादी के बंधन में बंधे जोड़े
लड़कियों की शादी की उम्र घटाकर 9 साल! संसद ने दशकों पुराने कानून में संशोधन को दी मंजूरी