LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

ICC ODI World Cup 2023: किंग खान बने ICC के ब्रांड एंबेसडर, वर्ल्ड कप प्रोमो वीडियो में नज़र आया अनोखा अंदाज

yui87

 

ODI World Cup 2023, Shah Rukh Khan: भारत में 5 अक्टूबर से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का आगाज होने जा रहा है  जिसको लेकर अब 3 महीनों से भी कम का समय बचा है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की तरफ से आगामी मेगा इवेंट को लेकर एक प्रमोशनल वीडियो लॉन्च किया गया है. जिसमें बॉलीवुड किंग शाहरुख खान का जादूई अंदाज दिखाई दिया है. 
बता दें कि आईसीसी ने किंग खान को  अपना ब्रांड एंबेसडर चुना है.इस वीडियो में साल 1975 के पहले वर्ल्ड कप से लेकर अब तक के सभी वर्ल्ड कप के शानदार पलों को इसमें दिखाया गया है.

आईसीसी की तरफ से जारी किए गए इस वीडियो में शाहरुख खान के अलावा क्रिकेट जगत के भी खिलाड़ी दिखाई दिए, जिसमें भारतीय टीम के मौजूदा युवा स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल का नाम भी शामिल है. इसके अलावा दिनेश कार्तिक, जोंटी रोड्स और मुथैया मुरलीधरन का नाम भी शामिल है. इस पूरे वीडियो के दौरान शाहरुख खान की ही आवाज सुनने को मिली.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

 

 

इस वीडियो  में शाहरुख खान अपने फैंस को मैसेज देते हुए नजर आए कि ऑल इट टेक्स इज वन डे! इसका मतलब है कि कुछ कर दिखाने के लिए सिर्फ एक दिन ही काफी है. इस प्रोमो वीडियो को मुंबई में एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया.

भारत के 10 शहरों में खेले जायेंगे मुकाबले
पहली बार भारत वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में अकेले इस मेगा इवेंट का आयोजन किया जा रहा है. देश के 10 शहरों में मुकाबलों का आयोजन किया जा रहा है. बता दें  कि 5 अक्तूबर को पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस बार कुल 10 टीमें टूर्नामेंट में खेलते हुए नज़र आएंगी और कुल 48 मुकाबले खेले जायेंगे. मेगा इवेंट का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा.

10 वेन्यू में- अहमदाबाद, चेन्नई, बेंगलुरु, दिल्ली, धर्मशाला, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे के शहर शामिल है. जबकि अभ्यास मैच गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम के साथ हैदराबाद में खेले जाएंगे. विश्व कप में भारत पाकिस्तान का महामुकाबला 15 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में देखने को मिलेगा. 

In The Market